
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
27 मार्च 2025 गुरूवार
✍️मनोज जायसवाल
————————
-गत 25 मार्च को आयोजित मॉं कर्मा जयंती अवसर पर ग्राम मैनपुर में साहू तैलिक समाज कीे आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जयंती पर बाल पंडवानी गायिका आराध्या साहू ने पंडवानी कार्यक्रम प्रस्तुति से सभी श्रोतागण का मन मोह लिया। बाल पंडवानी गायिका आराध्या साहू महज 13 साल की है जो छःह साल की छोटी उम्र से ही अपने दादी से पंडवानी सुनकर पद्मश्री तीजन बाई के गायन कला को लेकर आगे बढा़ रही है।
कर्मा जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से कीचक वध की कथा जो कि महाभारत की कथा में कीचक वध का भी प्रमुखता से वर्णन आता है. पांडव जब तेरह साल के अज्ञातवास में थे तब पांडवों ने कीचक का वध किया था.इसी कथा का वर्णन पंडवानी गायन से सुनाई। आधुनिकता की दौड़ में जहां एक ओर फिल्मी दुनिया के चकाचौंध में बच्चे मोबाइल फोन के गिरफ्त में हैं वही इस छोटी उम्र की बाल पंडवानी गायिका आराध्या साहू ने पंडवानी लोक गायन शैली को अपना पहचान बना रखी हैं।
उपस्थित श्रोताओं ने कथा सुनकर नन्ही बालिका को उज्ज्वल भविष्य की आशीर्वाद प्रदान किया।कर्मा जयंती के मुख्य अतिथि विधायक सावित्री मंडावी,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, अध्यक्षता अशोक कुमार, हीरामन साहू ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष , विशेष अतिथि में पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम, ढालसिंह सिन्हा, किशोर साहू,हेमनाथ साहू,रूपलाल साहू, सुमन साहू, प्यारेलाल, हेमंत साहू, किरण साहू, कुंदन, मनोज, देवेन्द्र, लोकेश, धर्मेन्द्र, कार्तिक, रामविलास साहू, हेमंत, छेदूं, जैनी बाई, नंदनी, मंजू, कुंती, शशिकला साहू एवं समस्त ग्रामवासी मैनपुर उपस्थित रहे।
चित्र— पंडवानी की प्रस्तुति देती आराध्या साहू।
————————
01. आज 09 वें दिन छत्तीसगढ में ग्राम पंचायत सचिवों का आंदोलन जारी रहा। इस बीच यह खबर कि उपेन्द्र सिंह पैकरा प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश पंचायत सचिव संघ छग के नेतृत्व में प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षो द्वारा विजय शर्मा (उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री)से उनके बंगला रायपुर में प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात किया गया। पंचायत मंत्री द्वारा हड़ताल समाप्त पर जोर दिया गया कहा- समिति के रिपोर्ट जल्द मंगवाकर शासकीयकरण करने पर जोर दिया, लेकिन पूरे टीम और जिला अध्यक्ष ने निर्णय लिया गया कि जब तक हमारे पक्ष में सकारात्मक बात और आदेश नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगा। टिकेंद्र कुलदीप जिला मीडिया प्रभारी जिला सचिव संघ कांकेर ने यह जानकारी ”सशक्त पथ संवाद ”कांकेर टॉप 10 न्यूज को दी है।
02. पंचायत सचिवों की शासकीयकरण हेतु किए जा रहे हड़ताल में आज जिला शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा ब्लॉक इकाई चारामा में आकर समर्थन दिया गया l
03. विगत सप्ताह छोटे बेटिया पखांजूर के पास पुलिस मुठभेड़ में मारे गए चार नक्सलवादियों में से तीन के परिजन आकर उनकी लाश ले गए लेकिन एक नक्सली के किसी रिश्तेदार अथवा परिजन का अता पता नहीं चलने के कारण और लाश के ख़राब होने के अंदेशे से कांकेर पुलिस द्वारा समाजसेवी संस्था जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी से नक्सली के कफ़न दफ़न हेतु पत्र लिखकर अपील की गई ।
पुलिस विभाग की अपील पर अंतिम संस्कार करने वाले जन सहयोग के सदस्यों में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, बल्लू राम यादव, करण नेताम, सागर देव , आशुतोष देव ,सागर गोस्वामी, अभिषेक नागवंशी, जितेंद्र पाठक, प्रभु सलाम, नये तहसीलदार , दुर्गावती कुजूर, मेजर प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश सिंह, राकेश ध्रुव , प्रधान आरक्षक पर्वत पोया, आदि ने इस पुण्य कार्य में सक्रिय सहयोग दिया
04. कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम कार्यदिवस 31 मार्च की रात्रि 12 बजे तक सभी शासकीय बैंकों को खोले रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी बैंकों को शासकीय प्राप्तियों और भुगतान की प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न हो, इसके लिए लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले के सभी शासकीय व्यावसायिक लेनदेन वाली बैंक शाखाआें को खुला रखें, ताकि समस्त रोकड़ तथा अदायगी लेनदेन की प्रक्रिया सम्पन्न किया जा सके।
05. कलेक्टर ने बताया कि 31 मार्च को ही चालान, ई-चालान के माध्यम से प्राप्त समस्त राशि को शासन के खाते में जमा किया जाना है तथा उक्त जमा राशि का एमआईएस/बैंक स्क्रॉल अगले दिवस संबंधित कोषालय, उपकोषालय को अनिवार्यतः प्रदाय किया जाए। इसके लिए लीड बैंक मैनेजर को जिले के सभी शासकीय व्यावसायिक लेनदेन वाले बैंकों को निर्देशित करने कहा गया है।
06.कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सर्प काटने, तालाब और नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने के तीन प्रकरण में उनके निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। तहसील दुर्गूकोंदल के ग्राम कोण्डे निवासी 30 वर्षीय राजेन्द्र तारम की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती मानबाई तारम को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
07. तहसील दुर्गूकोंदल के ग्राम कोण्डे निवासी 30 वर्षीय राजेन्द्र तारम की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती मानबाई तारम को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम कन्हारगांव निवासी 67 वर्षीय श्रीमती सुक्को बाई की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित परमेश्वर गोटा को चार लाख रूपए तथा सरोना तहसील के ग्राम घोटियावाही निवासी 49 वर्षीय आसिन बाई मंडावी की मृत्यु नदी में डूबने से हो जाने पर उनके आश्रित श्रवण कुमार और सरोज बाई को संयुक्त रूप से चार लाख रूपए की सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।
08. कांकेर यातायात विभाग द्वारा लगातार यातायात व्यवस्थ सृदृढ रखने कार्य किया जा रहा है,तारतम्य हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा हादसे रोकने एलर्ट है। कांकेर से लखनपुरी,चारामा से गुजरने वाले स्पीड बाईकर्स का भी खैर नहीं। इन पर भी अब सख्त कार्रवाई की जायेगी ऐसा सुत्र बता रहे हैं।
09. नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी अध्यक्ष बनाये जाने के बाद प्रथम कार्यालय कर्म स्थली पहूंच कर सर्वप्रथम सीढी को प्रणाम कर अपने कार्यालय में प्रवेश की। इस अवसर पर कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
10.शास.महाविद्यालय सरोना(कांकेर) के दो छात्रों का चयन जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के लिए हुआ है,जो क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यह चयन जिले के महाविद्यालयों में 10 चुने हुए प्रतिभागियों के बीच हुआ है। महाविद्यालय स्टाफ ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏