
———————–
सार संक्षेप
01. शोरगुल थमने के बाद गांव की सरकार बनाने के लिए प्रत्याशियों की घर घर दस्तक।
02. जनपद पंचायत क्षेत्र क्रं. 16 में 08 प्रत्याशियों के चलते परिणाम का आंकलन नहीं कर पा रहे।
03. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-05 में इस बार दो महिला प्रत्याशियों के बीच जबर्दस्त टक्कर।
04. गोटीटोला(चारामा) में मानस आयोजन का समापन।
05. जिले के पहले चरण में कांकेरए नरहरपुर और चारामा विकासखंड में सोमवार 17 फरवरी को मतदान होगा ।
06. जिले के तीनों ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने आज सुबह दल रवाना हुए।
07. कल सोमवार 17 फरवरी को सुबह पौने सात बजे से अपराह्न दो बजे के बीच मैनुअल तरीके से मतदान कराया जाएगा।
08. कांकेर में कुल मतदान केंद्र 168 स्थापित किए गए हैं जहां 672 मतदान कर्मी चुनाव संपन्न कराएंगे।
09. कांकेर में 13 सेक्टर बनाए गए हैं। इसी तरह चारामा में 133 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 532 मतदान कर्मी और नरहरपुर में भी 10 सेक्टर बनाए गए हैं जहां 132 मतदान केंद्रों में 528 मतदान कर्मी चुनाव संपन्न कराएंगे।
10. राष्ट्रीय सह साधन प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले के 5185 छात्र हुए शामिल।
———————–
16 फरवरी 2025 रविवार 🙏
✍️मनोज जायसवाल
01. प्रथम चरण अंतर्गत त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के 15 फरवरी अपरान्ह 3.00 बजे शोरगुल थमने के बाद अब घर-घर प्रत्याशियों की दस्तक।
02. जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 में प्रत्याशियों को ही समझ नहीं आ रहा है, कि परिणाम आखिरकर क्या होगा? कुल 08 प्रत्याशी मैदान में होने के चलते समीकरण हल करने में लगे पर समीकरण है कि हल ही नहीं हो रहा। समीर कुरैशी,धनंजय साहू, धनराज शोरी सहित अन्य प्रत्याशियों की हो रही चर्चा पर कोई तह तक नहीं पहूंच रहा। यह कल चुनाव के बाद देर शाम तक स्पष्ट हो जाएगा। कुछ इस तरह का हाल जनपद पंचायत क्षेत्र 17 का भी है,जहां पांच पंचायत आता है। यहां त्रिकोणीय संघर्ष देखने मिल रहा है।
03. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-05 में इस बार दो महिला प्रत्याशियों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने मिल रहा है। जिसमें एक अपने अनुभव बयंा कर रही है तो आम जनता नये प्रत्याशी पर भी विचार कर सकती है।
04. आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-06 की प्रत्याशी किरण नरेटी व्यक्तिगत रूप से जनसंपर्क पर निकली जहां आज चारामा विकासखंड के उनके अपने क्षेत्र गोटीटोला में मानस कार्यक्रम का समापन था। इसी क्षेत्र से श्रीमती मिथलेश्वरी राजकुमार साहू भी जोरदार टक्कर दे रही है।
05. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले के पहले चरण में कांकेर, नरहरपुर और चारामा विकासखंड में सोमवार 17 फरवरी को मतदान होगा, जिसमें ग्रामीण मतदाता अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए वोट डालेंगे। इसी क्रम में जिले के तीनों ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने आज सुबह दल रवाना हुए।
06. एसडीएम कांकेर अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि कलेक्टर नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच व पंच पदों के लिए आज सुबह सभी पोलिंग पार्टी नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से अपने नियत मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई। कल सोमवार 17 फरवरी को सुबह पौने सात बजे से अपराह्न दो बजे के बीच मैनुअल तरीके से मतदान कराया जाएगा।
07. उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत कांकेर में कुल मतदान केंद्र 168 स्थापित किए गए हैं जहां 672 मतदान कर्मी चुनाव संपन्न कराएंगे। कांकेर में 13 सेक्टर बनाए गए हैं। इसी तरह चारामा में 133 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 532 मतदान कर्मी और नरहरपुर में भी 10 सेक्टर बनाए गए हैं जहां 132 मतदान केंद्रों में 528 मतदान कर्मी चुनाव संपन्न कराएंगे। सभी मतदान दलों में एक पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो और तीन के अलावा एक-एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुरक्षाकर्मी और कोटवारों की ड्यूटी भी लगाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान केंद्रों में मतदान दलों के रुकने और एवं अन्य व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जा चुकी है। मतदान अधिकारियों को सामग्री वितरित करने के उपरांत एसडीएम श्रीवर्मा, तहसीलदार कांकेर पुष्पराज पात्र, नायब तहसीलदार अभिषेक देवांगन उत्साहवर्धन करते हुए मतदान दलों को गंतव्य के लिए रवाना किया।
08. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सह-साधन प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले से रिकार्ड 5185 छात्रो ने परीक्षा में शामिल हुए। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश पर जिले में अध्ययनरत कक्षा 8वीं के छात्रों से परीक्षा फार्म भरवाया गया था। इन छात्रों को माह अगस्त 2024 से ही परीक्षा की तैयारी कराई जा रही थी , इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रारंभ से ही प्रधानाध्यापकों की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया था।
09. प्रशिक्षण में एनएमएमएसई परीक्षा के गाईडलाईन की जानकारी दी गई जिसके अनुसार जिले में अध्ययनरत एवं अर्हताधारी कुल 5225 छात्र पंजीकृत हुए जिनमें से 5185 बच्चों ने परीक्षा दी, इनमें से केवल 40 छात्र अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिले में कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। उन्होंने बताया बताया कि विकासखंड अंतागढ़ में पंजीकृत 502 एवं उपस्थित 496, भानुप्रतापपुर 690 पंजीकृत उपस्थित 681, चारामा में पंजीकृत 919 एवं उपस्थित 913, दुर्गुकोंदल में पंजीकृत 676 एवं उपस्थित 674, कांकेर 745 पंजीकृत एवं 732, कोयलीबेडा पंजीकृत 793 उपस्थित 793, नरहरपुर पंजीकृत 900 उपस्थित 896 विद्यार्थी रहे।
एनएमएमएसई परीक्षा हेतु केवल वही छात्र भाग ले सकता है जो शासकीय विद्यालय में पढाई कर रहा हो तथा जिसके पालक की आय 2.50 लाख से अधिक ना हो। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक अगामी 4 वर्षों तक प्रति माह एक हजार रूपये छात्रवृत्ति प्राप्त होता है अर्थात एक वर्ष में 12 हजार तथा 4 वर्ष में 48 हजार का लाभ प्राप्त होता है। विगत 2023 में जिले से 135 छात्र व 2024 में 526 छात्र उत्तीर्ण हुए है। छात्रवृत्ति प्राप्त होने से यह बच्चे आगामी वर्षों में हायर सेकंडरी तक अपने पढ़ाई का खर्च भी वहन हो जाता है साथ ही उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु सहयोग भी प्राप्त हो जाता है।
यह परीक्षा भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है जिसे पूर्व में एससीईआरटी परीक्षा आयोजित करती थी किन्तु इस सत्र से माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र प्रारंभ होने के साथ ही प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित कर बच्चों को ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा की जानकारी देने तथा सम्पूर्ण साल भर प्रैक्टिस करने के निर्देश दिये थे। इसके लिए विगत दस वर्षों के प्रश्न पत्र विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया है और जिला स्तर से प्रश्न पत्र व ओएमआर सेट प्रेषित कर 8 से 10 बार मॉक टेस्ट आयोजित कर प्रैक्टिस कराई गई है नियमित मूल्यांकन किया गया। समय समय पर बैठक विकासखंड स्तर पर आयोजित किया गया साथ ही कमजोर छात्रों का चिन्हांकन कर उन्हे परीक्षा हेतु तैयार किया गया। नियमित मानिटरिंग एवं सुपरविजन कर अपेक्षित परीणाम लाने का प्रयास विभाग द्वारा किया गया है।
10. आज की रात चुनाव प्रत्याशियों के लिए भारी है‚क्योंकि इतने दिन मेहनत किए का परिणाम जनता देने वाली है। हालांकि यह जरूरी नहीं रहता कि आंकलन सही हो पर जो जीता वही सिकंदर है‚उसे पूरी गंभीरता से स्वीकारना पडता है‚क्योंक यह जनादेश है।
नगरीय निकाय चुनाव चारामा नगर पंचायत में कांग्रेस के भुनेश्वर नागराज 167 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करा ली‚‚खुशियां व्याप्त है‚ वहीं शहर की सरकार ना बना पाने का भाजपा को मलाल है। कई के तत्संबंध में कई तर्क है।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।