
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
26 जून 2025 गुरूवार
✍️मनोज जायसवाल
——————-
-संपादकीय-
छत्तीसगढ में साहित्य जगत के एक और नक्षत्र,जाने माने छत्तीसगढी को देश दुनियां तक ले जाने वाले महान कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे का असमय जाना साहित्य जगत को सन्नाटा कर दिया है। जिस मंच में वो जाते लोगों को हंसाते। लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते। बालीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरूख खान जैसी हावभाव दिखने में वैसे ही लगते इसलिए उन्हें छत्तीसगढ का शाहरूख खान भी कहा जाता था। मंचों पर इसी बात को लेकर भी वे अपनी कविता शुरू करते थे। अपनी मृत्यु की खबर पर ”टायगर अभी जिंदा है”‚कहते हंसाते। कहने बताने को तो काफी कुछ पर छत्तीसगढ का अनमोल नगीना अब हमारे बीच नहीं है। ‘सशक्त पथ संवाद’ कांकेर टॉप 10 न्यूज की ओर से उन्हें शत शत श्रद्वांजलि….ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
——————
01.जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश।
— ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण‘‘ का आयोजन भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की भी शुरुआत की गई है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-2 के अंतर्गत घोषित ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्रामों की स्थिति को सत्यापित करने एवं ओ.डी.एफ. प्लस मापदण्डों पर जिले की रैंकिंग करने के उद्देश्य से स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि सर्वेक्षण के अंतर्गत प्रदेश में स्वच्छता पर किये गये कार्यों का मात्रात्मक एवं गुणात्मक मापदण्डों के आधार पर जिले की रैंकिंग की स्वतंत्र एजेंसी के द्वारा की जायेगी। उन्होंने जिले के सभी ग्रामों में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 मार्गदर्शिका में दिये गये निर्देशानुसार विस्तृत प्रचार-प्रसार करने हेतु अपने अधिनस्थ कार्यालय को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने कहा है तथा प्रत्येक दिवस की रिर्पोटिंग जिला पंचायत की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) शाखा संध्या 4 बजे तक अनिवार्यतः करने के लिए भी निर्देशित किया है।
——————
02.धरती आबा अंतर्गत आयोजित शिविर में अब तक 888 हितग्राहियों का आधार पंजीयन।
— भारत सरकार के द्वारा जनजातियों के विकास एवं उत्थान हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में जन जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन कर शासन की विभिन्न योजनाओं से जनजातीय समुदायों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में आयोजित शिविर में अब तक 55 हितग्राहियों का नया आधार तथा 833 हितग्राहियों का आधार पंजीयन किया गया है। इस प्रकार कुल 888 हितग्राहियों का आधार पंजीयन किया गया है। जिसमें अंतागढ़ विकासखण्ड में 149, भानुप्रतापपुर में 64, चारामा में 110, दुर्गूकोंदल में 191, कांकेर में 106, कोयलीबेड़ा में 74 और नरहरपुर में 194 हितग्राही शामिल है। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने उक्त शिविर में जनजातीय समुदायों को पात्रतानुसार शासकीय योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
——————-
विशेष—
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गकोदल के तत्वावधान में किसानो की समस्या को देखते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 27 जून 2025 दिन शुक्रवार दोपहर 1:00 से 4:00 तक आयोजन किया गया है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शोपसिह आचला एवं जनपद अध्यक्ष गोपी बढाई ने तहसीलदार दुर्गूकोदल को ज्ञापन सौंपते हुए एकदिवसीय धरना हेतु ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया है कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद किसानो को खाद बीज किल्लत समस्या से जुझ रहे है जिसका परिणाम किसानों को ही भुकतना पडेगा इस प्रकार आदित्य जाति सहकारी समिति मे खाद बीज उपलब्ध नही है जिसे देखते हुए ब्लॉक काँग्रेस कमेटी दुर्गूकोदल की ओर से किसानों की समस्या को देखते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाना है किसानो की समस्या को हल करने की मांग किया जाना है जिसके तत्वधान मे यह धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष गोपी बढाई, सेक्टर प्रभारी सोमदेव कोरेटी, काँग्रेस नेता नरेंद्र जैन, सियाराम दर्रों , जोहन जैन एवं काँग्रेस के नेता उपस्थित थे।
——————-
03.रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए 27 जून को काउंसिलिंग।
— जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने एवं रोजगार व स्व-रोजगार से जोड़ने लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर में 30-30 सीटों में सोलर तकनीशियन एवं सुरक्षा गार्ड कोर्स में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। लाइवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रशिक्षण के लिए 27 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है। जिले के ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है जो इस प्रशिक्षण से जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं। वे शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, 02 पासपोर्ट साईज फोटोग्रॉफ, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ निर्धारित समय में काउंसिलिंग में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
——————
04.जिला पंचायत में संविदा भृत्य पद हेतु जारी सूची निरस्त।
—जिला पंचायत कार्यालय कांकेर अंतर्गत रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। दावा-आपत्ति उपरांत भृत्य हेतु जारी पात्र-अपात्र सूची को निरस्त किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्राप्त आवेदनों का पूर्व में गठित समिति के द्वारा नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव आदि का सूक्ष्म परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। इसमें अनिवार्य योग्यता, अनुभव नहीं होने, पूर्ण दस्तावेज संलग्न नहीं करने, निर्धारित अनुभव प्रमाण-पत्र संलग्न नहीं होने के कारण अपात्र किए गए हैं। यदि किसी आवेदक को इस संबंध में किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो कार्यालयनी दिवस में 01 जुलाई सायं 05 बजे तक निर्धारित प्रारूप में रजिस्टर्ड, स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जिला पंचायत कार्यालय के आवक-जावक शाखा में प्रस्तुत किया जा सकता है। डाक से विलंब से प्राप्त होने पर इस कार्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। भृत्य पद हेतु संशोधित पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन को जिले की वेबसाइट ww.kanker.gov.in पर अवलोकन किया सकता है तथा सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी जिले के वेबसाइट का समय-समय पर किसी भी अद्यतन जानकारी हेतु अवलोकन करते रहे डाक या किसी भी अन्य माध्यम से सूचना नहीं दी जाएगी।
——————
05.जिले में अब तक 1155 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
—जिले में 01 जून से अब तक कुल 1155 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वाधिक वर्षा बांदे तहसील में 271.9 मिलीमीटर तथा सबसे कम कांकेर तहसील में 31.0 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर तहसील में 86.8 मिलीमीटर, दुर्गूकोंदल में 95.2 मिलीमीटर, चारामा़ में 71.2 मिमी., अंतागढ़ में 156.3, पखांजूर में 111.3, नरहरपुर में 93.0, सरोना में 56.1, आमाबेड़ा में 127.4 और कोयलीबेड़ा में 55.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में बांदे तहसील में सबसे अधिक 271.9 मिलीमीटर और कांकेर तहसील में सबसे कम 31 मिलीमीटर वर्षा आंकी गई है।
——————
06.आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत।
—कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए डबरी-तालाब एवं कुंआ में डूबने से मृत्यु होने के दो प्रकरण में उनके आश्रितों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसील भानुप्रतापपुर के ग्राम घोटिया निवासी 68 वर्षीय देवन्तीन की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने से उनके निकटतम आश्रित महेश्वर और कमलेश को चार लाख रूपए तथा दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम हानपतरी निवासी 75 वर्षीय अंकालूराम की कुंआ में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके निकटतम आश्रित गांडाराम, गणेश एवं गनेश्वरी को संयुक्त रूप से चार लाख रूपए कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।
——————
विशेष—
कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीररसागर एवं उमनि/वपुअ श्री आई. के. एलीसेला के निर्देशन में दिनांक 27.06.2025 क़ो आयोजित होने जा रहे भगवान जगन्नाथ जी महराज रथयात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अरुण वर्मा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में जिला शांति समिति एवं आयोजक समिति का बैठक आहूत किया गया। बैठक में रथयात्रा हेतु निर्धारित मार्ग पर सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से रथयात्रा संपन्न करने हेतु विस्तृत चर्चा कर निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जिला शांति समिति के एवं रथयात्रा आयोजन समिति के सदस्यगण और संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
——————
07.नशामुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा करने बैठक आयोजित। विभाग एवं संस्थावार गतिविधियों की जानकारी लेकर दिलाई गई शपथ।
—भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में नशामुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संगठनों व संस्थाओं को नशा के विरूद्ध विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अब तक संचालित गतिविधियों की जानकारी लेने आज समीक्षा बैठक का आयोजन अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें विभागवार तथा संस्थावार नशामुक्त कार्यक्रमों की जानकारी ली गई।कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर ने कहा कि जिले को नशामुक्त करने की दिशा में सभी विभागों एवं स्वयंसेवी संगठनों को एक साथ मिलकर समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। विशेष तौर पर बच्चों को लक्षित करते हुए स्कूलों एवं कॉलेजों में नशे से होने वाली हानियों और जीवन में उसके दुष्प्रभावों को फोकस करते हुए कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि नशा उन्मूलन के लिए सैद्धांतिक ही नहीं, ठोस एवं व्यावहारिक कार्य भी होना चाहिए। साथ ही शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्त कार्ययक्रम आयोजित कर लक्ष्य तैयारकर अभियानपूर्वक क्रियान्वयन करने पर अपर कलेक्टर ने जोर दिया। इसके पहले, संबंधित विभागों तथा स्वयंसेवी संस्थानों ने सिलसिलेवार अब तक आयोजित किए गए कार्यों व गतिविधियों के बारे में बताया तथा लक्ष्य के विरूद्ध कार्यक्रमों की संख्यावार जानकारी दी। बैठक में उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती क्षमा शर्मा ने बताया कि नशामुक्ति की दिशा में सभी विभाग और संस्थान बेहतर कार्य कर रहे हैं, किन्तु उसकी प्रविष्टि वेबसाइट में नहीं की जा रही है। उन्होंने सभी विभागों को आधिकारिक वेबसाइट में गतिविधियों और कार्यक्रमों की एंट्री करने का अनुरोध किया, ताकि पोर्टल में वास्तविक संख्या का पता दर्ज हो सके। साथ ही अभियान के तहत आगामी वार्षिक कार्ययोजना की जानकारी भी दी।बैठक के अंत में अपर कलेक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर नशामुक्त भारत अभियान के तहत स्वयं नशापान नहीं करने तथा औरों को भी इसके लिए सतत् प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने का सामूहिक संकल्प दिलाया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
——————
08.धरती आबा अंतर्गत आयोजित शिविर में अब तक 888 हितग्राहियों का आधार पंजीयन।
—भारत सरकार के द्वारा जनजातियों के विकास एवं उत्थान हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में जन जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन कर शासन की विभिन्न योजनाओं से जनजातीय समुदायों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में आयोजित शिविर में अब तक 55 हितग्राहियों का नया आधार तथा 833 हितग्राहियों का आधार पंजीयन किया गया है। इस प्रकार कुल 888 हितग्राहियों का आधार पंजीयन किया गया है। जिसमें अंतागढ़ विकासखण्ड में 149, भानुप्रतापपुर में 64, चारामा में 110, दुर्गूकोंदल में 191, कांकेर में 106, कोयलीबेड़ा में 74 और नरहरपुर में 194 हितग्राही शामिल है। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने उक्त शिविर में जनजातीय समुदायों को पात्रतानुसार शासकीय योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
——————
09.बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हेतु उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी – 24X7 कार्यरत रहेगा 1800-233-1905
—छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हेतु उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-233-1905 जारी किया गया है, जो 24 घंटे और सप्ताह के सभी दिनों में सक्रिय रहेगा। इस हेल्पलाइन के माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक, अपने क्षेत्र में मौजूद संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों अथवा उनकी गतिविधियों के संबंध में सूचना सीधे पुलिस प्रशासन को दे सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि लोग बिना किसी भय के राष्ट्रहित में सहयोग कर सकें। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि देश की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार राज्य को घुसपैठियों और अवैध गतिविधियों से मुक्त रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जब तक ऐसी ताकतों को जड़ से नहीं उखाड़ा जाएगा, तब तक हमारे नागरिकों की सुरक्षा और शांति खतरे में रहेगी। यह हेल्पलाइन आम जनता को एक सीधा, सुरक्षित और प्रभावी माध्यम प्रदान करती है जिससे वे देशहित में अपनी भागीदारी निभा सकें। राज्य में अवैध बांग्लादेशी नागरिको की सूचना पर पूरी ताकत के साथ जांच और पहचान कर रही है।उपमुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे इस हेल्पलाइन पर प्राप्त हर सूचना को गंभीरता से लें, आवश्यक सतर्कता बरतें और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही इस अभियान को लेकर आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने हेतु प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि घुसपैठ के मामलों की पुष्टि के लिए प्राप्त सूचनाओं की सत्यता की पूर्ण जांच की जाएगी, ताकि निर्दोष लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने राज्य के सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आस-पास किसी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि अथवा पहचान पर संदेह हो तो वे तुरंत टोल फ्री नम्बर 1800-233-1905 पर संपर्क करें। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम छत्तीसगढ़ को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सशक्त बनाए रखें।
——————
10.शिक्षा विभाग में मर्जर के खिलाफ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने बेरिकेंटिंग तोडकर कांग्रेसी पहूंचे एवं जबर्दस्त नारेबाजी करते प्रदर्शन किया।
——————
—-शुभ रात्रि ———
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-