आज की टॉप 10 खबर 17 मार्च 2025 सोमवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
17 मार्च 2025  सोमवार

✍️मनोज जायसवाल

————————
– एक ओर प्रचंड गर्मी अपना कहर ढा रहा है, तो दूसरी ओर ऊर्जा यानि विधुत विभाग भी लंबे समय तक बिजली सप्लाई बंद कर सितम ढा रहा है। कई घंटे बिजली बंद होने से जहां किसान परेशान है,दूसरी ओर घरों में निकासी पानी,गृहणियों सबको परेशानियां हो रही है। आज भी लखनपुरी,टांहकापार सब स्टेशन से निकलने वाले गावों के लोग परेशान रहे, तो नरहरपुर,हल्बा सब-स्टेशन से प्रभावित फीडर के लोग भी परेशान है।
————————

 

01. पापमोचनी एकादशी 25 मार्च मंगलवार को इस वर्ष संपूर्ण छत्तीसगढ प्रदेश में हर गांव, हर तहसील स्तर पर साहू समाज द्वारा अराध्य देवी कर्मा माता की जयंती एक साथ मनायी जायेगी। जबकि जिला स्तर पर अप्रेल में मॉ कर्मा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी साहू समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौरीशंकर साहू ने आज कलेक्ट्रेट कांकेर में सशक्त पथ संवाद को कांकेर टॉप 10 न्यूज के लिए दी। साथ में अन्य समाजजन उपस्थित रहे, समाज के लिए भवन के मांग संदर्भ भी उनका प्रयास रंग ला रहा है।

02. कल का दिन चारामा नगर के लिए एक बार फिर से सियासी जगत में चर्चा का विषय बनने वाला है। चारामा वैसे भी सियासी नगरी है, हर साामाजिक तथा किसान आंदोलनों के साथ राजनीतिक भूचाल लाने, सामाजिक सत्ता को सत्ता परिवर्तन के नाम हिला देने की ताकत यहां के वाशिंदे रखते है। दूसरी बार जनपद पंचायत का निर्वाचन निरस्त किया गया। इस बार कल 18 मार्च का समय है,देखना है कि अमूमन सीट पर जीत कर आये कांग्रेसी जनपद सदस्य अपनी सत्ता बिठायेंगे या ? देर शाम 6.40 बजे कांग्रेसी दिग्गज नेता ठाकुर राम कश्यप से सशक्त पथ संवाद टॉप 10 खबर के लिए उनका राय रखने के लिए दो बार मोबाईल से संपर्क किया लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।

– चारामा वन परिक्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत से सटे ग्राम मुडखुसरा में  एक जंगली भालु घायल अवस्था में मिला। उनके दोनों पैराें में चोट लगी दिखायी दी। ग्रामीणों की सुचना पर  वन विभाग ने भालू का उपचार करा कर जंगल सफारी रायपुर के लिए भेज दिया गया। भालू देखने के लिए खेत पार कर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

03.जिला मुख्यालय में आज होली के बाद पुनः चहल पहल देखने मिली। जिले के मुखिया कलेक्ट्रेट 11 बजे पहूंचते ही इंतजार कर रहे लोगों से मिले और उनकी समस्याएं दूर की।

04. कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कांकेर द्वारा प्रारंभ किए गए ‘‘मावा मोदोल’’ निःशुल्क कोचिंग संस्थान में नवीन बैच हेतु पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। पालकों एवं छात्र युवाओं की मांग पर द्वितीय चरण में निःशुल्क प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 23 मार्च को जिले के समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म व बार कोड जनरेट कर 21 मार्च तक इच्छुक छात्र युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

05. जिला पंचाधिकारी ने बताया कि ‘मावा मोदोल’ निःशुल्क कोचिंग वर्तमान में जिला मुख्यालय कांकेर एवं भानुप्रतापपुर में प्रारंभ की गई है, जिसमें क्रमशः 200 एवं 250 छात्र अध्ययनरत हेतु सीट निर्धारित है। वर्तमान में इस निःशुल्क कोचिंग सेंटर में रिक्त सीटों में वृद्धि की गई है। उन्होंने यह भी बतायत के मुख्य कार्यपालन अया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासी व अन्य संवर्ग के छात्र-छात्राओं के जीवन स्तर को सुधारने एवं शासकीय नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग विकासखण्ड मुख्यालय भानुप्रतापपुर एवं कांकेर में प्रारंभ की गई है, जिसमें छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से चयन किया जाएगा तथा 23 मार्च को सभी विकासखण्ड मुख्यालय में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

06. इसमें सीजीपीएससी, व्यापम, रेलवे बैंक व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग दी जाएगी। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि नया बैच 01 अप्रैल से प्रारंभ करने की योजना है। जो छात्र सीजी पीएससी प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे भी पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही इन छात्रों को निःशुल्क सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के तैयारी भी कराई जाएगी।

 

07. यह भी बताया गया कि इन बच्चों के लिए ‘मावा मोदोल‘ केन्द्रों में लाइब्रेरी की व्यवस्था भी की गई है ताकि परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें और बच्चों को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सामग्री आसानी से उपलब्ध हो सके। इसके लिए सेन्ट्रल लायब्रेरी कांकेर की बैठक क्षमता में वृद्धि किया जा रहा है, जिससे छात्रों एवं युवाओं को निःशुल्क कोचिंग एवं लायब्रेरी की अधिक सुविधा प्राप्त हो सके। सेन्ट्रल लायब्रेरी में अध्ययन करने हेतु आनलाईन पंजीयन हेतु गूगल फॉर्म भी जारी किया जा चुका है। कलेक्टर ने जिले के सभी अर्हताधारी छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि ‘मावा मोदोल’ निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग संस्थान केन्द्र भानुप्रतापपुर, कांकेर तथा सेन्ट्रल लाइब्रेरी कांकेर में अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर इसका लाभ अवश्य उठाएं।

 

– कांकेर के नरहरपुर अंतर्गत ग्राम जामगांव में अवैध तरीके से बनाए जा रहे प्रार्थना भवन का हिंदु संगठनों ने विरोध जताया। वे  पिछले कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। इस स्थल पर हिंदुओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जानकारी होने पर कांकेर सांसद भोजराज नाग ने कहा कि इसकी जानकारी प्रशासन को दें ǃ कार्रवाई नहीं होने पर मैं शिकायत करूंगा। गरीब लोगों को लालच देकर हमारे आदिवासी परंपरा का मजाक उडाया जा रहा है। यह क्षेत्र संवेदनशील हो गया है‚इस प्रकार की गतिविधि बंद होना चाहिए।

 

08. कलेक्टर कार्यालय के जिला स्तरीय कार्यालयों और शाखाओं में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लेखन सामग्री क्रय करने हेतु 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए इच्छुक फर्म से 21 अप्रैल दोपहर 03 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिला कार्यालय कांकेर के प्रभारी अधिकारी (नजारत) के सूचना पटल पर अवलोकनार्थ चस्पा कर दी गई है।

 

– नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर ने  स्थानीय बस स्टैण्ड में बनाई गई सुलभ शौचालय में व्याप्त अनियमितताओं के संदर्भ ठेकेदार को थमाया नोटिस। कहा आने वाले समय में इस्टीमेट के अनुसार सभी लोगों के  लिए सुलभ होगा सुलभ शौचालय।

 

09. जिले में संचालित समस्त शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, वे 26 मार्च तक ऑनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है, जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु तिथि निर्धारित है।

 

10. एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोड़ेजुंगा कांकेर में 21 मार्च को सुबह 11 से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 300 रिक्तियां के आधार पर भर्ती की जाएगी। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सिक्युरिटी गार्ड के 170 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 25, क्लीनिंग स्टॉफ के 50, कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के 50 और जेंटस ब्यूटीशियन के 05 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकीसूचना पृथक से फोन के माध्यम से आवेदक को दी जाएगी।

 

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

  • Related Posts

    आज की टॉप 10 खबर 08 अगस्त 2025 शुक्रवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 08  अगस्त  2025  शुक्रवार ✍️मनोज जायसवाल ———— संपादकीय- आज कुछ लोग चाहते हैं कि कर्म ही न करना पड़े और किसी चमत्कार से…

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *