आज की टॉप 10 खबर 12 मई 2025 सोमवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
12 मई 2025 सोमवार

✍️मनोज जायसवाल  

01.राष्ट्रीय राजमार्ग 30 तेलगरा पुल के ऊपरी भाग पर जो गौरगांव अंतर्गत आता है,अवैध तरीके से नदी में रेत उत्खनन परिवहन। देर शाम होते ही लगते हैं,हाईवा ट्रकें।

 

02.प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रदेश में 13 मई को सामूहिक गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1150315 पक्के आवासों के निर्माण का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा आबंटित किया गया है, जिसमें से अब तक 953171 आवासों की स्वीकृति कराकर 222078 को पूर्ण किया जा चुका है।

 

03.उल्लेखनीय हैं कि 30 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना गामीण के 3 लाख से अधिक हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया था, जिसमें अब तक छत्तीसगढ़ राज्य में 51,000 से अधिक हितग्राहियों के पक्के आवासों का निर्माण किया जा चुका है जिनका गृह प्रवेश 13 मई को सरगुजा (अंबिकापुर) में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में कराया जायेगा। कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

 

04.चारामा थानांतर्गत प्रार्थी द्वारा 07 मई 2025 को मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लडकी नाबालिग पुत्री 06 मई 2025 को तकरीबन 5 बजे घर से बिना बताये कही चली गयी है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 26/2025 एवं अपराध क्रमांक 63/2025 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया। मामला नाबालिग बालिका संबंधी होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उमनि. एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.)के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से. के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर पीडित अपहृता एवं आरोपी का पता तलाश कर पीड़िता को दस्तयाब एवं आरोपी े को गिरफ़्तार कर मा.न्यायालय में पेश किया गया है।

 

05.कांकेर जिले का लखनपुरी उद्वोग क्षेत्र में प्रदुषण मुक्त इकाई लगाने की बात शासन द्वारा बतायी गई थी। लेकिन अब ऐसे उद्वोग लगाये गये हैं,जिसके प्रदुषण से शुरूआत में ही त्रस्त हो रहे हैं। आने वाले समय में सडकों पर चलना मुहाल हो जायेगा।

 

06 .इस संबंध में यहां के नागरिक सुशासन तिहार में आवेदन सौंपने जा रहे हैं,जहां प्रदुषण मुक्त उद्वोग के वादे बरकरार रखने की गुहार लगायेंगे।

 

07.खराब मौसम ठहरने से किसान अपने कार्य में जुटे। क्षेत्र में रबी के धान की कटाई शुरू। अभी मात्र 20 प्रतिशत कटाई हुई है।

 

08.मौसम साफ होने के चलते आज का वैवाहिक आयोजन शादियां क्षेत्र में पूरे धूमधाम से मनायी जा रही है।

 

09.कांकेर में रेत माफिया पर शिवसेना का बयान आया है,जहां भानुप्रतापपुर में रेत तस्करी को लेकर उग्र होगा आंदोलन। अवैध रेत खनन खिलाफ जनजागरण की चेतावनी दी।

 

10.चारामा विकासखंड के अरौद में आज बुद्व जयंती पूरे धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार साझा किये।

——————–
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-

  • Related Posts

    आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

    आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *