
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
24 मार्च 2025 सोमवार
✍️मनोज जायसवाल
––––––––––––––––––
– जिला मुख्यालय के साथ ही अब विकासखण्ड मुख्यालय में महती आयोजनों में पत्रकारों की उपेक्षा स्पष्टया दिखायी दे रहा है। चारामा में आज निर्वाचित जनपद प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में कई पत्रकारों को आमंत्रण नहीं दिया गया। ऐसा ही हाल नगर पंचायत शपथ में भी देखने मिला। पत्रकार आज मंचों पर चढने के बाद ही याद आते है। उपेक्षा का नतीजा कहें कि महत्वपूर्ण अवसरों पर पत्रकार भी सरोकार से किनारा कर रहे हैं, तो पत्रकारिता धर्म का पालन करते सिर्फ और सिर्फ रूटीन खबर चला रहे हैं।
––––––––––––––––––
01. छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिवों की हडताल से पंचायतों में कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है। कांकेर जिले में चारामा विकासखंड के सभी 57 सचिवों के साथ यहां से लगे डुबान धमतरी जिले के साथ कुल 62 सचिव अनिश्चितकालीन हडताल में बैठ रहे हैं। नियमितीकरण सहित अन्य सभी मांगे जब तक पूरी नहीं हो जाती डटे रहने की बात सशक्त पथ संवाद कांकेर टॉप 10 न्यूज की टीम से अपनी बातें कही।
— चारामा में जनपद कार्यालय के बाहर राजमार्ग 30 पर सशक्त पथ संवाद टाप 10 कांकेर न्यूज से अपनी बातें रखते सचिव।
02. जिला पंचायत की प्रथम सम्मिलन (विशेष) का आयोजन 25 मार्च को जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि उक्त सम्मिलन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा कार्यभार ग्रहण किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़ के विधायक विक्रम उसेण्डी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी द्वारा प्रथम सम्मिलन की अध्यक्षता की जाएगी। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद भोजराज नाग,कांकेर विधायक आशाराम नेताम, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी एवं जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती ताराबती ठाकुर सहित जिला पंचायत के सभी नवनिर्वाचित सदस्य और वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
––––––––––––––––––
शहर के सिंधु समाज तथा सहयोगी संगठन “सुनहरे क़दम ” द्वारा 23 मार्च की शाम को स्थानीय गांधी चौक में अमर शहीद हेमू कालाणी की जन्म जयंती मनाई गई, जिसमें समाज के बुजुर्गों, सज्जनों ,महिलाओं एवं बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया । उल्लेखनीय है कि सिंध के सरताज आज़ादी की लड़ाई के क्रांतिकारी हेमू कालाणी ने मात्र 19 वर्ष की आयु में अंग्रेज़ों के विरुद्ध क्रांति में भाग लिया था और हंसते हुए फांसी पर चढ़ गए थे । उनकी याद में सिंध समाज द्वारा प्रतिवर्ष उनका शहीदी दिवस तथा जन्मदिवस मनाया जाता है । समाज के महिला विंग के लोकप्रिय संगठन “सुनहरे क़दम” की ओर से अध्यक्ष सुनीता मोटवानी पायल मोटवानी,कशिश नैनानी,महक रामानी,विजया असरानी,दीपा जवरानी ने महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया। उपस्थित सज्जनों में सिंध समाज के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर लख्मीचंद लालवानी, उपाध्यक्ष बलराम फब्याणी, संजय मंशानी, संजू मोटवानी, राकेश मोटवानी, दीपक पंजवानी, संजू रामानी, विक्की सेवानी, जवरानी आदि ने अपना सक्रिय सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
––––––––––––––––––
03. कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला कांकेर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले में 23 मार्च 2025 दिन रविवार को प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक राष्ट्रीय व्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया इ। परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक उम्र की शिक्षार्थियों को सम्मिलित कराया गया जो शिक्षा के मुख्य धारा से कटे हुए थे कांकेर जिले में कुल 18000 असाक्षरों को साक्षर करने का निर्देश राज्य कार्यालय के द्वारा दिया गया था।
04. जिले में कुल 602 परीक्षा केंद्र तथा केंद्रअध्यक्ष बनाया गया था जिसमें 10560 महिला और 5429 पुरुष कल 15989 शिक्षार्थी शामिल हुए साथ ही उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त महा परीक्षा अभियान में प्राथमिक शाला गोरगांव विकासखंड कांकेर में माननीय आशाराम नेताम विधायक कांकेर द्वारा शिक्षार्थियों का निरीक्षण भी किया गया ।
05. जिला परियोजना अधिकारी पुष्पांजलि ठाकुर ने बताया कि जिला स्तरीय मॉनिटरिंग दल , सभी विकासखंड के बी ई ओ द्वारा अपने विकासखंड के लिए मॉनिटरिंग़ दल एवं डाइट कांकेर से अलग-अलग टीम गठित कर समस्त विकासखंडों में निरीक्षण किया गया । जिला परियोजना अधिकारी पुष्पांजलि ठाकुर, एल.आर.ध्रुव, दिपेश निर्मलकर की टीम द्वारा जिला के भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ विकासखंड के दुरस्त अंचलों राड़वाही, तरांदुल, कलगांव , देहारीतोपाल, लामकन्हार, पोटगांव में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उल्लास नव भारत महापरीक्षा अभियान में स्वयं सेवी शिक्षकों का शतप्रतिशत सहयोग मिला। उक्त परीक्षा में 70 से 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले शिक्षार्थी भी इस परीक्षा में भाग लिए साथ ही सास- बहू, पति – पत्नी, मां- बेटी, छोटे दूध मुंहे बच्चों के साथ महिलाएं तथा विकलांग शिक्षार्थी भी इस परीक्षा में बढ़-कर कर हिस्सा लिए ।
06. चारामा में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों का प्रथम सम्मेलन का आयोजन आज 24 मार्च को जनपद सभागार में सम्पन्न हुआ। सभी 17 जनपद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। स्थानीय पत्रकारों को आमंत्रण नहीं मिलने से नाराजगी जायज है।
07. जिले में ग्रीष्म ऋतु में तापमान में वृद्धि होने के कारण (हीट स्ट्रोक) की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचाव व उसके प्रबंधन संबंधी जागरूकता फैलाने हेतु कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया ने जिलावासियों को लू से बचने एवं लू लगने पर सावधानी बरतने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है।
––––––––––––––––––
-रोड एक्सीडेंट मे कमी लाने हेतु ऑफिसर्स मेस कांकेर से चारामा तक रोड मे सोलर ब्लीनकर .. रेडियम पट्टी पेड़ो और डिवाइडर मे और स्टॉपर अपडेट करने का काम किया जा रहा है.। यातायात विभाग द्वारा दुर्घटनाओं से बचाव के लिए नाथियानवागांव के पास स्टापर भी लगाया गया है। यात्री बसों के ड्रायवरों को गलत परिचालन पर कार्रवाई किये जाने की जानकारियां दी गई है। इसी तरह शराब पीकर वाहन चलाने वालो के लिए कार्रवाही जारी है।
––––––––––––––––––
08. जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर एवं आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार व स्वरोजगार से जोडने के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पखांजूर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन (डोमेस्टिक) के 40 सीट हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना हैं। जिसके लिये 27 मार्च को सुबह 11 बजे से संस्था में काउंसलिंग आयोजित किया जायेगा। अतः इच्छुक उम्मीदवार न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास के साथ अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा समस्त दस्तावेजों के मूल प्रति के साथ स्वंय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पखांजूर में उक्त तिथि में उपस्थित होगे।
09. प्रदेश में गर्मी की अधिकता के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकाल की अवधि में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। आगामी 01 अप्रैल से 30 जून 2025 तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय 06 घण्टे से घटाकर 04 घण्टे किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार समयावधि में उक्त परिवर्तन करने पर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन प्रातः 07 से 11 बजे तक होगा। ग्रीष्मकाल समाप्ति उपरांत 01 जुलाई 2025 से पुनः आंगनबाड़ी केन्द्र संचालक प्रातः 09ः30 से 03ः30 तक 06 घण्टे के लिये किया जायेगा।
10. जिले में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों के तहत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में की। पिछले कुछ वर्षों से कतिपय लंबित एवं अपूर्ण निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि बार-बार समीक्षा करने के उपरांत भी निर्माण कार्यों में समुचित प्रगति नहीं आई है, जो अत्यंत खेदजनक है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत साप्ताहिक प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, खाद्य, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में लंबित प्रकरणों में संबंधित अधिकारी तेजी लाएं। साथ ही शासन की मंशानुरूप माओवाद प्रभावित क्षेत्र के चयनित ग्रामों के ग्रामीणों को लाभान्वित करें। इसी तरह आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के भवन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र अविलंब प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित कार्य एजेंसी को दिए। बताया गया कि पीडीएस के 103 स्वीकृत में 26 कार्य अपूर्ण है।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏