आज की टॉप 10 खबर 01 जुलाई 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
01 जुलाई 2025  मंगलवार

✍️मनोज जायसवाल

—————— 

01.कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक लेकर की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा में बारिश के मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतने एवं पूर्व तैयारियां करने के दिए निर्देश दिये।

—कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर लंबित एवं अपूर्ण कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बारिश के मौसम को देखते हुए बाढ़ जैसी स्थिति न आए, इसके लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारी को दिए। साथ ही चिन्हांकित स्थलों पर सतत निगरानी रखते हुए सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित कार्यों के बारे विभागवार जानकारी लेते हुए प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित बैठक में उन्होंने जिले में धान की बुवाई की जानकारी ली। इस पर उप संचालक कृषि ने बताया कि अब तक 21 हजार 125 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई पूर्ण हो चुकी है, जो कुल लक्ष्य 99 हजार 604 हेक्टेयर रकबे का 21 प्रतिशत है। इसी तरह खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में बताया गया कि डीएपी खाद के अलावा शेष खाद सोसायटियों में उपलब्ध है। इसी तरह सघन वृक्षारोपण करने पर जोर देते हुए कलेक्टर ने शासकीय भवनों एवं अन्य रिक्त जगहों पर पौधे लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए वन विभाग की नर्सरी से पौधे प्राप्त कर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने समय-समय पर दौरा करने के निर्देश दिए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भवन, पीडीएस सेंटर तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। बैठक में खाद्य अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों के ऑनलाइन पंजीयन हेतु एग्रीस्टेक नामक पोर्टल जारी किया गया है, जिसमें किसानों का ई-पंजीयन कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इसमें पंजीयन नहीं कराए जाने पर किसान अपना धान समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पाएंगे। इस पर कलेक्टर ने च्वाईस सेंटरों के माध्यम से जिले के सभी किसानों का ई-पंजीयन निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने डीएमएफ मद से निर्माणाधीन एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जल्द से जल्द पूर्ण कर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा नियद नेल्लानार, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन, पीएमश्री स्कूल सहित विभिन्न एजेंडों के संबंध में साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर डीएफओ   हेमचंद पहारे, श्री डी.पी. साहू,  रौनक गोयल, अपर कलेक्टर   जितेन्द्र कुमार कुर्रे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी, जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद रहे।

चित्र— समय सीमा की बैठक में आज कलेक्टर ने अधिकारियों को बारिश में सतर्कता के निदेश दिये।

—————— 

02.कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को त्वरित निराकरण करने  के निर्देश दिये।

— जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर   निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया।जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पीएम आवास दिलाने, भूमि सीमांकन कराने, भर्ती परीक्षा में शामिल करने, विकलांगता पेंशन दिलाने, स्थानांतरण कराने, कृषि भूमि का कब्जा हटाने जैसे विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी, डीएफओ श्री हेमचंद पहारे,  डी.पी. साहू, श्री रौनक गोयल, अपर कलेक्टर   जितेन्द्र कुमार कुर्रे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी, जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चित्र— कलेक्टर ने आज जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को त्वरित निराकरण किये जाने  निर्देश दिये।

—————– 

03.महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा भर्ती हेतु चयन सूची जारी की गई।

— मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग कांकेर में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हेतु जिला मिशन समन्वयक, जेण्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेष, कार्यालय सहायक, डॉटा एन्ट्री ऑपरेटर, मल्टी टॉस्क स्टॉफ के कुल 07 पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा एवं कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत अंतिम चयन सूची जारी की गई है। सूची की अवलोकन जिले के वेबसाइट www.kanker.gov.in एवं जिला कार्यालय अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

—————— 

04.जिले में अब तक 2178.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

—जिले में 01 जून से अब तक कुल 2178.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वाधिक वर्षा बांदे तहसील में 370.1 मिलीमीटर तथा सबसे कम कोयलीबेड़ा तहसील में 84.6 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर तहसील में 188.4 मिलीमीटर, दुर्गूकोंदल में 241 मिलीमीटर, चारामा़ में 160.2 मिमी., अंतागढ़ में 289.2, पखांजूर में 240.8, नरहरपुर में 171.7, सरोना में 112.1 और आमाबेड़ा में 232.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में अंतागढ़ तहसील में सबसे अधिक 86.7 मिलीमीटर और सरोना तहसील में सबसे कम 14.9 मिलीमीटर वर्षा आंकी गई है।

—————— 

05.कृषि स्थायी समिति की बैठक 04 जुलाई को कृषि कार्यालय कांकेर सभाकक्ष में।

—जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति के सभापति   दिपंकर राय की अध्यक्षता में 04 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे से उप संचालक कृषि कार्यालय कांकेर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने कहा गया है

—————— 

06.टेन्डर दिलाने के नाम पर 15,00000 लाख रूपये की धोखाधड़ी आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते किया गिरप्तार।

—मामले संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रदीप साहू पिता हलधर साहू उम्र 35 वर्ष शांतिनगर कांकेर का निवासी हूं आज दिनांक 01.07.2025 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि कृर्षि विभाग कांकेर में काम करने के कारण उसी विभाग में आना जाना होने के कारण माह जनवरी 2024 में उप संचालक कृर्षि कार्यालय कांकेर में काम करने वाले राजु सोनी पिता गजेन्द्र सोनी निवासी माहुरबंदपारा कांकेर से मेरी जान पहचान हुई जो राजु सोनी कृर्षि आफिस कांकेर में मिला तो वह सामान्य बातचीत के दौरान मुझसे बोला कि कृर्षि विभाग में तुम्हारा बोरवेल्स एवं मशीनरी का काम चल रहा है। इसमें कोई ज्यादा फायदा नहीं है। हमारे विभाग में वाटर शेड परियोजना (डब्लू डी.सी) डबरी निर्माण, गेबियन स्ट्रकचर, अडरगाउण्ड डाईक ड्राफट स्पिलवे, चेक डेम काम करने के लिये करोड़ो रूपए का टेन्डर निकला है मेरा रायपुर में कृर्षि विभाग के बड़े अधिकारीयों के साथ अच्छा सबंध है तुम टेन्डर लेना चाहते तो बताओं बड़े अधिकारीयों से बातचीत सेटिंग करके मैं तुम्हे टेन्डर दिलवा दूंगा कहकर राजू सोनी और लोकांश सोनी के द्वारा टेन्डर दिलाने के नाम पर मुझसे 15,00000 लाख रूपये बाद मुझे टेन्डर नहीं दिलवाया गया और मेरे रूपये वापस नहीं कर मुझसे धोखाधड़ी किया गया है। मेरे साथ राजू सोनी व लोकांश सोनी के द्वारा टेन्डर दिलाने के नाम पर किये गये धोखाधड़ी किया गया है जो प्रथम द्ष्टया अपराध धारा 318(4),बीएनएस घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान दोनो आरोपियों को अपने सकुनत माहुरबंदपारा कांकेर से आरोपी 1.राजु सोनी पिता राजेन्द्र सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी माहुरबंदपारा कांकेर जिला उत्तर बस्तर 2.लोकांश सोनी पिता आत्माराम सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी जिला धमतरी को हिरासत में लिया गया जिससे घटना दिनांक के संबंध में पुछताछ करने पर 15,00000 लाख रूपये की धोखाधड़ी करना स्वीकार किये व आरोपियों को आज दिनांक 01.07.2025 को गिरफ्तार कर आरोपी का कृत्य अजमानतीय होने पर रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उपनिरी सुरेन्द्र मानिकपुरी सउनि तेजेश्वर कश्यप, मप्रआर.हितेश्वरी चेलक, आरक्षक ओंकर कुलदीप का अहम भूमिका रहा

—————— 

07.अश्लील गाली गलौच कर मारपीट के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।

—मामले संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सलीत कुमार कावड़े पिता रिसउराम कावड़े उम्र 37 साल ग्राम कोमलपुर थाना जिला कांकेर का निवासी हूं आज दिनांक 30.06.2025 को थाना उपस्थित आकर इंद्रदेव नागवंशी के खिलाफ अश्लील गाली गलौज कर कुल्हाड़ी से जान से मारने की नियत के संबंध में लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 29.06.25 की रात्रि 09.30. बजे मेरे ढाबा में मेरे पड़ोसी कृष ढाबा वाला हेमलाल मातलाम आया और मुझे बोला कि मेरे ढाबा में इंद्रदेव नागवंशी नाम का व्यक्ति कुल्हाड़ी लेकर भाग गया है आपके ढाबा में आया है क्या पुछने पर मेरे ढाबा में इंद्रदेव नागवंशी नाम का व्यक्ति नहीं आया है बताने पर वह अपने ढाबा में वापस चला गया रात्रि करीबन 10.00 बजे एक व्यक्ति आया और बोला कि मेरा नाम इंद्रदेव नागवंशी है जो शराब के नशे में था और मुझसे खाना मांगने लगा मैं उसे नशे में देखकर रूकने बोला तो इंद्रदेव नागवंशी तुझे देख लूंगा बोलकर वहां से चला गया। ढाबा बंद होने के बाद रात्रि करीबन 11.30 बजे मैं सो रहा था उसी समय वहीं व्यक्ति इंद्रदेव नागवंशी नाम का अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर चिल्लाते हुये बोल रहा था कि तुम मुझे खाना देने से मना करने वाले कौन होते हो कहकर मुझे जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से मारने की कोशिश कर रहा था तभी इंद्रदेव नागवंशी के हल्ला की आवाज को सुनकर मेरा भांजा बिरेंद्र जुरीं आया और उक्त व्यक्ति को पीछे से जोर से धक्का दिया जिससे वह गिर गया और यहां से कुल्हाड़ी लेकर भाग गया की कि रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 192/2025 धाराः-296, 109 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान अन्नपूर्णापारा चैक कांकेर से आरोपी इंद्रदेव नागवंशी पिता सुकदेव नागवंशी उम्र 33 वर्ष पण्डरीपानी नरहरपुर जिला उत्तर बस्तर को हिरासत में लिया गया जिससे घटना दिनांक के संबंध में पुछताछ करने पर प्रार्थी सलीत कुमार कावडे़ से मारपीट किया है आरोपी इंद्रदेव नागवंशी घटना के समय अपने पास कुल्हाड़ी रखना स्वीकार किया उक्त कुल्हाड़ी को आरोपी से जप्त किया गया है आरोपी को आज दिनांक 01.07.2025 को गिरफ्तार कर आरोपी का कृत्य अजमानतीय होने पर रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि चेतन साहू प्रधान आरक्षक कौशल साहू, आरक्षक लिखेश्वर साहू, आरक्षक अनिल मरकाम,एवं म.आरक्षक अंजु बेलचन्दन का अहम भूमिका रहा

—————— 

08.अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार। एक 05-05 लीटर कुल 10 लीटर महुआ शराब बरामद।

—मामले संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.06.2025 को उपनिरी.सुरेन्द्र मानिकपुुरी हमराह के सउनि भुनेवरी भगत, आर.रोशन राठौर,आरक्षक शिव नेताम म.आर.सुभिया गोटा के जुर्म जरायम पता साजी टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कोकड़ी में राधेश्याम कडियाम पिता स्व. बिदे सिह कडियाम उम्र 40 वर्ष निवासी कोकड़ी के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करता है कि मुखबीर सुचना तस्दीक हेतु गवाहों को हमराह लेकर रेड की कार्यवाही किया आरोपी राधेश्याम कडियाम के कब्जे से एक 05 लीटर वाली पीले रंग की प्लास्टिक जरकीन में 05 बल्क लीटर, एक 05 लीटर वाली मटमैला रंग के जरकीन में 05 बल्क लीटर एवं 100 रूपया बिक्री रकम बरामद होने से आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित होना पाये जाने से मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उपनिरी.सुरेन्द्र मानिकपुुरी हमराह के सउनि भुनेवरी भगत, आर.रोशन राठौर,आरक्षक शिव नेताम म.आर.सुभिया गोटा का अहम भूमिका रहा।

—————— 

09.चारामा नगर के जवान का सीआईएसएफ में चयन पर भारत माता चौक में स्वागत सम्मान किया।

—देश सेवा के प्रति जब दिलों में जज्बा जगता है,तो वह वो मुकाम हासिल ही कर लेता है,जिसकी उन्हें चाहत होती है। तीन महीने अग्नि वीर नेवी के ट्रेनिंग के पश्चात, उससे मुक्त होकर, पुनः अपने करियर के वो मुकाम सीआईएसएफ भारतीय सेना को चुना। पहले नेवी के वर्दी के बाद अब चारामा का लाल सिद्धार्थ सीआईएसएफ के वर्दी में दिखायी देंगे। उनके जज्बे पर सम्मान समारोह रखा गया जहां मुख्य रूप से चारामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू, सैनिक परिवार कांकेर के मुख्य ऑर्डिनरी कैप्टन गजमोहन साहू नगर के समाजसेवी उत्तम साहू, धर्मेंद्र साहू‚ चारामा नगर के व्यापारी बंधु सुरेश वाधवानी, नारायण पंजवानी, महेश भोजवानी, मोना सर दार अविनाश मखीजा, परमेश्वर यादव गोपी पाल अंकित शर्मा, भोजराज सोनी ललित साहू वाल्मीकि, चंद्र शिवम सिन्हा बंटी सबनानी नवीन जगवानी रूपेश देवांगन ओम प्रकाश कौशिक आयुष पंजवानी सिद्धार्थ के पिता स्वपन बोस नितिन वाल्मीकि अमृत राज सिन्हा सहित गणमान्य नागरिकों ने थाना चारामा के सामने भारत माता चौक में स्वागत सम्मान किया गया।

चित्र—चारामा में भारत माता चौक पर सीआईएसएफ जवान का स्वागत सम्मान यहां के नागरिकों ने किया।

—————— 

10.सेंट अलफोंसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया ।

—सेंट अलफोंसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र (2025-26)का शाला प्रवेश उत्सव 1 जुलाई को मनाया गया। नवप्रवेशी विद्यार्थियों एवं नए शिक्षकों को फूल माला से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलिता गोटी सरपंच साराधुनवा गांव (रतेसरा) थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया , तत्पश्चात स्कूल प्रिंसिपल फादर वर्गीस कुरियाकोस द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया । शिक्षा के महत्व को बताया तथा शिक्षा के स्रोत हेतु मार्गदर्शन दिया गया। नए दाखिला नव प्रवेशी छात्र छात्रोंओ का अतिथियों द्वारा गुलाल एवं तिलकवंदन एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलिता गोटी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को प्रतिदिन शाला आकर शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया। अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने तथा कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया। इस अवसर पर सिस्टर अग्नल, सिस्टर शिला, मदर सिस्टर, एवं समस्त शिक्षकगण, अभिभावक आदि उपस्थित थे।

चित्र— चारामा में सेंट अलफोंसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती दी।

—————— 

शुभ रात्रि……

—————–
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *