आज की टॉप 10 खबर 10 फरवरी 2025 रविवार सोमवार

10 फरवरी 2025 सोमवार🙏
✍️मनोज जायसवाल

-नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के मतदाताओं से किया अपने मताधिकार का अनिवार्यतः प्रयोग करने का आह्वान। चारामा विकासखंड के ग्राम कोटेला में आज देर रात्रि त्रि–दिवसीय भव्य मानस महोत्सव 2025 का समापन।

01. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में खासकर चारामा से कांकेर के मध्य हादसा आम हो गई है,तब से और ज्यादा जब से झिपाटोला, कानापोंड, लखनपुरी,तेलगरा,नाथियानवागांव जैसे गावों में सडक चौडीकरण के समय फोरलेन का स्वरूप दिया जाकर उतनी चौडी नहीं होने के बावजूद बीच में डिवाईडर लगाया गया। रात्रि में बिजली नहीं होने के चलते अंधेरे में ये डिवाईडर ड्रायवरों को दिखायी नहीं देते अलबत्ता वाहनें रेलिंग में घुस जाती है।

बीती रात्रि 1.00 बजे कांकेर से रायपुर की ओर जा रही बस भी किसी ट्रक के ओव्हरटेक के चलते ऐसे ही रेलिंग में घुस गई जिसे आज खींचकर किनारा लगाया गया। शुक्र कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

02. कल नगरीय निकाय में मतदान है। बीते 09 फरवरी को कांकेर नगर में दोनों राष्ट्रीय पार्टी भाजपा,कांग्रेस के रैली एवं शक्ति प्रदर्शन के चलते दिन भर ट्रेफिक जाम के चलते शहर व्यस्त रहा। इसी बीच कल हमने बताया था कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहन सेनापति ने अपने चुनावी प्रचार सामान उतार कर साउंड सिस्टम भी निकट के डुमाली ले जाकर पहूंचा दिया।

लेकिन इधर कोई शरारती तत्वों ने उनकी कार जो घर के सामने खडी किया करते हैं,आग लगा दी जिससे वाहन के कार जल गये। इसकी सुचना उन्होंने पुलिस थाना जाकर दी। गौरतलब है कि नैनो कार में हो रही परेशानियों के चलते वे दूसरी कार खरीदने का मन बना चुके थे कि ये घटना घटी। इस घटना को सियासी चश्मे से देखें या किसी अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा भुनाने की करतुत! बहरहाल इस घटना से समाजसेवी मोहन सेनापति काफी दुःखी है। पुलिस जांच का विषय है,जो एक ना एक दिन पता चलेगा।

03. नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से जारी निर्देशानुसार दस्तावेजों में क्रमशः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र, बैंक, डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, केन्द्रीय अथवा छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसी ईआर जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है।

 

04. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर द्वारा ऑनलाइन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है। यह पर्ची आयोग की वेबसाईट पर दिये गये लिंक से मतदाता के द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सीजीएसईसी डॉट जीओवी डॉट इन cgsec.gov.in वेबसाईट में जाकर वोटर सर्च एंड प्रिंट अर्बन एवं वोटर सर्च एंड प्रिंट – रूरल नामवार सर्च करके अपना मतदान केन्द्र का विवरण देख व प्रिंट कर सकते हैं।

 

05. नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु मंगलवार 11 फरवरी को प्रातः 08 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकार और कर्तव्य दोनों है जिसके माध्यम से एक स्वस्थ लोकतंत्र की नींव स्थापित की जाती है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बिना किसी भय, प्रलोभन के निष्पक्ष होकर अपने स्वविवेक से उम्मीदवार को वोट करने का आव्हान जिले के सभी मतदाताओं से किया है।

 

06. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए 11 फरवरी मंगलवार को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान केन्द्रों के लिए आज सुबह 09 बजे से नवीन सामुदायिक भवन कांकेर से मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री वितरित की गई। प्राप्त सामग्रियों का मिलान चेकलिस्ट से करने के उपरांत मतदान दल में सम्मिलित सभी मतदान अधिकारी अपने नियत पोलिंग बूथ के लिए प्रस्थान हुए। दल अपने-अपने केन्द्रों में उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में सकुशल पहुंच गए। मौके पर उपस्थित अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे एवं एसडीएम अरूण वर्मा ने मतदान दलों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।

07. छत्तीसगढ़ राज्य  निर्वाचन आयोग    द्वारा जारी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 कार्यक्रम अनुसार नगरपालिका के महापौर, अध्यक्ष व पार्षद पदों के निर्वाचन हेतु तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष व पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए मंगलवार 11 फरवरी को मतदान किया जाएगा। इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंचों तथा पंचों के निर्वाचन हेतु सोमवार 17 फरवरी, गुरूवार 20 फरवरी और रविवार 23 फरवरी को मतदान की तिथि निर्धारित है।
छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने उक्त नियत मतदान तिथि को निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में नियोजित कार्यरत श्रमिक या कर्मचारियों को मतदान के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पॉली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घंटे का अवकाश घोषित किये जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिक अथवा कर्मचारियों चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हो या आकस्मिक श्रमिक हो, उनको अवकाश प्रदान किया जाएगा।

 

08. ‘परीक्षा पे चर्चा’ विषय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज पीएम श्री शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय कांकेर में सम्पन्न हुआ। इसी प्रकार से जिले के प्रत्येक हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में ’परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया, जिसमें जिले के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया।

09. जिले के ग्राम तेलावट निवासी टीकम कुमार मंडावी और श्रीमती देववती की पुत्री तान्या का जन्म 26 सितम्बर को तेलावट में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था, जिसमें बच्ची की कमर के निचले हिस्से में छोटे और असामान्य आकार का फोड़ा दिखाई दिया, जिसे तेलावट के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा चिरायु टीम बी धनेलीकन्हार से संपर्क कर बच्चे के बारे में जानकारी दी गई कि वह फोड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।

इसका पता चलते ही चिरायु टीम के द्वारा जाकर उसका परीक्षण करने से पता चला की बच्ची को ‘स्पाइना बिफिडा’ था जो न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट नामक जन्मजात बीमारी के अंतर्गत आता है, जिसका इलाज चिरायु टीम द्वारा डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर में सफल ऑपरेशन करवाया गया और बच्ची का फॉलोअप किया जा रहा है। अभी बच्ची वर्तमान में स्वस्थ है। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश शांडिया, डॉ सुनील सोनी जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शशांक गुप्ता की सहायता से चिरायु टीम बी की टीम लीडर के सहयोग से बच्ची का सफल इलाज कराया गया एवं बच्ची अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

10. नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक  कुमार विश्वरंजन (भा.प्र.से.2020) ने आज माहुरबंदपारा स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां ड्यूटीरत कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली तथा मतदान केन्द्रों और निर्वाचन संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत हुए। उन्होंने मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने और निर्धारित समय में निर्वाचन प्रक्रिया बेहतर ढंग से संपादित करने हेतु मतदान कर्मचारी को निर्देशित किया।

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।

  • Related Posts

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *