आज की टॉप 10 खबर 11 मई 2025 रविवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
11 मई 2025 रविवार

✍️मनोज जायसवाल  

———————-

01.आज न्यु कम्युनिटी हाल कांकेर में जिले के समस्त वो जनप्रतिनिधि जिन्होंने पिछडा वर्ग से जीत दर्ज करायी,जिनको सम्मानित करने आयोजन रखा गया था। चारामा विकासखंड से लोगों की सहभागिता दर्ज क्षीण ही रही। जहां जनप्रतिनिधि तो बहुत कम ही आए मेघावी छात्र भी नहीं आ पाए। आयोजन में नगर पालिका परिषद कांकेर अध्यक्ष अरूण कौशिक,विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी,आशा राम नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। 

 

02. मातृ दिवस उत्सव श्रृंखला के तहत कांकेर के जेपी क्षेत्र में एक विशेष “सहयोगात्मक विजन बिल्डिंग कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए “नेबरहुड ऑफ केयर” की अवधारणा को मजबूती देना और स्वस्थ पंचायत की दिशा में विभिन्न विभागों एवं समुदाय संगठनों के बीच तालमेल स्थापित करना था।कार्यक्रम में टीआरआई ने नेबरहुड ऑफ केयर की संकल्पना, गर्भावस्था की उच्च जोखिम पहचान, एएनसी जांच, जेएएस और वीएचएसएनसी की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

 

03.इस दौरान प्रतिभागियों ने क्षेत्रीय चुनौतियों पर अनुभव साझा किया और विभागीय समन्वय के साथ मिलकर सक्रिय समाधान खोजने, स्वास्थ्य योजनाओं को डीएच, वीपीआरपी, जीपीडीपी में समावेश करने की रणनीतियों पर चर्चा की गई। साथ ही विभागीय समन्वय टीकाकरण कवरेज एमआर आईएमआर में कमी और मातृ-शिशु पोषण पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक जिम्मेदारी और सहयोग की भावना के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें सीबीओ, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आईसीडीएस, पंचायत प्रतिनिधि, टीआरआई टीम एवं जिला फेलो शामिल थे। इसके अलावा मितानिन दीदियाँ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सा अधिकारी, पीपीआईए फेलो, सरपंच तथा सीएलएफ अध्यक्ष मौजूद रहीं।

 

04.दुर्गुकोंदल के ग्राम हाहालद्दी में संचालित मिवान स्टील्स लिमिटेड की लौह अयस्क खदान को 40 वें खान सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह में 3 पुरस्कार प्राप्त हुए। गत दिनों रायपुर के होटल बेबीलॉन में 40 वें ं खान सुरक्षा पखवाड़ा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समापन समारोह में मिवान स्टील्स लिमिटेड की खदान को कुल 3 श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए। कंपनी के तरफ़ से ख़ान प्रबंधक सुभाष सिंह के साथ बिपिन बाजपेयी,रवींद्र भारद्वाज,आनंद पांडे तथा सुमित कुमार ने भाग लिया।

 

05.प्रार्थी द्वारा बिना नम्बरी मर्ग डायरी थाना गांेलबाजार जिला रायपुर से लाकर पेश करने पर कि मृतक का रोड एक्सीडेण्ट होने से उचित ईलाज हेतु डी.के.एस. अस्पताल रायपुर मे भर्ती किया गया था जिसका ईलाज के दौरान फौत हो जाने से मर्ग कायम किया गया। मृतक का नाम पवन कुमार मंडावी सा. बुदेली है। मर्ग क्रं0 72/25 धारा-174 जा0फौ0,नवीन धारा-194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

06.भानुप्रतापपुर की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में कक्षा 10 वी के छात्रा इशिका बाला से मिलकर दि बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्रीमती मंडावी वो विधायक है,जिन्होंने रिजल्ट निकलने के कुछ ही घंटों में अपने विधानसभा के गांव में जाकर मुखातिब हुई।

 

07.भानुप्रतापपुर की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने आज सर्व पिछडा वर्ग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष मादेश्वर जैन को अपनी ओर से सहयोग राशि प्रदान की।

 

08.

 

09.

 

10.

——————–

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–

  • Related Posts

    आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

    आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *