
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
16 मार्च 2025 रविवार
✍️मनोज जायसवाल
01. होली पर सबका ख्याल रखने वाली पुलिस आज चारामा थाने में जमकर खेली होली। उडे रंग गुलाल। चारामा बस स्टैण्ड में अनावश्यक घुम रहे लोगों को फटकार लगाती दिखी पुलिस। बस स्टैण्ड में असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेफिक समस्या पैदा किये जाने से आम लोगों को होती है‚ परेशानी। लेकिन बेतरतीब रखे वाहनों पर भी कार्रवाई करनी होगी।
02. इधर पखांजूर में होली के दूसरे रोज 47 बटालियन बीएसएफ के अधिकारियों के साथ उडाई गुलाल।
03. पखांजूर अंतर्गत 47 बटालियन बीएसएफ ने परतापुर क्षेत्र के 20 छात्र छात्राओं को बनारस भ्रमण के लिए भेजा।
04. दिन में चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान। पहली ही गर्मी में कुलर चल रहे। खुब हो रही बिक्री। 9 प्रदेशों की सुची में छत्तीसगढ में भी प्रचंड गर्मी की खबर। चेतावनी भी कि आने वाले समय गर्मी करेगी बेहाल।
05. नरेश शर्मा/पवन शर्मा श्रीबालाजी मोबाइल टाटीबन्ध द्वारा सोशल मीडिया में निवेदन किया जा रहा है कि उनका पुत्र सुबह 10 मार्च को सुबह 7.35 को घर से बाल कटवाने निकाला था अभी तक घर नही आया जी किसी भी भाई बहन को दिखे तो इस नम्बर पर सूचना दे 7509113133 9171515399। श्रीबालाजी मोबाईल व्यवसायी चारामा,लखनपुरी कांकेर तक आते हैं,यह उन्हीं का पुत्र है। जिस किसी सज्जन को मिले संबंधित नंबरों पर सुचित करे।
06. होली के दिन नगर के ऊपर नीचे रोड पर एक युवक एवं युवती पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया। भीड के बाद क्या हुआ यह तो पता नहीं लेकिन रिपोर्ट भी संभवतया नहीं लिखायी गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हो रहा है।
07. कांकेर कोतवाली थाने में रखे गये जब्त वाहनों में भयंकर आग लग गई। सुचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहूंच कर आग पर पाया काबू। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं।
08. कथा वाचक पं. राजू शर्मा भण्डारपुर खैरागढ(राजनांदगांव) के श्रीमुख से 22 से 28 मार्च तक समय अपरान्ह 12 बजे से 4.30 बजे तक शीतला मंदिर टिकरापारा‚हल्बा में मनकुपिया परिवार द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है‚जिसमें सभी श्रद्वालु भक्तगण श्रवण के लिए सादर आमंत्रित है। मनकुपिया परिवार द्वारा हृदय तल से आमंत्रित किया जा रहा है।
09. विधायक निवास में खेली गई यादगार ऐतिहासिक होली की यादों के फोटो किये जा रहे वायरल।
10. प्रतिदिन 10 बजे पूर्व से ही बिजली कटौती से परेशान है‚ लोग। लेकिन मार्च एकाउंट के नाम पेंडिग बिलों को जमा करने बना रहे दबाव। राशि जमा नहीं किये जाने पर कनेक्शन विच्छेदित करने बना रहे डर।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏