
——————
सार संक्षेप
01. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में चारामा वि.खं. के ग्राम पंचायत भर्रीटोला डोकला, गीतपहर,इस जनपद क्षेत्र से निर्वाचन आयोग को शिकायत।
02. भर्रीटोला (चारामा)के लोगों का कहना है कि जनपद एवं जिला पंचायत हेतु 661 वोट पडा है, तो सरपंच के लिए 715 वोट कैसे पडा?
03. जनपद क्षेत्र के प्रत्याशी जितेंद्र साहू ने हार के बाद कांकेर जाकर निर्वाचन अधिकारी को मतगणना के संबंध में आवेदन सौंपी है।
04. कल 19 फरवरी से 25 मार्च तक चारामा वि.खं. के राजमार्ग पर बसे ग्राम लखनपुरी में शिव महापुराण कथा का आयोजन।
04. जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए भी समीकरण बनने लगे हैं।
05. आज जिले में अमूमन ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के निर्वाचित प्रत्याशियों पर खुशी मनाने विजय जुलूस निकाली।
06. जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 16 में भारी लीड के साथ समीर कुरैशी ने जीत दर्ज किया।
07. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत प्रथम चरण का मतदान जिले के कांकेर, चारामा एवं नरहरपुर जनपद पंचायतों में कुल 81.47 प्रतिशत मतदान हुआ।
08. इस प्रकार पुरूष की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही।
09. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इसके दूसरे चरण में आगामी गुरूवार 20 फरवरी को जिले के भानुप्रतापपुर एवं दुर्गूकांदल जनपद पचांयतों में ग्रामीण मतदाता मतदान करेंगे।
10. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम-जुंगड़ा-भोमरा-पालनार के मध्य जंगल पहाड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना की दण्डाधिकारी जांच का आदेश दिया है।
——————
18 फरवरी 2025 मंगलवार 🙏
✍️मनोज जायसवाल
01. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में चारामा वि.खं. के ग्राम पंचायत भर्रीटोला डोकला (चारामा)से रामदेव दर्राे द्वारा आज निर्वाचन अधिकारी चारामा को पुनः मतगणना के लिए आवेदन सौंपा है,जहां बताया गया है कि उनके गांव के केंद्र क्रं. 08 में कुल 661 मतदान हुआ है किंतु निर्वाचन अधिकारी द्वारा गणना प्रपत्र में 715 मत दिखाया गया है,जहां 54 मतों का अंतर आ रहा है। शिकायत तत्काल रिटर्निंग अधिकारी को दिया गया पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद पुनः 17 फरवरी को रात्रि 2 बजे निर्वाचन अधिकारी को शिकायत किया पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।
02. लोगों का कहना है कि भर्रीटोला डोकला (चारामा) में जनपद एवं जिला पंचायत हेतु 661 वोट पडा है, तो सरपंच के लिए 715 वोट कैसे पडा?
03. इसी तरह ग्राम पंचायत गीतपहर से भी मतगणना के संबंध में आवेदन सौंपी गई है, तो इस जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किलेपार,जेपरा,हाराडुला में कुल तीन प्रत्याशी मैदान में थे। यहां के प्रत्याशी जितेंद्र साहू ने हार के बाद कांकेर जाकर निर्वाचन अधिकारी को मतगणना के संबंध में आवेदन सौंपा है। कांकेर से लगे पुसवाडा में भी मतदान के समय तनाव देखा गया।
– कल 19 फरवरी से चारामा वि.खं. के राजमार्ग पर बसे ग्राम लखनपुरी में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। उड़कुडा के कथावाचक पं. रमाकांत शर्मा ज्ञान रस प्रवाहित करेंगे। इस हेतु अत्यावश्यक तैयारियां की जा चुकी है। कथा अपरान्ह 2.00 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। श्रवण करने वालों को गर्मी में कोई तकलीफ ना हो इसे ध्यान में रखते पंखे, स्वच्छ पेयजल की चाक चौबंद व्यवस्था रखी गई है। कल कथा प्रारंभ होने से पहले परदेशी बाबा शिव मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी जो गांव में अंदर की गलियों से होते मॉ वैष्णवी मंदिर में पूर्जा अर्चना करते आगे डिवाईडर कटिन से क्रास करते श्रीहनुमान मंदिर से पूजा करते आगे बढते परदेशी बाबा के निज निवास होते स्व. बलीराम तिराहे क्रास करते हुए आयोजन स्थल जायेगी। कलश यात्रा के साथ वेदी पूजन, शिव महापुराण महात्मय होगा। रायपुर के पं. तरूण तिवारी परायणकर्ता होंगे तो मुख्य यजमान मेला बाई मंडावी एवं परिवार के भुवन सतरूपा मंडावी, वेद-श्रीमती किरण मंडावी ने शिव भक्तों से पंडाल में आकर कथा श्रवण का निवेदन किया है।
04. आज जगह-जगह सियासी चर्चाएं होती रही। ग्राम सरकार निर्वाचन के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष कौन होगा के सवाल पर लोगों में चर्चाएं व्याप्त है कि निकाय में भाजपा का परचम लहराने के बाद जिला पंचायत में भी वे आसीन होंगी जिस पर पार्टी ने पूरा ध्यान केंद्रित किया। कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत किया और जीत दिलायी।
04. तो जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए भी समीकरण बनने लगे हैं। नाम सामने तो आ रहे हैं,लेकिन समीकरण किस प्रकार हल होगा यह तो वक्त ही बताएगा। पर नगर पंचायत चारामा जहां एक पंचवर्षीय कार्यकाल के बाद पुनः कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पर मंथन जरूर होना है कि कौन बनेगा उपाध्यक्ष!
05. आज जिले में कई जगहों पर निर्वाचित सरपंच प्रत्याशियों के लिए कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाली गई। अभी खबर लिखे जाने तक चारामा के लखनपुरी से लगे पिपरौद में लता संतोष मंडावी के विजयी होने पर विजय जुलूस निकाली गई है। इसी तरह कुर्रूभाट में प्रत्याशी जगमोहन दर्राे की जीत पर विजय जुलूस निकाली गई।
(चित्र – ग्राम पिपरौद(लखनपुरी) चारामा में विजयी प्रत्याशी लता संतोष मंडावी के जीत अवसर पर विजय जुलूस पर एक क्लिक।)
06. टांहकापार से श्रीमती करूणा कश्यप, पलेवा से घनश्याम जुर्री,बांडाटोला से मनोज कावडे, हेमलता जुर्री खैरखेडा ने जीत दर्ज की। लखनपुरी में इस बार परिवर्तन देखने मिला जहां देवेंद्र टेकाम निर्वाचित हुए। जनपद सदस्य के लिए समीर कुरैशी भारी लीड के साथ जीत दर्ज करायी। लोगों ने संपर्क साधना चाही तो आज सुबह से उनका मोबाईल बंद रहा। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 में नीलू सत्तार खान की जीत पर खुशियां मनाई गई। सत्तार खान वर्तमान तक जनपद पंचायत चारामा के उपाध्यक्ष पर पर है। चुनाव के वक्त उन्हें हराने कई प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया। आज के समय में भी जब डीजे से प्रचार प्रसार की जा रही है‚ साईकिल में माईक बांधकर प्रचार किया गया और वे विजयी हो गये।
07. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत प्रथम चरण का मतदान जिले के कांकेर, चारामा एवं नरहरपुर जनपद पंचायतों में कुल 81.47 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति के उपरांत जनपद पंचायत कांकेर में 83.25 प्रतिशत, चारामा में 81.43 प्रतिशत और नरहरपुर में 79.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इन विकासखण्डों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त मतदान के अंतिम आंकड़े के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत कुल 237229 मतदाताओं में से 193282 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इनमें 92931 पुरूष और 100351 महिला मतदाता शामिल थे।
08. इस प्रकार पुरूष की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही। इसके अलावा जनपद पंचायत चारामा में 77583 मतदाता में से 63178 मतदाताओं ने वोट डाला, जिनमें 30447 पुरूष और 32731 महिला मतदाता शामिल हुईं। इसी प्रकार जनपद पंचायत नरहरपुर में कुल 83621 मतदाताओं में से 66814 मतदाताओं ने वोट किया, इनमें 32386 पुरूष और 34428 महिला मतदाता शामिल रहे। इस तरह जिले की तीनों जनपद पंचायतों में कुल 193282 (81.47 प्रतिशत) मतदाताओं ने जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंच व पंच के चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
09. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इसके दूसरे चरण में आगामी गुरूवार 20 फरवरी को जिले के भानुप्रतापपुर एवं दुर्गूकांदल जनपद पचांयतों में ग्रामीण मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए कुल 215 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
10. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम-जुंगड़ा-भोमरा-पालनार के मध्य जंगल पहाड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना की दण्डाधिकारी जांच का आदेश दिया है। जारी आदेश के अनुसार कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत 02 फरवरी 2025 को ग्राम जुंगड़ा-भोमरा-पालनार के जंगल पहाड़ी में पुलिस एवं माओवादियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक अज्ञात माओवादी की मृत्यु हो गई थी। इसकी दण्डाधिकारी जांच किये जाने बाबत् पुलिस अधीक्षक की मांग अनुसार घटना की निष्पक्ष जांच, गंभीरता एवं आवश्यकता को देखते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पखांजूर ए.एस. पैकरा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी को दण्डाधिकारी जांच के उपरांत निर्धारित 11 बिन्दुओं में प्रतिवेदन तैयार कर 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।