आज की टॉप 10 खबर 05 मई 2025 सोमवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
05 मई 2025 सोमवार

✍️मनोज जायसवाल 

————————–

01.घर के अंदर आकर मांबहन की अश्लील गालीगलौच कर मारपीट करना, दबांगई को मंहगा पडा। घटना में आरोपी संजय पांडे पिता गया प्रसाद उम्र 55 वर्ष जाति ब्राहम्ण निवासी पण्डरीपानी कांकेर थाना, जिला कांकेर को पुलिस ने गिरप्तार किया। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 04. मई .2025 को प्रार्थी मुकेश दुबे पिता स्व. तिलक दुबे उम्र 54 वर्ष ग्राम पंडरीपानी ने कांकेर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज 04 मई 2025 को लगभग 04.25 बजे मेरे घर के पीछे रहने वाला संजय पांडे पिता गया प्रसाद पांडे मेरे घर का गेट खोलकर घर के अंदर आया और घर के अंदर आकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये मेरी पत्नी श्रीमती कामिनी दुबे को अपने हाथ मे रखे डंडे से मारपीट करने लगा। उस समय मैं दुसरे कमरे मे सोया था। शोर गुल की आवाज सुनकर मैं उठा और बीच बचाव करने लगा। संजय पांडे ने मुझे भी गाली गलौच करते हुये आज तुझे भी जान से मार दूंगा बोलकर घर के अंदर से भाग गया। जाते समय मेरी टीवीएस आई क्यू इलेक्ट्रिक वाहन को डंडे से मारकर तोडफोड किया है। संजय पांडे के द्वारा मारपीट करने से मेरी पत्नी के हाथ, कमर एंव सिर में गंभीर चोट आया है कि रिपोर्ट पर आरोपी कृत्य धारा 117, 115(2), 351(5), 324(4), 117(2), 296, बीएनएस का घटित होना पाये जाने से उक्त प्रकरण में पीडितों का मुलाहिजा कराया गया मुलाहिजा के आधार पर हत्या के प्रयास में धारा 109, बीएनएस जोड़ी गई । गिरफ्तारी का कारण बताकर संजय पांडे को आज 05. मई 2025 के 12.10. बजे को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे पुलिस अनु. अधिः कांकेर मोहसिन खान के पर्यवेक्षण मे त्वरित कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी से लोकेशन प्राप्त कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर, सउनि सोमेन्द्र सिंह, प्रआर. 824 कौशल साहू, 592 फकिर सिन्हा, आरक्षक 1084 अरूण मंडावी, आरक्षक 853 संतोष मरकाम का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

वीडियो— वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरप्तार किया।

———————-

02.मुख्यमंत्री   विष्णुदेव साय का सुशासन तिहार ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। समाधान शिविरों में ग्रामीणों का तात्कालिक समाधान हो रहा है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत कांकेर की ग्राम पंचायत बेवरती में प्रथम जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में पहुंची श्रीमती फुलेश्वरी जैन ने बताया कि उन्हें शिविर स्थल में तत्काल मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर वितरित किया गया। बेवरती में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद पंचायत कांकेर के बेवरती क्लस्टर में कुल 950 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 799 का निराकरण किया गया, जबकि 151 आवेदन लंबित हैं। शिविर बेवरती में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आठ गर्भवती महिलाओं को विधायक श्री नेताम एवं अन्य अतिथियों के द्वारा सुपोषण किट भेंट किया गया, जिसमें रेडी टू ईट सहित विभिन्न पौष्टिक खाद्य सामग्री सम्मिलित थी। उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं को मुनगा के पौधे भी वितरित किए गए तथा गर्भावस्था के दौरान बेहतर भोजन करने की सलाह दी गई। शिविर में विधायक  आशाराम नेताम सहित कई जनप्रतिनिधिगण,कलेक्टर एवं उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। 

चित्र—सुशासन तिहार बेंवरती शिविर  में विधायक एवं कलेक्टर ने जानकारी ली।

 

03.छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार सुशासन तिहार के तीसरे चरण का आयोजन 05 से 31 मई के बीच किया जा रहा है। निर्धारित क्लस्टर तथा तिथि अनुसार जनपद पंचायतों में कलस्टरवार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आगामी 06 मई को जनपद पंचायत चारामा के क्लस्टर दरगहन अंतर्गत ग्राम दरगहन, सिरसिदा, जैसाकर्रा, गोलकुम्हड़ा, बरगरी, बडेगौरी, चांवड़ी लिलेझर, खरथा और सराधुनवागांव शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत नरहरपुर के क्लस्टर दुधावा अंतर्गत मांडरादरहा, घोटियावाही, देवड़ोगर, शामतरा, सारवंड़ी, धनोरा, दुधावा, बिहावापारा, मुसुरपुट्टा, मावलीपारा, बासनवाही, मांडाभर्री, बांगाबारी और सांईमुण्डा सम्मिलित होंगे। दुर्गूकोंदल तहसील के क्लस्टर हाटकोंदल अंतर्गत तराईघोटिया, कलंगपुरी, झिटकाटोला, भीरावाही, पर्रेकोड़ो, हाटकोंदल, सिवनी दमकसा और तरहुल में समाधान शिविर लगाया जाएगा। अंतागढ़ तहसील के क्लस्टर ताड़ोकी अंतर्गत ग्राम तालाबेड़ा, भैसगांव, फुलपड़, बैहासाल्हेभाट, कोलर, कोसरोण्डा, ताड़ोकी, बोन्दानार, मंगतासाल्हेभाट, सरण्डी, एडानार, आमागांव और कलेपरस शामिल होंगे। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को समाधान शिविरों में उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई से ग्रामीणों को अवगत कराने और विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं।

 

04. जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर द्वारा जिले में निवासरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों से स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए 30 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बैंक प्रवर्तित योजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत् ऋण प्रदाय किया जाएगा।

 

05.जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदक को संबंधित जाति वर्ग तथा जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 01 लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही राजस्व अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र जारी नहीं होने पर सरपंच एवं पटवारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र मान्य होगा। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक आवेदक को जन्मतिथि दर्शित पांचवी, आठवीं व दसवीं की अंकसूची, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र, 02 पासपोर्ट साईज की फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ 10 रूपए के स्टाम्प पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण अनुदान का लाभ नहीं लेने का शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उपरोक्त पात्रता एवं शर्तें रखने वाले आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर, कलेक्ट्रेट कम्पोजिट भवन के प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 06 में कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

 

06. भानुप्रतापपुर नगर मुख्यालय के बस स्टैण्ड में एक युवक को अचानक खुन की उल्टी की और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आटो से लोगों ने अस्पताल पहूंचाया पर देर हो चुकी थी। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी हुई है।

 

07. जिले में आज मौसम साफ  होने से अमूमन गावों में वैवाहिक आयोजन शादियां निर्विघ्न संपन्न हो रहा है। शादियों की धूम है‚ नरहरपुर‚हल्बा‚चारामा तथा चारामा कोरर‚भानुप्रतापपुर‚माकडी तथा अन्य मार्ग भी रात्रि में आयोजनों के चलते आवाजाही हो रही है।

————–
क्रमांक 17/41/2025, धारा 170,126,135(3) प्रकरण में आरोपी अमन छांटा पिता सोम भाई छांटा उम्र सत्ताइस वर्ष ग्राम भरी ठोला थाना चारामा गुंडा बदमाश सार्वजनिक जगह में आक्रोशित होकर पत्नी से लड़ाई झगड़ा वाद विवाद करने और धमकी देने पर माननीय एसडीएम न्यायालय पेश किया गया महोदय के आदेश अनुसार जेल दाखिल किया गया।

फोटो- चारामा पुलिस ने आरोपी को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।
—————-

 

08. छत्तीसगढ शासन की सुशासन तिहार में समस्याओं के समाधान के लिए  प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकाप्टर से अचानक किसी भी जिले में दौरा हो रहा है‚कांकेर जिले के लोग भी इंतजार में है। लोगो का मानना है कि उनके जिले में भी  मुख्यमंत्री जरूर आयेंगे।

 

09. सुशासन आवेदनों में बहुतायत आवेदन नलजल‚बिजली‚राशन कार्ड का रहा है। विभागवार भी आवेदनों की संख्या स्पष्ट होगी। इसकी जानकारी भी दी जायेगी ऐसा जिले के कलेक्टर द्वारा गत दिनों  प्रेस कांफ्रेंस में  बताया गया है। जिला मुख्यालय के साथ ही गावों के लोग बार बार बिजली जाने की समस्या से त्रस्त आ चुके हैं। बिजली की बदहाल व्यवस्था  की शिकायत मुख्यमंत्री से करने का ठान लिये हैं। वहीं  चारामा विकासखंड में रेत रायल्टी चोरी की शिकायत आवेदन पर क्या कार्रवाई होती है‚ देखना होगा।

 

10. अंधड,तुफान  के चलते जहां लोगों के टीनटप्पर उड रहे हैं, वहीं भानुप्रतापपुर के संजयपारा स्कूल की छत उड़ने से बड़ा हादसा टल गया है। यह अंग्रेजी माध्यम स्कूल हैै, इसका निर्माण एक साल पहले हुआ था। स्कूल के कर्मचारियों और बच्चों ने बताया कि अगर स्कूल खुला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था,इस घटना ने स्कूल जतन योजना की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। 

 

———————–

टीप- खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–

Related Posts

”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

(मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *