
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
03 मार्च 2025 सोमवार
✍️मनोज जायसवाल
– अज्ञातवास में चले गये‚ चारामा के जनपद सदस्य कल जनपद अध्यक्ष‚उपाध्यक्ष निर्वाचन पर पहुंचेंगे।
01. जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आज पंचायत प्रतिनिधि सरपंच का शपथ ग्रहण सम्पन्न। 8 मार्च को चुने जाएंगे उप-सरपंच।
चित्र– शपथ ग्रहण के बाद आभार स्वीकार करते पलेवा(चारामा) में घनश्याम जुर्री
02. चारामा मुख्यालय से सटे ग्राम चारभाठा में लगातार कश्यप परिवार से इस बार श्रीमती उर्वशी कश्यप बनी सरपंच आज ली शपथ।
03.कांकेर नगरपालिका परिषद चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा के नेताओं ने रायपुर में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री के निवास जाकर सौजन्य भेंट कर कांकेर आने का न्यौता दिया। इस अवसर पर अरूण साव द्वारा कांकेर के नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष अरूण साव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
– आज चारामा वि.खं. के किलेपार में सरपंच का शपथ ग्रहण समारोह उल्लासपुर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। दूसरी ओर यहां भी पार्टीवादी विचार धारा के चलते तकरीबन पांच वार्ड पंच नदारद रहे। इस प्रतिनिधि को यहां के वाशिंदों ने बताया कि यहां अवैध तरीके से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, माफिया किसी से अच्छा व्यवहार भी नहीं करते। अब इसे सख्ती से बंद कराना ही हित में होगा ताकि गांव में हमारी आने वाली पीढी को घर बनाने रेत मिल सके। इस प्रकार बदस्तुर अवैध रेत उत्खनन होता रहा तो गांव के लोगों को ही बाहर से रेत मंगानी पडेगी।
04. नल जल योजना के बाद अब सोलर ड्युल पंप में भी अनियमितता। दुर्गूकोंदल के ग्राम नवागांव में क्रेडा विभाग की लापरवाही का नतीजा दिखायी दे रहा है,जहां लोगों ने इसे बनाने के नाम पैसे भी दे दिए लेकिन अभी तक झांकने तक नहीं आया।
05. चारामा में श्रीसर्वेश्वर महादेव पार्वती मंदिर समिति सरार पारा चारामा द्वारा आयोजित श्री शिव महाहपुराण कथा जो 26 फरवरी से 04 मार्च तक आयोजित है, कथा श्रवण को क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी पहूंच कर कथा श्रवण किया।
-चारामा अंतर्गत महानदी रेत घाटों में वाद विवाद,तनाव कोई नई बात नहीं रह गई है। हमेशा यहां अवैध तरीके से अवैध उत्खनन को लेकर अशांति का वातावरण निर्मित होता रहा है। महानदी के हाराडुला जैसे घाटों से लगातार दोहन किया जा रहा है,तो भिरौद,मचांदुर,किलेपार,अरौद आदि घाटों पर भी ऐसा ही अवैध दोहन किया जा रहा है। इससे हो रही हादसों,स्वास्थ्य में खराबी,सडकों की दुर्दशा को देखते हुए नगर के लोगों ने रविवार रात्रि को एकजुट होकर बंद कराया था। तत्संबंध में युवा कांग्रेस द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। प्रतिदिन सैकडों हाईवा रेत महानदी पुल से गुजर रही है,महानदी को कैसे बर्बादी की तरफ इन रेत माफियाओं ने हाल किया किलेपार सहित अन्य खदानों में जाकर देखा जा सकता है। लोग यहां पैसे के सेटिंग के खेल में मस्त है,तो आम जनता हादसों से अपनी जान देकर चुका रही है। तो उडती धूल से कभी न मिटने वाला दंश छोड चुकी है।
06. भारत सरकार द्वारा एग्रीस्टेक योजना के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, इससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी। इस योजना के तहत् सम्पूर्ण देश में कृषक हित में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से नवाचार किया जा रहा है। एग्रीस्टेक परियोजना के आगामी चरण के रूप में सभी कृषि भूमिधारक का कृषि भूमि पहचान पत्र प्रदान करना है, जिससे वे योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर सकें।
07. कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि कृषि भूमि पहचान पत्र डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्राक्चर योजना एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक कुशलतापूर्वक पहुंचे। कृषि भूमि पहचान पत्र न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा देती है, बल्कि कृषि अनुदान, बीमा और इसी तरह की अन्य सहायता प्रणालियों के वितरण को भी सुव्यवस्थित करती है। उन्होंने बताया कि कृषक पंजीयन कृषि क्षेत्र के डिजिटल परिवर्तन का अभिन्न अंग है, जिससे कृषकों को आजीविका में सुधार के लिए बेहतर योजनाएं, नीति निर्माण और संसाधन का आबंटन किया जा सकेगा। कृषक पंजीयन से भूमि स्वामित्व के साथ कृषक होना सत्यापित करती है।
08. कृषक पंजीयन से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ए.आई.एफ., किसान क्रेडिट कार्ड, उर्वरक अनुदान, प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसी तरह केन्द्रीय सरकार प्रणाली के तहत आईसीसीसी, कृषि डी.एस.एस., अधिक, पी.एम.एस., एन.पी.एस.एस., बीज ट्रेसिबिलिटी प्रणाली, किसान कॉल सेंटर तथा राज्य सरकार की योजनांतर्गत कृषि ऋण योजना, मुख्यमंत्री किसान सहायता योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित राज्य सरकार की प्रणाली डी.ब.ीटी. सिंगल साइन ऑन का पारदर्शी रूप से कृषकों को सीधा लाभ संभव हो सकेगा। जिले के कृषि भूमिधारकों से कृषि भूमिस्वामी होने का बी-1, खसरा, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर आदि दस्तावेज की आवश्यकता होगी। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर, धान उपार्जन केन्द्र एवं पटवारी के माध्यम से कृषकों की कृषि भूमि पहचान पत्र तैयार किया जाना है, इसके लिए संयुक्त कृषि भूमि स्वामी अलग-अलग अपनी कृषि भूमि पहचान पत्र के लिए दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।
09. शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वचालित अग्निशामक, हाइड्रॉलिक लिफ्ट, पेरिस्कोप एवं भूकंप विरोधी स्ट्रक्चर का मॉडल प्रदर्शित किया गया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं को चंद्रशेखर वेंकट रमन के शोध कार्यों एवं उनके जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट मॉडल के लिए पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष मैकेनिकल डॉ. शैलेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री हितेश देवांगन, व्याख्याता अरुण कुमार देवांगन एवं श्रीमती गुलशन ठाकुर सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
10. केन्द्र शासन की योजना नेशनल एनिमल डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत जिले में गौवंशीय एवं भैसवंशीय पशुओं में मुंहपका खुरपका रोग के विरूद्ध सघन टीकाकरण अभियान 01 मार्च से प्रारंभ हो गया है, जो 31 मार्च तक चलेगा। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला कार्यालय परिसर से इसका शुभारंभ करते हुए टीकाकरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏