कांकेर आज की टॉप 10 खबर 28जनवरी 2025 मंगलवार

28जनवरी 2025 मंगलवार🙏
✍️मनोज जायसवाल

01. नरहरपुर के ग्राम आंखीहर्रा में कलयुगी बेटे द्वारा अपनी ही मां की पीट पीट कर हत्या करने वाले आरोपी बेटे सावन कुमार नेताम को भेजा जेल।

02. नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नामांकन दाखिले के अंतिम दिन आज प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नगरपालिका परिषद कांकेर के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।नगरीय निकाय चुनाव में जिले के पखांजूर में भाजपा द्वारा जारी नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार की सुची में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष नारायण शाह को नगर पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया है। कार्यकर्ताओें ने जमकर पटाखे फोडते हुए खुशियां मनाई। भानुप्रतापपुर नगर पंचायत से कांग्रेस की श्रीमती भगवती गजेंद्र द्वारा नामांकन पत्र भरा गया। चारामा में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में काफी भीड दिखी।

 

03. जिले के चारामा मुख्यालय से सटे ग्राम आंवरी में कल 29 जनवरी को मेला हटरी के अवसर पर भव्य रिकार्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

 

04. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 09 फरवरी को दो पालियों में पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक प्रथम पाली तथा अपरान्ह 03 बजे से शाम 05 बजे तक द्वितीय पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में जिले के 4431 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर निलेशकुमार महोदव क्षीरसागर द्वारा परीक्षा का सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

05. प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेलापारा कांकेर, शासकीय पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्दपुर कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर, पीएमश्री शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर, शासकीय महिला आईटीआई कांकेर, डाईट कांकेर तथा कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा शामिल हैं। इसी प्रकार शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट तथा शासकीय कन्या हॉस्टल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़पिछवाड़ी, शासकीय कन्या हाई स्कूल मांझापारा, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा, कृषि एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभाट, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आतुरगांव और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिदेसर कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

 

06. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले में संचालित समस्त शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, उनके लिए ऑनलाईन पंजीयन की तिथि में वृद्धि की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं उच्चतर) के आवेदन पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है, जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि में वृद्धि करते हुए नवीन एवं नवीनीकरण हेतु 17 फरवरी निर्धारित की गई है।

 

07. वहीं ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने हेतु 28 फरवरी और स्वीकृति आदेश लॉक करने के लिए 20 मार्च 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात् शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा एवं ड्राफ्ट प्रस्ताव एवं स्वीकृति आदेश लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।

 

08. नगरीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कांकेर जिले के लिए कुमार विश्वरंजन को सामान्य प्रेक्षक एवं  दुर्योधन महानंद को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आम नागरिकों के लिए निर्वाचन से संबंधित शिकायत एवं समस्या इत्यादि विषयों पर मिलने के लिए समय निर्धारित किया गया है। सामान्य प्रेक्षक से कार्यालयीन समय में तथा व्यय प्रेक्षक से सायं 04 से 05 बजे तक विश्राम गृह में मिल सकते हैं।

 

09. नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नामांकन दाखिले के अंतिम दिन आज प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नगरपालिका परिषद कांकेर के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। भाजपा कांग्रेस दोनों की रैली में भारी भीड रही तो आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहन सेनापति ने भी नामांकन फार्म जमा किया। भाजपा प्रत्याशी अरूण कौशिक ने उनकी जीत पर नगर को साफ सफाई से बेहतर बनाने की बात कही

 

10. चारामा नगर पंचायत के लिए भाजपा कांग्रेस दोनों ने भारी भीड के साथ अंतिम दिवस नामांकन जमा किया। कांग्रेस की रैली में राजेश तिवारी के साथ ही विधायक सावित्री मंडावी‚ नरेंद्र यादव सहित काफी सारे कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं भाजपा से आलोक ठाकुर‚हेमेंद्र बंटी ठाकुर‚नंदकुमार ओझा आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।

  • Related Posts

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *