
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
12 मार्च 2025 बुधवार
✍️मनोज जायसवाल
–बिना पुष्टि के फेक अथवा अपुष्ट संदेशों, खबरों को सोशल मीडिया में साझा नहीं करने कलेक्टर का निवेदन। सभी समुदाय के लोग मिल-जुलकर शांतिपूर्वक मनायें त्यौहार पुलिस व प्रशासन के साथ आवश्यक सहयोग करें।
–––––––––––––––––––––––––––––
– कंक ऋषि की तपोभूमि कांकेर आज भी ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है,स्वर्णिम अतीत की कहानी स्वयं बयां करते राजाओं के समय काल का भवन अपनी गवाही भी दे रहे हैं। पर्यटन विकास नहीं होने तथा महत्वपूर्ण धरोहरों को संरक्षित नहीं किये जाने के चलते ये देखरेख के अभाव में विस्मृत होने की कगार पर है। नगर के हृदय स्थल स्थित पुरानी कचहरी के प्रवेश द्वार से सफाई की शुरूआत नगर ही नहीं सैलानियों के लिए भी नेक कदम है कि आने वाले समय में मूल स्वरूप में नजर आए। मुख्य राजमहल सहित अन्य भवन है,जो भी देखरेख की बाट जोह रहे हैं।
–––––––––––––––––––––––––––––
01. कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण निलेष कुमार महादेव क्षीरसागर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष हरेश मंडावी एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव अशोक कुमार पटेल के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् जिले में 23 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जावेगा।
02. इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक उम्र के षिक्षार्थियों को सम्मिलित कराया जाना है, जो शिक्षा की मुख्यधारा से कटे हुये है। जिसके लिये कलेक्टर द्वारा ब्लाक के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी (नोडल) एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक की आवश्यक बैठक लिया गया। कांकेर जिले में कुल 18000 असाक्षरों को साक्षर करने का निर्देश राज्य कार्यालय के द्वारा दिया गया है। जिले में कुल 602 परीक्षा केन्द्र तथा केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है। कलेक्टर के द्वारा सभी विकासखण्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुये बताया गया कि कोई भी शिक्षार्थी इस परीक्षा में छुट न जाय किसी तरह के नकल न कराया जाये तथा कक्षा 10 वी 12वी के छात्र -छात्राएं जो स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में सेवा दिये है उनके द्वारा टैग किये गये शिक्षार्थी का अनिवार्य रूप से इस परीक्षा में सम्मिलित किया जावे, ताकि उस बच्चे को 10 अंक बोनस के रूप में मिल सके।
03. माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का संचालन गत 01 मार्च से किया जा रहा है। इसके लिए जिले में कुल 130 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जहां पर पंजीकृत नियमित स्वाध्यायी परीक्षार्थी विषयवार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का अवलोकन व निरीक्षण करने कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज सुबह शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर का आकस्मिक दौरा किया। इस दौरान वहां पर कक्षा 10वीं के सभी परीक्षार्थी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा देते नजर आए। साथ ही परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक एवं शिक्षक उपस्थित पाए गए। परीक्षा केन्द्र में विद्युत, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था थी।
04. उक्त परीक्षा केन्द्र में आज कक्षा दसवीं के व्यावसायिक ट्रेड के अंतर्गत रिटेल एवं ब्यूटी एंड वैलनेस विषय की परीक्षा आयोजित थी, जिसमें रिटेल विषय की परीक्षा में 20 एवं ब्यूटी एंड वैलनेस विषय में 26, इस प्रकार कुल 46 परीक्षार्थी उपस्थित थे। बोर्ड परीक्षा की जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 01 से 28 मार्च तक संचालित की जा रही हैं। जिले में इसके लिए कुल 130 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जहां कक्षा 10वीं में कुल 11728 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है, जिनमें 11 हजार 480 नियमित और 248 स्वाध्यायी परीक्षार्थी सम्मिलित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कक्षा 12वीं में कुल 08 हजार 809 पंजीकृत परीक्षार्थी विषयवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक पटेल उपस्थित थे।
05. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) गरीब और बेघर परिवार के लोगों का सपना साकार कर रही है, जो पक्के आवास की सिर्फ कल्पना ही कर सकते थे। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर विकासखण्ड दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत हाटकोंदल निवासी दयाराम इन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से अपने परिवार के लिए एक नए और पक्के मकान का सपना साकार किया है।
06. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई में विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि जिला स्तर पर संरक्षण अधिकारी (संस्थागत), परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखापाल एवं आउटरीच वर्कर के कुल 06 स्वीकृत पद तथा चाईल्ड हेल्प लाईन (1098) अंतर्गत परियोजना समन्वयक, परामर्शदाता, सुपरवाईजर, केसवर्कर के कुल 08 स्वीकृत पद एवं किशोर न्याय बोर्ड, बालक कल्याण समिति अंतर्गत कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री आपरेटर के कुल 02 स्वीकृत पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
07. उन्होंने जानकारी दी है कि प्राप्त आवेदन पत्रों की जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा स्क्रूटनी के पश्चात परीक्षण कर पात्र, अपात्र की प्रारम्भिक सूची तैयार की गयी है। इस सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट www.kanker.gov.in एवं कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कांकेर के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन कर सकते हैं। संबंधित आवेदकों के द्वारा उपरोक्त सूची अनुसार 21 मार्च कार्यालयीन समय शाम 5:30 बजे तक दावा, आपत्ति कर सकते हैं। दावा, आपत्ति अप्राप्त होने पर कार्यालय में प्रदर्शित सूची को अंतिम मानी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि आवेदक अपनी दावा, आपत्ति रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट एवं कोरियर के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम,ईमेल या कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगी।
08. सोशल मीडिया व अन्य संचार माध्यमों से यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम से योजना संचालित होने की भ्रामक जानकारी फैलायी जा रही रही है, जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता पिता की मृत्यु 01 मार्च 2020 के बाद होने की स्थिति में ऐसे परिवारों के दो बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम से प्रतिमाह 4 हजार रुपये के मान से सहायता राशि प्रदान किये जाने की भ्रामक, झूठी जानकारी दी जा रही है।
09. जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विपिन जैन इस संबंध में यह स्पष्ट किया है कि “मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना” के नाम से कोई योजना स्वीकृत अथवा संचालित नहीं है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि। वे ऐसे किसी भी भ्रामक, अपुष्ट व झूठे प्रचार-प्रसार के झांसे में न आएं और न ही इस कार्य हेतु किसी भी व्यक्ति के प्रलोभन में आकर उन्हें कोई राशि अथवा व्यक्तिगत जानकारी न देवें। साथ ही यह भी आग्रह किया है कि ऐसी योजना से लाभ दिलाने का झांसा देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध निकट के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं तथा इसकी सूचना जिला बाल संरक्षण अधिकारी, कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टोरेट परिसर कांकेर को अवश्य सूचित करें।
10. राष्ट्रीय़ ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद हर्बल गुलाल उनकी आय का जरिया बन गया है। रंगों के पर्व होली में अब रसायनयुक्त रंग एवं गुलाल की जगह हर्बल रंग-गुलाल स्थान लेने लगा है, जिससे वे न सिर्फ पर्यावरण और स्वास्थ्य की सुरक्षा में भी अपना योगदान दे रही हैं, अपितु उन्हें जीविकोपार्जन का सशक्त माध्यम भी मिल गया है। समूह द्वारा निर्मित हर्बल रंग-गुलाल अब कांकेर के पुराना बस स्टैण्ड के समीप मुख्य मार्ग पर स्थित सी-मार्ट एवं कलेक्टर कार्यालय परिसर में खरीदा जा सकेगा।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏