
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
23 मार्च 2025 रविवार
✍️मनोज जायसवाल
––––––––––––––––––
– पखांजूर के गोण्डाहुर में 33/11 केवी उपकेंद्र में ंअतिरिक्त एमवीए पावर ट्रांसफार्मर लगाये जाने से क्षेत्र के लौ-वोल्टेज की समस्या से गुजर रहे लोगों को बडी राहत मिलेगी। किसानों ने विभागीय अधिकारी का आभार माना है।
––––––––––––––––––
01. छत्तीसगढ के वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को देश का प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ सम्मान की घोषणा पर बस्तर संभाग के कलमकारों की नगरी कांकेर के साहित्यकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समूचे साहित्य बिरादरी को गौरवान्वित करने वाला बताया।
02. बंगाल की खाडी से आ रही नमी के चलते इसका प्रभाव जिले में भी पड रहा है। जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर हो रही बारिश से मौसमी फसलों को भारी नुकसान पहूंचा है। मौसम खराब होने से जनित बीमारियां भी हो रही है।
03. भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप के नगर आगमन के दौरान नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष अरूण कौशिक,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी के निवास जाकर सौजन्य मुलाकात करते हुए इस महती जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
04. कलेक्टर कांकेर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कांकेर द्वारा ”मावा मोदोल ‘‘योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने चयन परीक्षा सह स्क्रीनिंग टेस्ट का आज लिया गया।
05. उक्त परीक्षा हेतु जिला मुख्यालय के अलावा विकासखंड मुख्यालयों में भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था, जिसमें 1298 छात्रों ने आनलाईन तथा 112 छात्रों ने आफलाईन इस प्रकार कुल 1410 प्रतिभागीयों ने परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन किया था जिसमें जिले से कुल 839 प्रतिभागीयों ने परीक्षा में भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कांकेर जिला मुख्यालय में 362 प्रतिभागीयों तथा भानुप्रतापपुर मुख्यालय में 374 प्रतिभागी, दुर्गुकोंदल में 48, चारामा में 33, पखांजुर और नरहरपुर में 11- 11 इस प्रकार कुल 839 प्रतिभागी महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि योजना के तहत जिला मुख्यालय कांकेर एवं भानुप्रतापपुर में इसकी शुरूआत की गई है।
06. पडोसी जिले बालोद में चाकु की नोक पर केश एटीएम कार्ड की लूट हुई है, मामले पर पुलिस पडताल कर रही है। पता पूछने के बहाने बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
07. आज अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के बलिदान दिवस पर उन्हें लोगों ने याद किया।
08. गमी धान की फसल इन दिनों गर्भावस्था में है। खेतों को पानी की ज्यादा जरूरत है। चौबीसों घंटे बोर चल रहे हैं,जिसके चलते भुमिगत जल स्त्रोत नीचे चले जाने से कई जगह बोर बंद होने जल जाने की घटनाएं बढ रही है।
09. दुधावा जलाशय द्वारा इन दिनों महानदी में जलधार छोडी गई है,इसका एक फायदा किसानों को मिल रहा है।
10. दुधावा से लेकर नारा,कुरना,शाहवाडा,अरौद,किलेपार,हाराडुला,तांसी आदि डुबान तक के गाव के किसान कई रकबे में गर्मी फसल ले रहे हैं,महानदी में जलधार आने से राहत मिली है।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏