आज की टॉप 10 खबर 27 जुलाई 2025 रविवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
27 जुलाई 2025  रविवार

✍️मनोज जायसवाल

——————– 

01.कारगिल विजय दिवस पर  कांकेर में भव्य कार्यक्रम। स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति।

—  अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के द्वारा गत 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन पीएमश्री नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर के डोम में किया गया। देशप्रेम के प्रति जज्बा ही कहा जाएगा कि तकरीबन 800 लोगों की बड़ी संख्या से नरहरदेव का डोम भरा हुआ था। जिसमें अतिथिगण, स्कूली बच्चे, शिक्षक एवं शहर के आम नागरिक थे।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के आगमन और स्वागत के बाद कारगिल के वीर शहीदों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धांजलि मुख्य अतिथि और शहीद परिवारों के द्वारा किया गया ।तत्पश्चात छत्तीसगढ राजगीत अरपा पैरी के धार… का गायन किया गया । जेपी इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा स्वागतम्…. गीत प्रस्तुति के पश्चात कारगिल विजय दिवस का संक्षिप्त विवरण अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के मीडिया प्रभारी पूर्व सैनिक भीखम साहू के द्वारा दिया गया । हिम साहू, अध्यक्ष मातृशक्ति अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा संगठन के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया ।मंच में शहीद परिवार को आशाराम नेताम के द्वारा श्रीफल, शाल, पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जिसमें कांकेर जिले के स्कूल के सभी छात्रों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस कारगिल विजय दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति देकर कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि दिया ।इस कार्यक्रम में जेपी इंटरनेशनल स्कूल, ट्रेनिंग ग्रुप कांकेर, सेंट माइकल, शहीद राम कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल, पीएमश्री नरहर देव हायर सेकेंडरी स्कूल, स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, जेएस पब्लिक स्कूल, क्रीड़ा परिसर, जुपिटर वर्ल्ड स्कूल,पैराडाइज स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों ने भाग लिया।कांकेर जिले में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के द्वारा मनाया गया यह कारगिल विजय दिवस एक यादगार के रूप में शहीदों के सम्मान के लिए जाना जाएगा जो इस दिवस पर सबका साक्षी बना। सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि के द्वारा इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी स्कूल बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर उनको प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के अंत में नायब सूबेदार कौशल सिन्हा, अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के आयोजन समाप्ति की घोषणा के साथ आगंतुकों का आभार किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशाराम नेताम, विधायक (विधानसभा क्षेत्र कांकेर), महेश जैन (जिला अध्यक्ष भाजपा), अरुण कौशिक अध्यक्ष (नगर पालिका परिषद जिला कांकेर), कैप्टन संजय शुक्ला (जिला संयोजक जिला सैनिक बोर्ड कांकेर),दीपक खटवानी (जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा), गिरधर यादव (महामंत्री शहर मंडल कांकेर), डॉ ईश्वर सिन्हा (जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ), अनूप शर्मा (अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स), श्रीमती शकुन लता जैन (पार्षद शिवनगर), दिनेश रजक (शहर मंडल अध्यक्ष भाजपा) ), ईश्वर कावडे (पूर्व कृषि सभा जनपद पंचायत कांकेर), पंचूराम नायक (जनपद सदस्य कोंडागांव), श्रीमती चित्ररेखा जैन (पार्षद जवाहर वार्ड), जयंत अटभैया (पूर्व पार्षद नेता प्रतिपक्ष), सुश्री शिल्पा साहू (जनपद सदस्य चवड़), दिनेश सिन्हा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर), मनोज सोनी (अलंकार ज्वैलर्स), राकेश शर्मा (गणपति टाइल्स), अनिल पटेल (पटेल कॉपियर्स), अजय पप्पू मोटवानी (समाजसेवी), राजकुमार फब्यानी (समाजसेवी), धर्मेंद्र देव (समाजसेवी), संरक्षक हवलदार बीके तोमर, जिला अध्यक्ष सूबेदार कौशल सिन्हा,सचिव हवलदार सोमेश यादव, उपाध्यक्ष हवलदार प्रकाश साहू, संगठन सचिव नायक टी.क.े जैन, कोषाध्यक्ष हवलदार अनूप कुमार जैन, सह कोषाध्यक्ष तरुण सिन्हा, मीडिया प्रभारी भीखम साहू, सह मीडिया प्रभारी हवलदार छगन सिंहा, सलाहकार सूबेदार अरविंद यादव, ब्लॉक प्रभारी कांकेर हवलदार संयोग, साहू एल के पटेल, ब्लॉक प्रभारी नायक हरिश्चंद्र नेताम, नायक गिरधारी नरेटी, प्रभारी नरहरपुर नायक सतीश जैन, हवलदार शकूर मेनन, ब्लॉक प्रभारी सरोना हवलदार ननकू राम साहू, संगठन के सभी सदस्य, मातृशक्तियां और बच्चे उपस्थित रहे ।

——————– 

02.छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठन श्रीजन कार्यक्रम के तहत अपने प्रभार वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कांकेर ग्रामीण की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव   राजेश तिवारी   और कांकेर ग्रामीण के अध्यक्ष रोमनाथ नाथ जैन के साथ मंडल एवं सेक्टर कमेटी के गठन के संबंध में कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश देकर आगामी बैठक जोन एवं सेक्टर स्तर पर करने तिथि तय किया गया।

——————– 

03.जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न, 82.79% रही उपस्थिति।

— जिले में आज छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा के लिए जिले में कुल 39 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे, जिनमें जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से आए अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।  परीक्षा की नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आस्था बोरकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 9140 अभ्यर्थियों में से 82.79 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जो कि अपेक्षाकृत उच्च उपस्थिति मानी जा रही है। परीक्षा केंद्रों में विधिवत सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।  उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में व्यापम के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया। परीक्षा में किसी भी तरह की अनुचित गतिविधियों को रोकने हेतु केंद्रों में लगभग 150 जैमर लगाए गए थे, जिससे इलेक्ट्रॉनिक संचार बाधित रहा। साथ ही हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर्स की सहायता से सभी परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग (शारीरिक जांच) की गई। व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा जिले में सुचारु रूप से संपन्न हुआ तथा इस दौरान सभी परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी या अनुशासनहीनता नहीं हुई।

——————– 

04. आज सर्व पिछडा वर्ग संगठन जिला कांकेर की एक अत्यावश्यक बैठक  भानुप्रतापपुुर में रखी गई‚जहां विभीन्न मुद्दों के साथ  संगठन पर जोर दिया गया। आने वाले 29 जुलाई को कांकेर में मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात हेतु आवश्यक तैयारी के साथ उनके समक्ष बात रखने पर चर्चा हुई।

——————– 

05. कल लगातार ऊपरी क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते महानदी में पहली दफा जल स्तर बढा। 

——————– 

06. बांस की कोपलें(करील) की हो रही साप्ताहिक बाजारों सहित सब जगह बिक्री। विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं। पहले कार्रवाई सख्त थी‚पर बीते कुछ सालों से शहरों में आफिस के बगलों में बिक रही है‚करील।

——————– 

07.आज भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष महेश जैन, नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक, उपाध्यक्ष उत्तम यादव, एसडीओपी पुलिस दिनेश सिन्हा , नगर निरीक्षक कोतवाली मनीष नगर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज नए बस स्टैंड बाजार स्थल का निरीक्षण किया।

– उन्होंने व्यापारियों से व्यवस्थित रूप से बाजार लगाने के निर्देश दिये ताकि बाजार में किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति खड़ी न हो। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन ने कहा कि शहर को व्यवस्थित रखना प्रशासन सहित आम लोगो की भी है । बाजार वाले दिन सभी व्यापारियों को व्यापार करने में सुगमता हो इसका प्रबंध नगर पालिका, पुलिस प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने कहा कि पिछले रविवार को पसरा स्थल को लेकर हुए विवाद को देखते हुए हमने आज पुलिस प्रशासन को साथ लेकर बाजार का निरीक्षण किया । आने वाले दिनों में बाजार को व्यवस्थित करने और बाजार वाले दिन ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने बाजार स्थल में नगर पालिका के कर्मचारियों व पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी । पसरा स्थल विवाद जैसी स्थिति से निपटने के लिए डोम में मार्किंग कर व्यापारियों को जगह आबंटित की जाएगी । नए बस स्टैंड के पानी टंकी के बाजू में खाली जगह पर बाजार लगाने हेतु साफ सफाई करवा कर वहां व्यापारियो को जगह आबंटित किया जाएगा । आने वाले समय मे किसी भी व्यापारी को बाजार लगाने हेतु जगह की समस्या नही होगी । उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड स्थित बाजार स्थल में पर्याप्त जगह है परंतु व्यवस्थित न होने के कारण जगह कम दिखता है । इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा ।

08. सावन सुंदरी क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन नगर में किया गया। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नगर पालिकाध्यक्ष अरूण कौशिक एवं चेम्बर  ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अनुप शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

——————– 

09. जिले के नरहरपुर क्षेत्र के  जामगांव में सुबह से हुआ शव दफन विवाद सुबह तक के लिए टला पर दोनों पक्षों में  बात नहीं बनी। प्रशासनिक अधिकारी मनाने में हुए असफल, कल फिर से दोनों पक्षों को बुलाकर किया जाएगा समझौता।

——————– 

10.

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *