बुनियादी साक्षरता संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा 23 को

–जिले में कुल 602 परीक्षा केन्द्र तथा केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है।

 

कांकेर(सशक्त पथ संवाद)। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण निलेष कुमार महादेव क्षीरसागर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष हरेश मंडावी एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव अशोक कुमार पटेल के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् जिले में 23 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जावेगा।

इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक उम्र के षिक्षार्थियों को सम्मिलित कराया जाना है, जो शिक्षा की मुख्यधारा से कटे हुये है। जिसके लिये कलेक्टर द्वारा ब्लाक के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी (नोडल) एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक की आवश्यक बैठक लिया गया। कांकेर जिले में कुल 18000 असाक्षरों को साक्षर करने का निर्देश राज्य कार्यालय के द्वारा दिया गया है। जिले में कुल 602 परीक्षा केन्द्र तथा केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है। कलेक्टर के द्वारा सभी विकासखण्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुये बताया गया कि कोई भी शिक्षार्थी इस परीक्षा में छुट न जाय किसी तरह के नकल न कराया जाये तथा कक्षा 10 वी 12वी के छात्र -छात्राएं  जो स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में सेवा दिये है उनके द्वारा टैग किये गये शिक्षार्थियों का अनिवार्य रूप से इस परीक्षा में सम्मिलित किया जावे, ताकि उस बच्चे को 10 अंक बोनस के रूप में मिल सके।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में शिक्षार्थियों के लिये पेय जल, प्रकाष व्यवस्था, बैठने के लिये टेबल कुर्सी एवं दरी की समुचित व्यवस्था हो, शिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र व समय की जानकारी अनिवार्य रूप से विभिन्न माध्यमों से प्रदाय किये जाये। किन्ही स्थानों पर यदि शिक्षार्थियों की संख्या कम हो तभ भी ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय के वार्ड के नजदीक शासकीय स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया जाये।किसी भी स्थति में शिक्षार्थियों को एक स्थान से दुसरे स्थान न जाना पडे़ इसका विशेष ध्यान रखे।

 

जिला परियोजना अधिकारी पुष्पांजलि ठाकुर द्वारा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा के निर्देशों को विस्तार से परीक्षा संबधी जानकारी सभी ब्लाक के अधिकारियों को बताया गया । जिसमें महापरीक्षा अभियान का प्रचार-प्रसार,नांमांकन, पंजीकरण, डाटा कप्म्यूटीकरण, और परीक्षा की मॉनिटरिंग सुनिष्चित करने एवं प्रत्येक विकासखण्ड में कंट्रोल रूम स्थापित करने हेतु दायित्वों के बारे में बताया गया ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

साथ ही शिक्षार्थी अपने सुविधानुसार निर्धारित समय के भीतर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिये 3 घण्टे का समय दिया जायेगा। इस परीक्षा में उल्लास साक्षरता केन्द्र में अध्ययनरत शिक्षार्थियों जो उल्लास प्रवेषिका के 7 अध्याय व 200 घण्टे के अध्यापन कार्य पूर्ण कर लियो हो उन्हे इस परीक्षा महाअभियान में शामिल होंगे पंजीयन के आधार पर ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्डवार आकलन में सम्मिलित होने वाले शिक्षार्थियों की सूची तैयार की जावे। इसके बाद संबंधित ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय के वार्ड के नजदीक वाले सुविधायुक्त शासकीय स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया जाये।

 

बैठक के अंत में कलेक्टर महोदय के द्वारा सभी अधिकारियों एवं साक्षरता अमले को महापरीक्षा अभियान को सफलतापूर्वक संचालक करने तथा सभी षिक्षार्थियों को इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिये अपील की गई एवं सभी को शुभकामनाएं  देकर शपथ दिलाया गया । इस समीक्षा बैठक में सातो ब्लाक के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी (नोडल) खण्ड स्त्रोत समन्वयक जिला स्त्रोत व्यक्ति नंदकुमार अट्भैया हेमचंद सिन्हा लीलाराम ध्रुव लेखापाल एवं दीपेश निर्मलकर उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    आज की टॉप 10 खबर 08 अगस्त 2025 शुक्रवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 08  अगस्त  2025  शुक्रवार ✍️मनोज जायसवाल ———— संपादकीय- आज कुछ लोग चाहते हैं कि कर्म ही न करना पड़े और किसी चमत्कार से…

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *