
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
25 मार्च 2025 मंगलवार
✍️मनोज जायसवाल
––––––––––––––––––
✍️-कलमकार का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। देश की आजादी में कलमकारों का कितना योगदान रहा इसे बताने की जरूरत नहीं है कि हमारी लडाई में तब समाचार पत्रों का पहले पहल योगदान रहा। बौद्विक पत्रकारिता की स्थिति आज सुदूर नगर गावों में हांफ रही होगी तो इसका आशय यह नहीं कि आप पत्रकारों का सम्मान छोड कर उपेक्षित व्यवहार करें। शासन प्रशासन की महत्वपूर्ण खबरें आज भी आम लोग पत्रकारों की खबरों से ही आस टिकी होती है। महज औपचारिकता के नाम महती आयोजनों के आमंत्रण को सोशल वाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर देने भर से आपकी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती। पत्रकारों की अनुपस्थिति पर तब क्यों याद आता है कि कार्यक्रम में रंग नहीं भरा करती। खैर लिखने को तो काफी कुछ…पर…!
––––––––––––––––––
01. छत्तीसगढ प्रदेश के हर गांव,तहसील,जिला मुख्यालयों पर साहू समाज की अराध्य देवी भक्त मॉं कर्मा की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। जिले में आज हर जगह समाज की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। समाजजनों ने बढ चढ कर भाग लिया। चारामा के लखनपुरी में आज साहू समाज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के करकमलों से किया गया। उन्होंने समाज की एकता के हमेशा सभी जनों को कृत संकल्पित रहने की बातें कही।
02. कल 26 मार्च को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय आयोजन गोंडवाना भवन दक्षिण ब्लॉक सिंगारभाट में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद भोजराज नाग एवं कांकेर विधायक आशाराम नेताम की अध्यक्षता में की जाएगी। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेण्डी, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती ताराबती ठाकुर उपस्थित रहेंगीं।
03. बस्तर के संस्कृति संरक्षण हेतु राज्य शासन द्वारा ‘‘बस्तर पंडुम’’ का आयोजन बस्तर संभाग के सभी जिलों में किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार गत दिनों जिले के विकासखण्डों में बस्तर पंडुम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि बस्तर पंडुम में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न आदिवासी समूहों के द्वारा प्राचीन लोकगीतों पर आधारित प्रस्तुति दी गई, जिसमें कांकेर विकासखण्ड में आयोजित प्रतियोगिता में जनजातीय लोक नृत्य में धनकुल महिला पार्टी व्यासकोंगेरा, जनजातीय लोक गीत में इरूंग पेन पसेंग मांदरी लोक नृत्य पार्टी तुलतुली, जनजातीय वाद्ययंत्रों वेशभूषा एवं आभूषण प्रदर्शन में बेलोसा दुलोसा लया गु्रप बागोडार, जनजाति कला एवं गोदना में जंगो रायतार महिला समूह अन्नपूर्णापारा कांकेर, जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन में सोनई-रूपई गोंडवाना महिला समूह कांकेर तथा जनजाति शिल्प कला प्रदर्शन में लखनलाल मरकाम खमढोड़गी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
04. चारामा विकासखण्ड में आयोजित जनजातीय लोक नृत्य में नोमेश्वर कुंजाम एव दल, जनजातीय लोक गीत में बालक आश्रम सिरसिदा, जनजाति वाद्ययंत्रों में जय सोन्दर्य गन्धर्व बाजा पार्टी बरकछार, जनजाति वेशभूषा एवं आभूषण में कन्या आश्रम पण्डरीपानी, जनजाति कला एवं गोदना में कु. थामेश्वरी मंडावी, जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन में श्रीमती कांती केमरो तथा नरहरपुर में आयोजित प्रतियोगिता में जनजातीय लोक नृत्य में कचना धु्रवा आदिवासी मांदरी नृत्य, जनजातीय लोकगीत में जय गांडवाना रेला पाटा थीम, जनजाति वाद्ययंत्रों में धनेश्वरी मंडावी एवं साथी, जनजाति वेशभूषा एवं आभूषण प्रदर्शन में जोहार ट्रीबल इंडिया, जनजाति शिल्प एवं चित्रकला में आदिवासी ओझा गोदना कला, जनजाति पेय पदार्थ में लक्ष्मी उसेण्डी बारादेवी विजेता रहीं।
–कल 26 मार्च को कांकेर जिला मुख्यालय में बस्तर पंडुम का विशाल आयोजन रखा गया है‚जिसमें मुख्य अतिथि कांकेर सांसद भोजराज नागराज होंगे।आयोजन कल 26 मार्च को 11 बजे से गोंडवाना भवन दक्षिण ब्लाक सिंगारभाट में होगा। आयोजन में अध्यक्षता कांकेर विधायक आशा राम नेताम एवं विशिष्ट अतिथि विक्रम उसेण्डी विधायक अंतागढ, श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर, श्रीमती किरण नरेटी अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर एवं श्रीमती ताराबती ठाकुर उपाध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर के साथ ही कई विशेष अतिथि जनप्रतिनिधियों के बीच आयोजन सम्पन्न होगा।
05. भानुप्रतापपुर में आयोजित बस्तर पंडुम में जनजातीय लोक नृत्य में लइंर्ग लयोर मांदरी दल, जनजातीय लोक गीत में नंदनी चुरेन्द्र, जनजाति वाद्ययंत्रों में गंधर्व बाजा पार्टी, जनजाति वेशभूषा एवं आभूषण में बृजबती मातलामी, जनजाति कला एवं गोदना में मनीषा गोटा, जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन में भामिनी उईके और अंतागढ़ विकासखण्ड में जनजातीय लोक नृत्य में सुरेन्द्र कावड़े एवं साथी, जनजातीय लोक गीत में तुलसी नेताम एवं साथी, जनजाति लोकनाट्य में रामचंद मंडावी एवं साथी, जनजाति वाद्ययंत्रों में दयाराम कुलदीप एवं साथी, जनजाति शिल्प एवं चित्रकला में लखबीबाई नेताम एवं साथी, जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन में अजन्तीन मंडावी एवं साथी ने विजेता दल में अपना नाम दर्ज किया।
06. दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में आयोजित बस्तर पंडुम में जनजातीय लोक नृत्य में जय लिंगो आदिवासी मांदरी नृत्य भीरावाही, जनजातीय लोक गीत में रजनी नरेटी एवं साथी, जनजाति लोकनाट्य में करिश्मा उसेण्डी एवं साथी, जनजाति वाद्ययंत्रों में किशोर एवं साथी, जनजाति वेशभूषा एवं आभूषण में संयोगिता एवं साथी, जनजाति कला एवं गोदना में धनिता मंडावी एवं साथी, जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन में हेमलता नरेटी प्रथम स्थान पर रहे। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में जनजातीय लोक नृत्य में मांदर नृत्य छबीलाल उसेण्डी एवं साथी कौड़ोसाल्हेभाट, जनजातीय लोक गीत में धनकुल पाटा महामाया बालिका जस मंडावी एवं साथी कोयलीबेड़ा, जनजाति लोकनाट्य में कन्या आश्रम कोयलीबेड़ा, जनजाति वाद्ययंत्रों में हुकूम नेकाना (मोहरी) कौड़ोसाल्हेभाट, जनजाति वेशभूषा एवं आभूषण में प्रिती सिन्हा कोयलीबेड़ा, जनजाति कला एवं गोदना में माटीकल प्रभुराम पांडे बड़गांव और जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन में कन्या आश्रम कोयलीबेड़ा का दल विजेता रहे। इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। सभी विजेता दल जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
07.त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिला पंचायत कांकेर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह आज जिला पंचायत परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अंतागढ़ विधायक विक्रम देव उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस अवसर पर जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, उपाध्यक्ष श्रीमती ताराबती ठाकुर तथा सभी सदस्यों ने अपने दायित्वों का निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने और पंचायती राज अधिनियम के नियमों का पालन करने की शपथ ली।
08. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए जिले के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जिले के सुनियोजित विकास के लिए कार्य किया जा रहा है और इस दिशा में सभी मिलकर प्रयास करेंगे।इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ताराबती ठाकुर और महेश जैन ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरुण कौशिक, पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले, छ.ग. मत्स्य विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, श्री दिलीप जायसवाल, श्रीमती शालिनी राजपूत, राजीव लोचन सिंह, आलोक ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधिगण एवं जिला पंचायत के सीईओ उपस्थित रहे।
09. इन दिनों जिले के टांहकापार सब स्टेशन से प्रभावित गावों के लोग बिजली की समस्या से त्रस्त आ चुके हैं। सुबह से प्रतिदिन बिजली तो बंद की ही जाती है‚ रात्रि में भी असमय बिजली बंद किया जा रहा है‚ जिसके चलते परीक्षा दे रहे छात्रों के साथ किसान परेशान है। गर्मी मच्छरों के प्रकोप के चलते इस प्रकार बिजली बंद होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जनता परेशान है‚अधिकारी एसी में बैठकर चैन की बांसुरी बजा रहे हैं।
10. श्री सत्य साई आदर्श स्वास्थ्य सेवा पर विश्व सम्मलेन श्री सत्य साई मेडिकल इंस्टिट्यूट द्वारा 28 एवं 29 जून को एक अंतराष्ट्रीय सम्मलेन श्री सत्य साई आदर्श स्वास्थ्य सेवा पर प्रशांति निलयम में आयोजन किया जा रहा है l यह कांफ्रेंस इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भगवान द्वारा सात दशकों से किये जा रहे स्वास्थ्य मिशन को प्रदर्शित किया जायेगा l इस सम्मलेन का उद्देश्य श्री सत्य साई हेल्थ केयर मिशन के अद्वितीय सेवा को जनमानस तक बताना और स्वास्थ्य सेवा के उद्योग में लोगों के बीच सहयोग और योगदान के अवसरों को बढ़ावा देना है l कृपया पंजीयन के लिए निम्न बिंदुओं का अवलोकन करें :-
1.सिर्फ Allopathy एम. बी. बी. एस डॉक्टर ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं l
2.पंजीयन 31 मार्च 2025 के पहले भरना है l
3.इसमें मात्र 500 delegates का ही रजिस्ट्रेशन हो सकेगा
दिए गए गूगल फॉर्म लिंक में अपने आपको दर्ज कराए।
https://forms.gle/ctnkxgVTZke9HtEk6
उक्त जानकारी डॉ.टी.रामा राव‚ प्रांताध्यक्ष श्री सत्य साई सेवा संगठन छत्तीसगढ़ ने दी है।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏