आज की टॉप 10 खबर 27 जून 2025 शुक्रवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
27 जून 2025  शुक्रवार

✍️मनोज जायसवाल

——————-

01. पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आई. के. एलिसेला के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा के द्वारा   दीपक सॉव यातायात प्रभारी कांकेर/ परिवहन विभाग कांकेर की उपस्थिति में सभी बस संचालकों की मीटिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में ली गई, जिसमें निम्न बिंदुओं पर निर्देश दिया गया-
1. नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों का जिसका बस पास बना है उनका सफर दौरान निर्धारित किराया से आधा किराया ली जावे ।
2. सफर दौरान यात्रियों से दुर्व्यवहार नहीं करने समझाइए दी गई ।
3. निर्धारित गति सीमा के अंदर ही वाहन को चलाने निर्देशित किया गया ।
4. बस स्टैंड कांकेर में लंबे समय से खड़ी बसों को तत्काल हटाने कहां गया ।
5. सफर दौरान यात्रियों से निर्धारित किराया ली जावे तथा शहर में निर्धारित स्थान पर सवारी चढ़ाने एवं उतारने बताया गया।
6. शहर के अंदर प्रेशर हॉर्न का उपयोग नहीं करने समझाइए दी गई ।

 

——————-

02.वॉक-इन-इंटरव्यू के स्थगन की सूचना फर्जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया खण्डन।कहा- पूर्व निर्धारित तिथि अनुसार होगा इंटरव्यू।

— कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला स्वास्थ्य समिति कांकेर अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर यू.एच.डब्ल्यू.सी., एम.पी.डब्ल्यू. (मेल)- यू.एच.डब्ल्यू.सी., जूनियर सेक्रेट्ररियल असिस्टेंट-एल.डी.सी. यू.एच.डब्ल्यू.सी., चतुर्थ श्रेणी यू.एच.डब्ल्यू.सी., फिजियोथेरिपिस्ट एन.यू. एच.एम., लैब असिस्टेंट एन.आई.डी.डी.सी.पी. एवं एन.टी.ई.पी. आया बाई एस.एन.सी.यू., क्लीनर एस.एन.सी.यू. फिडिंग डिमान्स्ट्रेटर एन.आर.सी., लैबोरेटरी टेक्नीशियन आर.बी.एस.के. एवं डेंटल सर्जन एन.ओ.एच.पी. के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 27 जून से 02 जुलाई तक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया में ‘वॉक-इन-इंटरव्यू’ के कथित रूप से स्थगित होने की फर्जी सूचना वायरल हो रही है। उन्होंने खण्डन जारी कर बताया कि वॉक-इन-इंटरव्यू के स्थगन की सूचना गलत एवं भ्रामक है। इंटरव्यू पूर्व-निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान अनुसार आयोजित होगा।

——————-

03.जिला पंचायत के सीईओ ने बैठक लेकर की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा।लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश दिये।

— जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मण्डावी ने गुरूवार को जिले में संचालित योजना का योजनानुसार समय-सारणी एजेण्डावार तैयार करने जनपद पंचायत सीईओ एवं शाखा प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने मनरेगा योजनांतर्गत मानवदिवस सृजन के आबंटित लक्ष्य के विरूद्व सृजित किए गये मानव दिवस एवं अमृतसरोवर निर्माण कार्य की समीक्षा की तथा आगामी माह में मानव दिवस सृजन में वृद्धि हेतु निर्देशित किया।जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीईओ श्री मंडावी ने जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के परियोजना अधिकारी मनरेगा को अमृत सरोवर के निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराने पर कारण बताओ नोटिस एवं 01 माह का वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया। साथ ही आंगनबाड़ी निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं होने के कारण उपस्थित जनपद सीईओ को कार्य में प्रगति लाने निर्देशित किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अप्रारंभ आवासों का निर्माण बिहान के स्व-सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से हितग्राहियों को प्रेरित करते हुए आवास टोली के माध्यम से कार्य प्रारंभ करने की बात कही। योजनांतर्गत प्रथम किश्त प्राप्त समस्त हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्य प्लिंथ स्तर तक पूर्ण करते हुए जियोटेग करने एवं आवास निर्माण कार्य का फील्ड विजीट करने सभी जनपद पंचायत के सीईओ को नर्देशित किया। बैठक में लखपति दीदी अंतर्गत महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लिए सुदृढ़ कार्ययोजना बनाने और बैंक लिंकेज प्रकरण अधिक से अधिक बैंको में जमा करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जनपद अंतागढ़ में पदस्थ बी.पी.एम.  अनिल मिश्रा को आवास योजना अंतर्गत समूह के महिलाओं को ‘आवास टोली’ में शामिल नहीं करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। पंचायत अंतर्गत अटल डिजीटल सुविधा केन्द्र की समीक्षा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है। जिले में चिन्हांकित 200 ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जनता को जागरूक कर बैंकिंग सुविधाएं ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध कराएं। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान अपूर्ण निर्माण को समय-सीमा में पूर्ण एवं सभी जनपद सीईओ को नियमित क्षेत्र भ्रमण करने निर्देशित किया। इस अवसर जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी, शाखा प्रभारी, एसडीओ आरईएस, ब्लॉक कॉर्डिनेटर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

——————-

04.शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित।

— मुख्य नगरपालिका परिषद कांकेर अंतर्गत बरदेभाठा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान को संचालित करने के लिए आबंटन किये जाने हेतु खाद्य अधिकारी कांकेर द्वारा 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य पंजीकृत सहकारी समितियों जो शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित करने के इच्छुक हैं, वे संस्था या समूह निर्धारित प्रारूप में भरकर बैंक खाता, जमा राशि जानकारी की छायाप्रति, पंजीयन की छायाप्रति, संचालकर, मंडल या संस्था का दुकान संचालन संबंधी सहमति प्रस्ताव सहित कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा कांकेर में 15 जुलाई सायं 05 बजे तक जमा कर सकते हैं।

——————-

05.धरती आबा योजनांतर्गत ग्राम कनेचुर में शिविर आयोजित ।

— भारत सरकार द्वारा जनजातियों के विकास एवं उत्थान हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। योजनांतर्गत राज्य स्तरीय जन जागरूकता शिविर लगाकर शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम कनेचुर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेमंत झरना ध्रुव की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर आयोजित की गई। उक्त शिविर में विभागीय अधिकारियों ने उपस्थित किसानों को कृषक हितैषी योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिड कार्ड, प्रधानमंत्री सॉइल हेल्थ कार्ड योजना, लैम्पसों में उपलब्ध खाद बीज की जानकारी दी गई। इसके अलावा एग्रीस्टेक-फार्मर आईडी कार्ड लैम्पसों में भंडारित धान बीज का उठाव के उपरांत शिविर के माध्यम से किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कर बीज उत्पादन लेने प्रेरित किया गया। इस दौरान अन्य विभाग द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष  सुनाराम तेता, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, कृषि विभाग, मत्स्य एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

——————-

06.द्वितीय चरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन 29 जून तक।

— तकनीकी शिक्षा विभाग कांकेर द्वारा डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण में प्रवेश के पश्चात द्वितीय चरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन 29 जून तक होगा। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर आधिकारिक वेबसाइट cgdteraipur.cgstate.gov.in/cgdte.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। शासकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि परिणाम की घोषणा 04 जुलाई को होने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया 05 से 08 जुलाई तक चलेगी। सभी छात्र निर्धारित तिथि में आबंटित संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में तीन शाखाओं में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं। इस संस्था में छात्राओं के लिए शिक्षण शुल्क पूर्णतः निःशुल्क है। छात्रों की सुविधा के लिए संस्था में सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है, जहां ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। पंजीयन शुल्क 200 रुपए है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से ही भुगतान करना होगा। पंजीयन के समय पीपीटी का स्कोर कार्ड, 10वीं, 12वीं और आईटीआई की अंकसूचियां, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण यदि लागू हो तो रखना है। इसके अलावा जिले के मूल निवासी बिना पीपीटी परीक्षा के भी प्रवेश हेतु पात्र हैं। इसी प्रकार तृतीय चरण के लिए 10 से 13 जुलाई एवं प्रवेश 19 से 22 जुलाई निर्धारित की गई है।

——————-

07.अजय पप्पू मोटवानी के जन्मदिन में दिखाई दिया “नव- चिंतन” नया प्रयोग।

— 26 जून को अजय पप्पू मोटवानी (अध्यक्ष जन सहयोग सामाजिक संगठन) के जन्मदिवस पर झूलेलाल मंदिर में एक पुरानी परंपरा को त्याग कर “नव चिंतन ” की विचारधारा के अनुसार नया प्रयोग किया गया ,जिसमें मोमबत्तियां जलाने और बुझाने के स्थान पर दीपक जलाकर प्रवाहित करने की परंपरा शुरू की गई ,जिसका सब ने स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि अनेक धर्मों में फूंक मार कर मोमबत्तियाँ बुझाना बहुत अशुभ माना जाता है। अजय पप्पू मोटवानी के जन्मदिवस पर आटे का दीप बनाकर ,उसमें पांच बातियां लगाई गईं और कार्यक्रम के पश्चात झूलेलाल मंदिर के पीछे स्थित तालाब में दीप को उचित पात्र में रखकर श्रद्धापूर्वक प्रवाहित कर दिया गया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों में राजकुमार फब्यानी, प्रेम फब्यानी, सुनील भाषवानी, कंचन कुकरेजा, एवं अनेक सामाजिक सदस्य उपस्थित थे। सबने अजय पप्पू मोटवानी को समाज का अनमोल रतन बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज का नाम दूर-दूर तक रोशन किया है। सब ने उनकी दीर्घायु तथा उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं प्रकट कीं एवं झूलेलाल भगवान के जयकारे लगाए।

चित्र— दीप प्रज्जवलित कर अपना जन्म दिवस मनाते हुए समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी।

——————-

08. महाप्रभु भगवान जगन्नाथजी की रथ यात्रा कांकेर नगर में धुमधाम से निकली। इस मौके पर    नगर में  हनुमान चौके के साथ  जगह जगह स्वागत किया गया। पूजा अर्चना की गई।

चित्र— नगर के हनुमान चौक में ज्योतिष मनीषी डॉ. गीता शर्मा एवं अन्य महिलाओं ने रथयात्रा का पूजन करते हुए  स्वागत किया।

——————-

09. विकासखंड नरहरपुर के देवरीबालाजी में  जारी चार दिवसीय हनुमंत कथा एवं हनुमान  महोत्सव  आज  27 जून को समापन हुआ  ।  कथावाचक नीतराज साहू के श्रीमुख से नीचे वीडियो में आप देख सुन सकते हैं। नरहरपुर के  होटल व्यवसायी एवं युथ नेता रामु साहू भी आयोजन में बढ चढकर भाग ले रहे हैं‚ वीडियो में देखा जा सकता है‚जहां वे कथावाचक के साथ संगीत में योगदान दे रहे हैं।

वीडियो—नरहरपुर के देवरीबालाजी में जारी कथा का समापन हुआ।

——————-

10. सांस्कृतिक भवन नरहरपुर में आयोजित काला दिवस संघोष्टि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समस्त भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों को  विधायक आशा राम नेताम ने  संबोधित कर लोकतंत्र की मजबूती का संदेश दिया।

चित्र—नरहरपुर में आयोजित कार्यक्रम को विधायक आशा राम नेताम ने संबाेधित कर सम्मान किया।

——————

 —-शुभ रात्रि ——— 

 

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-

  • Related Posts

    आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

    आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *