
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
07 अप्रेल 2025 सोमवार
✍️मनोज जायसवाल
———————–
– भीरावाही‚कांकेर में गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित मरका पंडुम (चैतरई महापर्व) में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन हुआ। उन्होंने गोंडवाना समाज के जीर्णोद्धार हेतु 45 लाख रुपए की घोषणा की साथ ही बाउंड्री वॉल के लिए 23 लाख की घोषणा की। इस तरह कुल 80.48 लाख रुपए के कामों की घोषणा की। गोंडवाना समाज की ओर से उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। आज के इस आयोजन में काफी भीड रही। अलबेलापारा तथा इस सडक से अन्य गावों को जाने वालों को असुविधा का सामना करना पडा क्योंकि सुरक्षा के मद्देनजर रूट डायवर्ट किया गया था।
———————–
01. इन दिनों प्रचंड गर्मी पड रही है,हीट वेव की बात कही जा रही है। परिणाम कई दफा मशीनरी में आग के रूप में भी देखने मिलता है। आज अपरान्ह कांकेर पुराने बस स्टैण्ड स्थित जयहिंद होटल के सामने एक मोटर सायकल चालक जैसे ही नाश्ता करने उतरा था कि देखा बाईक से धुआं उठ रहा है। नजारा सबने देखा। फौरन पानी लाकर डाला गया जिससे आग शांत हुई।
चित्र— पुराने बस स्टैण्ड में एक मोटरसायकल से धुंआ निकलता देख पानी से बुझाया गया। बडी घटना टली।
02. कल देर रात्रि दूध नदी में तेज स्पीड में जा रही पल्सर बाईक पुल से नीचे जा गिरी। जब घटना घटी तब शहर में बिजली बंद होने से घना अंधेरा था। युवक मेला भाठा का बताया जा रहा है।
03. इन दिनों चारामा,लखनपुरी,कांकेर सहित जिले के अन्य जगहों पर आम रस तो ठंडाई एवं अन्य बेचने वाले जगह-जगह अपना व्यवसाय फैलाये हुए हैं। कई लोगों का पुलिस वेरीफिकेशन नहीं होने से घटना दुर्घटनाओं में आशंकाए ंनिर्मित होती रही है। इसे देखते हुए पुलिस वेरीफिकेशन के लिए पुलिस की सख्ती जरूरी है।
————–
-बीकाम द्वितीय वर्ष का मुख्य परीक्षा 2025 में लागत लेखांकन विषय में इकाई 04 से बाहर का प्रश्न पूछे जाने पर नाराजगी जताते हुए कुल सचिव शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्व विधालय जगदलपूर से की है। यह परीक्षा 27 मार्च को सम्पन्न हुई थी।
————–
04. प्रोटोकाल समयानुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर के हेलीकॉप्टर से पीजी कॉलेज स्थित हेलीपैड में में पहुंचे। मुख्यमंत्री का भावभीना स्वागत गोंडवाना समाज के प्रमुखजनों ने किया। इस अवसर पर सांसद श्री भोजराज नाग, कांकेर विधायक आशाराम नेताम उपस्थित रहे। स्थल पर आदिवासी लोक नर्तकों ने माननीय मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। श्री साय गोंडवाना समाज के पारंपरिक त्यौहार मरका पण्डुम (चैतरई महापर्व) के समापन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे। उन्होंने आदिवासी समाज के कुलदेवता बूढ़ादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। उन्होंने बूढ़ा देव, आंगादेव को तेंदू, चार, चिरौंजी, महुआ और आम का अर्पण किया। बस्तर समाज के संभागीय अध्यक्ष सुमेर सिंह नाग ने सामाजिक गतिविधियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
05.कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा— गोंडवाना समाज का काफी समृद्धशाली इतिहास रहा है। मरका पण्डुम में हमने नए फलों, फसलों का अर्पण अपने देवी देवताओं को किया, जो बहुत अच्छी संस्कृति है। जो भी संस्कृति हमारे बड़े बुजुर्गो ने बनाई है, उसे भूलना नहीं, बल्कि अक्षुण्ण रखते हुए आगे बढ़ाना है। समाज को शिक्षित होने की नितांत जरूरत है। बच्चों को पढ़ाने के लिए सबको संकल्प लेना चाहिए। गोंडवाना समाज को इसमें और अधिक जागरूक होने की जरूरत है। प्रदेश सरकार भी शिक्षा को लेकर चिंतित है। 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हुआ है। विभिन्न प्राधिकरणों का गठन हुआ है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए समाज की विभिन्न हस्तियों का जिक्र किया।
06. जिले के सभी विकासखण्डों में विभिन्न रोजगारोन्मुखी कोर्स में प्रशिक्षण के लिए जिले के समस्त विकासखण्डों में 21 अप्रैल तक काउंसिलिंग कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत आजीविका महाविद्यालय कांकेर एवं अंतागढ़ में जिले के बेरोजगार युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए रिटेल सेल्स एसोसिएट, डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सिलाई मशीन, सोलर टेक्निशियन, राज मिस्त्री, मोबाइल रिपेयर, नर्सिंग, ब्यूटी थेरेपिस्ट एवं सिक्योरिटी गार्ड कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ कर काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में आज 07 अप्रैल को जनपद पंचायत नरहरपुर में काउंसिलिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 08 अप्रैल को जनपद पंचायत चारामा, 09 अप्रैल को लाईवलीहुड कॉलेज कांकेर, 11 अप्रैल को जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, 15 अप्रेल को जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल, 16 अप्रेल को लाइवलीहुड कॉलेज अंतागढ़, 17 अप्रेल को जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा एवं 21 अप्रैल को बीपीआरसी भवन पखांजूर में काउंसिलिंग कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुक युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, वे उक्त संबंधित क्षेत्र के निर्धारित तिथि में आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं की अंकसूची, 04 फोटोग्राफ, आधार कार्ड एवं निवास प्रमाणपत्र की छायाप्रति के साथ प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर पंजीयन करवा सकते हैं।
07. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आगामी 08 अप्रैल से 31 मई तक जिला सहित पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जाएगा। इसके तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निवासरत आम जनता की समस्याओं एवं मांगों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 08 से 11 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किया जाएगा तथा ऑनलाइन व ऑफलाइन (समाधान पेटी) दोनों माध्यमों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अभिताभ जैन ने आज सभी कलेक्टरों की वर्चुअल बैठक लेकर सुशासन तिहार के संबंध में प्रशासनिक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले से कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर आज सुबह 11 बजे वीसी कक्ष में उक्त वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सम्मिलित हुए।
08. मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि सुशासन तिहार मुख्यतः जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर आधारित है। अतः सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों की समस्याओं का वास्तविक समाधान किया जाए, साथ ही निराकरण की गुणवत्ता पर भी जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग हो। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर निराकरण हेतु अधिकारियों की टीम गठित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अनुविभाग, तहसील तथा जनपद स्तर पर इसके क्रियान्वयन के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार करने के लिए भी सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया। मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि इसके तहत प्राप्त आवेदनों की राज्य स्तर पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। अतः संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण गंभीरता एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के लिए निर्देशित करें। इसके अलावा मुख्य सचिव श्री जैन ने आवेदन प्राप्त करने से लेकर उनके समाधान तक प्रत्येक स्तर पर सतत निगरानी रखने के भी निर्देश बैठक में दिए। उन्होंने बताया कि मई माह में आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में मुख्यमंत्री, केबिनेट मंत्री तथा राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा दौरा कर निराकरण की गुणवत्ता परखी जाएगी। श्री जैन ने हर हाल में समस्याओं के निराकरण की गुणवत्ता पर फोकस करने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर द्वय एस. अहिरवार, बी.एस. उईके तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद थे।
09. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत 20 मार्च को ग्राम कुरूसनार के जंगल पहाड़ी में पुलिस-माओवादी मुठभेड़ की घटना की निष्पक्ष जांच के लिए संयुक्त कलेक्टर/अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व पखांजूर श्री ए.एस. पैकरा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि उक्त घटना में चार नक्सली (माओवादी) की मृत्यु की गंभीरता को दृष्टिगत करते हुए निर्धारित 12 बिन्दुओं पर अपना जांच प्रतिवेदन तैयार कर 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने का आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा दिया गया है।
10.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर के ग्राम भिरावाही में गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित मरका पंडुम (चैतरई महापर्व) के समापन अवसर पर आज शाम को सम्मिलित हुए, जिसमें उन्होंने गोंडवाना समाज के आराध्य बूढ़ादेव और आंगा देव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा तथा उन्होंने तेंदू, चार, चिरौंजी, महुआ और आम फल का अर्पण किया। मुख्यमंत्री ने गोंडवाना समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर 80 लाख 48 हजार रूपए के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों की घोषणा की। इसमें गोंडवाना समाज भवन के जीर्णोद्धार हेतु 45 लाख रुपए की घोषणा की। इसी तरह 200 मीटर बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए 23 लाख 47 हजार रूपए और देवगुड़ी के आसपास सांदर्यीकरण विभिन्न कार्यों के लिए 12 लाख 01 हजार रूपए सहित कुल 80 लाख 48 हजार रूपए के विभिन्न कामों की घोषणा भी की।
इसके पहले कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने विशिष्ट अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के हितचिंतक मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का नेतृत्व कर रहे, यह गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों को अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विरासत को विस्मृत नहीं करना चाहिए, क्योंकि यही हमारी जड़ और वास्तविक पहचान है। इस दौरान बस्तर गोंडवाना समाज के संभागीय अध्यक्ष सुमेर सिंह नाग ने सामाजिक गतिविधियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी, कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, एसएसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला, डीएफओ आलोक बाजपेयी, नगर पालिका कांकेर के अध्यक्ष अरूण कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, पूर्व सांसद श्री मोहन मंडावी, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, श्रीमती सुमित्रा मारकोले सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद थे।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏