
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
08 अप्रेल 2025 मंगलवार
✍️मनोज जायसवाल
———————–
– अपने को स्वयं बडे विभूति घोषित करने की जरूरत नहीं है,आप कितना लोकप्रिय है,यह आपका काम बतायेगा। बडे पत्रकार लेखक हैं,तो आपकी पैनी कलम जवाब देने काफी है। गायन करते हैं तो आपके कंठ कीआवाज, वादन करते हैं तो वाद्य यंत्रों की धुन, विद्वान होने पर आपकी विनम्रता जवाब देगी।स्कील्स किसी प्रमाण पत्र की मोहताज नहीं है, आपकी प्रतिभा आपके लेखन का एक-एक शब्द ही बयां कर देता है कि आप कितने मंजे हुए है। दूसरों को कमतर और अपने को बडे समझने की भूल आपको गर्त में डाल शर्मिंदगी के लिए ना मजबूर करे अतएव अपनी खुद की काबिलियत को देखना जरूरी है कि आप कितना श्रेष्ठ है। कई बार आज के सोशल पटल में भी खुद को लोकप्रिय और ज्ञानी होने की होड मची है। पहूंचे विभुतियों के साथ फोटो खिंचवा लेने से आप उनका स्थान नहीं लेते बल्कि आपका स्थान तो उतना ही है‚ जितना दिल पर हाथ थाम कर अकेले में ही सही आप स्वीकार लें। अपने लेखन की शैली ही आपकी बौद्विक स्तर का पता देती है। लेखन का अलग स्थान है‚ किसी हादसों‚खबरों का संदेश ही लेखन नहीं है‚ अथाह वो समंदर जिसके किसी एक किनारे पर आप खडे है।
———————–
01. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आमजनता की समस्याओं से अवगत होने जिले में ’सुशासन तिहार-2025’ का आयोजन किया जा रहा है, जो आज से 31 अप्रैल तक तीन चरणों में किया जाएगा। इसके पहले चरण का आगाज आज से शुरू हुआ, जिसके तहत 11 अप्रैल तक आवेदकों के द्वारा उनकी मांगों व शिकायतों से संबंधित प्रपत्र निर्धारित प्रारूप में समाधान पेटी में डाला जाएगा। जिले के कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों तथा नगरीय निकाय के वार्डों में समाधान पेटी रखी गई है, जिसमें अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को आवेदन पत्र में लिखकर समाधान पेटी में डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु कॉमन सर्विस सेंटर का भी उपयोग किया जा सकता है। कलेक्टर ने आगे यह भी बताया कि सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण में आमजनता की समस्याओं के निराकरण हेतु आगामी 05 मई से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आवेदकों को उनके आवेदनों की यथासंभव समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। निराकरण की गुणवत्ता परखने राज्य स्तर के मंत्रीगण एवं आला अधिकारी भी शिविर स्थल में पहुंचेंगे। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने पुनः जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे सुशासन तिहार का हिस्सा बनकर अपनी विभिन्न मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का समाधान करा सकते हैं।
02. जिले के कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों तथा नगरीय निकाय के वार्डों में समाधान पेटी रखी गई है, जिसमें अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को आवेदन पत्र में लिखकर समाधान पेटी में डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु कॉमन सर्विस सेंटर का भी उपयोग किया जा सकता है। कलेक्टर ने आगे यह भी बताया कि सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण में आमजनता की समस्याओं के निराकरण हेतु आगामी 05 मई से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आवेदकों को उनके आवेदनों की यथासंभव समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। निराकरण की गुणवत्ता परखने राज्य स्तर के मंत्रीगण एवं आला अधिकारी भी शिविर स्थल में पहुंचेंगे। कलेक्टर श्रीक्षीरसागर ने पुनः जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे सुशासन तिहार का हिस्सा बनकर अपनी विभिन्न मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का समाधान करा सकते हैं।
चित्र— सुशासन तिहार के पहले चरण में जिला कार्यालय, ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्र के वार्डों में रखी गई समाधान पेटीअपनी शिकायतों और मांगों को लेकर आवेदकों ने पेटी में डाले आवेदन।
———————–
-भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा 01 करोड़ युवाओं को पांच सौ शीर्ष कम्पनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिये एक व्यापक योजना पीएम इंटर्नशिप योजना 2.0 शुरू की गई है। महिला औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के पंजीयन हेतु महिला आई.टी.आई. कांकेर में 09 एवं 11 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उक्त दिवस को 21 से 24 वर्ष के आईटीआई उत्तीर्ण सभी व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज दसवीं, बारहवीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण की अंकसूची, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए महिला आईटीआई कार्यालय कांकेर से सम्पर्क किया जा सकता है।
———————–
03. चारामा वि.खं. के ग्राम कोटेला से अरौद चौक तक सडक डामरीकरण की जा रही है। लोगों का कहना है कि सडक अच्छी गुणवत्ता से बने। डामर की मात्रा समुचित रूप से डाली जाय ताकि आगे समस्या ना रहे।
चित्र— चारामा वि.खं. के अरौद से कोटेला तक मार्ग डामरीकरण किया जा रहा है।
04. चारामा वन मंडल अंतर्गत राजमार्ग झिपाटोला से लगा हुआ है,चिनौरी रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र। ना जाने यहां अभी तक कितने बार वृक्षारोपण किया गया होगा। वनौषधि पौधों का रोपण भी किया गया था। खाका छाने तो पता चलेगा कि कितने करोड की राशि इस क्षेत्र के नाम कागजों में दफन है। हमेशा वृक्षारोपण के बाद पौधे बढते ही आग के नाम स्वाहा होता आया है। वर्तमान में यहां फिर से वृक्षारोपण हेतु गढ्ढे खोदे जा रहे हैं। बाउंड्री तार घेरा तो पूर्व में ही करा ली गई है।
विडियो— यह है चिनौरी रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र शायद इस बार की रोपणी में पौधे बचायी जा सके।
05. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शांति प्रभु जैन द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर कांकेर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में निवासरत महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आवश्यक जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान सचिव श्रीमती जैन के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध कानूनी, चिकित्सकीय और परामर्श सेवाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे पीड़ित महिलाओं को पूर्ण सहायता प्रदान करें। यह केंद्र संकट की स्थिति में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सहारा देने वाला स्थान है। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव द्वारा निरीक्षण के साथ-साथ विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के विषय में जानकारी दी गई। शिविर में महिलाओं को घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बताया गया, साथ ही दहेज प्रताड़ना एवं इससे जुड़े अपराध और कानूनी सहायता एवं सजा के प्रावधानों की भी जानकारी इस दौरान दी गई।
06. नरहरपुर वि.खं. में सचिव संघ के ब्लाक इकाई द्वारा आज 22 वें दिन अपनी एक प्रमुख मांग शासकीयकरण को लेकर बैठे रहे। आज सचिवों ने नगाडा बजाकर प्रदर्शन करते हुए भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव पूर्व किये वादे को पूरा करने याद दिलाया। कहना है- आज 400 दिन पार होने के बाद भी सरकार सचिवों के संदर्भ कमेटी तक गठन नहीं कर पायी है,जिसका तकाजा है कि वे उग्र प्रदर्शन को बाध्य है। बताया कि लगातार मांगे पूरी नहीं होने पर जंतर मंतर दिल्ली में हडताल में बैठेंगे। इस बार बगैर मांग पूरा हुए वापस नहीं बैठेंगे।
07. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर जी.डी. वाहिले द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 हजार रूपये और घायल व्यक्तियों के लिए 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जानकारी मुताबिक भानुप्रतापपुर तहसील अंतर्गत ग्राम चौगेल निवासी कांति कावड़े की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके निकटतम आश्रित भगतराम कावड़े को 25 हजार रूपये, ग्राम पुजारीपारा कलंगपुरी निवासी सदाराम नेवरा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती बजईबाई को 25 हजार रूपये तथा ग्राम कुम्हारपारा सम्बलपुर निवासी चोकेश्वर प्रजापति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती ललिता प्रजापति को 25 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम कालागांव कच्चे निवासी गुनेश्वरी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित केसराम जैन को 25 हजार रूपए, ग्राम सरईपारा संबलपुर निवासी प्रियंका निषाद की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित दुर्जन निषाद को 25 हजार रूपए और जिला मोहला मानपुर के ग्राम दोरबा निवासी लोकेश तारम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित जयसिंह तारम को 25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के प्रकरण में पखांजूर तहसील के ग्राम पीव्ही 26 मायापुर निवासी निरापद मंडल तथा श्रीमती स्वपना मंडल को 10-10 रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
08. छ. ग. पेंशनधारी कल्याण संघ भानुप्रतापपुर ने नगर पंचायत भानुप्रतापुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षद गण का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि निखिल सिंह राठौर, अध्यक्ष श्रीराम सोरी संघ अध्यक्ष, विशेष अतिथि उपाध्यक्ष गजानंद डडसेना, पार्षद श्रीमती निशा तिवारी, सुमित्रा साहू, गुमान सिंह ठाकुर, राजकुमार यादव, श्रीमती मनमीत कौर ढिंढसा, श्रीमती राजिंदर रंधावा श्रीमती प्रिया निकेश सिंह और नरोत्तम सिंह चौहान पूर्व मंडल अध्यक्ष थे। जिलाध्यक्ष दिलदार सिंह ठाकुर, वीरेंद्र सिंह ठाकुर,गजानंद डडसेना, श्रीराम सोरी और निखिल सिंह राठौर ने समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर करण सिंह ठाकुर, बसंत शर्मा, के. के. वर्मा, शिव सिंह, देवलाल यादव, सी. पी. शिवहरे, डी. एस. मंडावी,बी. एस. कांगे, पतिराम ठाकुर कोडोपी,श्रीमती सरला यादव, प्रफुल्ल देहारी, रजनी यादव, ठेलमणी राणा, कमला रावटे, मानकुंवर ठाकुर, कलावती ठाकुर, लोचन भारद्वाज का योगदान रहा!संचालन गणेश यदु और आभार प्रदर्शन गजानन सिंह ठाकुर ने किया।
09. महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा 2025 का आगाज आज से किया गया, जो आगामी 22 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न विभागों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए, साथ ही प्रत्येक विभाग को ऑनलाईन एंट्री करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियों को शासन द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान में सक्रिय सहभागिता के साथ शामिल होने तथा आसपास के लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीएफओ आलोक वाजपेयी, हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, बी.एस. उईके एवं सभी अनुविभागीय अधिकारीगण और संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।
10. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कांकेर द्वारा विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों एवं स्कूली छात्रों को जल संरक्षण के महत्व और इसकी अनिवार्यता के प्रति जागरूक करना है। जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम जामड़ी और कांकेर विकासखण्ड के ग्राम कापसी तथा मुरडोंगरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीणों ने “जल है तो कल है“ के संदेश के साथ जल बचाने का संकल्प लेते हुए समाज में जागरूकता लाने का संकल्प लिया। अभियान के दौरान जल संरक्षण पर कविताएँ सुनीं, जिससे जल की महत्ता को लेकर उनकी समझ और अधिक गहरी हुई। ज़िला कार्यक्रम समवन्यक ने ग्रामवासियों को जल के विवेकपूर्ण उपयोग और संरक्षण के प्रभावी तरीकों की जानकारी दी। उन्हें नल का पानी व्यर्थ न बहाने, वर्षा जल संचयन करने, पानी के दोबारा उपयोग को बढ़ावा देने और जल व्यय करने वाली आदतों को त्यागने जैसे उपायों के प्रति प्रेरित किया गया।
———————–
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏