
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
28 फरवरी 2025 शुक्रवार
✍️मनोज जायसवाल
– कल से 12 वीं बोर्ड परीक्षा। जिले में पुनः ठंड की दस्तक से रात्रि में पारा नीचे।
– नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष अरूण कौशिक ने स्वच्छ कांकेर सुंदर कांकेर के अभियान के तहत कल 1 मार्च 2025 सुबह 7.30 बजे मुक्तिधाम अन्नपूर्णा पारा में स्वच्छता अभियान चलाये जाने की अपील की है। इसके साथ ही लोगों को बढचढ कर अभियान में शामिल होने का निवेदन भी किया है, ताकि नगर साफ दिखे।
01. जिला एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं उप सरपंच के निर्वाचन की कार्यवाही के संबंध में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की मौजूदगी में की गई। जिले की सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को प्रशिक्षण में निर्वाचन हेतु सम्मेलन आयोजित करने एवं प्रकाशन अधिसूचित करने के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं उप सरपंच निर्वाचन हेतु सूचना जारी होने के उपरांत तिथि निर्धारित की गई है। इस अवसर पर सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के सीईओ उपस्थित रहे।
02. नगरीय निकाय चुनाव में अपार जीत के बाद रायपुर में शपथ ग्रहण के बाद अन्य शहरों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ आयोजन किया जा रहा है।कांकेर में नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचन में ऐतिहासिक सफलता के बाद अब यहां भी चर्चा है कि कब शपथ ग्रहण होगा। तत्संबंध में अंदर से यह खबर छनकर आ रही है कि संभवतया 6 फरवरी को शपथ ग्रहण का आयोजन हो सकता है। बताया जाता है कि नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष अरूण कौशिक कल रायपुर जाकर प्रदेश के मुखिया सीएम को कांकेर आने का आमंत्रण देंगे। उनकी उपस्थिति में शपथ ग्रहण हो होगा ऐसा विश्वस्त सुत्रों का कहना है।
03. आने वाले चार फरवरी को जनपद अध्यक्ष का निर्वाचन होना है,जिसके चलते जिले के चारामा विकासखंड में दोनों प्रमुख पार्टी जनपद में अपना बिठाने के उद्वेश्य से समीकरण बिठाने में लगे हैं। चारामा अंतर्गत 17 सदस्यों में अधिक सदस्य कांग्रेस से संबंद्व रखते हैं।
04. फिर भी भाजपा के दिग्गज आज लखनपुरी में समीकरण बनाते दिखे। लेकिन इस बात से नाराजगी भी कि उन्होंने जिन्हें जिला पंचायत सदस्य के लिए एडी चोटी एक कर जीत दर्ज करायी वे फोन नहीं उठा रहे हैं। कार्यकर्ता नाराज दिखे जब वे अभी उनका फोन नहीं उठा रहे हैं, तो आगे क्या होगा?
05. क्षेत्र के युवाओं को फिजिकल दक्षता की तैयारी हेतु कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की पहल “पुना पर्रियान” (नई उड़ान) के तहत क्षेत्र के ऐसे युवा छात्र जो सेना अग्निवीर, जल, थल, वायु सेना भर्ती, पुलिस एसआई भर्ती, पुलिस आरक्षक भर्ती, वनरक्षक भर्ती या ऐसे परीक्षा की तैयारी कर रहे उन छात्रों के लिए विकासखंड भानुप्रतापपुर मुख्यालय से 2 किमी की दूरी पर ग्राम चौगेल (मूल्ला) में शारीरिक दक्षता की तैयारी हेतु दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें पंजीकृत कुल 173 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
06. चारामा विकासखंड में सरपंच निर्वाचन उपरांत शपथ के बाद 8 फरवरी को उप-सरपंच का निर्वाचन होना है। ग्राम पंचायत में उप सरपंच की यहां विशेष महत्ता है,चुंकि आरक्षित होने के चलते सरपंच आरक्षित वर्ग से ही निर्वाचित होते हैं। संवैधानिक रूप से उप सरपंच अन्य पिछडा वर्ग से निर्वाचन किया जाता है।
07. उप-सरपंच के तारतम्य ग्राम लखनपुरी पंचायत में सामंजस्य नहीं बैठ रही है। जिले के सबसे बडे ग्राम होने के बावजूद बताया जाता है कि ग्राम पंचायत गीतपहर में रमेश सिन्हा को उप सरपंच के लिए चयन किया जा रहा है। लगातार पांच कार्यकाल से वे अपने वार्ड में जीत दर्ज कराते आ रहे हैं। उनके समर्पित भाव को देखते ही लोग चाहते हैं कि वे उप सरपंच बने।
08. नारायणपुर जिले में पारम्परिक महत्व को ध्यान में रखकर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला प्रशासन नारायणपुर, भिलाई स्टील प्लांट (SAIL), NMDC जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा अन्य संस्थानों के सहयोग से अबुझमाड़ महोत्सव-अबुझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025“ का आयोजन 02 मार्च को प्रातः 5.30 बजे से आयोजित किया जाना है।
09. जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में राज्य एवं देश-विदेश के लगभग 15-16 हजार धावकों द्वारा सहभागिता प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए वेबसाईट https://runabhujhmad.in/ में पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। उक्त आयोजन में विजेताओं को 15.84 लाख रूपए से अधिक की पुरस्कार की राशि प्रदाय किया जाएगा। ओपन हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 कि.मी. हेतु 01 लाख 50 हजार रूपए प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय 01 लाख रूपए, तृतीय 75 हजार रूपए, चतुर्थ व पंचम 50 हजार एवं छठवां तथा दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 10-10 हजार रूपए से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार ओपन जिला हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 कि.मी. प्रथम को 01 लाख रूपए, द्वितीय को 75 हजार, तृतीय 50 हजार, चतुर्थ एवं पंचम को 10 हजार तथा छठवां एवं दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 05-05 हजार रूपए से पुरस्कृत किया जाएगा। दौड़ ओपन महिला एवं पुरुष 10 कि.मी. हेतु 15 हजार रूपए, द्वितीय 10 हजार, तृतीय 8 हजार एवं चतुर्थ व पंचम् 01-01 हजार रूपए तथा दौड़ ओपन महिला एवं पुरुष 5 कि.मी प्रथम 10 हजार रूपए, द्वितीय 07 हजार, तृतीय 05 हजार एवं चतुर्थ-पंचम 01-01 हजार रूपए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि नारायणपुर जिला के बाहर से अबुझमाड़ मैराथन में पंजीयन कराने वाले धावकों के लिए पंजीयन की शुल्क 299 रूपए निर्धारित किया गया है। सहभागी धावकों के लिए निःशुल्क आवास, भोजन, स्वल्पाहार, टी-शर्ट, आरएफआईडी युक्त चेस्ट नंबर, वेलकम किट एवं मैराथन दौड़ पूरे करने वाले पहले 5000 धावकों को आयोजन हेतु तैयार विशेष मेडल प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जिले के संबंधित विभाग के अधिकारियों अबुझमाड़ महोत्सव-अबुझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025 के आयोजन में अधिक-अधिक धावकों को प्रोत्साहित करने कहा गया है।
10. जंगलों में खाद्य चीजें नहीं होने के चलते वन्य प्राणी आ रहे हैं‚ नगरों गावों की ओर। गढिया पहाडी में तेंदुआ देखा जाता रहा है। भालू आम हो गया है। गर्मी आते ही वनों में आग की घटनाएं भी हो रही है। विभाग द्वारा प्रयास किया जाता है‚ पर कई बार देरी के चलते कई पेंड पौधों एवं जीत जंतु मारे जाते है।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏