
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
26 मार्च 2025 बुधवार
✍️मनोज जायसवाल
01. चारामा जनपद पंचायत निर्वाचन में भाजपा पटखनी देखते हुए सत्ता पर काबिज तो हो गई जहां कांग्रेस पार्टी को जरूर मलाल हुआ। लेकिन अब तो दुःख इस बात का होगा कि संभवतया उनके कांग्रेस पार्टी के कोई सदस्य खुल कर अब भाजपा ज्वाईन करे? जी, हां दबे तले जो बातें अभी उनके मन में है,जल्द सार्वजनिक हो सकता है। मानना है कि उनके ही पार्टी के नेता चाहते हैं कि वो उनसे दूर हों, जिसके चलते कोई रास्ता नहीं बच जाता। वैसे भी अब तक पार्टी में क्या सर्पाेट मिला है। इस प्रतिनिधि को जो जानकारी मिल रही है उसे यदि मान लिया जाय तो महज कुछ दिन में इस जगह लिखना पडेगा कि उन्होंने भाजपा ज्वाईन कर ली है।
02. एक दिग्गज कांग्रेसी के पार्टी छोडकर चले जाने से कुछ फर्क नहीं पडता के नाम बयानबाजी करने वाले कांग्रेसी स्वयं देख रहे हैं, मानना तो पडेगा ही कि परिवार में जिसे कमतर आंका करते थे,उपेक्षित करते थे,उनकी कितनी आभा है। यह आभा तो संभवतया विधानसभा चुनाव में हालत खराब ना कर दे। जरूरत इस बात का है कि समय अभी भी है,परिवार के बिखराव को बचाने का। समंदर से समाज में महज कुछ लोग ही सब कुछ नहीं है। जनपद पंचायत चारामा में निर्वाचन के साथ ही जिला पंचायत चुनाव में सत्तासीन करने के पश्चात शपथ ग्रहण भी पूर्ण साम्य रूप से सम्पन्न हुआ। इधर भानुप्रतापपुर विधानसभा में इस बात का चर्चा है कि भाजपा संगठन पूरी मुस्तैदी से अभी से जुट गई है, जहां उनके प्रत्याशी को वे इसी पूर्ण बहुमतों से आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करायेंगे जैसे वर्तमान में जनपद,जिला,नगरपालिका चुनावों में कराये हैं।
03. – छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, नवा रायपुर के निर्देशानुसार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीयन नवीनीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जिला श्रम पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि पहले यह पंजीयन नवीनीकरण की तिथि 31 जनवरी निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिसूचित प्रवर्गों के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के किए गये पंजीयन या नवीनीकरण पांच वर्ष के लिए वैध होता है। वैधता समाप्त होने के एक वर्ष के भीतर श्रमिकों को नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की अनुमति होती है। जिन श्रमिकों की पंजीयन वैधता समाप्त हुए एक वर्ष या अधिक का समय हो गया है और जिन्होंने अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया है, वे 31 मार्च तक नवीनीकरण करा सकते हैं। साथ ही श्रम विभाग कांकेर द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर नवीनीकरण/पंजीयन हेतु शिविर लगाई जा रही है, जिसमें 27 मार्च को हानपतरी और 28 मार्च को कनेचूर, 01 अप्रैल को इन्द्रप्रस्थ, 02 अप्रैल को चनार, 03 को कोड़ेजुंगा, 04 को माहुद, 07 को जातावाड़ा, 08 मेड़ो, 09 को सुरेवाही, 11 को वनश्रीनगर, 15 मुड़पार, 16 को ईच्छापुर, 17 को भिरौद, 21 को कराठी, 22 को कोदापाखा, 23 को बड़ेजैतपुर, 24 को उदयपुर, 25 को उमरादाह, 28 को कुलगांव एवं 29 अप्रैल को गिरहोला पंचायत में शिविर लगाकर पंजीयन एवं नवीनीकरण की किया जाएगा।
04. चारामा विकासखंड के महानदी घाट तो इन दिनों बंद है,जो अब तब चालू करने की जुगत में माफिया लगे हुए है, कि भानुप्रतापपुर के चिहरो की नदी से अवैध रूप से रेत का नियम विरुद्ध चैन माउंटेन से खनन कर हाईवा से अन्य क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है। शासन को रॉयल्टी भी नुकसान होने के साथ ग्रामीण सडकें भी खस्ताहाल हो रही है। ं में आक्रोश है, चक्काजाम भी किया गया। चेमल माइंस की भारी वाहन भी यही से आ रही है जिससे सड़क की दुर्दशा हो रही है।
05. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार प्रदेश सरकार द्वारा बस्तर की पारंपरिक, सांस्कृतिक तथा विभिन्न अवसरों व त्यौहारों पर आदिवासियों द्वारा किए जाने वाले पारंपरिक लोकनृत्य, लोकगीत, लोकनाट्य आदि की पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से ‘बस्तर पंडुम’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कांकेर शहर से लगे ग्राम सिंगारभाट के गोंडवाना भवन में धूमधाम पूर्वक किया गया, जिसमें जिले के सभी सात विकासखण्डों से आए लोक कलाकारों ने विभिन्न विधाओं में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बस्तर की पारंपरिक विधाओं का आनंद लिया।
06.कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला स्तरीय बस्तर पंडुम प्रतियोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उक्त आयोजन के जरिए आदिवासियों को अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने अवसर मिला। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए संभाग स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
07. स्टॉल में पहुंचे नरहरपुर ब्लॉक के ग्राम गंवरसिल्ली से आए ओझा जनजाति के आदिवासियों ने बताया कि आदिवासी महिला के विभिन्न अंगों में गोदना की पुरानी परंपरा है। श्री बिसाहूराम नेताम, सुखमीबाई व दुकलूबाई ने बताया कि गोदना को घी और धुंए से विशिष्ट प्रकार के मिश्रण से तैयार किया जाता है, जिसे सुई से चुभोकर अंगों में आकृतियां उकेरी जाती हैं। यह भी बताया कि गोदना गोदने के उपरांत शांति के लिए उन अंगों में गोबर का लेप लगाया जाता है। इसके अलावा ग्राम की शीतलामाता को तेल, हल्दी, चावल, दाल, नमक, मिर्च आदि अनिवार्य रूप से अर्पित किया जाता है। यह परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है। देवार याया द्वारा भी गोदना अंकित किए जाने का चलन है। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय ‘बस्तर पंडुम’ प्रतियोगिता में सभी ब्लॉक से आए 464 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।
08. छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा जिले में अटल विहार योजना के तहत श्रीरामनगर कांकेर में कॉलोनी विकसित की गई है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल प्रक्षेत्र कोण्डागांव के संपदा अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका सीमा क्षेत्र में प्रयास आवासीय विद्यालय के समीप मण्डल द्वारा विकसित एवं राज्य प्रवर्तित अटल विहार योजना श्रीरामनगर कांकेर में 354 नग विभिन्न श्रेणियों के भवनों का निर्माण एवं विकास कार्य किया जाना है। योजना के प्रारंभिक चरणों में 216 नग भवनों निर्माण कर विक्रय किया जा चुका है और 33 नग भवनों का निर्माण प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी का विकास कार्य भी पूर्णता की ओर है तथा निर्मित व विक्रित सभी भवनों में आबंटी निवासरत हैं। शेष 105 नग भवनों का निर्माण शीघ्र किया जाएगा, जिसका पंजीयन/बुकिंग जारी है।
09. कांकेर शहर के भीतर विकसित कॉलोनी में भवन क्रय करने का यह अच्छा अवसर है। निर्माण हेतु प्रस्तावित भवनों जिनमें सीनियर एम.आई.जी. थ्री, रिक्त भवनों की संख्या 16, भूखण्ड का क्षेत्रफल 2041.71 वर्गफीट, ऑफसेट मूल्य 43.94 तथा धरोहर की राशि 4.40 लाख रूपए है। सीनियर एम.आई.जी. टू रिक्त भवनों की संख्या 14, क्षेत्रफल 2041.71 वर्गफीट में ऑफसेट मूल्य 39.05 और राशि 3.91 लाख रूपए है। इसी प्रकार जूनियर एम.आई.जी. थ्री रिक्त भवनों की संख्या 44, भूखण्ड का क्षेत्रफल 1507.80 वर्गफीट, ऑफसेट मूल्य 34.69 तथा धरोहर राशि 3.47 लाख रूपए और जुनियर एम.आई.जी. टू रिक्त भवनों की संख्या 16, भूखण्ड का क्षेत्रफल 1507.80 वर्गफीट, ऑफसेट मूल्य 30.20 एवं इसकी राशि 3.02 लाख रूपए निर्धारित है।इसी प्रकार छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा अटल आवास योजना के तहत भानुप्रतापपुर में कॉलोनी विकसित की गई है। योजना के प्रथम चरण में 126 नग अटल आवास भवनों का निर्माण कर विक्रय किया जा चुका है। निर्मित व विक्रित सभी भवनों में आबंटी निवासरत हैं तथा 87 नग ईडब्ल्यूएस भवनों का पंजीयन/बुकिंग जारी है। भानुप्रतापपुर में विकसित कॉलोनी में भवन क्रय करने का यह अच्छा अवसर है। ईडब्ल्यूएस भवनों की संख्या 75, भूखण्ड का क्षेत्रफल 560.00 वर्गफीट, ऑफसेट मूल्य 6.75 लाख रूपए तथा इसकी धरोहर राशि 0.25 लाख रूपए निर्धारित है। संपदा अधिकारी ने जानकारी दी है कि भवनों का आबंटन ऑनलाइन ऑफर के माध्यम से स्ववित्तीय आधार पर किया जाएगा। भवन क्रय करने हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु मण्डल की वेबसाइट ww.cghb.gov.in टोल फ्री नं. 18001216313 अथवा उपसंभाग कार्यालय कांकेर में अथवा मोबाइल नं. 8109135551, 7697192220 से संपर्क किया जा सकता है।
10. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से निर्वाचन संबंधी सुझाव प्राप्त किए जाने 24 मार्च को बैठक आयोजित की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक मारबल ने बैठक में बताया कि इसके पूर्व विधानसभा स्तर पर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा भी बैठक आयोजित कर निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुगम बनाने के लिए निर्वाचन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सुझाव प्राप्त किया गया।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏