
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
22 अप्रेल 2025 मंगलवार
✍️मनोज जायसवाल
—————————
-नरहरपुर। जिले के दूरस्थ क्षेत्र नरहरपुर में स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा मरीजों की बहुतायत होती है। डिलवरी केसेस अधिकाधिक होने के चलते सोनोग्राफी की सुविधा हाेना बेहद जरूरी है। सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होने के चलते 45 किमी धमतरी कूच करना पडता है,जो गरीब मरीजों के लिए काफी परेशानीभरा होता है। यहां सोनोग्राफी सुविधा जल्द दी जाना लोगों के हित में होगा। इसके साथ इस अस्पताल में महिला एमबीबीएस डाक्टर नितांत जरूरी है।
चित्र— नरहरपुर(कांकेर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो इस समय सोनोग्राफी की सुविधा से महरूम है।
———————-
01. जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कांकेर अन्तर्गत छात्रावास अधीक्षक-अधीक्षिका एवं लेखापाल की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला परियोजना अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने उपस्थित कर्मचारियों को छात्रावासों में स्वस्थ वातावरण तैयार कर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए समस्त अभिलेखों को संधारित कर अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक रवि प्रकाश मिश्रा ने भी विभिन्न प्रकार की पंजी जैसे जीएसटी, टीडीएस, मासिक प्रतिवेदन, अपलेखन, भण्डार क्रय नियम से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा कर टीम भावना से कार्य करने व बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार रखने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में अधीक्षक-अधीक्षिका सहित कार्यलयीन स्टाफ उपस्थित थे।
02.कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सर्प काटने से मृत्यु होने के एक प्रकरण में चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसील कांकेर के ग्राम पीढ़ापाल निवासी 40 वर्षीय सुमित्राबाई जैन की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर उनके निकटतम आश्रित रामनाथ जैन को चार लाख रुपये की सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।
03. नवीन नक्सल पुनर्वास नीति-2025 के तहत जिले में निवासरत माओवादी पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार ब्लॉक मुख्यालयों में कैम्प लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार 23 अप्रैल को कांकेर शहर के न्यू कम्युनिटी हॉल में पहली शिविर सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी जिला स्तर के अधिकारियों को उक्त शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने और शासन की योजनाओं से प्रभावित परिवारों को शत प्रतिशत सैचुरेट करने हेतु निर्देशित किया है।इसी प्रकार आगामी 25 अप्रैल को भानुप्रतापपुर के पीएमश्री विद्यालय परिसर में, 28 अप्रैल को तहसील कार्यालय पखांजूर में और 30 अप्रैल को अंतागढ़ के लाइवलीहुड कॉलेज में सुबह 11 बजे से कैम्प आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों में संचालित 36 प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाएगा। कलेक्टर ने प्रभावित परिवारों से सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
04. विशेष अभियान का तहत भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट से राहत दिलाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। पीएचई विभाग की टीमें पानी के स्रोतों की जांच कर रही हैं और बंद पड़े हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से जारी है। इसी कड़ी में गत दिवस ग्राम घोटिया, मैनपुर, कोटगांव(नीचे) और चिनौरी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत की जा रही व्यवस्थाओं का विभागीय टीमों ने जायजा लिया। इस दौरान सरपंचों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने पर जोर दिया गया। पानी की गुणवत्ता की जांच भी की जा रही है, ताकि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या से ग्रामीणों को बचाया जा सके। पीएचई विभाग ने मरम्मत योग्य हैंडपंपों को प्राथमिकता के आधार पर सुधारने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की जल संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-233-0008 जारी किया गया है, जो 24 घंटे सक्रिय है। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।
05. मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत जिले में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल दिन रविवार को किया गया, जिसमें जिले के सभी विकासखण्डों के कुल 03 हजार 345 परीक्षार्थी चयन परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसके लिए कुल 03 हजार 958 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 613 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिले में 15 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। प्राक्चयन परीक्षा के आयोजन संबंधी प्रशासनिक व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. देवांगन को जिला नोडल अधिकारी तथा विकासखण्ड स्तर पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को प्रेक्षक नियुक्त किया गया था।
06. प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र परिवारों को जोड़ने प्रदेश भर में आवास प्लस 2.0 “मोर दुवार साय सरकार“ चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कांकेर विधायकआशाराम नेताम ने ग्राम पंचायत पोटगांव का मोर दुवार साय सरकार अंतर्गत आवास सर्वे किया। उन्होंने छूटे हुए पात्र परिवारों का नाम 30 अप्रैल तक सर्वे सूची में जोड़ने तथा सर्वे का कार्य पूर्ण करने के लिए सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रां में आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पात्र परिवारों का सर्वे किया जा रहा है। साथ ही सभी ग्रामवासियों को आवास प्लस में छूटे हुए पात्र परिवारों का नाम जोड़ने हेतु सर्वे में सहयोग करने की भी बात कही। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर, जनपद सदस्य श्री पंचू राम नायक, मिथलेश मंडावी, नितेश कुमार सलाम, अशोक कुमार कचलाम एवं सरपंच श्रीमती देवकुमारी मंडावी उपस्थित रहे।
07. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वे हेतु पात्र हितग्राही के पास मोटरयुक्त तिपहिया एवं चौपहिया वाहन नहीं होना चाहिए। मशीनीकृत तिपहिया, चौपहिया कृषि उपकरण न हो, हितग्राही के पास 50 हजार अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड न हो। इसके अलावा वे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी न हो तथा सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार न हो। ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य 15 हजार रूपए से अधिक प्रतिमाह न कमा रहा हो, आयकर एवं व्यवसाय कर देने वाले परिवार न हो। जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि न हो तथा 05 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि न हो। ऐसे हितग्राहियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
08. कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज सुबह समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक लेकर सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर जोर देते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन के निराकरण की कार्यवाही की मॉनिटरिंग राज्य स्तर पर हो रही है, सभी संबंधित अधिकारी आवेदनों का समाधान सतर्कता एवं गंभीरतापूर्वक करें।कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार के तहत प्रदेश शासन का पूरा फोकस प्रकरणों के निराकरण पर रहेगा। अतः अगर कोई अधिकारी इसमें लापरवाही बरतता है तो वह अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना की समीक्षा करते हुए चयनित ग्रामों में सतत कैम्प लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनें व समाधान करें। आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल और कोयलीबेड़ा के सीईओ को रोजाना समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए अगली किश्त की राशि हितग्राही के खाते में शीघ्रता से प्रेषित करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी को दिए।
09. आगामी 25 अप्रेल से 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की राज्य सरकार की घोषणा। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश में लिखा है, वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के सेहत पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुये, 25.04.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है। यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डकाएं यथावत रहेंगी।
10.जिले से लगे नरहरपुर विकासखंड के ग्राम रामपुर‚जुनवानी(भर्रीपारा) में चारामा विकासखंड के कुर्रूभाट के कथावाचक महाराज गजेंद्र प्रसाद चौबे के सानिध्य में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान रस प्रवाहित की जा रही है‚ जिसे सुनने दूर—दूर से लोग आ रहे हैं। आयोजन यजमान श्री अडील परिवार द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है।
विडियो— रामपुर‚ जुनवानी में कुर्रूभाट के महाराज गजेंद्र चौबे द्वारा कथावाचन किया जा रहा है।
—————————–
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏