
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
17 अप्रेल 2025 गुरूवार
✍️मनोज जायसवाल
—————————
01. गत 16 अप्रेल को चारामा वि.खं. के महानदी घाट से चैन माउंटेन मशीन पर कार्रवाई किये जाने के बाद आज टांहकापार महानदी घाट से रेत का परिवहन देखा जा सकता है,जो अरौद पुल होते वही चिनौरी कटिन राजमार्ग 30 से दूरस्थ जगहों को भेजी जा रही है। सोशल मीडिया में तो सरकार द्वारा स्वयं जहां जरूरत हो रेत बेचे जाने की खबर वायरल हो रही है,लेकिन यदि ऐसा है तो सिस्टम क्या रहेगा यह चर्चा का विषय बना है। लेकिन चैन माउंटेन लगा कर अधिक वजनी ट्रकों का पीएम सडक से परिवहन कई बगैर पीटपास के हो रहा है,जो शासन को रायल्टी नहीं मिलने से चुना ही लगाया जा रहा है। इधर महानदी के अन्य कुछ घाटों के तटों पर चैन माउंटेन का खडी होना साबित करता है कि ये भी महानदी में घुसने की जुगत में है।
02. जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 22 अप्रैल को अपरान्ह 02 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी की अध्यक्षता में आहूत की गई है। जिला पंचायत के सीईओ ने सर्व संबंधित विभागीय अधिकारियों को एजेण्डावार अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।
——————-
-बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने आज जिले के चारामा में स्थित शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कार्यालयीन अभिलेख दुरुस्त करने और सभी कार्यालयों में स्वच्छता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय, राजस्व अनुविभागीय कार्यालय तथा जनपद कार्यालय का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते हुए विशेष तौर पर साफ-सफाई बरतने पर जोर दिया। इस दौरान कमिश्नर ने रिकॉर्ड रूम में साफ़ सफाई और राजस्व के आवश्यक दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा रिकॉर्ड रूम प्रभारी को रिकॉर्ड रूम में पुराने दस्तावेजों पर धूल होने से श्वास संबंधित स्वास्थ्यगत बीमारी से बचाव हेतु रूम के बाहर अलग कमरे में बैठने की हिदायत दी। इसी तरह रिकॉर्ड रूम के भीतर बिजली वायरिंग को दुरुस्त करने और कट-आउट को रूम के बाहर लगवाने के लिए भी निर्देशित किया।
——————-
03. समाज सेवी संस्था “जन सहयोग” ने एक बार फिर एक अच्छी पहल करते हुए भीषण गर्मी के मौसम में मिट्टी के घड़ों के शुद्ध शीतल पेयजल वाले प्याऊ का इन्तज़ाम शहर के बीचों-बीच थाने के पास कर दिया है, जिसका उद् घाटन आज कांकेर क्षेत्र के विधायक आशाराम नेताम द्वारा सुबह सवेरे “जन सहयोग ” के समाजसेवी सदस्यों तथा नागरिकों की उपस्थिति में कर दिया गया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सोहेल कुमार तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। लोकार्पण में विधायक आशाराम नेताम, नपाध्यक्ष अरुण कौशिक‚सीएमओ सोहेल कुमार तथा “जन सहयोग” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा भूतपूर्व सैनिक टेश्वर जैन, बल्लू राम यादव ,करण नेताम ,प्रवीण गुप्ता ,धर्मेंद्र देव, सागर देव, दिनेश मोटवानी, विनोद फब्यानी, राकेश साहू, नवाज़ अली, अरविंद चौहान, गोविंद शाहा, कमल शाहा आदि उपस्थित रहे।
05. कल 18 अप्रेल से चारामा नगर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा का वाचन करेंगे। इसे लेकर भक्तों में उत्साह व्याप्त है। गौरतलब है कि नगर से सटे भिरौद में लगातार महाराज का आयोजन हो चुका है‚साथ ही पिछले ही महीने में कांकेर में आयोजन हुआ था।
06. चारामा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तकरीबन 13 अधिकारी कर्मचारी मूल पदस्थापना से हटाकर अन्यत्र कार्यरत है,जिसके कारण इस अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्थाएं अच्छी नहीं है। हालांकि इसकी जानकारी मिलने पर भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने जिले के कलेक्टर से चर्चा कर समाधान की बात कही है,देखना होगा कि सामु.स्वा.केंद्र की चिकित्सा व्यवस्था कितना दुरूस्त किया जाता है।
——————-
-भानुप्रतापपुर की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी आज विशेष मुद्दों को लेकर जिले के मुखिया कांकेर कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहूंची। यह तो बाद में ही पता चलेगा कि किन-किन मुद्दों पर चर्चा चली। लेकिन पार्टी के सारे दिग्गज आज साथ रहे।
चित्र-कलेक्ट्रेट में कलेक्टर से मुखातिब होती भानुप्रतापपुर विधायक।
——————-
07. जिला स्तरीय नक्सल पीड़ित पुनर्वास समिति की बैठक कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने जिले के नक्सल पीड़ित परिवारों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए प्रभावित विकासखण्डों में शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें पीड़ित परिवारों से सभी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर योजनाओं के तहत आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
08. कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर 12 बजे आयोजित बैठक में कलेक्टर ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नक्सल पीड़ितों के लिए नई पुनर्वास नीति को प्रभावी बनाने तथा इसके सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नक्सल पीड़ित परिवारों को शासन की योजनाओं से जोड़ने और शत-प्रतिशत सैचुरेट करने हेतु शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 23 अप्रैल को कांकेर नगर के न्यू कम्युनिटी हॉल में, 25 अप्रैल को पीएमश्री विद्यालय भानुप्रतापपुर में, 28 अप्रैल को तहसील कार्यालय पखांजूर और 30 अप्रैल को अंतागढ़ में स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में कैम्प आयोजित किया जाएगा।
09.प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए जिले में ’मोर दुआर-साय सरकार’ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भैंसगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र परिवारों का नाम जोड़ने हेतु सर्वे किया। उन्होंने पात्र हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पात्र परिवारों का सर्वे किया जा रहा है। पात्र हितग्राही अपने ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा आवास मित्र से सम्पर्क करके अपना सर्वे कार्य पूरा करवा सकते हैं।
10. जिले में फिरे से माैसम खराब‚नरहरपुर‚चारामा तहसील में गरज चमक शुरू। मौसम विभाग ने प्रदेश में पहले से ही एलर्ट जारी किया है।
——————-
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏