आज की टॉप 10 खबर 04 फरवरी 2025 मंगलवार

04 फरवरी 2025 मंगलवार🙏
✍️मनोज जायसवाल

01़. छ.ग. के मुंगेली के रहने वाले व्यक्ति जो पं. प्रदीप मिश्रा का कथा श्रवण करने आया था,भालू के हमले में घायल लाचार स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। आज भरी चिलचिलाती धूप में शिव भक्तों की अपार भक्ति कि तीन,चार किमी पैदल पंडाल पहूंच कर कथा सुनी।

 

02. कथा श्रवण हेतु पास,व्यावसायिक दुकानों में भेदभाव स्थानीय व्यक्तियों की उपेक्षा आरोप है, ही स्थानीय मीडिया के लिए स्थान नहीं होने के चलते नाराज चल रहे हैं।

 

-अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पंडित प्रदीप मिश्रा का कथा वाचन शिव पुराण मे लाखों की संख्या मे कथा सुनने शिव भक्त पंडाल में पहुचने लगे है। भक्त गणो के लिए शहर का प्रतिष्ठित क्लब सखी संगनी सिटी व्युमनस क्लब कांकेर के द्वारा 31 जनवरी से 7 फरवरी तक नियमित रुप से पोहे के रुप मे नाश्ते का वितरण किया जा रहा है,जिसकी शुरुवात 31 जनवरी से 07 फरवरी तक किया जायेगा। इसी क्रम मे आज 04 दिन पोहा का वितरण किया। शिव भक्तों ने क्लब की महिलाओं के कार्यों की प्रसंशा की और कुछ यु-ट्युबर्स ने वीडियो भी बनाया इसके साथ ही सखी संगिनी की सदस्यो के दवारा शिव कथा पंडाल में भंडारा स्थल, व शिवभक्त को व्यवस्थित कर अपनी सेवा दे रही है। वितरण कार्यक्रम मे सखी संगनी की प्रमुख रीना लारिया, पद्मिनी साहू, शालिनी राजपूत, पूर्णिमा जायसवाल, हर्षा कोठारी, विजयलक्ष्मी कौशिक, अनु गुप्ता, कनकलता जोशी, अलका कोठारी, अंबालिका गुप्ता, विरल कोठारी, सरिता राठी गीतांजलि देव ज्योत्सना गुप्ता, धीरज जायसवाल, राजू कोठारी, रूपेन्द् गुप्ता आदि ने विशेष सहयोग देते हुए बढचढ कर अपनी सहभागिता निभायी।

02़ गढचिरौली पुलिस के सामने चार नक्सलियों ने अपने संगठन से नाता तोड कर आत्मसमर्पण किया। अशोक,वनिता,साधु,मुनि ने किया आत्मसमर्पण। इन पर था कुल 28 लाख का ईनाम।

 

03़. जिला पंचायत क्षेत्र क्रं. 03 से सावित्री वट्टी ने नामांकन दाखिल किया। काफी संख्या में उनके समर्थक साथ रहे। कांग्रेेस से अधिकृत प्रत्याशी। पूर्व में महिला समूह में उल्लेखनीय कार्य किया जिसके चलते आम लोगों ने उनके कार्य को देखते जनसेवा के लिए चुनाव लडने प्रोत्साहित किया।

 

04़. नगर के बरदेभाठा वार्ड में भाजपा प्रत्याशी अरूण कौशिक ने स्थानीय विधायक एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करते हुए नगर में कमल खिलाने की अपील करते समर्थन मांगा।

05. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण एवं माओवादी परिदृश्य के मद्देनजर विकासखण्ड अंतागढ़, कोयलीबेड़ा और दुर्गूकोंदल के कुल 31 मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है।

 

06. अंतागढ़ विकाखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 19 उसेली, 20 पुसागांव, 101 गुमझीर, 102 गुमझीर को तुमसनार शिफ्ट किया गया है। इसी प्रकार 24 चिचगांव को बेलोण्डी, 107 चंगोड़ी, 108 चंगोड़ी को नांगरबेड़ा, 109 कोतकूड़ तथा 110 कोतकूड़ को बड़ेतेवड़ा, 91 मुल्ले, 92 मुल्ले, 93 आलनार, 94 आलनार, 76 मातला ब, 68 मातला ब को अर्रा, 83 करमरी, 84 करमरी, 111 गवाड़ी, 112 गवाड़ी को किसकोड़ो, 87 देवगांव और 88 देवगांव को बण्डापाल में शिफ्ट किया गया है। इसी तरह कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 183 आलपरस को पानीडोबीर, 176 रेंगावाही, 177 रेंगावाही को सिरपुर, 178 ताडवायली, 179 ताडवायली को मरबेड़ा, 130 माचपल्ली, 131 माचपल्ली, 190 स्वरूपनगर तथा 191 स्वरूपनगर को अचिनपुर और विकाखण्ड दुर्गूकोंदल के मतदान केन्द्र क्रमांक 44 पित्तेफुलचूर में स्थित मतदान केन्द्र को गुदूम में शिफ्ट किया गया है।

 

07. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के अधीन राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी) के 18 सदस्यीय अधिकारियों के दल ने आज जिले में संचालित रक्षा एवं अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया। दल के सदस्यों ने महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किए जा रहे सामुदायिक प्रबंधन एवं आजीविका मूलक गतिविधियों की जानकारी ली।

08. अधिकारियों का दल ग्राम सिंगारभाट स्थित जंगलवार फेयर कॉलेज पहुंचा, जहां पर संस्था के प्रमुख ब्रिगेडियर एस.के. लामा (सेवानिवृत्त) ने पीपीटी के माध्यम से कॉलेज की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पुलिस एवं रक्षा के प्रशिक्षुओं को वहां पर दिए जाने वाले आधुनिक प्रशिक्षण एवं गुरिल्ला युद्ध तकनीक के पहलुओं के बारे में संक्षिप्त में बताया। इसके अलावा दुर्गम पहाड़ियों, घने जंगलों और पहुंचविहीन क्षेत्रों में प्रतिरक्षा से संबंधित अभ्यासों प्रतिकूल परिस्थितियों में सुरक्षात्मक उपाय करने के संबंध में टीम के सदस्यों को अवगत कराया गया। इस दौरान जंगल वारफेयर कॉलेज में टीम के सदस्यों को ट्रेनिंग स्पॉट पर ले जाकर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के अभ्यास का प्रशिक्षुओं के माध्यम से लाइव डेमो भी कराया गया।

09. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला पंचायत सदस्य हेतु 13 निर्वाचन क्षेत्र के लिए संभावित अभ्यर्थियों से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर (जिला पंचायत) श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत विधिमान्य पाए गए प्रपत्रों की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की गई।

10. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत कांकेर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 (अजजा महिला) हेतु 03, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 (अजा महिला) के लिए 11, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 (अजजा महिला) के लिए 04, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 (अजजा मुक्त) हेतु 03, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 (अनारक्षित महिला) के लिए 03, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 (अनारक्षित महिला) हेतु 05 आवेदन संवीक्षा उपरांत विधिमान्य पाए गए। इसी तरह निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 (अजजा महिला) हेतु 03, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 (अजजा मुक्त) के लिए 07, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 (अजजा मुक्त) हेतु 09, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 (अजजा मुक्त) के लिए 05, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 (अजजा महिला) के लिए 03, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 (अनारक्षित मुक्त) हेतु 04 तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 (अनारक्षित मुक्त) के लिए प्राप्त सभी 05 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।

 

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।

  • Related Posts

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *