आज की टॉप 10 खबर 09 अप्रेल 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
09  अप्रेल 2025 बुधवार

✍️मनोज जायसवाल

———————–
-आज की रोजमर्रा में अपनी आजीविका में व्यस्त तो है,लेकिन कई लोग अपने मूल कर्म से हट कर छल छिद्र में अपना समय बर्बाद कर रहे है। जो सोचते हैं कि वो किसी की मजबूरी में अहित कर रहे हैं,परेशान कर रहे हैं,उनको यह देख मजा आ रहा है,लेकिन इसकी वापसी भी खुद को एक दिन भुगतना है, जिससे वे अंजान होते हैं। यदि कोई इंसान शिक्षित होते छल छिद्र में लिप्त है,इससे बडा कोई अनपढ  नहीं हो सकता। छल छिद्र वाले इंसानों से दूर रहने की जरूरत है,लेकिन यदि इनके किसी ऐसे कृत्य का आप शिकार हुए हों या हो रहे हों तो इसका एक ही निदान है, अपने आपको शांत कर लेना। इसका दुष्परिणाम कैसे उन पर ही हावी होगा देखने की जरूरत है। अपने मन में कभी भी बदले की भाव ना रख शांत रहना बेहतर है। छल छिद्र ना आज के युग में अपितु त्रेता युग में भी देखने मिलता है। रामायण में इस बात का उल्लेख है,जहां कहा गया है-

निर्मल मन सो मोही पावा,मोहि कपट छल छिद्र न भावा।
भेद लेन पठवा दससीसा, तबहुं न कछु भय हानि कपिसा।
———————–

01. एक तरफ प्रदेश शासन सुशासन दिवस मना रही है,वहीं कांकेर जिले में बिजली की बदहाल व्यवस्था से लोग त्रस्त नजर आ रहे हैं। मंगलवार की बीती रात्रि नगर के माहुरबंद पारा में इस ऐन गर्मी में बंद होने पर लोग सडकों पर आ गए। चक्का जाम की स्थिति बनी,नारेबाजी करते हुए विभाग को जगाने का प्रयास किया। पर जिम्मेदार अधिकारियों की पूर्ववत आदतें इस शहर के लिए कि बदहाल व्यवस्था पूर्णतः दुरूस्त करने हांफते ही दिखे। लेकिन बिल वसुली के नाम डिस्कनेक्शन लिस्ट लेकर जरूर घुम रहे हैं बिजली कर्मी।

वीडियो- कांकेर ऊपर नीचे रोड पर बिजली बंद होने पर सडकों पर आकर नारेबाजी करते विधुत उपभोक्ता।

02. मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 के तहत पहले चरण में 08 से 11 अप्रैल तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत आवेदकों से उनकी शिकायतों व मांगों को लेकर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। सुशासन तिहार के प्रथम चरण के दूसरे दिन कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जिले के चारामा और नरहरपुर क्षेत्र का सघन दौरा कर विभिन्न ग्राम पंचायतों में रखी गई समाधान पेटी का निरीक्षण किया, साथ ही मौके पर मौजूद आवेदकों से उनकी मांगों व शिकायतों की जानकारी भी ली।

03.दौरे में कलेक्टर ने  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन घरों, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित विभिन्न निर्माणाधीन शासकीय भवनों का स्थल निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति से अवगत भी हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण आवेदकों से सीधे रु-ब-रु होकर उनकी समस्याओं तथा मांगों को गंभीरता से सुना।

————————————— 
-नगर के सभी योग साधिकाओं/साधकों से निवेदन है कि दिनांक 10 अप्रेल गुरुवार को पूर्वान्ह 11 बजे कन्या महाविद्यालय(गर्ल्स कॉलेज कांकेर) अलबेला पारा कांकेर में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक तीन दिवसीय योग शिविर आयोजित करने के संबंध में अति आवश्यक बैठक(मीटिंग) रखी गई है‚ जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं यह शिविर मुंगेर संस्था से जुड़े,पतंजलि,गायत्री परिवार,आर्ट ऑफ लिविंग,प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी एवं अन्य सभी संस्थाओं से जुड़े योग अभ्यासियों के मार्गदर्शन में होगा। नगर के जानेमाने  समाजसेवी   मोहन सेनापति द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।
————————————— 

04. कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने आज सबसे पहले चारामा विकासखण्ड के ग्राम रतेसरा पहुंचे जहां पर चल रहे नाली निर्माण कार्य का मुआयना कर पूरी गुणवत्ता के साथ बनाने के निर्देश जनपद पंचायत चारामा के सी.ई.ओ. को दिए। इसके बाद वे सराधुनवागांव पहुंचे जहां पर सुशासन तिहार के तहत आवेदन करने आईं महिलाओं से रू-ब-रू हुए। इस दौरान महिला सरपंच श्रीमती कलिता गोटी ने विद्युत कनेक्शन नहीं होने के कारण पानी की समस्या के बारे में बताया। कलेक्टर ने बताया कि वहां पर नवीन ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत हो चुका है और उसे लगाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य ग्रामीण जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है और इसके लिए प्रत्येक स्तर पर सतत् निगरानी की जा रही है। इसके पश्चात् वे ग्राम पंचायत हाराडुला में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का जायजा लिया।   शासकीय उचित मूल्य की दुकान में बॉयोमेट्रिक पद्धति से राशन वितरण के बारे में हितग्राहियों से चर्चा की। राशन कार्डधारियों ने बताया कि उन्हें चावल, नमक और शक्कर सही मात्रा में समय पर उपलब्ध हो रहा है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर पुराने स्कूल भवन का अपलेखन कर उसकी जगह किचन शेड हेतु प्रस्तावित करने के निर्देश जिला पंचायत के सी.ई.ओ.  को दिए।   अलावा निर्माणाधीन घोटुल भवन हल्बा और ग्राम गितपहर में मिनी स्टेडियम का अवलोकन किया, तदुपरांत ग्राम पंचायत भवन में रखी समाधान पेटी में आवेदन डालने आईं महिलाओं श्रीमती करूणा यादव, दुर्गा सिन्हा व रेखा विश्वकर्मा से उनकी मांगों व समस्याओं के बारे में पूछा। इस दौरान एसडीएम चारामा   नरेन्द्र कुमार बंजारा और जनपद पंचायत सीईओ मौजूद थे।

05.चारामा क्षेत्र के प्रवास के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाराडुला व हल्बा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने ओपीडी व आईपीडी कक्ष, रक्त परीक्षण कक्ष तथा औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए केन्द्र में स्वच्छता बरतने और अनावश्यक व अनुपयोगी उपकरणों को हटाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सक को दिए। इसी तरह पीएचसी हल्बा में विभिन्न सेवाओं, रखरखाव और मरीजों की पंजीयन संख्या पर प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही प्रसव कक्ष का विस्तार अतिरिक्त भवन में करने मांग पर नियमानुसार प्रस्ताव बनाने के निर्देश चिकित्सक को दिए।

 

06. नरहरपुर प्रवास के दौरान कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय का दौरा किया, जहां पर उन्होंने विद्यार्थियों से अनौपचारिक चर्चा की। कलेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एकलव्य आवासीय विद्यालय की गिनती देश के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में होती है। उन्होंने बच्चों को बेहतर भविष्य के शिक्षा के महत्व के बारे में बताया, साथ ही उच्च सेवाओं में जाने के लिए कड़ी मेहनत, शिद्दत और लगन के साथ पढ़ाई करने की नसीहत बच्चों को दी। इस दौरान कलेक्टर ने क्लास रूम, आवासीय कक्ष, रसोई व बरामदे का अवलोकन किया। तदुपरांत वे ग्राम सुरही में निर्माणाधीन नवीन एकलव्य विद्यालय परिसर का दौरा कर विभिन्न कमरों का जायजा लिया और उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए। इसके अलावा नरहरपुर के शासकीय महाविद्यालय भवन के लिए प्रस्तावित भूखण्ड के बारे में जानकारी ली। अंत में नरहरपुर की ग्राम पंचायत अमोड़ा में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान पेटी में लिए जा रहे आवेदनों की जानकारी ग्रामीणों से ली। इस मौके पर एसडीएम कांकेर  अरूण कुमार वर्मा, जनपद पंचायत नरहरपुर के सी.ई.ओ. सहित मैदानी अमला उपस्थित रहा।

07. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर के कार्यालय में आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोदय के मार्गदर्शन में समस्त पैरालीगल वॉलेंटियर्स की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शांति प्रभु जैन ने की।बैठक के दौरान सचिव ने पैरालीगल वोलेंटियर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और उन्हें विधिक सहायता के क्षेत्र में और अधिक प्रभावी भूमिका निभाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने वोलेंटियर्स को समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों तक निःशुल्क विधिक सहायता पहुंचाने और विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव ने समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही। बैठक में सभी पैरालिगल वोलेंटियर्स ने अपनी कार्यप्रणाली और अनुभव साझा किया तथा भविष्य में अपने दायित्वों को अधिक तत्परता और निष्ठा से निभाने की बात कही।

08. कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सर्प काटने और नदी एवं तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने के पांच प्रकरण में उनके निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसील भानुप्रतापपुर के ग्राम कुंआपानी निवासी 60 वर्षीय मकतुला राना की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर उनके निकटतम आश्रित दुलमसिंह राना को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम कुड़ाल निवासी 60 वर्षीय गिरधर लाल तारम की नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती रेणुका तारम और ग्राम दाबकट्टा निवासी 80 वर्षीय रजोन्तीन बाई की कुंआ में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित सुनीता को चार-चार लाख रूपए तथा सरोना निवासी कु. दीपिका मंडावी की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके निकटतम आश्रित रामेश्वर मंडावी एवं चारामा तहसील के ग्राम भानपुरी निवासी 48 वर्षीय श्रीमती रजनी मरकाम की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके आश्रित भागीरथी मरकाम को चार लाख रूपये की सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।

 

09. कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सर्प काटने और नदी एवं तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने के पांच प्रकरण में उनके निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसील भानुप्रतापपुर के ग्राम कुंआपानी निवासी 60 वर्षीय मकतुला राना की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर उनके निकटतम आश्रित दुलमसिंह राना को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम कुड़ाल निवासी 60 वर्षीय गिरधर लाल तारम की नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती रेणुका तारम और ग्राम दाबकट्टा निवासी 80 वर्षीय रजोन्तीन बाई की कुंआ में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित सुनीता को चार-चार लाख रूपए तथा सरोना निवासी कु. दीपिका मंडावी की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके निकटतम आश्रित रामेश्वर मंडावी एवं चारामा तहसील के ग्राम भानपुरी निवासी 48 वर्षीय श्रीमती रजनी मरकाम की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके आश्रित भागीरथी मरकाम को चार लाख रूपये की सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।

 

10. जिले में 3 अप्रेल से 2 मई 2025 तक  अखिल गायत्री परिवार द्वारा आयोजित  अखण्ड ज्योति कलश रथ यात्रा जो कि कांकेर‚अंतागढ‚भानुप्रतापपुर‚कोयलीबेडा‚नरहरपुर‚चारामा आदि जगहों पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ता रथ निकालेंगे। असमाजिक तत्वों से किसी भी प्रकार से इस रथ यात्रा में बाधा ना हो इसे लेकर  पुलिस अधीक्षक कांकेर को ज्ञापन सौंपी गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिले के इन सभी तहसीलों में अनुविभागीय अधिकारी को सौंपी गई है।

चित्र— पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन की छायाप्रति।

जिले में गायत्री परिवार द्वारा निकाली जाने वाली अखण्ड ज्योति रथ यात्रा का विवरण उपर   निम्नानुसार है।

———————————————

 

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

  • Related Posts

    आज की टॉप 10 खबर 08 अगस्त 2025 शुक्रवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 08  अगस्त  2025  शुक्रवार ✍️मनोज जायसवाल ———— संपादकीय- आज कुछ लोग चाहते हैं कि कर्म ही न करना पड़े और किसी चमत्कार से…

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *