आज की टॉप 10 खबर 06 फरवरी 2025 गुरूवार

06 फरवरी 2025 गुरूवार🙏
✍️मनोज जायसवाल

01. कोकपुर,कांकेर व्यासपीठ मंच से एक दिन पूर्व ही अंतिम दिवस पूर्व सुरक्षा में लगे सभी लोगों को कथा श्रवण को आ रहे भक्तों के लिए सकारात्मक रूख अपनाते हुए कथा स्थल तक आने में उन्हें कोई तकलीफ ना हो उन्हें ससम्मान पंडाल तक जितना हो सके वाहनों से आ सकें इसके लिए विनम्रता के साथ अपील पं. प्रदीप मिश्रा ने की थी। लेकिन आज सुबह से ही कोकपुर पंडाल आवाजाही सडक पर व्यवस्था के नाम भक्तों के साथ सही बर्ताव नहीं किया गया। यहां तक कि बेरीकेड्स पर मीडिया को भी जाने से रोक दिया गया। जबकि मीडिया के लिए पूर्व से ही खमढोडगी सडक पर पार्किंग व्यवस्था की गई है,बैनर भी टांगा गया है।

02. सिर्फ यह ही आयोजन नहीं है,जहां जिले में मीडिया से जुडे लोगों को मशक्कत करनी पडी। कवरेज के लिए जाने से रोका गया। वरन लगातार उपेक्षा देखी जा रही है। जिला प्रशासन का दायित्व है कि स्थानीय पत्रकारों के प्रति सकारात्मक रूख अपनाते कोई सर्कुलर जारी करे। तमाम शासकीय आयोजनों केे लिए मीडिया को वाट्सएप माध्यम से भी आमंत्रित किया जाता है,फिर कोई आयोजनों पर यह कैसा सलूक?

03. सुरक्षा जवान कह रहे थे,मीडिया रहे या जो भी हमारी प्राथमिकता नहीं है। वरिष्ठ पत्रकारों के प्रति रूखा सलूक किसी को अच्छा नहीं लगा। कोकपुर सडक क्षेत्र में मोबाईल का पर्याप्त कवरेज नहीं होने के चलते उच्चाधिकारियों से बात नहीं हो रहा था जहां जवान कह रहे थे कि बात कराओ तो जाने देंगे। तनावपूर्ण माहौल इस धार्मिक आयोजन जहां भगवान की कथा सुनने जा रहे हैं,लोगों को अच्छा नहीं लगा।

04. भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कांकेर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र पखांजूर एवं केन्द्रीय नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एन.पी.एस.एस.) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

05. कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एन.के. रस्तोगी ने कहा कि एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन के माध्यम से जहर मुक्त खेती की परिकल्पना की जा सकती है। कृषि में रसायनों के अंधाधुध उपयोग से मित्र कीटों का विनाश हो ही रहा है। साथ ही वातावरण, भूमि, पानी एवं अनाज भी दूषित हो रही है, जिससे कृषि के हानिकारक कीटों में रसायनों को सहन करने की क्षमता 10 गुणा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि अधिक समय तक प्रभाव छोड़ने वाले रसायनों का प्रयोग भी कृषि में किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप मनुष्यों एवं पशुधन मे कई नई प्रकार के रोग व्याधि उत्पन्न हो रहे है।

 

06. लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने और मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य स्थलों पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मनरेगा कार्य स्थलों में श्रमिकों और ग्रामीणों को मतदान के महत्व की जानकारी दी जा रही है और उन्हें निष्पक्ष व निर्भीक मतदान के लिए शपथ दिलाई जा रही है।

07. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत आज अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। रिटर्निंग ऑफिसर (जिला पंचायत कांकेर) कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थिता से कुल तीन लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है। आज दोपहर तीन बजे तक निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01 अ.ज.जा. महिला से श्रीमती सुरेखा नेताम और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-02 अ.जा. महिला से श्रीमती अंजू नाग तथा श्रीमती नंदनी बघेल ने आज अपना नाम जिला पंचायत सदस्य की अभ्यर्थिता से वापस ले लिया है। शेष अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव में सम्मिलित होंगे।

 

08. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्वाचन-2025 में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप के तहत स्थानीय बीएड कॉलेज तथा डाईट के छात्र एवं स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों मस्जिद चौक, घड़ी चौक, पुराना बस स्टैण्ड, डेली मार्केट, नया बस स्टैण्ड, ज्ञानी चौक, सेन चौक, बरदेभाटा चौक में बैंड दल के साथ मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, सभा, रैली व संगीत के माध्यम से नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से करने हेतु अनुरोध भी किया जा रहा है।

09. भानुप्रतापपुर में एक दंपत्ति से  साढे 19 लाख की ऑनलाईन ठगी किये जाने का मामला सामने आया।  

10. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत जिला पंचायत कांकेर हेतु सभी 13 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 62 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं, जिसके लिए जिले के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।   रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत कांकेर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01 अ.ज.जा. महिला के सदस्य हेतु मृदुला भास्कर को दो पत्तियां तथा सुमित्रा मारकोले को उगता सूरज का प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।

इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक-02 अ.जा. महिला के सदस्य हेतु अनुसुईया सोनवानी को दो पत्तियां, अर्चना कमल नागवंशी को उगता सूरज, दुर्गा नायक को पतंग, कुंती हिरामन नाग को छाता, मंजू बारले को गाड़ी, रेशमा सचिन केशरी को फावड़ा व बेलचा, शांतिबाई बघेल को बिजली का बल्ब, सुलोचना मेश्राम को सिलाई की मशीन और तरूणा संतोष टांडिया को हाथ चक्की का प्रतीक चिन्ह आबंटित हुआ है। क्षेत्र क्रमांक-03 अ.ज.जा. महिला हेतु अन्नपूर्णा ठाकुर को दो पत्तियां, चंद्रवती नेताम को उगता सूरज, पुष्पा मण्डावी को पतंग और सावित्री संजना वट्टी को छाता। क्षेत्र क्रमांक-04 अ.ज.जा. मुक्त हेतु हेमलाल मरकाम को दो पत्तियां, संजू लता नेताम को उगता सूरज और तारा ठाकुर को पतंग, क्षेत्र क्रमांक-05 अनारक्षित महिला हेतु अनिता जैन को दो पत्तियां, मिथलेश सोरी को उगता सूरज, तिजेश्वरी गब्बर सिन्हा को पतंग का प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-06 अनारक्षित महिला हेतु किरण नरेटी को दो पत्तियां, कुन्ती मण्डावी को उगता सूरज, मिथलेश्वरी राजकुमार साहू को पतंग, नवली मीना मंडावी को छाता, राजमणी ठाकुर को गाड़ी, क्षेत्र क्रमांक-07 अ.ज.जा. महिला हेतु हेमुबाई उयके को दो पत्तियां, झरना हेमंत धु्रव को उगता सूरज तथा रामबाई गोटा को पतंग। क्षेत्र क्रमांक-08 अ.ज.जा. मुक्त हेतु अरूण कुमार कल्लो को दो पत्तियां, चेतन मरकाम को उगता सूरज, दामेश्वर दर्रो को पतंग, देवेन्द्र कुमार टेकाम को छाता, शोपसिंग आंचला को गाड़ी, सोहनलाल कोमरा को फावड़ा व बेलचा और सुकचंद मण्डावी को बिजली का बल्ब का चिन्ह आबंटित की गई है। इसी तरह निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-09 अ.ज.जा. मुक्त हेतु अमिता जीवन उइके को दो पत्तियां, देवलाल नरेटी को उगता सूरज, धनीराम धु्रव को पतंग, जोहनलाल गावड़े को छाता, नागसाय तुलावी को गाड़ी, फूलसिंह शोरी को फावड़ा व बेलचा, राकेश कोमरे को बिजली का बल्ब, श्यामलाल नरेटी को सिलाई की मशीन एवं सुखेश्वरी मण्डावी को हाथ चक्की प्रतीक चिन्ह प्राप्त हुआ है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 अ.ज.जा. मुक्त के सदस्य हेतु बद्रीनाथ गावड़े को दो पत्तियां, गुप्तेश उसेण्डी को उगता सूरज, कृष्णकुमार देहारी को पतंग, मुकेश कुमार गावड़े को छाता, रामेश्वर मण्डावी को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 अ.ज.जा. महिला हेतु बसन्ती नेताम को दो पत्तियां, हेमलता कड़ियाम को उगता सूरज, कामनी उसेण्डी को पतंग तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 अनारक्षित मुक्त हेतु अजय शील को दो पत्तियां, मुकुल पाल को उगता सूरज, निरंजन हलदार को पतंग, सुनीता मण्डल को छाता और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 अनारक्षित मुक्त हेतु दिपंकर राय (दिपु) को दो पत्तियां, दिवाकर बैरागी को उगता सूरज, रतन राय को पतंग, ऋषि कुमार पटेल को छाता तथा विष्णु दे को गाड़ी प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।

 

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।

  • Related Posts

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *