आज की टॉप 10 खबर 27 फरवरी 2025 गुरूवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
27  फरवरी 2025 गुरूवार

✍️मनोज जायसवाल

कलेक्टर द्वारा 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 28 मार्च तक ध्वनिविस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध के बावजूद गावों में  हो रहे आयोजनों में बेखौफ बज रहे हैं ध्वनि विस्तारक यंत्र।  कलेक्टर के आदेश का नहीं हो रहा पालन। छात्र हित में सख्ती से बंद कराये जाने की जरूरत। 

– खाद दुकानों में अधिक दरों पर बेची जा रही है‚ खाद। जो युरिया लेम्पस में 266 में मिल रही है‚ वहीं  बाहर दुकानों में चार सौ से भी अधिक दरों पर बेचे जाने की मिल रही खबर। मजबूर किसान उनके खेती पर असर ना पडे सोचकर शिकवा शिकायतों से दूर मजबूर होते हैं।

01. चारामा वि.खं. अंतर्गत महानदी तट के ग्राम बांडाटोला में तालाब के बीचोंबीच 11 के.व्ही. विद्युत लाईन ले जाने की खबर इसी जगह सचित्र हमने बतायी थी। अब इस नमुने को भी देख लीजिये जो तालाब से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित पीपल के पेंड के बाजू से इस 11 के.व्ही.लाईन लगा  दिया गया है‚  जो हमेशा लोगों के लिए खतरे का अंदेशा बना रहेगा। विद्युत पोल को  ट्रेक्टर  से पीएम सडक पर घसीटते ले जाने से पोल एवं सडक दोनों की गुणवत्ता पर प्रभाव पड  रहा है।

02. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सम्पूर्ण जिले में बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने पर प्रतिबंधित किया है।

 

03. उन्होंने इस आशय का आदेश जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित की जाने वाली वर्ष 2025 की हायर सेकण्डरी, हाईस्कूल, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 01 मार्च से 28 मार्च के मध्य आयोजित होगी, इससे विद्यालयीन परीक्षा के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में कोई व्यवधान न हो। इसे दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ कोलाहल प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा-4 एवं धारा-6 के अंतर्गत तीव्र संगीत, हार्न टाइप, ध्वनि विस्तारक का उपयोग अनुज्ञा के बिना तत्काल प्रभाव से सम्पूर्ण जिला में प्रतिषेध किया गया है।

 

– जिला का औद्वोगिक क्षेत्र लखनपुरी में निर्माण कार्य पूर्व ही पृथक से विद्‍युत सब–स्टेशन के लिए स्वीकृति हुई थी। जगह आरक्षित आरक्षित तो है‚ लेकिन अभी तक सब स्टेशन स्थापित नहीं किये जाने के चलते यहां की इकाईयों में विद्‍युत के लौ–वोल्टेज का संकट गहराने लगा है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के चलते अब उद्‍योग मालिक परेशान हैं। तत्संबंध में इन्होंने जिले के मुखिया कलेक्टर सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया है‚ लेकिन अभी तक सब स्टेशन के संबंध में ठोस क्रियान्वयन नहीं होने के चलते अब उद्‍योग संचालक पशोपेश में नजर आ रहे हैं।

 

04. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा अधिनियम की धारा-7 के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक चलाए जाने के लिए जिले के संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं तहसीलदार (कार्यपालिक दण्डाधिकारी) को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने प्राधिकृत अधिकारियों को परीक्षा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र चलाए जाने हेतु नियमानुसार अनुमति के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्राप्त आवेदन पत्र का परीक्षण कर पृथक से अनुमति आदेश जारी करने निर्देशित किया गया है। अनुमति की सूचना संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी तथा कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करने कहा है। यह आदेश 28 मार्च तक प्रभावशील रहेगा तथा इन आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

 

05. राज्य शासन द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत अस्मिता सिटी लीग की शुरूआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के बीच खेल को बढ़ावा देने हेतु एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करना है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि महिलाओं को खेल के प्रति प्रेरित कर उनकी उभरती हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय अस्मिता सिटी लीग अंतर्गत खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर सिंगारभाट खेल मैदान में 03 मार्च को सुबह 09 बजे से किया जाएगा। उक्त तिथि को जिले के अंडर-19 महिला प्रतिभागियों को खेल परिसर सिंगारभाट के खेल मैदान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित कराने तथा आयु वर्ग हेतु प्रतिभागियों का आधार कार्ड लगाने के लिए संबंधित विभाग के संस्था प्रमुखों कहा गया है।

 

–आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल में भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी   ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदाय की जाने वाली नल जल कनेक्शन मुद्दा उठायी और लापरवाह ठेकेदारों पर कार्यवाही की बात कही।

 

06. ग्राम पंचायतों का प्रथम सम्मिलन एवं उप सरपंच, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही करने कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। जारी निर्देशानुसार ग्र्राम पंचायतों का प्रथम सम्मेलन, उप सरपंच निर्वाचन हेतु सरपंच, पंचों को प्रथम सम्मिलन आयोजन करने की सूचना आज जारी की गई है। उप सरपंच निर्वाचन हेतु पंचों को सूचना जारी करने की तिथि 03 मार्च निर्धारित की गई है। इसी तरह उप सरपंच निर्वाचन हेतु सम्मिलन आयोजित करने एवं उप सरपंच निर्वाचन को अधिसूचित करने की तिथि 08 मार्च नियत की गई है।

 

07. इसी प्रकार जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सदस्यों को सूचना आज जारी की गई है, जिसके अनुसार सम्मिलन आयोजित करने, प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों को प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी करने की तिथि 04 मार्च तथा जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) आयोजन करने की तिथि 07 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन आयोजित करने, निर्वाचन प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने तथा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी की तिथि 05 एवं जिला पंचायत प्रथम सम्मिलन (विशेष) का आयोजन करने की तिथि 10 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

 

08. जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 02 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि इसके लिए जिले में 18 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

 

09. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर कांकेर, शासकीय प्रेक्टीसिंग कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझापारा कांकेर, पीएमश्री शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरपुर तथा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय फरसकोट भानुप्रतापपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गूकोंदल, शासकीय बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल और शासकीय कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अंतागढ़, शासकीय राजेश पवार उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय अंतागढ़, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लामकन्हार अंतागढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोयलीबेड़ा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्हांने जानकारी दी है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा हेतु कुल 3732 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 3543 विद्यार्थियों के आवेदन पत्र पात्र पाए गए तथा 189 विद्यार्थियों के आवेदन अपात्र पाए गए। उक्त प्रवेश परीक्षा चयन परीक्षा हेतु प्रवेश परीक्षा विभागीय वेबसाईट www.eklavya.cg.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

 

10. चारामा विकासखंड के महानदी घाटों से प्रतिदिन लगातार रेत का अवैध दोहन जारी है। बगैर पीटपास के कई हाईवा ट्रकें पार हो रही है‚पर कार्रवाई सिफर है। रेत माफिया बेखौफ‚ बेलौस हो गये हैं।

 

 

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

  • Related Posts

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *