
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
26 फरवरी 2025 बुधवार
✍️मनोज जायसवाल
01. आज महाशिवरात्रि पर्व पर जिले भर के शिवालयों में अलसुबह से शिव के स्तुति गान सुनाई दिये। पूरा जिला आज शिव भक्तिमय रहा। साप्ताहिक बाजारों में सुनापन दिखा। शिव समिति द्वारा गांव-गांव शंकर चौरा,मंदिरों में जलाभिषेक,रूद्राभिषेक किया गया। नगर से सटे ऐतिहासिक शिव मंदिर सरंगपाल में भगवान शिव के दर्शन की लाईन दिखायी दी।
02. चारामा वि.खं. के टांहकापार महानदी तट जिसे अतीत से महादेव घाट के नाम जाना जाता है, प्राचीन शिवालय की परिक्रमा देवताओं द्वारा की गई। मेला का आयोजन टांहकापार के साथ लखनपुरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित पं. बुढेबाबा परमधाम आश्रम सहित अन्य जगह देखने मिली। औद्योगिक क्षेत्र में ही कनिष्क पाईप इंडस्ट्रीज में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुबह से अभिषेक किया गया। अपरान्ह में भंडारे का आयोजन किया गया जहां तमाम लोगों को भोजन प्रसादी वितरित किया गया।
03. लखनपुरी स्थित परदेशी बाबा मंदिर स्थित शिवालय जिस परिसर में ही 19 से 25 फरवरी तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन सम्पन्न हुआ पंडाल में जरूर सुनापन था, पर शिव परिसर आज दूसरे दिन महाशिवरात्रि पर्व पर आस्था का जन सैलाब उमड पडा। शिव भक्त महिलाओं ने आस्था में नृत्य किया। नीचे देखें वीडियो
04. परदेशी बाबा मंदिर में पूजा पश्चात शाम शिव बारात राजमार्ग 30 परदेशी बाबा निज निवास तक निकाली गई जो वापस मंदिर में समाप्त हुई। परदेशी बाबा मंदिर में एक और बडा शिवलिंग एवं भगवान शंकर की मुर्ति भी लगायी गई है‚जिसे आज पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व वाहन से गाजे बाजे के साथ लखनपुरी में राजमार्ग 30 में लोगों के दर्शनार्थ पूरे स्वागत के साथ घुमाया गया जहां भक्तगण भक्ति में लीन होकर झुमते दिखे। खबर लिखे जाने तक भंडारा में भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे थे।
(लखनपुरी राजमार्ग 30 पर उमंग उल्ल्लास रौनकता आप खुद इस वीडियो से देख सकते हैं‚जो अभी अभी का है )
05. चारामा के लखनपुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनौरी जहां कुल पांच जगहों पर तो चबुतरे एवं मंदिर का निर्माण हुआ है। प्रतिदिन नियमित आस्था का स्वरूप यहां देखने मिलता है। आज महाशिवरात्रि पर्व पर इन सभी केंद्रों में आवाजाही कर रहे लोगों को खीर,पुडी,प्रसादी का वितरण रोक-रोक कर दिया जा रहा था।
06. चारामा विकासखंड के अरौद क्षेत्र में पदस्थ रहे वनकर्मी नारायण लाल यादव जो डिप्टी रेंजर के पद पर प्रमोशन उपरांत कोरर क्षेत्र में पदस्थ हुए थे, कि यहां के डोंगरकट्टा ग्राम में भालू के हमले से पीडित अस्पताल में ईलाज कराने के उपरांत स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। स्वास्थ्य में अचानक खराबी आने के चलते ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां अचानक उनकी मृत्यु हो गई।
07. नारायण लाल यादव को आज बुधवार को उनके गृह ग्राम मोंगरागहन(धमतरी) जो कांकेर जिले के हल्बा से महज कुछ दूरी पर बसा है,वहां अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में गांव एवं क्षेत्र के आम लोग,प्रबुद्वजीवी,जनप्रतिनिधियों के साथ वन विभाग का स्टाफ मौजूद रहा। उन्हें ससम्मान अंतिम सलामी दी गई। वीडियो नीचे देखें….
08.आगामी 01 मार्च को परमपूज्य स्वामी अनुभवानंद महाराज,सह सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की उपस्थिति में मांगलिक कार्यक्रम जो रामकृष्ण आश्रम पखांजूर में किये जाने की तैयारी जोरों से चल रही है।
09. बीएसएनएल कंपनी के टॉवर से 24 नग बैटरी की चोरी के मामले में पुलिस को बडी सफलता। हल्बा एवं कोरर चौकी में अपराध दर्ज होने की खबर।
10.प्रदेश सरकार द्वारा बस्तर की विशिष्ट जनजातीय कला एवं संस्कृति को पुनर्जीवित करने तथा समुचित सम्मान दिलाने के उद्देश्य से आगामी मार्च में बस्तर पंडुम उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस परिप्रेक्ष्य में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंगलवार शाम को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बस्तर के कमिश्नर-आईजी सहित सातों जिले के कलेक्टर एवं एसपी को आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति एवं आदिम जाति विकास विभाग सोनमणि बोरा, सचिव संस्कृति विभाग अनबलगन पी सहित राज्य शासन के वरिष्ठ उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏