
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
08 मई 2025 गुरूवार
✍️मनोज जायसवाल
———————-
-समाधान शिविर में एक बार फिर बिफरे कांकेर सांसद भोजराज नाग। कर्मचारी को भरी सभा में जमकर लगाई फटकार।फटकार लगाने का वीडियों सोशल मीडिया में हुआ वायरल। पहले भी वे कई मामलों में वायरल हुए। ताजा मामला जिला मुख्यालय से सटे डुमाली में लगाये गये सुशासन शिविर का है। ग्राम की महिलाओं ने पेयजल संबंधी शिकायत की थी। मंच पर जब सांसद उद्बोधन दे रहे थे ‚तब संबंधित विभाग के कर्मी सहित उच्चाधिकारी भी अनुपस्थित थे। इसी के चलते वे तमतमा गये। जो यह खबर वायरल हो गई।
———————-
01.हादसे में जान गंवाई। थाना कांकेर अंतर्गत खबर है। मर्ग क्रं0 32/25 धारा 194 बीएनएसएस का जांच किया गया जांच में पाया गया कि मृतक ईश्वर जैन मो0सा0 टीव्हीएस एक्सएल 100 क्रं0 सीजी 19 बीटी 4001 में कांकेर से सरोना जा रहा था कि डंवरखार के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही मो0सा0 बजाज पल्सर 200 क्रं0 सीजी 19 बीटी 6735 के चालक मोटरसायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट से घायल होने से ईश्वर जैन को शासकीय कोमलदेव अस्पताल कांकेर में भर्ती किया गया जंहा पर ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया।
02छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार सुशासन तिहार के तहत आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण एवं शासन की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्धारित क्लस्टर तथा तिथि अनुसार जनपद पंचायतों में क्लस्टरवार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आगामी 09 मई को जनपद पंचायत कांकेर के क्लस्टर कोदागांव अंतर्गत ग्राम कोदागांव, पोटगांव, अण्डी, केंवटीनटोला, तालाकुर्रा, कोकानपुर, बाबूदबेना, मरकाटोला, कन्हारपुरी, धनेलीकन्हार और बारदेवरी सम्मिलित होंगे। इसी तरह जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के क्लस्टर पानीडोबीर अंतर्गत ग्राम केसेकोड़ी, कड़मे, पानीडोबीर, गुड़ाबेड़ा और आलपरस शामिल हैं।
03.नरहरपुर तहसील के क्लस्टर सरोना अंतर्गत ग्राम बुदेली, करप, डंवरखार, मुड़पार, सरोना, चोरिया, साल्हेभाट, कुम्हानखार, सारण्डा, लेण्डारा, बांसपत्तर, रावस, मरकाटोला तथा बाबू साल्हेटोला में समाधान शिविर लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को समाधान शिविरों में उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई से ग्रामीणों को अवगत कराने और विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं।
04.छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आम जनता की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जारी संशोधित आदेशानुसार जनपद पंचायत अंतागढ़ के क्लस्टर बण्डापाल में पूर्व में 09 मई को निर्धारित तिथि में संशोधन करते हुए अब 26 मई को समाधान शिविर नियत की गई है। समाधान शिविर में ग्राम बण्डापाल, देवगांव, गवाड़ी, मुल्ले, करमरी, मातला ‘ब’, आलानार और अर्रा के ग्रामीणजन सम्मिलित होंगे। उक्त शिविर में कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिए हैं।
—————
जिला पंचायत कांकेर के निर्देशानुसार जनपद पंचायत दुर्गूकोदल में जल संरक्षण महाअभियान कार्यक्रम (सबके जुबानी-बचाबो पानी) का कार्यक्रम जनपद पचांयत स्तर पर प्रत्यके ग्राम पंचायतों में 09 मई 2025 से 25 मई 2025 तक आयोजन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे एवं कार्यक्रम अधिकारी आशीष सोनकर ने बताया है-जल संरक्षण पर शपथ ग्रहण। प्रत्येक पंचायतों में जल संरक्षण हेतु जागरूकता रैली का आयोजन। तालाबों एवं जल स्त्रोंतो की साफ-सफाई की जायेगी। जल स्त्रोतों के पुनर्भरण हेतु श्रमदान से नवीनीकरण। प्रत्येक परिवार में वर्षाजल संग्रहण हेतु एक-एक रिचार्जपीट श्रमदान से तैयार करना। ग्रेवाटर प्रबंधन के लिए स्थल चयन । उक्त निर्देश के परिपालन में जल संरक्षण महाअभियान कार्यक्रम के उपरोक्त गतिविधियों को जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संस्था, वरिष्ट नागरिक एवं समस्त ग्रामवासी, के सहयोग से मिडिया व आवश्यक प्रचार-प्रसार कराते हुए लोगो को जागरूक किया जाना । जिसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विकासखंड दुर्गूकोदल के समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों को निर्देशित किया।
—————
05. ग्राम डुमाली में आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। शिविर में नवीन आधार कार्ड पंजीयन, राशन कार्ड वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति राशि का प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड सहित कई योजनाओं से संबंधित दस्तावेजों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जल संरक्षण महाअभियान की भी शुरुआत की गई, जो 08 मई से जिलेभर में चलाया जाएगा। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
06. जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी ने आज सुशासन तिहार 2025 के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी सचिव श्रीमती आबिदी ने सुशासन तिहार अंतर्गत समस्याओं और मांगों का बेहतर निराकरण करने के निर्देश दिए और शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य के हित में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में उन्होंने जिले में सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों और शिकायतों के निराकरण की विभागवार गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। प्रभारी सचिव ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमीन स्तर पर अच्छा क्रियान्वयन करें, जिससे जिले के अंतिम व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर भी उपस्थित रहे।
07.प्रभारी सचिव ने जन औषधि केंद्र के संचालन की जानकारी लेते हुए कहा कि आम नागरिकों को जन औषधि केंद्र से दवाईयों की खरीदी के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। साथ जिले में जन औषधि केन्द्र की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे दूरस्थ अंचलों में भी इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास की विभागीय योजना की गहन समीक्षा करते अधिकारियों को योजनाओं के जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के सख्त निर्देश दिए और कहा कि जिले में महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और विकास को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इसके लिए जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं में प्रगति लाने के लिए पूरी सजगता और गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
08. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों में कांकेर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिले के कुल 07 विद्यार्थियों को उनके माता-पिता के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव एवं जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं लैपटॉप प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस उपलब्धि ने जिले को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्होंने उनके परिजनों और शिक्षकों को भी बधाई दी और विद्यार्थियों को इसी तरह मेहनत के साथ आगे बढ़ने को कहा।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में विकासखण्ड कांकेर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदागांव के अखिल सेन ने 98.20 प्रतिशत और पखांजूर तहसील के शासकीय विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोण्डाहूर की इशिका बाला ने कक्षा 10वीं में 99.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य स्तरीय टॉपटेन में स्थान बनाकर जिले को गौरान्वित किया है। इसके अलावा कक्षा 10वीं के पांच विद्यार्थियों ने भी श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर जिले के उपलब्धियों की सूची में अपना नाम जोड़ा है। जिनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हांकेर के जीवन समद्दार ने 98.67 प्रतिशत, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के जतीन कुमार ने 98.5 प्रतिशत, सेजेस विद्यालय हरनगढ़ के धीरज बर्मन ने 98.33 प्रतिशत, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के डेविड गावड़े ने 98.33 प्रतिशत और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर की कु. नमन मंडल ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है।
09.जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी ने आज जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान सखी वन स्टाप सेंटर और बाल गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिंगारभाट स्थित सखी वन स्टाप सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए गांव-गांव में समय-समय पर शिविर के आयोजन एवं प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने कहा कि अब आपकी सखी एप के माध्यम से भी घर बैठे महिलाएं सुरक्षा को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। प्रभारी सचिव ने सेंटर में दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली और केन्द्र के सभी स्टाफ को अच्छा कार्य करते हुए बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
10. इसके पश्चात उन्होंने बाल गृह (बालिका) का भी निरीक्षण कर बालिकाओं को मिलने वाले सुविधाओं को देखा और उनसे संवाद करते हुए रहने-खाने की व्यवस्था और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी स्टाफ को निर्देशित किया कि बालिकाओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके अलावा उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण कर पेशी एवं बोर्ड के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन उपस्थित थे।
———————
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–