
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
09 जुलाई 2025 बुधवार
✍️मनोज जायसवाल
—————–
01.आज छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आवश्यक बैठक राजधानी रायपुर स्थित चेंबर भवन में आयोजित की गईं, जिसमें छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश थौरानी ने प्रदेश चेंबर को मजबूत करनें की दिशा में प्रदेश चेंबर द्वारा किए जा रहें कार्यों की आवश्यक जानकारी दी।इस अवसर पर कांकेर चेंबर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी,महामंत्री अजय भसीन, प्रदेश चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय राजेश वासवानी ,राधाकिशन सुन्दरानी,महिला चेंबर की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लीला गुप्ता से सौजन्य भेंटकर कांकेर आगमन हेतु आमंत्रित किया गया। सभी सम्मानीयजनों ने कांकेर चेंबर द्वारा किए जा रहें कार्यों की प्रशंसा की एवं शीघ्र ही कांकेर आने का आश्वासन भी दिया।
चित्र—नवनियुक्त अध्यक्ष रायपुर लीला गुप्ता से अनुप शर्मा द्वारा सौजन्य भेंट कर कांकेर आने आमंत्रित किया।
—————–
02.गरिमामयी सभा के रूप में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन सम्पन्न।
-आज 09 जुलाई बुधवार को न्यु कम्युनिटी हाल कांकेर में अपरान्ह 3.00 बजे से महिला ‘सशक्तिकरण’ सम्मेलन का प्रारंभ पुजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। मौसम खराब होने के चलते ऐसा नहीं लग रहा था कि इस कार्यक्रम में महिलाओं की इतनी भीड जुटेगी। लेकिन मौसम खराब होने के चलते बादल छाए रहे पर कार्यक्रम की समाप्ति तक इंद्रदेव ने भी अपार कृपा दिखायी। आयोजन में जितने अतिथियों को आमंत्रण दिया गया था, वे सभी शरीक हुयी। कई जागरूक महिलाओं ने मंच से अपने सारगर्भित उद्बोधन से अपना वक्तव्य दिया। जिले के दुरस्थ गांव-गांव से स्व-सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुई और समूह के माध्यम अपनी सफलता की कहानी बतायी। आने वाले समय में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए और क्या कार्य करने होंगे इस पर भी अपनी बात रखी। सभी का आभार प्रदर्शन आयोजन की अध्यक्षता कर रही समाजसेवी श्रीमती टिकेश्वरी सिन्हा ने किया।
वीडियो-महिला सशक्तिकरण संदर्भ मीडिया से रूबरू होती हुई आयोजनकर्ता समाजसेवी श्रीमती टिकेश्वरी सिन्हा।
—————–
03.कलेक्टर ने बैठक लेकर की महिला बाल विकास विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा। कहा- ई केवायसी और तकनीकी संबंधी दिक्कतों का जल्द किया जाएगा समाधान।
—महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने विभाग में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की सिलसिलेवार समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि पोषण ट्रेकर एप में बच्चों के आधार लिंकेज तथा फेस मैचिंग से संबंधित कतिपय व्यावहारिक एवं तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिनका समाधान करना शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर पर आवश्यक सुधार लाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने विकासखण्डवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी सेक्टर सुपरवाइजरों को जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर 12.30 बजे आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के कोयलीबेड़ा और पखांजूर परियोजना कार्यालय अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में ई-केवायसी तथा फेस व आधार मैचिंग का प्रतिशत काफी कम है, जिसकी वजह से विभिन्न सुपोषण योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। इन क्षेत्रों के कुछ केन्द्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने के कारण पंजीयन करने में परेशानी हो रही है। इसके लिए उन्होंने तकनीकी परामर्श लेने की बात कही। साथ ही इस महत्वपूर्ण कार्य में रूचि नहीं लेने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा जिन केन्द्रों में आधार एवं फेस मैचिंग संबंधी ई-केवायसी नहीं हुआ है, ऐसे हितग्राहियों की सूची तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सभी गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने के लिए भी निर्देशित किया।

04.कलेक्टर ने बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। लगातार हो रही वर्षा की स्थिति पर निगाह रखने के दिए निर्देश।
—कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज राजस्व विभाग की बैठक लेकर विभिन्न लंबित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जिले में वर्तमान में हो रही लगातार वर्षा को दृष्टिगत करते हुए अपने-अपने अनुविभाग में सतत् मॉनिटरिंग करने एवं स्थिति पर नजर रखने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। इसके अलावा धान-बीज वितरण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत बच्चों के किए जा रहे आधार पंजीयन हेतु आवश्यक सहयोग करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज अपरान्ह 3.30 बजे आहूत बैठक में कलेक्टर ने सभी प्रकार के राजस्व प्रकरणों का गंभीरतापूर्वक समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को निर्धारित समय में अपने कार्यालय में उपस्थित रहने तथा लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करें। उन्होंने सभी तहसीलों में वर्षामापी यंत्रों का समुचित रखरखाव और आवश्यकतानुसार दुरूस्त कराने के लिए तहसीलदारों को निर्देशित किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुर्रे और अनुविभागीय अधिकारी कांकेर श्री अरूण वर्मा ने राजस्व विभाग से संबंधित सीमांकन, बटांकन, अविवादित नामांतरण, व्यपवर्तन, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, नक्शा अद्यतीकरण, डिजिटल हस्ताक्षर, एफआरए की ऑनलाइन प्रविष्टि सहित विभिन्न तहसील न्यायालयों में लंबित राजस्व मामलों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने एवं ऑनलाइन एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
—————–
श्रद्वांजलि….
नरहरपुर मुख्यालय से लगे ग्राम सिंगारवही के रहने वाले सेवारत सैनिक भाव सिंह नेताम के आकस्मिक निधन के बाद उनके गृह ग्राम में आज 09 जुलाई को श्रद्धांजलि और अंतिम संस्कार का कार्यक्रम रखा गया । वे सिग्नल रेजिमेंट में सेवारत थे ।अंतिम विदाई के कार्यक्रम में सबसे पहले तिरंगे के सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी गई और वहां पर उपस्थित उनके परिवार, सेना के अधिकारीगण, जवान, पूर्व सैनिक और गांव के सभी नागरिकों ने रीत और फूल अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी । आज इस दुख के अवसर पर संपूर्ण ग्रामवासियों ने अधिक से अधिक संख्या में मौजूद होकर अपने गांव के बेटे को अंतिम विदाई दी और उनके परिवार के साथ खड़े रहे । इस अंतिम अंतिम विदाई के दौरान “भारत की माता की जय” और भाव सिंह नेताम “अमर रहे अमर रहे” के नारे दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए लगते रहे । इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर (रायपुर), कैप्टन एस के शुक्ला (अधिकारी जिला सैनिक कार्यालय कांकेर), सुमित्रा मारकोले (पूर्व विधायक), तारा ठाकुर (जनपद जिला उपाध्यक्ष), कौशल सिन्हा (अध्यक्ष) अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर, एवं अन्य सदस्य, एन एन सी के जवान और संपूर्ण ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
चित्र— ग्राम में अंतिम संस्कार में पत्नी‚परिजन के रूदन से माहौल गमगीन हो गया।
—————–
05.जिले में अब तक 3951 मिलीमीटर वर्षा दर्ज।
—जिले में 01 जून से अब तक कुल 3951.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वाधिक वर्षा बांदे तहसील में 513.1 मिलीमीटर तथा सबसे कम कोयलीबेड़ा तहसील में 155.9 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार कांकेर तहसील में 200.4 मिलीमीटर, भानुप्रतापपुर तहसील में 413.9 मिलीमीटर, दुर्गूकोंदल में 487.4 मिलीमीटर, चारामा़ में 357.3 मिमी., अंतागढ़ में 436.5, पखांजूर में 351.6, नरहरपुर में 305.1, सरोना में 271.4 मिलीमीटर और आमाबेड़ा में 459 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में बांदे तहसील में सबसे अधिक 28.3 मिलीमीटर और कांकेर तहसील में सबसे कम 1.4 मिलीमीटर वर्षा आंकी गई है।
—————–
06.आईटीआई में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 11 जुलाई को।
— शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर में 11 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। संस्था के अधीक्षक ने बताया कि जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड (Genus Power Infrastructures Ltd) द्वारा फील्ड टेक्निशियन पद पर नियुक्ति हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिमाह 15 हजार रूपए वेतन प्रदाय किया जाएगा। उक्त पद हेतु आईटीआई विद्युतकार, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजी., बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजी. उत्तीर्ण अथवा किसी भी व्यवसाय जिसे विद्युत संबंधी कार्यानुभव उम्मीदवार हैं, वे उक्त कैम्प में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार आवेदन हेतु www.shramin.app का उपयोग करें एवं अधिक जानकारी के लिए ShramIN Job Team – 8178070358 से संपर्क किया जा सकता है।
—————–
07. एक दिवसीय भारत बंद के अवसर पर कांकेर में भी मजदूर युनियनों द्वारा नगर के न्यु कम्युनिटी हाल से नारे लगाते हुए रैली निकाली गई जिसके चलते आज नगर में दूधनदी के पास जाम की स्थिति बनी।
—————–
08.थाना कांकेर में पंजीबद्व धोखाधड़ी मामले में 05 आरोपियों की गिरफ्तारी। कुल एक करोड़ पन्द्रह लाख रूपये का धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
—मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चेतन लाल साहू पिता स्व.श्री कार्तिक राम साहू उम्र 59 वर्ष ग्राम बोरी पो. खपरी थाना जिला बालोद द्वारा थाना कांकेर आकर दिनांक 21.05.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि रियलस्टेट व फारेक्स ट्रेडिंग के नाम से अफशा प्रापटी प्राईवेट लिमिटेड और आगाज इंफामल्टी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड (ट्रेडिंग टाईर एकेडमी) के द्वारा रकम दो गुना करने का लालच देकर कम्पनी डारेक्टर जगन्नाथ टांडी और सी.ई.ओ उसकी पत्नी अंजूलिका पटेल के द्वारा अपनी कंपनी का नाम बदलकर वर्तमान में अफशा प्रापटी साल्यून टैडिंग टाइगर एकेडमी जावा वेचस प्राइवेट लिमिटेड और आगाज इफ्रा सल्टी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड छ.ग.रायपुर के नाम से चल रहा है। उक्त कम्पनी में लोगों को रकम निवेश करने पर जमा किया गया राशि का प्रतिमाह 20ः एवं दो माह में डबल तथा जमीन खरीदी बिक्री करने पर 200ः कैशबैक एवं गिफ्ट में कार देने का वादा कर अपनी कम्पनी में निवेश करने का लालच एवं झांसा देकर कुल राशि 72,00,000 रूपये का धोखाधड़ी करने कि रिपोर्ट पर थाना कंाकेर में अपराध क्र.154/25 धारा-318(4), 61(2), बीएनएस, छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों द्वारा एजेंट बनकर उक्त कम्पनी में अन्य लोगों को रकम निवेश कराकर अब तक कुल एक करोड़ पन्द्रह लाख रूपये धोखाधड़ी होना पाया गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कंाकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कंाकेर से टीम रवाना कर उपरोक्त आरोपीगणों के ठीकाने में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 05 आरोपियों को दुर्ग, भिलाई, रायुपर से गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरी. सुरेन्द्र मानिकपुरी, आक्षक राकेश बघेल, आरक्षक वयंत सरोज, आरक्षक दयानंद कुजाम, एवं महिला आर.गणेश्वरी कोड़ोपी का अहम भूमिका रहा है।
—————–
09.कोयलीबेड़ा के 12 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद को अपवर्जित करने आदेश जारी। परीक्षण के आधार पर चार पंचायतों में नहीं किया गया अपवर्जन।
— छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 (ड) के तहत अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में सरपंच पद हेतु आरक्षित पदों की अपवर्जन के लिए कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा (पखांजूर) की 12 ग्राम पंचायत प्रेमनगर, द्वारिकापुरी, यशवंतनगर, बापूनगर, मायापुर, चाण्क्यपुरी, कृष्णनगर, चंदनपुर, वनश्रीनगर, विजयनगर, विष्णुपुर और राधानगर में आरक्षित वर्ग के मतदाता मौजूद नहीं होने के कारण सरपंच पद के आरक्षण का अपवर्जन किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर उक्त ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जनजाति वर्ग का कोई भी सदस्य निवास नहीं करता है। ग्राम पंचायतों में सरपंच पद को अनुसूचित जनजाति के आरक्षण यथा स्थिति स्थानों या पद के आबंटन से अपवर्जित किया गया है। यह अपवर्जन उक्त ग्राम पंचायतों के आगामी सामान्य निर्वाचन तक प्रवृत्त रहेगा। इसी तरह कलेक्टर ने जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा की चार ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के अपवर्जन संबंधी प्रस्ताव के परीक्षण उपरांत आरक्षित वर्ग के मतदाता मौजूद होने के कारण अपवर्जन नहीं किए जाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि जनपद पंचायत कोयलीबेड़ी की ग्राम पंचायत रामकृष्णपुर, लखनपुर, दुर्गापुर और पुरूषोत्तम नगर में आरक्षित वर्ग के मतदाता मौजूद हैं, इस आधार पर इन पंचायतों में अपवर्जन किया जाना उचित नहीं होगा।
—————–
10.ग्राम माटवाड़ा मोदी के चार वरिष्ठजनों को मिली छड़ी।
—ग्राम पंचायत माटवाड़ा मोदी में समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन हितग्राहियों का आधार, मोबाइल भौतिक सत्यापन के दौरान ग्राम के चार वरिष्ठजन श्रीमती दुलारी पटेल, श्रीमती लीलाबाई उसेण्डी, शिबती नेताम एवं श्रीमती फूलबती को छड़ी प्रदाय की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तथा समाज कल्याण के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
——————-
शुभ रात्रि……
——————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-