
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
12 अप्रेल 2025 शनिवार
✍️मनोज जायसवाल
—————-
-क्षमता नहीं होने के बावजूद अपने दायरे से बाहर जाने में खुद का ही नुकसान है। बडी-बडी बातें करके क्या साबित करना चाहते हैं,कुछ लोग। क्या खुद के बारे में लोग कुछ नहीं जानते? आपकी बौद्विक क्षमता तो आपकी बातों से पता चल जाता है। इस दौर में कम पढे लिखे होने के बावजूद जब पत्रकारिता के नाम रिर्पोटिंग में जाते हैं तो कोई विभुति विशिष्ट व्यक्ति की बातों पर सामना ही नहीं कर पाते! उनकी बातें ही जब समझ नही सके तो आप कैसे आगे बढेंगे? पत्रकारिता जैसे विषयों पर चाहे जिस क्षेत्र की बातें हो बौद्विक क्षमता जरूरी है। वरना बडी-बडी बातें करते एक दिन खुद को शर्मिंदगी झेलनी पडेगी जहां लोग आप पर हंसेंगे।
—————-
01. जिले में नौकरी पेशा व्यक्तियो को झांसे में लेकर लोन दिलाने के नाम पर 3.72 करोड़ की डगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास किया है। नौकरी पेशा लोगो से व्यक्तिगत डाक्यूमेट लेकर पर्सनल लोन दिलाकर लोन की 50 प्रतिशत राशि स्वंय लेकर लोन का ईएमआई चुकाने का झासा दिया जाता था।
02. प्रकरण में कम्पनियों के साथ टाईअप बैंक है HDFC, ICICI Bandhan, Axis, IDFC, YES, Kotak, bank of baroda, बैंक पर्व प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियाँ आदित्य बिड़ला, चोला मंडलम, बजाज, fullerton india, finnablo एवं पावरोंसे की भी भूमिका की भी जांच थाना कांकेर के विशेष टीम एंव सायबर टीम की त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप आरोपियों की त्वरित गिरफतारी एंड आरोपियों के बैंक खातो को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है।
03. वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के लिए कई हजार की संख्या में चिटफंड एवं नेटवर्किंग कंपनियां बंद हुई। मुख्यतः नेटवर्किंग कंपनियों के बंद होने के बाद एजेंट बेरोजगार हो गये। करोडों का खेल बंद होने से इनकी माली हालत खराब हो गई ये जमीं पर आ गये।
04. अब कई लोग लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमाने लगे। दैनिक उपयोगी सामानों से लेकर कृषि क्षेत्र में जैविक खाद से लेकर अब वो पौधे बेचने के लिए भी उन लोगों के पास जा रहे हैं,जिन लोगों के बीच नेटवर्किंग बिजनेस में पैसा डुबाया है।
05. कुछ लोग किसानों के पास जाकर वो विदेशी पौधे बेचने का जुगत बना रहे हैं,जिसमें कहा जा रहा है कि उन पर कोई जोखिम नहीं है क्योंकि पौधे का जतन खुद को करना है,बेचना खुद को है। लेकिन यह नहीं बताया जा रहा कि विदेशी वातावरण का पौधा यहां कैसे ग्रोथ करेगा? खैर! किसान खुद जागरूक है कि उन्हें क्या लगाना है। उन्हें पता है कि नेटवर्किंग के नाम कहीं वे ठगी का शिकार ना हो जाये।
————-
–चारामा विकासखंड के किशनपुरी में आज आयोजित भक्त माता करमा महोत्सव में विधायक श्रीमति सावित्री मनोज मंडावी की निधि से निर्मित साहू समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। चित्र-
————-
06. परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव के प्रिया शिष्य स्वामी आदित्य देव का आगमन कांकेर की धन्य धरा पर होने जा रहा है एवं उनके निर्देशन पर 25 अप्रैल 26 अप्रैल एवं 27 अप्रैल तक सुबह 5:30 से 7:30 तक विशाल योग इंटीग्रेटेड शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें कांकेर एवं आसपास के समस्त तहसीलों और जिलों से साधक इस कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश ले सकते हैं संपूर्ण शिविर के अंतर्गत व्यवस्थाएं सीमित है इसे आप सभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीयन अवश्य कर ले ताकि व्यवस्थाओं को आप सभी के लिए सुव्यवस्थित किया जा सके पूज्य स्वामी आदित्य देव पतंजलि योगपीठ के प्रज्ञावान अतिबलवान सन्यासी होने के साथ-साथ दर्शनानंद गुरुकुल के प्राचार्य हैं और उन्होंने सूर्य नमस्कार एवं पुश अप में कई वैश्विक रिकॉर्ड का कीर्तिमान रचा है
07. दुर्गूकोंदल विकासखंड अंतर्गत सत्र 2025 -26 हेतु नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रतिभा को सहारते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्मान समारोह एवं आगामी सत्र के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन शनिवार दिनांक 12 अप्रैल को सामुदायिक भवन दुर्गूकोंदल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र दुग्गा आयुक्त सरगुजा शामिल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक पटेल जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर, विशेष अतिथि रवि मिश्रा, प्रमुख वक्ता ईश्वरी सिन्हा, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र बंजारे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती की छायाचित्र पर पूजन अर्चना और राज्यगीत गायन के साथ हुआ ।अतिथियों का सम्मान पश्चात विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप अंजनी मंडावी के द्वारा पेटी, नरेंद्र दुग्गा द्वारा स्कूल बैग भेट किया गया । चयनित शालाओं के शिक्षकों को भी डायरी, पेन एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया ।
08. नगर में आज हनुमान प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय के साथ ही लखनपुरी,नरहरपुर,चारामा,भानुप्रतापपुर में श्रीहनुमान भक्त अलसुबह से आयोजन में समर्पित रहे। श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया गया। दुर्गुकोंदल स्थित शिवमंदिर में हनुमान जयंती का पर्व मनाया गया। शनिवार को शिवमंदिर स्थित हनुमान मंदिर मे सुंदरकाण्ड,हनुमान चालीसा पाठ का विधिवत पाठ कराया गया।अवसर पर स्थानीय मंदिर के भक्तगण गेंदलाल लावतरे, सोमल जैन,अविनाश सिन्हा, पीयूष सिन्हा,प्रदीप सहारे ने भक्तिभाव से भक्तों को खिचड़ी वितरण किया एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय वस्त्रकार उत्तरा उज्जवी, उत्कर्ष परिवार ने बूंदी लड्डू का भक्तिभाव से वितरण कर समस्त रामभक्त हनुमान की जयगान व धार्मिक वातावरण निर्मित हुआ। मंदिर में विशेष पूजा व प्रगति लेडीज़ ग्रुप द्वारा हनुमान चालीसा का सामुहिक पठन किया गया व साथ में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
09. जिले में लखनपुरी राजमार्ग तेलगरा में बनाये जा रहे मेडिकल कालेज भवन का कार्य जोरों से चल रहा है। खबर है कि 02 चार मंजिला भवन तैयार भी हो गया है,जबकि एक सात मंजिला भवन तीसरी मंजिल की ढलाई हो चुकी है। हम प्रमाणित खबर जरूर लोगों को बताते कि भवन में कितना कार्य हो चुका है,कितना बाकी, लेकिन सामने में नाका लगा दिया गया है। मीडिया के लिए प्रवेश निषेध समझ से परे है। सशक्त पथ संवाद गत दिनों पूर्व सांसद के सामने मीडिया के प्रवेश निषेध पर बात रखी जहां उन्होंने कहा कि यदि मीडिया को वहां निर्माण कार्य देखने नहीं दिया जा रहा तो यह उचित नहीं है।
10. चारामा विकासखंड में महानदी में अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन‚परिवहन को लेकर प्रदेश सरकार की महती सुशासन योजनांतर्गत समाधान पेटी में शिकायत किये जाने की खबर है। लोगों ने कहा कि वर्षों से चल रहे इस अवैध कार्य पर रोक लगेगी या सेटिंग का खेल बदस्तुर रहेगा यह देखने वाली बात होगी। क्योंकि महानदी मे पर्यावर्णीय नियमों को धता बताया जा रहा है। महानदी के कई घाटों पर चैन माउंटेन मशीन हाईवा से आवाजाही का रेम बनाया गया है‚यदि भारी बारिश हुई और कहीं यत्र तत्र बनाये रेम से जल का प्रवाह हुआ तो इसे सम्हाला नहीं जा सकेगा। अभी तल्ख पैसों की खुशी के लिए जुबां चुप है‚ पता चलेगा कि कैसे कई रकबे की फसल‚जमीन बर्बादी के कगार पर आ जायेंगे। दूसरी ओर यहां रेत की उपलब्धता नहीं होने से दूर से लोग रेत मंगाने बाध्य हाेंगे।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏