
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
12 अगस्त 2025 मंगलवार
✍️मनोज जायसवाल
—————-
संपादकीय

-मनोज जायसवाल
————–
01. तकरीबन 48 घण्टे के अंदर चौकी हल्बा द्वारा बड़ी कार्यवाही कर चोरी के मामले का किया गया खुलासा। बॉयफ्रेड को बाईक दिलाने के लिए प्रेमिका ने अपने बायफ्रेड के साथ मिलकर की थी चोरी की प्लानिंग।
— मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.08.2025 को प्रार्थी कन्हैया पटेल चौकी हल्बा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.08.2025 के 01.00 बजे मैं मेरे घर डूमरपानी से बाजार में सब्जी बेचने गया था और वापस रात करीबन 08.00 बजे घर आया तो देखा कि घर में मेरे कमरे का ताला टूटा हुआ था घर का समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था कमरे के अंदर जाकर देखा तो मेरे कमरे की 02 पेटियॉ खुली हुई थी पेटीयों में रखे नगदी रकम और 01 नग सोने का मंगल सूत्र, 01 नग सोने का मराठी माला, 01 जोड़ी सोने का कान का टॉप्स, 01 नग चॉदी का करधनी, 01 जोड़ी चांदी का पायल नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के.ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी अविनाश ठाकुर (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी निरीक्षक मालिक राम केंवट के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी चोर का पता तलाश किया गया पता तलाश के दौरान सूचना मिला कि करूणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा उक्त दिनांक घटना के समय संदिग्ध अवस्था में गांव में घुम रहे थे, कि सूचना पर उक्त महिला और पुरूष को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर करूणा पटेल ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अपने प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा को मोटर सायकल खरीदने हेतु पैसे की जरूरत होने पर दोनों मिलकर अपने परिचित के घर पर चोरी करने की योजना बनायी। घटना दिनांक को करीबन 02 बजे आरोपिया प्रार्थी के घर चोरी के लिए घुसी जिस दौरान आरोपी ताम्रध्वज विश्वकर्मा बाहर से निगरानी कर रहा था। आरोपिया ने प्रार्थी के घर में रखे बसूला से कमरे का ताला तोड़ी और कमरे के अंदर गयी जहॉ पर कमरे में दो पेटियॉ थी जिसे तोड़कर नगद पैसा और जेवर को चोरी करके घर से बाहर निकल गयी और अपने प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा को गाड़ी खरीदने के लिए नगद रकम को दे दी और जेवर को अपने घर में ले गयी थी। पुलिस द्वारा चोरी का रकम 95,000 /- को ताम्रध्वज विश्वकर्मा के घर से और 01 नग सोने का मंगल सूत्र, 01 नग सोने का मराठी माला, 01 जोड़ी सोने कान का टॉप्स, 01 नग चॉदी का करधनी, 01 जोड़ी चांदी का पायल करूणा पटेल के घर से इस प्रकार सम्पूर्ण चोरी का मसरूका कीमती लगभग 02 लाख रूपये जप्त कर आरोपिया कुमारी करूणा पटेल पिता राजेश पटेल उम्र 22 वर्ष जाति मरार साकिन डूमरपानी चौकी हल्बा और आरोपी ताम्रध्वज विष्वकर्मा पिता भागवत विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष जाति लोहार साकिन डूमरपानी चौकी हल्बा थाना नरहरपुर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी हल्बा के चौकी प्रभारी निरीक्षक मालिक राम केंवट, प्र.आर. सुकदेव ध्रुव, चन्द्रभान टेकाम एवं समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
—————-
02. सार्वजनीक स्थान पर शराबियों, नशेड़ी, गजेड़ियों हुल्लड़बाजी कर रहे 04 गिरफ्तार।
—मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के. एलिसेला(भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल (भापुसे) भानुप्रतापपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश कुमार कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में शहर में दिन में पैदल, बाईक गस्त एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिग बढ़ाकर शराबियों, नशेड़ी, गजेड़ियो,नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले असामाजिक तत्वो पर सतत् निगरानी रखने एवं जुआ-सट्टा पर आवश्यक कार्यवाही में निरन्तर पुलिसिंग गस्त कार्यवाही कर असमाजिक तत्वों एवं अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस थाना कांकेर द्वारा लगातार नागरिकों से संपर्क स्थापित कर शहर में गस्त के दौरान असमाजिक तत्वों के द्वारा हुल्लड़बाजी, मोहल्ले वालों को परेशान रहने के सूचना पर सूचना तस्दीक के दौरान दुध नदी किनारे पंडरीपानी कांकेर से अनावेदकगणः-
1.नागेश साहू पिता देवनारायण साहू उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम अण्डा जिला दुर्ग
2.सौरभ देशमुख पिता लक्ष्मीनारायण देशमुख उम्र 30 वर्ष साकिन विनायकपुर थाना अण्डा जिला दुर्ग
3.विकास मारकण्डे पिता स्व. कृष्ण कुमार मारकण्डे उम्र 33 वर्ष ग्राम अण्डा जिला दुर्ग
4.योगेश्र साहू पिता अरविन्द साहू भाखारा जिला धमतरी हाल ग्राम अण्डा जिला दुर्ग के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा में इस्तगाशा तैयार कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर, हितेश्वरी चेलक, प्रधान आरक्षक कृष्णा यादव, आरक्षक शक्ति सिंह, थाना कांकेर पेट्रोलिंग टीम आरक्षक देवेन्द्र मंडावी, लक्ष्मीनारायण शोरी का अहम भूमिका रहा है।
—————-
03.‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा।
—देश भक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के उद्देश्य से 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस तारतम्य में बुधवार 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे से नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर कांकेर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उक्त निर्धारित तिथि एवं स्थान पर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित होने कहा गया है।
—————-
04.दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के यूडीआईडी हेतु प्रमाणीकरण आंकलन शिविर 02 सितम्बर से।
—जिले के दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के आंकलन व प्रमाणीकरण के लिए जिले के सभी जनपद पंचायतों में 02 से 10 सितम्बर तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार उक्त शिविरों में पात्र पाए गए दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों का पेंशन प्रकरण तैयार की जाएगी, यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे। इसी प्रकार आधार सीडिंग, बैंक खाता खोला जाना, मोबाईल नंबर एंट्री, ई-केवायसी इत्यादि कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण व नकली हाथ-पैर लगाने के लिए नापजोख किए जाएंगे।समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत कांकेर में 02 सितम्बर को, जनपद पंचायत चारामा में 03 सितम्बर, जनपद पंचायत नरहरपुर में 04 सितम्बर, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में 05 सितम्बर, जनपद पंचायत दुर्गूकांदल में 08 सितम्बर, जनपद पंचायत अंतागढ़ में 09 सितम्बर और जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में 10 सितम्बर को दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के आंकलन व प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपरोक्त किया जाएगा।
—————-
05.आयुष्मान वय वंदना योजना का लाभ सभी बुजुर्गों को मिले, इसके लिए विभाग विशेष प्रयास करे। समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश।
— कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की बैठक ली, जिसमें उन्होंने लंबित एवं अपूर्ण कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान वय वंदना योजना का प्रचार-प्रसार अभियानपूर्वक करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए, जिससे कि जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को निःशुल्क स्वास्थ्य योजना का लाभ मिल सके। बैठक में कलेक्टर ने पुराने लंबित प्रकरणों के अब तक निराकरण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। आज सुबह 10.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, जन शिकायत पोर्टल, पीएम पोर्टल सहित कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में निराकृत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह सभी कार्यालयों को ई-ऑफिस ऑनबोर्डिंग के माध्यम से समस्त प्रकार के कार्यालयीन अभिलेखों एवं नस्तियों से संबंधित गतिविधियों का संचालन करने तथा अधीनस्थ कार्यालयों को भी ऑनलाइन माध्यम से पत्राचार करने के लिए निर्देशित करने पर उन्होंने जोर दिया। भविष्य में ई-ऑफिस के माध्यम से ही सभी कार्यालयीन दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा। अतः इसे नियमित रूप से व्यवहार में लाना आवश्यक है। इसके अलावा सभी कार्यालयों को सामग्री एवं उपकरण क्रय करने के लिए भारत सरकार के ‘जेम पोर्टल’ में विहित नियमों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के तहत चयनित ग्रामों में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने तथा उनकी ऑनलाइन एंट्री अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा पीडीएस सेंटर भवन निर्माण के पिछले कुछ सालों से लंबित कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसमें प्रगति नहीं आने पर संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला खनिज न्यास निधि तथा विशेष केन्द्रीय सहायता मद से किए जा रहे निर्माण कार्यों में प्रगति लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सामाजिक अंकेक्षण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पोषण पुनर्वास केन्द्र, आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान वय वंदना योजना सहित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की विभागवार प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें जल्द पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में जीवनदीप समिति की लगातार बैठक आयोजित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभ से विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराते हुए उन्हें सतत प्रोत्साहित करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा कर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वय श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे एवं ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद रहे।
—————-
06.तिजड़ी के अवसर पर सुनहरे क़दम के रंगारंग कार्यक्रम।
—सुनहरे क़दम महिला विंग काँकेर द्वारा दिनांक 11अगस्त को तीज के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता एवं भजन का कार्यक्रम पूज्य सिंधी धर्मशाला में आयोजित किया गया । जिसमें रेशम बुधवानी,सुमन मखीजा, तथा हर्षा मोटवानी के नेतृत्व में समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। सभी ने तीज गीतों की फुहार करते हुए एक दूसरे को बधाईयां दीं। महिलाओं के इस कार्यक्रम को संबोधित करने समाज के प्रमुख श्री दिलीप खटवानी,श्री राजा देवनानी, डॉ लखमी चंद लालवानी, अजय पप्पू मोटवानी, प्रेम मोटवानी, राज कुमार फब्याणी आदि ने विशेष रूप से महिलाओं का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम संचालन की ज़िम्मेदारी श्रीमती विजया असरानी,श्रीमती रेशम वात्यानी ने बख़ूबी निभाई। आज 12 अगस्त को सभी महिलाओं ने व्रत रखते हुए सुहाग एवं परिवार की रक्षा के लिए मंगल कामनाएं कीं। तिजड़ी के उपलक्ष में काँकेर के सिंधु समाज की जागरूक बहुओं श्रीमती वीणा जशनानी ,श्रीमती प्रेरणा असरानी,श्रीमती विनीता बुधवानी,श्रीमती रेखा गिडलानी ने आज मेहंदी लगवाने की शुरुआत की। मेहंदी प्रतियोगिता में सुमन मखीजा ,रेशम बुधवानी, तथा हर्षा मोटवानी आगे रहीं। प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार सरिता, मीनाक्षी , शिवानी, रेशम, मुस्कान को प्रदान किए गए। समस्त पुरस्कृत महिलाओं का सम्मान “सुनहरे क़दम ” द्वारा उपहार आदि प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा की गई। श्रीमती सुनीता अध्यक्ष सुनहरे क़दम द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित जनों को कार्यक्रम सफल संपन्न करने हेतु धन्यवाद प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि सिंधी समाज काँकेर महिला विंग की जानी-मानी संस्था सुनहरे क़दम द्वारा प्रत्येक विशेष अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं, जिन्हें आम जनता से बहुत सराहना मिलती है।
—————-
07. जिले में पुलिस विभाग में बडा फेरबदल हुआ। चारामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू को अजाक थाना का प्रभारी बनाया गया है। चारामा में ताडोकी में पदस्थ श्रीवर्मा चारामा प्रभारी होंगे। ट्रांसफर आदेश की प्रति का अवलोकन नीचे किया जा सकता है। चारामा में जितेंद्र साहू अल्प समय रहे लेकिन सबके बीच अच्छे समन्वय बना लिये थे। लोगों ने कहा उनका कार्यकाल हमेशा याद रहेगा।
—————-
08. मौसम विभाग द्वारा बारिश बताया जा रहा है‚ पर कांकेर जिले में किसान ऊपर की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं‚कब बरसेंगे बदरा। बगैर ट्युबवेल वाली कृषि रकबे में आ रही दरारें। अगले सप्ताह भर पर्याप्त बारिश् नहीं हुई तो धान की फसलें होंगी प्रभावित।
—————-
09. बारिश नहीं होने के चलते कृषि पंप चलने से गावों में बिजली के लौ—वोल्टेज की समस्या गहरा रही है। घरेलू मोटर पंप भी चालू नहीं हो रहे हैं।
—————-
10. किसान अब भी दुगूने रेट पर युरिया एवं अन्य खाद लेने विवश। आज लखनपुरी में किसानों ने बताया कि वे 266 रूपये का युरिया 500 में लादन के साथ खरीदे हैं। विभाग लाख कहे कि खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने वे कार्रवाई कर रहे हैं‚पर जमीनी हकीकत यह है कि आज भी आम किसान दुगूनी से भी अधिक दरों पर खाद खरीदने विवश हैं।
—————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————