
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
20 मार्च 2025 गुरूवार
✍️मनोज जायसवाल
––––––––––––––––––
-प्रदेश सरकार की मंशानुसार पूरे बस्तर संभाग में बस्तर पंडुम मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक में आज विकासखंड स्तरीय बस्तर पण्डुम आयोजित किया गया जहां आदिवासी संस्कृति और परंपरा पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन स्थानीय आदिवासियों के द्वारा किया गया।
––––––––––––––––––
01. बस्तर संभाग के बीजापुर एवं कांकेर में सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों की अलग-अलग मुठभेड हुई जहां बीजापुर में 26 तो कांकेर में 04 की संख्या के साथ कुल 30 नक्सलियों के ढेर होने के साथ ही 01 जवान के शहीद होने की खबर भी है। मुठभेड़ में मारे गया नक्सलियों की पहचान की जा रही है।मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। छत्तीसगढ के गृहमंत्री ने जवानों की टीम को अभियान में सफलता के लिए बधाई दिया। एक जवान शहीद होने पर शोक संवेदना प्रकट करते कहा कि सरकार परिवार के साथ खडी है।
-पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF//Bastar Fighters/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।
02. सखी संगिनी वूमेंस क्लब कांकेर के द्वारा शीतला मंदिर और नगर पालिका परिसर में विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर सकोरे बंधाने का कार्य किया और इसमें पानी रखने की व्यवस्था की गई। इस मुहीम में सखी संगिनी सिटी वूमेंस क्लब की प्रमुख रीना लारिया शालिनी राजपूत, विजयलक्ष्मी कौशिक ,पद्मिनी साहू ,जोशना गुप्ता,सरिता कुलदीप आदि ने कांकेर के नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक को सकोरे भेंट करते मुहीम से जोड़ने का अनुरोध किया। न.पा.अध्यक्ष ने परिसर में ही तुरंत सकोरे को बांधवाने का काम किया और चिड़ियो के लिए जल की व्यवस्था करवाई।
03. शहर की आधात्मिक संस्थान आर्ट ऑफ लिविंग श्री श्री रविशंकर के अनुयाययों के द्वारा रंगोत्सव कार्यक्रम रंग पंचमी अवसर पर किया गया। इस आधात्मिक आयोजन मे संस्था की टीचर्स व वॉलंटियरस ने फाग गीत व होली के गीत प्रस्तुत किया होली के गीत अवधेश लारिया, रीना लारिया व निर्मला नायक ने प्रस्तुत किया । सौहार्द पूर्ण वातावरण मे सभी ने एक दूसरे को रंग लगाते हुए रंग पंचमी की बधाई दी इस अवसर मे आर्ट ऑफ लिविंग परिवार से सरोज राव, रिया सिन्हा, रुपेन्द् सिन्हा, अवधेश लारिया माया तिवारी,प्रदीप कदम ,पकंज, प्रदुमन सिह,समरेश चौहान, यादव जी, निर्मला नायक आदि शामिल हुए
04. चारामा विकासखंड में ग्राम पंचायत के साथ जनपद पंचायतों में निर्वाचन सम्पन्न हुआ। क्षेत्र के किशनपुरी से खबर है कि पूर्व सरपंच द्वारा अभी तक चार्ज नहीं दिया गया। नव निर्वाचित सरपंच द्वारा किस विषय को लेकर चार्ज नहीं लिया गया यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
———————-
-पडोसी जिले बालोद के राजमार्ग 30 पर बसे ग्राम चिटौद निवासी पूर्व सरपंच श्री मोती राम सिन्हा का आज आकस्मिक निधन हो गया। वे अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड गए हैं। आज उनकी अंतिम यात्रा में ग्राम एंव क्षेत्र के कई प्रबुद्वजीवी आम नागरिक शामिल हुए। पुरूर के पास बिजली सब स्टेशन के पास कुष्ठ अस्पताल कटिन मार्ग पर मेन रोड में हाईवे ढाबा के वे संचालक थे। भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे।
———————-
05. वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को चेक बुक (उपयोग किए गए तथा निरंक चेक का स्पष्ट विवरण करते हुए) 24 मार्च को शाम 5.30 बजे तक कोषालय में अनिवार्य रूप से जमा करने कहा गया है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि अत्यावश्यक परिस्थितियों में 26 से 28 मार्च तक कोषालय अधिकारी, संचालक बजट से उनके ई-मेल आईडी dir-budget.cg@gov.in के माध्यम से स्वीकृति प्राप्त कर संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को चेक बुक उपलब्ध कराया जाएगा, जिस पर संबंधित डीडीओ के हस्ताक्षर एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षर किए जाएंगे। इसी तरह सभी कार्य विभागों एवं वन विभाग जिनके द्वारा चेक के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। वित्त विभाग के निर्देशानुसार ऐसे आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट फाइल का जनरेशन 24 मार्च को शाम 5.30 बजे के बाद नहीं किया जाए। अत्यावश्यक प्रकरण में ekoshonline.cg.nic.in/ebillworks में सहमति पश्चात ही ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा।
06.भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2025 हेतु वेबसाईट www.joinindionarmy.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन 10 अप्रैल तक आमंत्रित किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर की भर्ती जनरल तकनीकी क्लर्क, ट्रेड्समैन आठवीं, दसवीं पास, महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरू नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी किया गया है। अभ्यर्थी इस बार अग्निवीर के दो पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टायपिंग टेस्ट भी देना होगा तथा परीक्षा आगामी जून में होने की संभावना है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए सेना भर्ती रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212, 0771-2965214 पर संपर्क किया जा सकता है।
07. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) ‘बिहान’ के अंतर्गत जिला पंचायत कांकेर द्वारा जिला मिशन एवं विकासखण्ड मिशन कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु 15 अप्रैल सायं 05 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इसके तहत विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक के 01 पद, लेखापाल के 02 पद, लेखा सह एमआईएस सहायक के 01 तथा भृत्य के 01 पद इस प्रकार कुल 05 पदों पर भर्ती किया जाएगा। रिक्त पद हेतु पदवार निर्धारित आरक्षण एवं अर्हता के अनुसार योग्यता रखने वाले पात्र आवेदकों से जिला पंचायत कांकेर में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
08. सत्र 2025-26 हेतु शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर में सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल ब्रांच में प्रवेश हेतु प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट के लिए आवेदन प्रारंभ हो गया है। अभ्यर्थी 11 अप्रैल तक अपना ऑनलाइन आवेदन सीजी व्यापम के वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। शासकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 01 मई को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हता गणित एवं विज्ञान विषयों के साथ कक्षा दसवीं निर्धारित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कक्षा दसवीं की परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी भी पीपीटी की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर नाथियानवागांव में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
09. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के विकासखण्ड कांकेर के ग्राम टूराखार में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत महिला जन जल जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम जल स्वच्छता समिति में जल बहनियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जल संरक्षण, पेयजल की महत्ता और जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया, जिससे वे जल प्रबंधन में अधिक सक्रिय भागीदारी निभा सकें। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई तथा जल संरक्षण, जल संवर्धन और स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
10. जिले के नरहरपुर के निवासी 66 वर्षीय वृद्ध बृजेश दुबे को डायलिसिस के लिए अब तक 03 लाख 33 हजार 960 रूपए का लाभ मिल चुका है, जो उनके लिए बड़ा सहायक सिद्ध हुआ है। यह लाभ उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता अंतर्गत मिला जो उनकी जिंदगी के लिए अनमोल तोहफा साबित हुआ है।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏