
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
08 जून 2025 रविवार
✍️मनोज जायसवाल
—————
—————
01. कांकेर में अब रविवार को भी खुली रहेगी सेन्ट्रल लाइब्रेरी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ।
-कांकेर जिला प्रशासन द्वारा संचालित सेन्ट्रल लाइब्रेरी अब सप्ताह के सभी दिनों में विद्यार्थियों के लिए खुली रहेगी। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशन में यह निर्णय लिया गया है। बताते चलें इस लाइब्रेरी को वर्तमान में 5 बैचों में प्रतिदिन संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रति बैच लगभग 130 छात्र शामिल होते हैं। इस प्रकार प्रतिदिन 600 से अधिक छात्र-छात्राएं इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब लाइब्रेरी रविवार (अवकाश दिवस) को भी पूर्ववत सुबह 7 से रात 10 बजे तक खुली रहेगी। सीईओ ने बताया कि व्यापम, पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र लगातार मांग कर रहे थे कि वे रविवार को भी अध्ययन करना चाहते हैं। इसी क्रम में कलेक्टर के निर्देश पर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
—————
02.“पुना पर्रियान” और “मावा मोदोल” कोचिंग सेंटर का सीईओ ने किया औचक निरीक्षण किया।
-जिला प्रशासन द्वारा संचालित “पुना पर्रियान” (नई उड़ान) योजना के अंतर्गत युवाओं को सेना (अग्निवीर), जल, थल एवं वायुसेना, पुलिस आरक्षक, एसआई एवं वनरक्षक जैसी सेवाओं में भर्ती के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। इस योजना के क्रियान्वयन और निर्माण कार्यों की प्रगति का औचक निरीक्षण जिला पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोचिंग सेंटर में आवास, भोजन, सुरक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने।इसके साथ ही श्री मंडावी ने “मावा मोदोल” योजना के तहत संचालित निःशुल्क कोचिंग संस्थान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई और तैयारी की प्रगति पर चर्चा की, फीडबैक लिया और छात्रों द्वारा बनाए गए नोट्स तथा कोर्स की जानकारी का अवलोकन किया। शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए एवं विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण कर समर्पण के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। सीईओ ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार मेहनत, धैर्य और लगन से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने विशेष रूप से CGPSC जैसी परीक्षाओं के लिए मेंस और प्रिलिम्स दोनों स्तर की तैयारी के लिए योजनाबद्ध ढंग से अध्ययन करने पर बल दिया। उन्होंने जून से सितंबर तक विषयवार कार्ययोजना तैयार करने और छात्रों की योग्यता के अनुसार कोर्स मॉड्यूल तय करने के निर्देश दिए। साथ ही, आगामी सप्ताह में करियर काउंसलिंग सेमिनार, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेस, और लाइब्रेरी में चयनित लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध कराने की भी योजना बनाई गई है।
—————
03.“मावा मोदोल – मंथन” योजना के तहत गांव-स्तर पर होगी प्रतिभाओं की पहचान।
-जिला प्रशासन की अभिनव पहल “मावा मोदोल – मंथन” के तहत प्रत्येक गांव में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं की पहचान की जाएगी। इसके लिए स्नातक कर चुके युवाओं का चयन कर ग्राम पंचायत स्तर पर सूची तैयार की जाएगी। चयनित छात्रों के लिए मोटिवेशनल क्लासेस, स्क्रीनिंग टेस्ट और ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से उन्हें रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को सही दिशा देकर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिए सक्षम बनाना है, ताकि वे भटकाव से बचकर अपने भविष्य को सशक्त बना सकें।
—————
04. अंतागढ में रेलवे प्रभावित किसानों के धरना प्रदर्शन में भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी पहूंच कर समर्थन देने पहूंची कहा— शासन प्रशासन इस संदर्भ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ किसानों की तबियत बिगडने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। पिछले 14 दिनों से धरना दे रहे हैं किसान।
05. बीते पांच जून को आने वाला मानसून अब तक नहीं आ पाने की वजह से लोग गर्मी की तपिश से परेशान है। मौसम विभाग की मानें तो मध्य बस्तर यानि कोंडागांव तक मानसून आकर रूक गई है। बादल तो आ रहे हैं‚पर बरस नहीं रहे। यह खबर लिखे जाने तक भी बादल तो आ रहे हैं‚देखना कि कब बरसें।
06. देर शाम चारामा नगर में अच्छी बारिश हुई। चारामा विकासखंड के महानदी क्षेत्र में आंधी तुफान । टांहकापार से निकलने वाली अरौद फीडर तथा क्षेत्र के कई गांव अभी अंधेरे में। गर्मी उमस के चलते लोगों को करना पडेगा जगराता। वन्य जीवों का डर अलग से। विधुत विभाग का हमेशा का रोना। स्टाफ भी कम। परेशानी झेल रहे हैं‚क्षेत्रवासी।
07. इधर लखनपुरी सब स्टेशन के ग्राम पिपरौद‚बोदेली आदि गावों में छाया अंधेरा। हल्की बारिश हुई कि घंटो रात भर गुल रहती है बिजली। बिजली कर्मचारी नहीं उठाते फोन।
08. चारामा नगर से सटे दरगाहन ‚जैसाकर्रा में भी अंधेरा। इसके साथ कई अन्य गावों में अंधेरा। बिजली विभाग के कार्य की गति सुस्त।
09.
10.
———————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-