
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
29 मार्च 2025 शनिवार
✍️मनोज जायसवाल
01. यातायात पुलिस द्वारा हादसों को रोकने लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। तारतम्य जिला मुख्यालय से सटे नाथियानवागांव में भी स्टापर लगाया गया है। लेकिन स्टापर की सख्त आवश्यकता लखनपुरी राजमार्ग 30 स्व.बलीराम तिराहा पर है,जहां हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। खासकर साप्ताहिक बाजार दिवस शनिवार को जरूरी है।
02. कल से चैत्र नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने जा रही है, जहां देवी मंदिरों में सभी तैयारियां प्रारंभ की गई है। क्षेत्र के स्थानीय देवी मंदिरों के साथ छत्तीसगढ़ में जानीमानी अंगारमोती माता मंदिर में भी कल गोधुली बेला समय पर ज्योति प्रज्जवलित की जायेगी।
03. कल रविवार को मनाए जाने वाले झूलेलाल जयंती त्योहार के उपलक्ष में आज जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी तथा समाज के अन्य उत्साही सदस्यों ने मिलकरन केवल अपने मंदिर की संपूर्ण साफ़ सफ़ाई सवेरे- सवेरे कर दी बल्कि आसपास तालाब परिसर एवं सड़क की सफ़ाई भी जोर दार तरीक़े से कर दी, जिससे आसपास का सारा माहौल पवित्र हो गया। इस सामाजिक कार्य में सक्रिय भाग लेने वाले समाज सदस्यों में “जन सहयोग “अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा राजकुमार फव्यानी ,सुनील वासवानी ,अमर मोटवानी ,संजू मोटवानी, सच्चानंद भाषवानी, प्रेम फव्यानी, रमेश जवरानी, दी पक पंजवानी, सुनील मोटवानी, सिंधी महाराज लखन लाल शर्मा ,जगदीश मोटवानी का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
04. महिलाओं एवं बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी प्रस्तुत की।इस अवसर पर उपस्थित समाज सदस्यों के सामने राजकुमार फव्यानी ने सूचना दी कि कल सवेरे रविवार को 8:30 बजे झूलेलाल मंदिर में प्रार्थना पूजा आराधना होगी तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा । दोपहर में पुराने कम्युनिटी हॉल में लंगर का कार्यक्रम है तथा शाम में प्रतिवर्ष की तरह जुलूस आदि कार्यक्रम परंपरा के अनुसार संपन्न किए जाएंगे। सबसे निवेदन है कि अपने पवित्र त्यौहार को पूरी पवित्रता तथा भक्तिभाव से मनायें।
05. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 30 मार्च को हिंदू नववर्ष के अवसर पर सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्री हरेश मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राज्य भर में 03 लाख पूर्ण आवासों के हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम कराया जाएगा। इस कड़ी में कांकेर जिले में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले में 9745 पूर्ण आवास है, जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत कांकेर में 2363 पूर्ण आवास के हितग्राहियों के घरों में जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में रंगोली, सज्जा एवं दीप प्रज्वलन कर पारंपरिक रीति रिवाज से गृह प्रवेश कराया जाएगा।
06. चारामा क्षेत्र में सब स्टेशनों से कई फीडर में प्रतिदिन सप्लाई बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी। बिजली बंद होने के बाद आने का समय भी निश्चित नहीं।
07. दुुर्गूकोंदल में शिक्षकों को बीएलओ कार्य से पृथक करने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।
08. कांकेर के प्रमुख देवी मंदिरों माँ सिंहवाहिनी राजापारा‚ माँ भुवनेश्वरी मंदिर श्रीराम नगर‚ शीतला माता मंदिर में नवरात्रि की तैयारियां पूरी। कल से जलेंगे आस्था के ज्योत। चारामा में माँ शीतला मंदिर प्रांगण में कल 30 मार्च से 06 अप्रेल तक नगर के पं. तिलेश्वर शास्त्री महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। लखनपुरी गढियापारा में पं. रमाकांत शर्मा के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सौजन्य से रखा गया है।
09. सिद्ध-साधना स्थल वेदमाता माॅं गायत्री एवं माॅं संतोषी मंदिर कचहरी चौक मांझापारा कांकेर में-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी(41वाॅं वर्ष) चैत्र नवरात्रि महापर्व के कार्यक्रम में के लिए सभी भक्तों को आमंत्रण दिया गया है। आयोजन में 30-3-2025 रविवार ज्योति कलश स्थापना-11:15 बजे (अभिजित मुहूर्त में) 2-4-2025 बुधवार-रामायण पाठ- महिला रामायण मंडली मांझापारा 4:00 बजे से 3-4-2025 गुरूवार-रामायण पाठ-श्री सुन्दरकाण्ड सत्संग समिति द्वारा 5-4-2024 शनिवार-महाअष्टमी हवनपूजन 11:00 बजे से 6-4-2025 रविवार-कन्या भोजन 12:30 बजे से 6-4-25 ज्योति विसर्जन रविवार-संध्या 4:00 बजे नित्य आरती प्रात:7:20 संध्या 7:20 बजे होगी। डॉ. गीता शर्मा संस्थापक/व्यवस्थापक वेदमाता माॅं गायत्री एवं माॅं संतोषी मंदिर कचहरी चौक मांझापारा कांकेर द्वारा सशक्त पथ संवाद को जानकारी दी है।
10. पति एवं बच्चों को छोड कर किसी के कहने पर इसाई धर्म में चली गई महिला ने घर वापसी की।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏