
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
23 फरवरी 2025 रविवार
✍️मनोज जायसवाल
01. शिव भक्तिमय हुआ लखनपुरी क्षेत्र। यहीं पले बढे मुखर कथावाचक पं. रमाकांत शर्मा के श्रीशिव कथा महापुराण कथा वाचन को सुनने दूर-दूर से आ रहे लोग। आज पांचवें दिन पंडाल में काफी भीड रही। कांकेर जिला मुख्यालय से सुरक्षा जवान भी कथा सुनते भक्ति में झुमते नजर आए।
02. आज महाराज ने शिवजी का दुर्वासा तथ हनुमंत अवतार, हरिश्वर शिव एवं भगवान विष्णु कथा का रसपान कराया। आज पुनः भारी भीड को सिर्फ एक ही बात कि कर्म करना पडेगा। पर जोर देकर कहा कि सारे वेद,पुराण के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य को कर्म किये जाने पर जोर दिया है। अनावश्यक चमत्कार की बातों से अपने को दूर रहना है।
03. कल पार्वती का कालिका अवतार, उपमन्यु, द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा पं. रमाकांत शर्मा के श्रीमुख से भक्त सुनेंगे। मंगलवार को बिल्वपत्र वर्षा,हवन पुर्णाहुति होगी। बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व हर वर्ष की तरह धूमधाम से मनायी जायेगी। लखनपुरी में परदेशी बाबा मंदिर से भगवान शंकर की बारात निकाली जाती है,धूमधाम से पर्व मनाया जाता है,जहां भंडारे का आयोजन भी रखा जाता है।
04. त्रिस्तरीय आम निर्वाचन के तहत अंतिम चरण का मतदान संपन्न कराने के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने माध्यमिक शाला बोड़ागांव के शिक्षक रूपचंद साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
05. जारी निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि अंतागढ़ विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 44 प्राथमिक शाला सुरेवाही में मतदान दल क्रमांक 40 पर मतदान अधिकारी-02 के रुप में माध्यमिक शाला बोड़ागांव के शिक्षक श्री रूपचंद साहू की ड्यूटी लगाई गई थी। श्री साहू के द्वारा मतदान दिवस को शराब का सेवन करना पाया गया। पंचायत निर्वाचन 2025 के लिये सौंपे गये अतिमहत्वपूर्ण दायित्व और कार्य में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण निर्वाचन कार्य में स्पष्ट रुप से प्रभावित हुआ। उक्त कृत्य को अत्यंत ही खेदजनक एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है, जिसके कारण शिक्षक रुपचंद साहू को निलंबन किया गया है। निलंबन अवधि में कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कांकेर में संलग्न किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
06. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज जनपद पंचायत अंतागढ़ और कोयलीबेडा हुआ, जहां स्थानीय सरकार का चुनाव करने ग्रामीण मतदाताओं में होड़ लगी रही। युवा वर्ग ही नहीं, बड़े बुजुर्ग, निः शक्तजन और महिला मतदाताओं में भी मतदान करने पोलिंग बूथों में लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिली।
07. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए माताएं अपनी दुधमुंहे बच्चों को लेकर पहुंची। कोयलीबेडा के अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 94 तुरसानी निवासी श्रीमती जनवरी ने अपनी 03 माह के दुधमुंहे बच्ची को लेकर उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार मतदान केंद्र क्रमांक 86 और 87 सुलंगी में श्रीमती ममता उईके ने अपनी 03 माह के छोटी सी बच्ची को लेकर मतदान किया, साथ ही श्रीमती रामेश्वरी, रमिला, रेशमी नेताम ने भी अपने दुधमुंहे बच्चों के साथ लोकतंत्र के इस माह पर्व में हिस्सा लेकर अपनी भागीदारी निभाई।
08. जिले में कई जगह बिजली की आंख मिचौली प्रारंभ। चारामा क्षेत्र में भी बिजली का आना जाना आम बात हो गई है। इधर गत दो दिनों से पुनः ठंड की दस्तक।
09. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में बधाईयों का सिलसिला जारी। लखनपुरी में नव निर्वाचित सरपंच सुरेंद्र टेकाम द्वारा राजमार्ग,गढियापारा आदि गलियों में निकाली गई आभार रैली। डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए युवा।
10. चारामा नगर में मोबाईल टावर को हटाने की मांग पुनः उठी। वार्डवासियों एवं प्रबुद्व नागरिकों ने रेडियेशन के चलते स्वास्थ्य पर मंडराते खतरे को देखते हुए मुखर।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏