
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
30 मार्च 2025 रविवार
✍️मनोज जायसवाल
————— ————–
01. आज से चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ पर देवी मंदिर शक्ति स्थलों पर ज्योति प्रज्जवलित की गई। तारतम्य शाम पांच बजे छत्तीसगढ की प्रसिद्व आदिशक्ति माँ अंगारमोती परिसर में ज्योति कक्ष में श्रद्वालु भक्तों ने आस्था की ज्योति प्रज्वलित की।
चित्र-‘सशक्त हस्ताक्षर’ के संपादक मनोज जायसवाल माँ अंगारमोती में ज्योति प्रज्जवलित करते हुए।
02. कांकेर नगर के प्रसिद्व देवी शक्ति मंदिरों सिंहवाहिनी राजापारा, शीतला माता,माँ भुवनेश्वरी मंदिर श्रीराम नगर,कंकालीन मंदिर,गायत्री मंदिर,संतोषी मंदिर सभी जगह भक्तों की भीड देखी गई।
चित्र-आदिशक्ति अंगारमोती परिसर में पूजा में बैठे श्रद्वालुगण।
03. संस्कार भारतीय कांकेर द्वारा नव संवत्सर हिंदु नव वर्ष,नवरात्रि पर मंगलाचरण संस्कार भारतीय के ध्वेय गीत से आयोजन शुभारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम में डॉ.गीता शर्मा, अवधेश लारिया, रामशरण जैन, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव , श्रीमती रीना लारिया, मंजू शर्मा, रिजेन्द्र गंजीर, ए. एस. आर. मूर्ति, श्रीमती नमिता मूर्ति, सत्यनारायण शर्मा, अशोक राठी, समरेश चौहान, जितेंद्र धर शर्मा, प्रदुम्न ठाकुर, निर्मल माहेश्वरी, डॉ दुर्गेश अवस्थी, अनिल भेड़िया, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव, बलराम भट्ट, लिखित यादव,दुबे , जागेश्वर देवांगन ,श्रीमती विजय लक्ष्मी कौशिक, पदमनी साहू, ज्योत्स्ना गुप्ता, शैलजा सिंहदेव, शशि चौहान, सविता कुलदीप, सरला शर्मा, सुनीता शर्मा, कनकलता जोशी, अलका कोठारी, सरिता यादव, वैदेही शुक्ला, ऐश्वर्या शुक्ला, सुधा दुबे, लक्ष्मी, आरोही यादव, आदि सदस्यों की पावन उपस्थिति में भारत माता की जयघोष के संग कार्यक्रम संपन्न हुआ।
04. आज रविवार को भी लगातार 14 वें दिन पंचायत सचिवों की हडताल जारी रही। पखांजूर में सचिव संघ की मांगों को जायज मांग ठहराते हुए सर्व आदिवासी समाज के सामान्य वर्ग, महिला वर्ग, युवा वर्ग के द्वारा समर्थन दिया गया। संदर्भ खबर कि सचिवों का मांग पूरा करने के लिए , एक साथ सभी आदिवासियों को हड़ताल में बैठने की बात कही गई है।
05.स्थानीय सिंधु समाज के महिला विंग सुनहरे क़दम द्वारा एक अभिनव कदम उठाते हुए समाज के उन दंपतियों का सम्मान किया गया, जिनके वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण हुए हैं और वे सफल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इस समारोह में दिनांक 29/3/025 को शाम 8 बजेआरती,तत्पश्चात सम्मान समारोह,सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए ,जो रात 1:00 बजे तक चलते रहे। सुनहरे क़दम की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मोटवानी के अनुसार निम्नांकित जोड़ों का सम्मान वैवाहिक स्वर्ण जयंती के रूप में किया गया तथा विवाह की तरह फूल मालाओं से सम्मान किया गया।
आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुति देते प्रतिभागी कलाकार नीचे वीडियो से देख सकते हैं
06. आयोजन में मेघराज लीला मंगलानी ‚मनोहर सरला मंगलानी ‚रमेशदास जस्सी हिरदानी ‚कल्याण दास कमला नागवानी ‚प्रताप राय रेखा गिड्डलानी ‚शिवराज कौशल्या मोटवानी ‚ध्यानचंद पूनम केवल रामानी ‚आयलदास सरस्वती लच्छानी ‚दौलत राम रेखा फब्यानी ‚श्याम कामिनी लालवानी ‚लक्ष्मीचंद रीता लालवानी ‚गुलाबचंद पुष्पा केशवानी‚लख्मीचंद सरला फब्यानी ‚विशनदास आशा असरानी ‚गोपालदास पुष्पा वर्ल्याणी ‚जगदीश सुशीला फब्यानी ‚आनंदराम कविता लोहानी ‚राम सुलोचना माखीजा ‚सच्चा नंद मीरा माखीजा ‚राजाराम ध्यानी मोटवानी सामाजिक सम्मान पूज्य टीकाणे श्रीमती कविता ठाकुर ,लखन महाराज सम्मान बुजुर्गों का( पुरुष) सतराम दास पंजाबी , धर्मदास सबनानी , नारायणदास केवल रामानी , गागनदास मोटवानी , नारायण दास बुधवानी , नानक असरानी , चंद्रपाल जसनानी ,विशेष सम्माननगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ,( वरिष्ठ भाजपा नेता, व्यापारियों के शुभचिंतक, ) मांझा पारा पार्षद, हितेंद्र खटवानी तथा”जन सहयोग” समाज सेवी संस्था अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को सम्मानित किया गया। गौरतलब कि सुनहरे क़दम के कार्यक्रम से प्रभावित होकर वरिष्ठ नागरिक राजकुमार फव्यानी ने 15,000 रूपये की सहयोग राशि तथा कल्याण दास नागवानी ने 10,000/- सहयोग राशि सुधरे क़दम संस्था को सप्रेम भेंट की है, जिसके लिए संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मोटवानी ने दोनों सज्जनों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया है।
07. उमनि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.)के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.)के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में क्षेत्र में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के उपर निगाह रखते हुए अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के दिषा निर्देष पर थाना चारामा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम कण्डेल के हुडदंग करने वाले युवक के विरूद्व प्रतिबंधात्क धाराओं के तहत कार्यवाही किया ।
08. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आज चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा और हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित महा गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होकर पूरे राज्य में 3 लाख आवासों में महा गृहप्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तारतम्य में कांकेर जिले में कुल 9753 पूर्ण आवासों में भी हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।
09. इसी क्रम में जिले के विकासखंड कांकेर की ग्राम पंचायत तालाकुर्रा में कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने योजनांतर्गत पूर्ण हो चुके आवासों के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर घर की चाबी सौंपी तथा उपहार भी भेंट किया। इस दौरान सभी हितग्राहियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से जरूरतमंद गरीबों के सिर पर पक्की छत मिल रही है और उनका सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने शेष बचे हितग्राहियों को भी अधूरे आवास का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ सहित जिला पंचायत और जनपद पंचायत कांकेर के सदस्यगण मौजूद रहे।
10. कांकेर जिले पूर्व जगतरा टोल नाके में देर शाम वाहनों का रेला ‚कारण फास्टेग का तत्काल काम नहीं करना। फास्टेग सुविधा इसीलिए कि लोगो को राशि जमा करने के नाम रूकना ना पडे लेकिन फास्टेग लगी वाहनों को भी इंतजार करना पडे तो इसे क्या कहेंगे। लगातार इसी तरह अव्यवस्था बना रहेगा तो लोगों का विराेध निश्चित रूप से उठेगा।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏