
01. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार 08 मार्च को कांकेर के नया कम्युनिटी हाल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कांकेर विधायक आशाराम नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक, उपाध्यक्ष उत्तम यादव शामिल हुए। इस अवसर महिला केंद्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
02. बाल विवाह विरोधी शपथ दिलायी गई। श्रेष्ठ कार्य करने वाली शासकीय तथा गैर शासकीय महिलाओं, बालिकाओं को सम्मानित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत लगभग 40 लाख रुपए की ऋण राशि भी वितरित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, पार्षदों, जनपद सदस्यों, सरपंचों सहित बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों, महिला स्व सहायता समूहों की सदस्यों तथा अन्य ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।
03. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर में प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद ध्रुव द्वारा नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया।लोक अदालत में विभिन्न मामलों का त्वरित, सौहार्द्रपूर्ण एवं आपसी सहमति से 29 हजार 951 प्रकरणों का तात्कालिक व त्वरित निराकरण किया गया। इस संबंध में बताया गया कि जिले में कुल 10 खंडपीठ गठित की गई थी, जिनमें कांकेर में 06, भानुप्रतापपुर में 02 एवं पखांजूर में 02 खंडपीठ शामिल थे। खण्डपीठ क्र-1 आनंद कुमार ध्रुव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, खण्डपीठ क्र-2 रमाशंकर प्रसाद, न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायाधीश खण्डपीठ क्र-3 श्रीमती लीना अग्रवाल, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, खण्डपीठ क्र-4 भुपेन्द्र कुमार वासनीकर, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) क्र-भास्कर मिश्र, प्रथम सिविल जज सीनियर डिवीजन/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कांकेर, खण्डपीठ क्र-6 श्रीमती अम्बा शाह द्वितीय सिविल न्यायाधीश सीनियर डिवीजन तथा तालुका भानुप्रतापपुर में खण्डपीठ क्र-1 दीपक के गुप्ता, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश भानुप्रतापपुर, खण्डपीठ क्र-2 गुलापन राम यादव, सिविल जज सीनियर डिवीजन, तथा तालुका पखांजूर में खण्डपीठ क्र-1 ताजुदीन आसिफ, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पखांजूर, क्र-2 मयंक सोनी, सिविल जज वर्ग-1 प्रथम श्रेणी पखांजूर की खण्डपीठ बनाई गई थी।
आज की टॉप 10 खबर 08 अगस्त 2025 शुक्रवार
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 08 अगस्त 2025 शुक्रवार ✍️मनोज जायसवाल ———— संपादकीय- आज कुछ लोग चाहते हैं कि कर्म ही न करना पड़े और किसी चमत्कार से…
”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।
(मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…