आज की टॉप 10 खबर 20 फरवरी 2025 गुरूवार

——————

सार संक्षेप

 

01.लखनपुरी में जारी श्री शिव महापुराण कथा में क्षेत्र में तेजी से उभर रहे कथा वाचक पं. रमाकांत शर्मा ने रूद्राक्ष पर जानकारियां दी।

02. उन्होंने कहा- वे श्रीशिव महा पुराण कथा में जो लिखी गई है,शास्त्रोक्त कथा ही कहेंगे।

03 त्रिस्तरीय पंचायत चुनावु नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को आज दोपहर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसारगर द्वारा विजयी की घोषणा करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया।

 

04. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले की जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर और दुर्गूकोंदल में आज दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न हुआ

 

05. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दूसरे चरण में आज जिले की जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल में मतदान हुआ, जहां पर क्षेत्र के ग्रामीण मतदाताओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ वोट किया।

 

06. मतदान के दूसरे चरण में आज कोरर के बूथ क्रमांक 26 में श्रीमती रजई बाई कोसमा मतदान करने पहुंचीं थी। उनकी पोती कु. तनिशा कोसमा ने बताया कि दादी अभी लगभग 92 साल की है।

 

07. कल बीती रात्रि राजमार्ग 30 के ग्राम नाथियानवागांव के पूर्व सैनिक रूपेश शोरी का अचानक निधन हो गया।

 

08. फारेक्स ट्रेडिंग  कंपनी के नाम मनी लांड्रिग व टैक्स चोरी करते हुए अल्प समय में धन दुगूना करने का जिले का एक युवक  के नाम बडा खेल।

 

09. सम्बलपुर (भानुप्रतापपुर) के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भारी भीड़ दिखी।

 

10.  जिले के चारामा विकासखंड के कई गावों में अभी से बिजली  के लौ-वोल्टेज की समस्या।

 

——————

 

20  फरवरी 2025  गुरूवार 🙏
✍️मनोज जायसवाल

01. कांकेर,चारामा के मध्य राजमार्ग 30 लखनपुरी में आज चल रहे श्री  शिव  महा  पुराण कथा में क्षेत्र में तेजी से उभर रहे कथा वाचक पं. रमाकांत शर्मा ने रूद्राक्ष के संबंध में किसे,कब,कैसे धारण करना चाहिए पर महती जानकारियां दी।

02. आज भी कथा के दौरान पूरी विनम्रता से यह बात कही कि वे श्रीशिव  महा  पुराण कथा में जो लिखी गई है,शास्त्रोक्त कथा ही कहेंगे। यदि किसी को बेल पत्र, जल आदि पर चमत्कारीपूर्ण सुनना चाहते हैं तो वे व्यास पीठ से झुठ नहीं बोलेंगे। चाहे इस कथा पंडाल में दो लोग ही क्यों ना बैठे!

 

03 त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला पंचायत सदस्य हेतु नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को आज दोपहर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  निलेश कुमार महादेव क्षीरसारगर द्वारा विजयी की घोषणा करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया।

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 से सुश्री मृदुला भास्कर, क्षेत्र क्रमांक 02 से सुलोचना मेश्राम, क्रमांक 03 से सावित्री संजना वट्टी, क्रमांक 04 से तारा ठाकुर, क्रमांक 05 तेजेश्वरी गब्बर सिन्हा और क्रमांक 06 से किरण नरेटी को विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षक विश्वरंजन कुमार, एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. देवांगन उपस्थित थे। त्रिस्तरीय आम निर्वाचन के तहत प्रथम चरण का मतदान कांकेर, चारामा और नरहरपुर में संपन्न हुआ, जिसके परिणामस्वरूप निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई थी। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य हेतु निर्वाचित सदस्यों के नामों की घोषणा के साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

( जिला पंचायत क्षेत्र क्रं. 06 में भारी लीड के साथ जीत दर्ज कराई प्रत्याशी किरण नरेटी कलेक्टर से प्रमाण पत्र ग्रहण करते हुए )

 

04. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले की जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर और दुर्गूकोंदल में आज दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक विश्वरंजन कुमार ने आज दोपहर को जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 20, 21, 22 चिल्हाटी एवं मतदान केंद्र क्रमांक 17,18 सेलेगांव का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारियों से मतदाताओं की संख्या एवं मतदान प्रतिशत की जानकारी ली तथा व्यवस्थित ढंग से वोटिंग सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोरर नायब तहसीलदार ने बताया कि जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में कुल 52 पंचायत में से 127 मतदान केंद्र और 16 सेक्टर स्थापित किए गए हैं, जिसमें सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

05. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दूसरे चरण में आज जिले की जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल में मतदान हुआ, जहां पर क्षेत्र के ग्रामीण मतदाताओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ वोट किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत कोरर के मतदान केंद्र क्रमांक 27 में शीतलापारा वार्ड निवासी तीन दोस्त एक साथ मतदान करने पहुंचे थे। युवा मतदाता तीनों दोस्त घनश्याम कुंजाम, श्री उमेश उसेंडी और नूतन कुमार हिड़को ने बताया कि वे पक्के मित्र हैं और आज वोट देने भी एक साथ यहां पहुंचे हैं। श्री कुंजाम ने अपने अनुभव साझा करते हुए यह भी बताया कि उन तीनों ने बचपन में जिस स्कूल में एक साथ कक्षा पांचवीं तक की पढ़ाई की, वहीं पर वोट देने भी आए हैं। गौरतलब कि ‘तीनों यारों’ ने लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन में भी एक साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार तीन यार की यारी उनकी मतदान के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता को प्रकट कर रही थी।

06. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में ग्रामीण मतदाताओं की सहभागिता देखते ही बन रही है। मतदान के दूसरे चरण में आज कोरर के बूथ क्रमांक 26 में श्रीमती रजई बाई कोसमा मतदान करने पहुंचीं थी। उनकी पोती कु. तनिशा कोसमा ने बताया कि दादी अभी लगभग 92 साल की हैं और उम्रदराजी के चलते वे शारीरिक रूप से निःसहाय हो चुकी हैं। फिर भी हर बार वोट देने मतदान केंद्र अवश्य जाती हैं।

07. कल बीती रात्रि राजमार्ग 30 के ग्राम नाथियानवागांव के पूर्व सैनिक रूपेश शोरी का अचानक निधन हो गया। वे नजदीक के प्राथमिक स्कूल पांडरवाही में प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थ थे। फोटो नीचे-

08. फारेक्स ट्रेडिंग  कंपनी के नाम मनी लांड्रिग व टैक्स चोरी करते हुए अल्प समय में धन दुगूना करने का जिले का एक युवक  के नाम बडा खेल।

 

09. सम्बलपुर (भानुप्रतापपुर) के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भारी भीड़ दिखी। इसी दौरान शांतिपारा वार्ड के  टिकेश साहू भी अपना वोट डालने आज दोपहर बूथ में पहुंचे, वह भी दूल्हे के गेटअप में। दूल्हा बने  टिकेश ने बताया कि उनकी बारात निकलने वाली थी, लेकिन इससे पहले अपने एक वोट की कीमत समझते हुए मतदान करने पहुंच गए। दूल्हा बने युवा मतदाता श्री साहू ने बताया कि पहले मतदान, उसके बाद दूसरा जरूरी काम..! इस तरह दाम्पत्य सूत्र में बंधने जा रहे श्री टिकेश ने एक जागरूक मतदाता होने की मिसाल कायम की और बारात की रवानगी से पहले वोट देना ज्यादा जरूरी समझा।

10.  जिले के चारामा विकासखंड के कई गावों में अभी से बिजली  के लौ–वोल्टेज की समस्या। कई गावों में तो  घरेलू पंप नहीं चलने से निस्तारी का भी समस्या। कई गावों में नल जल योजना चढी भ्रष्टाचार की भेंट। अब तक नहीं हो सकी पानी सप्लाई। जांच का विषय।

  • Related Posts

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *