
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
17 मई 2025 शनिवार
✍️मनोज जायसवाल
—————–
-दुर्गूकोंदल थाना परिसर में आज नये थाना प्रभारी प्रहलाद यादव ने कार्यभार ग्रहण करने पर क्षेत्रवासियो के द्वारा बधाई दी, और जनता से सहयोग की अपेक्षा की इसके पूर्व वे बस्तर संभाग में 10 वर्षों से कार्य कर रहे है। जिसमें कोंडागांव में थाना प्रभारी निरीक्षक क्राइम ब्रांच कोंडागांव एवं कांकेर जिले के कोयलीबेडा में थाना प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं।पूर्व थाना प्रभारी योगेश सोनी का स्थांतरण कोड़ेकुर्से होने पर विदाई समारोह में जनपद अध्यक्ष गोपी बढ़ाई, सरपंच शकुंतला नरेटी, जनपद सदस्य विकास राजु नायक, पत्रकार शिवचरण सिन्हा जी, पूर्व अपर कलेक्टर श्री माली , पूर्व सरपंच श्रीराम बघेल पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रूमा राय,उपसरपंच तामेश्वरी जैन सहित व्यपारी संघ दुर्गूकोंदल के सदस्यगण शामिल हुए। जिसमें नये थाना प्रभारी को सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
——————
01. भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के विरुद्ध मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की गई। सेना की बहादुरी और जज्बे को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने आज पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकली गई। इसी क्रम में आज सुबह 10 बजे कांकेर के नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग एवं विधायक आशाराम नेताम शामिल हुए।
चित्र—कांकेर नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा में कलेक्टर बुलेट चलाते हुए पीछे विधायक के साथ लोगों के लिए अद्भुत दृश्य रहा।
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने भारतीय सेना की सटीक कार्यवाहियों की सराहना करते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसने परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र पर सटीक और साहसिक कार्रवाई की। उन्होंने भारत-पाक युद्ध के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सेना के योगदान को ऐतिहासिक बताया। जिला मुख्यालय के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालयों और नगरीय निकायों और पंचायतों में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक, राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, राज्य समाज कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत, पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला, जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी, एसडीएम अरुण वर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वीडियो—नगर में तिरंगा यात्रा पर निकाली गई तिरंगा यात्रा जिसमें सबने बढचढ कर भाग लिया।
02.केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के नियम 50 के तहत प्रदेश में सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगे वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, साथ ही उल्लंघन करने पर वाहन मालिक या चालक पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 39/192 के तहत हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगे होने पर एक से पांच हजार रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। आनंद कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार पी.एम. श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव कांकेर में विधिक साक्षरता शिविर किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भास्कर मिश्र द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सेवाओं के बारे मे अवगत कराया गया और बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति अपने मुकदमे को लड़ने के लिये अधिवक्ता करने में सक्षम नहीं है तो उसे निःशुल्क विधिक सहायता के अंतर्गत निःशुल्क अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
—————————–
-शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोटरयान अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिन व्यक्तियों के पास कोई भी मोटर वाहन है उन्हें वाहन से संबंधित रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा सर्टिफिकेट, वाहन चालक अनुज्ञप्ति साथ में रखना अत्यंत आवश्यक है साथ ही यह भी बताया गया यदि किसी व्यक्ति के द्वारा अपने वाहन का बीमा नहीं कराया गया है और ऐसे वाहन से किसी व्यक्ति को कोई दुर्घटना हो जाती है तो ऐसे पीड़ित व्यक्ति द्वारा क्षतिपूर्ति हेतु दावा किये जाने पर क्षतिपूर्ति की राशि वाहन स्वामी को देना होता है यदि वाहन का बीमा रहता है तो क्षतिपूर्ति की राशि बीमा कंपनी द्वारा दी जाती है। उक्त शिविर में उपस्थित लोगों को साईबर अपराध एवं बाल श्रम संबंधी कानूनों की भी जानकारी दी गयी। शिविर में विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक, छात्र-छात्राएं और विधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
——————————–
04.सुशासन शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत रानीडोंगरी निवासी कोटवार दशरथ लाल मंडावी की जिंदगी में नई रोशनी आई है। चारामा विकासखण्ड के ग्राम हाराडुला में आयोजित समाधान शिविर में उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया गया, जिससे अब उन्हें सुनने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
05. चारामा विकासखंड के हाराडुला समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। उक्त क्लस्टर में सुशासन तिहार के तहत विभिन्न मांग एवं शिकायत को लेकर प्राप्त 3190 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 3166 मांग और 24 शिकायत शामिल हैं, जिसमें 3163 आवेदनों का मौके पर निराकृत किया गया। श्रम विभाग द्वारा 04 ग्रामीणों को श्रम कार्ड वितरित किए गए। मनरेगा के तहत 13 ग्रामीणों को जॉब कार्ड प्रदान किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 02 महिलाओं की गोद भराई रस्म एवं 04 बच्चों का अन्नप्राशन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों की चाबियां सौंपी गईं।
06. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित प्री. बीएड एवं प्री. डीएलएड प्रवेश परीक्षा को लेकर आज कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में केन्द्राध्यक्षों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कलेक्टर ने आगामी 22 मई को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने एवं नियमों का पालन करने की बात कही। साथ ही परीक्षा केन्द्रां की साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधा मुहैया कराने हेतु केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया। उन्होंने परीक्षा का सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
07.’जन सहयोग’ द्वारा 156वीं लावारिस लाश की अंत्येष्टि की गयी।
—————————–
-समाजसेवी संस्था जन सहयोग द्वारा आज अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में 156 वीं लावारिस लाश की अंत्येष्टि विधि विधान से की गई। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए बस स्टैंड में एक 40-45 वर्षीय व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी, जिसे किसी ने नहीं पहचाना और लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर पुलिस थाने से गश्ती पार्टी ने आकर ,लाश उठाकर जिला अस्पताल पहुंचा दिया, जहां उसे सुरक्षित रूप से मर्चुरी में रखा गया । जब बहुत अधिक पता- साजी करने के बावजूद मृतक के किसी भी परिजन अथवा पहचान वाले का पता नहीं चला तब थाना प्रभारी द्वारा निर्णय लेकर लाश के कफन दफन के कार्य हेतु “जन सहयोग” समाजसेवी संस्था से पत्र लिखकर निवेदन किया गया, जिसे मानवीयता के नाते स्वीकार करते हुए संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने संस्थागत साथी सहयोगी एवं पुलिस बल के साथ मृतक की लाश का क्रियाकर्म दूध नदी के किनारे विधि विधान से कर दिया।अजय पप्पू मोटवानी के अलावा सागर देव, सागर गोस्वामी, हवलदार ओम प्रकाश कृषान आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
वीडियो— जनसहयोग संस्था द्वारा 156 वीं शव का अंतिम संस्कार आज किया गया।
——————————–
08.भानुप्रतापपुर में अमृत भारत योजनांतर्गत 20 करोड की लागत से रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है। आने वाले 22 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया जा रहा है। जायजा लेने रायपुर रेल मंडल के डीआरएम श्रीदयानंद पहूंचे एवं तैयारियाें का जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिये।
09.चारामा नगर से सटे जैसाकर्रा नर्सरी क्षेत्र में राजमार्ग 30 पर तकरीबन 49 लाख की लागत से नेचर गार्डन का निर्माण किया गया है,जहां भव्य गेट के साथ बच्चों के लिए झुले लगाये गये हैं। इसी से लगा पीछे में फारेस्ट विभाग का पौध रोपण का नर्सरी है,जहां वृहत स्तर पर पौध विकसित किये जाते हैं।हालांकि नेचर गार्डन उससे अलग होगा। बताया जाता है कि यहां कई प्रकार के प्लांट के बीच विकसित किए जाएंगे जिसे भी देखने का मौका सैलानियों को मिलेगा। सेंट अल्फोंसा स्कूल के बाजू में आप भी यहां आकर शांति का लुत्फ उठा सकते हैं।
चित्र— नेचर पार्क जैसाकर्रा‚चारामा सेंट अल्फोंसा स्कूल के बाजू आकर आप भी लुत्फ उठा सकते हैं।
10. चारामा के महानदी रेत खदानों में रेत चोरी रूकी नहीं है‚हालांकि प्रशासन द्वारा गत दिनों तकरीबन 07 ट्रकों पर कार्रवाई की गई है‚जो चारामा थाने में खडी है।
चित्र— अवैध रेत उत्खनन से बगैर पीटपास के हो रहे ट्रकों के परिवहन पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी। ट्रकें चारामा थाने में खडी है।
——————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-