आज की टॉप 10 खबर 13 अप्रेल 2025 रविवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
13 अप्रेल 2025 रविवार

✍️मनोज जायसवाल

——————
-जो बातें संभव ही नहीं है,जिन बातों का आप खुद पालन नहीं कर सकते, उन बातों को सार्वजनिक मंचों पर ज्ञान परोसने से कोई महत्व का नहीं है। पर्यावरण संरक्षण से लेकर ना जाने कैसे-कैसे अलंकार संजोकर अपनी बातें कही जाती है,कि लोग सुनें और खुद की वाहवाही हो। ज्ञान परोसना अपनी बातें व्यक्त करना कोई गलत नहीं है,लेकिन उसका कुछ तो अंश स्वयं में होना जरूरी है। आपकी बातें सिर्फ दूसरों के लिए ना होकर स्वयं में भी पालनार्थ होना ही चाहिए। यदि आपके द्वारा स्वयं नेक कार्य नहीं किया जा रहा है तो ऐसे ज्ञान के कोई मायने नहीं है,आम जनता बेहतर जानती है,मानना होता है कि उनका कथनी और करनी में अंतर है,निश्चित रूप से वजन में अंतर आयेगा।पैसे कमाने की अंधी दौड में कहीं आपकी प्रतिभा,लोकप्रियता खत्म ना हो जाये,इन बातों का ख्याल जरूरी है।
——————

 

01. भाजपा नेता दिलीप जायसवाल के निवास पर तमाम कांकेर विधायक आशा राम नेताम‚नगरपालिकाध्यक्ष अरूण कौशिक सहित अन्य सभी प्रतिनिधीगण शामिल हुए। सभी ने श्रीहनुमान की पूजा अर्चना कर नगर एवं प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

 

02. प्रदेश सरकार की लोगों की समस्याएं दूर किए जाने पर सुशासन आवेदन समाधान पेटी में लोगों द्वारा पूर्ण आशा के साथ डाली जा रही है कि उनकी समस्याओं का निदान होगा। मुख्यमंत्री स्वयं कह रहे हैं कि अंतिम छोर से बडे स्तर की समस्याएं मंत्रीगणों सहित स्वयं की उपस्थिति में निदान किया जायेगा।

—————–
-सोमवार 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सभा कक्ष में दोपहर 02 बजे वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि इस अवसर पर कम से कम 10 ग्राम पंचायत के समाज प्रमुखों को सम्मानित किया जाएगा तथा 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के लिए का शुभारंभ भी किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत चल रहे सर्वे विशेष पखवाड़ा मोर द्वार साय सरकार अभियान के तहत 15 से 30 अप्रैल तक की गई गतिविधियों की जानकारी हितग्राहियों को दी जाएगी।
—————–

03. इस संदर्भ चारामा विकासखंड में महानदी से अवैध रेत उत्खनन के मुद्दे पर यहां हमेशा तनाव की स्थिति निर्मित होती रही है।

 

04. महानदी में अवैध रूप से चैन माउंटेन मशीनों से उत्खनन तो हो रहा है,दूसरी ओर नदी तटों पर कईयों रेम बना दिए गए हैं,जो आने वाले समय में यदि भारी बारिश हुई तो पर्यावरणीय दोहन का नुकसान प्रभावित किसानों को झेलना पडेगा,जिसकी भरपाई संभव नहीं हो पाएगी।

—————-
-नगर के पुराने बस स्टैण्ड में बेतरतीब रखी वाहनों को सुव्यवस्थित खडी किए जाने के लिए वाहन चालकों,पुराने बस स्टैण्ड के व्यवसायियों को यातायात पुलिस द्वारा समझाईश दी गई। चिन्हांकित स्थलों पर पार्किंग ना कर आने वाले समय में इसी तरह स्थिति रही तो चालानी कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि गत दिनों ही ”सशक्त पथ संवाद”, कांकेर टॉप 10 न्यूज में यह मुद्दा चलाया था,जिसमें हमने विडियो एवं फोटो के माध्यम दिखाया था कि कैसे लोग इतने बेलौस रूप से वाहन खडी कर रहे हैं कि आवाजाही करने वालों को यातायात के लिए परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
—————-

05. तगडी सेटिंग के नाम अवैध तरीके से चैन माउंटेन मशीनों से रेत उत्खनन कर यहां से रेत दूरस्थ जगहों में भेजी जाती रही है। अभी तक सार्वजनिक रूप से रेत के पैसों से कोई विकास दिख नहीं रहा है।

 

06. पर्यावरणीय नियमों को धता बता कर रेत माफिया अपनी मर्जी जैसे चाहे खनन कर रहे हैं। इस प्रकार बेलौस हो गए कि कोई कह रहा हमारे गांव का तो कोई कह रहा मेरा खदान है। अब किसी को कैसे समझाए कैसे बताएं कि ना गांव आपका है ना ही महानदी आपका है। आपके रहने से भी गांव और नदी है,नहीं होने पर भी प्रकृति रहेगी।

—————-
-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर राज्य के सभी जिलों, जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर 14 अप्रैल को कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पंचायत राज दिवस (24 अप्रैल) में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की जानकारी दी जाएगी। हर विकासखण्ड से चयनित 10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सीएससी-वीएलई सेवा प्रदाताओं के मध्य एमओयू (सहमति पत्र) की प्रक्रिया भी पूर्ण की जाएगी।प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पंचायत एंबेसडर की भूमिका को और प्रभावी बनाने हेतु कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जहाँ एंबेसडर नियुक्त नहीं हैं, वहाँ उपयुक्त प्रतिनिधि का चयन कर उन्हें नियुक्त किया जाएगा। मोर दुआर साय सरकार विशेष पखवाड़ा (15 से 30 अप्रैल) के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण कार्य की जानकारी लाभार्थियों तक पहुँचाने और योजना की पात्रता संबंधी जानकारी देने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। भूजल संरक्षण हेतु जनजागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
—————-

07. सुशासन समाधान पेटी में कई लोगों द्वारा महानदी में अवैध रूप से बडी बडी चैन माउंटेन मशीनों को लगाकर प्रधानमंत्री सडक की क्षमता से ेअधिक वजनी हाईवा ट्रकों का परिवहन एवं पर्यावरणीय विषयों को लेकर संभवतया लोगों द्वारा अपनी शिकायत डाली गई है। देखना यह है कि सरकार द्वारा कार्रवाई की जाती है,या नहीं।

08.श्रीहनुमान प्राकट्योत्सव राजमार्ग 30 लखनपुरी में  श्री हनुमान  मंदिर के पुजारी एवं यजमान तामेश साहू एवं परिवार की उपस्थिति में पूरे ग्रामवासियों,क्षेत्रवासियों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजमार्ग में चल रहे भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया।

विडियो-लखनपुरी में बडे भक्तिभाव के साथ श्रीहनुमान प्राकट्योत्सव मनायी गयी।

 

09. इस महीने अधिक विवाह लग्न होने के चलते गांव—गांव हो रही है‚शादियां। अक्षय तृतीया लगन में और भी ज्यादातर होंगे विवाह।

 

10. ऐन गर्मी के दिनों में नल जल योजना का ग्रामीणों को फायदा नही मिलने के चलते पेयजल के लिए कई जगह हो रही जद्दोजहद। कहीं टंकी बनी है तो पाईप लाईन विस्तार नहीं। कहीं पाईप लाईन तो टंकी नहीं। कही सब होते हुए भी चालू नहीं होने के चलते लोग परेशान। अपनी शिकायत कहां दर्ज करायें कि जल्द समाधान हो कि भानुप्रतापुर की विधायक ने इस समस्या को सदन में रख दिया। कार्रवाई सिफर है।

 

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

  • Related Posts

    आज की टॉप 10 खबर 08 अगस्त 2025 शुक्रवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 08  अगस्त  2025  शुक्रवार ✍️मनोज जायसवाल ———— संपादकीय- आज कुछ लोग चाहते हैं कि कर्म ही न करना पड़े और किसी चमत्कार से…

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *