आज की टॉप 10 खबर 01 अगस्त 2025 शुक्रवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
01  अगस्त  2025 शुक्रवार

✍️मनोज जायसवाल

———–
संपादकीय-
जिनमें अच्छे विचार,अच्छी नीयत,साहित्य,कला जगत,कलम के प्रति प्यार एवं सम्मान हो वह सबसे बडा धनवान है। चौबीसों घंटे भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले पैसे के प्रति सोच स्वतंत्र जीवनचर्या को पंगु बना देता है। सोच सिमट कर रह जाती है। आत्मिक शांति के लिए एक नहीं कई मंदिरों पर दर-दर मत्था टेकने जाता है। मन में जब गंदी सोच हो, जब दूसरे के लिए किसी भी बातों पर उन्हें दुखाने वाली शब्द या भाव मन में है,तो आप कितने ही पूजा पाठ,आस्था का ढोंग रच लीजिए इसका कैसे फल मिल सकता है! खुद में यह आंकलन होना चाहिए कि आप दूसरों के साथ कैसा सलूक कर रहे हैं। पैसे तो कभी वो ऊंचाईयां दे जाता है,खासकर पुरूषों के लिए तो कभी अर्श से फर्श पर! मन में अच्छे विचार ही नहीं तो वो कुछ ऊंचाईयां भी महज अल्प दिवस की होती है। जरूरत इस बात का है कि किसी जरूरतमंद,किसी की मजबुरी पर अपना गर्व प्रकट ना करें। जिस दिन आपकी गति धीमी होगी उस दिन आपके लिए हाथ बढाने वाला कोई नहीं आयेगा। तब समय ढल चुका होगा,और खुद को सुधारने का वक्त नहीं होगा।
-मनोज जायसवाल
———–

01.चारामा के नीलेश दुर्गासी बने कांकेर आयडल लोगों ने दी बधाई शुभकामनाएं।

—नगर के सरस्वती कला मंच कांकेर द्वारा गत 31 जुलाई को स्व. मोहम्मद रफ़ी साहब की 44 वीं पुण्यतिथि पर कांकेर ऑइडल केराओके गीत प्रतियोगिता का आयोजन क़ृषि उपज मंडी कांकेर में किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की छाया चित्र पर पूजा- अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि नगरपालिकाध्यक्ष अरुण कौशिक, दिल्ली से आए नवचेतन आर्ट्स के संस्थापक देव राधिका सेनापति, विशिष्ट अतिथि ज्योतिष विदुषी वरिष्ठ साहित्यकार,संपादक डॉ गीता शर्मा, पद्मश्री अजय मंडावी, राजकुमार फव्यानी, नरोत्तम चौहान,राजकुमार दुबे, पूर्व पार्षद विजय लक्ष्मी कौशिक आदि ने किया। सरस्वती वंदना कु. प्रज्ञा श्रीवास्तव ने और मंच संचालन मोहन सेनापति तथा मुरारी देवांगन नें किया। आयोजन में 32 चयनित गायकों में चारामा के नीलेश दुर्गासी (ओ दूर के मुसाफिर…..) गीत गाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे राजकुमार फव्यानी की ओर से 7001 रु का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार दो लोगों को 125,125 अंक पाने पर संयुक्त रूप से कैलाश यदु कांकेर और दीपक सोना दल्लीराजहरा, तृतीय भी 116,116 अंक प्राप्त करने पर कु. खुशबू मीनपाल धमतरी एवं कमल जैन काँकेर को संयुक्त रूप से 3001 रूपये  टी. के. जैन पूर्व सैनिक ,द्वितीय पुरस्कार 5001 अजय पप्पू मोटवानी ने 10 अन्य श्रेष्ठ गायकों को सांत्वना के रूप में 501,501 रु आर कोठारी ब्रदर्स की ओर से दिया गया, जिसमें अम्बिका साहू धमतरी, नीलकमल नाग नगरी, पवन यादव बनारस ,उत्तर प्रदेश,मीना श्रीवास्तव कांकेर, इक़बाल शेखानी कांकेर, पुनेन्द्र कुलदीप भानुप्रतापपुर, कुलदीप टंडन काँकेर, संदीप ठाकुर भानुप्रतापपुर,राजगोपाल कोठारी  कांकेर, प्रियंका नायक कांकेर, पवन यादव चारामा को मिला। अरुण कौशिक नें अपने आशीर्वाचन में सरस्वती कला मंच के अध्यक्ष मोहन सेनापति को ऐसे शानदार आयोजन के लिए और नए नए कलाकारों को मंच देने के लिए बधाई दी। कौशिक, राजेश शर्मा, रूपेंद्र बैस, केतन व्यास, सपन श्रीवास्तव, मनोज चोपडा ,अशोक राठी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा। निर्णायक द्वय में गोपी मिश्रा धमतरी, मोहम्मद इस्माइल पटेल कोटपाड़ उड़ीसा, सतीश पाठक, कांकेर, राजेश शुक्ला कांकेर, संदेश पाठक कांकेर नें अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग कर निर्णय दिया। कांकेर के प्रतिभावान समाजसेवियों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया, जिनमें अजय मंडावी पद्मश्री, डॉ गीता शर्मा ज्योतिष मनीषी, अजय पप्पू मोटवानी समाजसेवी, डॉ दुर्गेश अवस्थी ब्लेक बेल्ट कुंगफू, टेश्वर कुमार जैन पूर्व सैनिक, एवं राजकुमार फव्यानी थे । डॉ गीता शर्मा द्वारा अरुण शांडिल्य, सक्षम भारद्वाज शर्मा, अम्बिका साहू, और प्रियंका नायक को प्रोत्साहन के तौर पर प्रत्येक को 500 रु नकद पुरस्कार दिया गया। कमलेश सोनी, संदीप देवांगन, लक्ष्मी साहू, अनुभव कौशिक, दिलीप नाग, अनिल सोनी, खेमन लाल देवांगन, निर्मला नायक, डॉ शिरीष दीवान, सैय्यद सफ़दर अली, बालमुकुंद साहू, पवन यादव, रिमेन्द्र साहू, कृष्ण कुमार सोनी के गीतों को सभी ने सराहा। श्रीमती जया सेनापति, पंकज श्रीवास्तव, सीमा पाठक, हर्षा कोठारी, अनंतगोपाल कोठारी, राजभारती, पुष्पा भारती, गुलाब साहू बटेश्वर जैन सौरभ सेनापति रवि श्रीवास्तव का विशेष सहयोग मिला। सर्वश्रेष्ठ दर्शक का पुरस्कार सुरभि शुक्ला को मिला ,जिसका चयन राजेश शर्मा ,केतन व्यास, और सपन श्रीवास्तव नें किया। आभार प्रदर्शन राजेश शुक्ला ने किया।इस अवसर पर प्रतियोगिता में न रहने पर भी अपनी ओर से रूपेंद्र बैस ने फिल्म दिल एक मंदिर का रफ़ी साहब द्वारा गया गया गीत (यादें न जाएं, बीते दिनों की…) प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की।

चित्र—सरस्वती कला मंच के आयोजन में अतिथिगण।

——————– 

02.कल 02 अगस्त को दोपहर 1.00 बजे से सृष्टि फाउंडेशन द्वारा नगर के पुराना कम्युनिटी हाल कांकेर में सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शाम 7.00 बजे से संगीत कराओके प्रतियोगिता के आयोजन के साथ यह महोत्सव सम्पन्न होगा। आयोजन की रूपरेखा नीचे कार्ड में देख सकते हैं। सभी जनों से आयोजन में उपस्थित होने की अपील की गई है।

चित्र—सृष्टि फाउंडेशन के कार्यक्रम की रूपरेखा ऊपर कार्ड में।

——————–

03.‘बने खाबो, बने रहिबो’ सघन जांच एवं जागरूकता अभियान 04 अगस्त से आयोजित।

— खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा 04 से 06 अगस्त तक राज्य एवं जिला स्तर पर खाद्य सामग्रियों की सघन जांचकर खाद्य नमूना लिया जाएगा तथा खाद्य कारोबार करने वाले और उपभोक्ताओं के बीच खाद्य सामग्री के निर्माण, उपभोग संबंधी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस आशय की जानकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन कांकेर द्वारा दी गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ‘‘बने खाबो -बने रहिबो’ अभियान का उद्देश्य खाद्य प्रदायकर्ताओं को एफएसएसएआई के दिशा निर्देशों से अवगत कराना एवं जनसामान्य को जागरूक करना तथा लोगों में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य खानपान की आदतें विकसित करना है। साथ ही खाद्य व्यापारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, भोज्य पदार्थ की स्वच्छता एवं उसकी सुरक्षा, किचन की स्वच्छता एवं परिसर की साफ-सफाई के संबंध में जागरूक करना है। यह अभियान तीन दिवसीय होगा, जिसमें व्यापक तौर पर पूरे राज्य में प्रत्येक जिले एवं ब्लॉक में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा स्ट्रीट फूड वेंडर्स एवं खाद्य बनाकर परोसने वाले संस्थानों एवं रेस्टोरेंट का सघन जांच किया जाएगा। साथ ही मौके पर उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

——————– 

04.फसल बीमा’’ कराने की अवधि बढ़ी, 14 अगस्त तक कराई जा सकती है फसल बीमा।

—प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दी गई है। जिले के सभी ़ऋणी किसान अपने संबंधित बैंक शाखा, समिति से सम्पर्क स्थापित कर फसल बीमा करा सकते हैं। अऋणी कृषक अपनी नजदीकी जनसेवा केन्द्र से फसल बीमा करवा सकते हैं। योजना में ऋणी और अऋणी दोनों प्रकार के किसान शामिल हो सकते हैं। फसल बीमा के लिए भू-धारक और बटाईदार किसान भी पात्र होंगे। अधिसूचित फसल के लिए जिन किसानों को वित्तीय संस्थानों से मौसमी कृषि ऋण स्वीकृत या नवीनीकृत हुआ है। उन्हें योजना में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा। गैर ऋणी किसान भी आधार कार्ड, बैंक पास बुक, बी-1 खसरा और स्व प्रमाणित फसल बुवाई प्रमाण पत्र के साथ योजना में शामिल हो सकते है।किसानों को कुल बीमित राशि का 02 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा। एक ही अधिसूचित क्षेत्र और फसल के लिए अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से ऋण लेने की स्थिति में किसान को एक ही स्थान से बीमा कराना होगा। इसकी सूचना संबंधित बैंक को देना जरूरी है। जिले में नामित कम्पनी बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी है।

——————– 

05.कांकेर में आयोजित हुआ उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम। एमएसएमई उद्यमियों और बैंकों के बीच हुआ सीधा संवाद।

—जिला प्रशासन एवं जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के सहयोग से रैंप योजना (रायसिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस) के अंतर्गत आज सिटी सेंटर मॉल कांकेर में “उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी, महिला उद्यमी, पीएनएफएमई व पीएमईजीपी योजना के विभिन्न हितग्राही और स्टार्टअप्स उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिले के प्रमुख बैंकों जैसे भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनेरा बैंक, यूको बैंक सहित अन्य बैंकों के अधिकारियों ने भाग लेकर उपस्थित उद्यमियों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं, ऋण सुविधाओं, मुद्रा योजना और सीजीटीएमएसई से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बैंक अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद का अवसर मिला। उपस्थित उद्यमियों ने अपने व्यापार से जुड़ी समस्याओं को साझा किया, जिस पर बैंक अधिकारियों ने समाधान और मार्गदर्शन प्रदान किया। मौके पर ही कई ऋण प्रस्ताव पर कार्यवाही प्रारंभ की गई। सफल उद्यमियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी बताकर भावी उद्यमियों को प्रोत्साहित भी किया गया।जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर के महाप्रबंधक टंकेश्वर देवांगन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सेक्टर को सशक्त करने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं, जिससे भावी उद्यमियों को मार्गदर्शन और सही दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे संवाद कार्यक्रम आयेजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी बैंकों और उपस्थित उद्यमियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, बैंकों के अधिकारी और उद्यमीगण उपस्थित थे।

चित्र—बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम में उपस्थित जन।

——————– 

06.एनआरएलएम के रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन 05 व 06 अगस्त तक।

— जिला पंचायत कांकेर अंतर्गत एनआरएलएम के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए इच्छुक एवं अर्हताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों का सरणीकरण पश्चात् विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक (संविदा) के 01 पद अनारक्षित, लेखापाल (संविदा) के 02 पद (अना.-01 एवं अजजा के 01), लेखा सह एमआईएस सहायक (संविदा) के 01 पद, अजजा एवं भृत्य (संविदा) 01 पद पर भर्ती के लिए पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन कांकेर जिले की वेबसाईट पर किया जाकर दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। निर्धारित समयावधि में आवेदनों का जिला स्तरीय स्क्रूटनी चयन समिति द्वारा नियमानुसार अवलोकन, परीक्षण, जांच उपरांत दावा आपत्ति का निराकरण कर अंतिम पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट में किया गया।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी   हरेश मंडावी ने बताया कि अंतिम पात्र सूची के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों की प्रावीण्यता सूची जिले के वेबसाईट में जारी किया गया है। दस्तावेजों का सत्यापन एवं कौशल परीक्षा तथा साक्षात्कार हेतु विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक पद के लिए 20 आवेदक, लेखापाल पद (2 पद) के लिए 19 अभ्यर्थी, लेखा सह एमआईसी सहायक पद के लिए 07 अभ्यर्थी और भृत्य पद के लिए 15 पात्र अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक एवं भृत्य पद हेतु 05 अगस्त को जिला पंचायत के सभाकक्ष में 10.30 बजे से दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार लिया जाएगा। इसी प्रकार 06 अगस्त को लेखापाल एवं लेखा सह एमआईसी सहायक पद हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (माकड़ी) कांकेर में दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा ली जाएगी। उपरोक्त निर्धारित तिथि एवं समय में सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार, कौशल परीक्षा में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है। निर्धारित समय में उपस्थित नहीं होने पर उम्मीदवारी स्वमेव निरस्त मानी जाएगी।

——————– 

07.परीक्षा केन्द्र में गहन फ्रिस्किंग के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश। नियमों को लेकर व्यापम हुआ सख्त। परीक्षार्थियों से आवश्यक दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा गया।

— छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती हेतु परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थियों के लिए व्यापम द्वारा नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका अनिवार्यतः पालन करने कहा गया है। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थियों के हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से तथा हाथों से तलाशी फ्रिस्किंग की जाए। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में आबंटित एक पुरुष एवं एक महिला पुलिस कर्मी से फ्रिस्किंग का कार्य किये जाने परीक्षा प्रारंभ होने से 2.30 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति देने के निर्देश हैं। साथ ही महिला अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी से ही कराए जाने के लिए निर्देशित किया है। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद पुलिस कर्मी बारी-बारी से परीक्षा केन्द्र परिसर एवं केन्द्र के बाहर का निरीक्षण करते रहेंगे ताकि संदिग्ध गतिविधि न हो सके। डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा की नोडल ऑफिसर ने इस संबंध में बताया कि परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 02 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके। यह भी बताया गया कि परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्यद्वार बंद कर दिया जाएगा। उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हो रहा है तो मुख्य द्वार प्रातः 9.45 बजे बंद कर दिया जाएगा, इसलिए समय का विशेष ध्यान रखा जाए।  आधी बांह की शर्ट ही पहन सकेंगे परीक्षार्थी  उन्होंने व्यापम द्वारा जारी नए निर्देशों का उल्लेख करते हुए बताया कि हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आये। साथ ही फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें और कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट लें और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा हो जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, उसका एक मूल पहचान पत्र परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिसके लिए अम्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जाएं। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में केवल काले बॉल पॉईंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लाएं। उन्होंने कहा कि चयन परीक्षा प्रवेश के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है, इसे सुरक्षित रखें। व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं की जाएगी। निर्देशों का पालन नहीं करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जाएगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

——————– 

08.कलेक्ट्रेट परिसर एवं आसपास के परिधि में 60 दिनों के लिए धारा-163 लागू। धरना, प्रदर्शन, सभा, रैली, जुलूस, नारेबाजी इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित।

— कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के धारा 163 (1) (2) के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर तथा परिसर के आसपास 200 मीटर की परिधि में लोक शांति एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 01 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक कुल 60 दिवस की अवधि के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इस अवधि के दौरान कलेक्टर परिसर एवं परिसर की आसपास के 200 मीटर के दूरी को धरना, प्रदर्शन, सभा, रैली, जुलूस, नारेबाजी इत्यादि के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

——————– 

09.आकांक्षा हाट का अवलोकन।

—बस स्टैण्ड कांकेर स्थित डोम में आज आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया है। हाट में विभिन्न महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए अलग-अलग प्रकार के उत्पाद (सामग्री) को विक्रय के लिए रखा गया है।

——————– 

10 आज कलेक्ट्रेट मार्ग में  भारी सुरक्षा बल तैनात था। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद भी 10 मिनट तक कलेक्टोरेट गेट  तीनों ओर से बंद किया गया था। कुछ आम लोग अंदर थे‚जो ज्ञापन देने के 10  मिनट बाद गेट खुला तो बाहर जा पाये।

——————– 

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *