
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
04 मार्च 2025 मंगलवार
✍️मनोज जायसवाल
– अज्ञातवास पर रहे जनपद सदस्यों को चारामा में लोगों की आंखे निहारती रही। अब 10 को दर्शन होगा अपने जनपद पंचायत जनप्रतिनिधियों का।
01. कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए समय-सारणी जारी की गई है। पूर्व में जारी समय-सारणी अनुसार जिले के सभी जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही किए जाने 04 मार्च निर्धारित किया गया था, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।
02. कलेक्टर कार्यालय (पंचायत) द्वारा संशोधित समय सारणी में उल्लेख किया गया है कि जिले की 07 जनपद पंचायतों में एक ही तिथि में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही करने से कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में सभी जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही संभव नहीं हो पाने से प्रथम चरण में जनपद पंचायत कांकेर, नरहरपुर, अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा में निर्वाचन की कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय चरण में जनपद पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर एवं दूर्गूकोंदल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया है।
03. जारी समय-सारणी अनुसार जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु सम्मिलन आयोजन करने, प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने तथा जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी करने की तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है। इसके अलावा जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) आयोजन करने की तिथि 12 मार्च नियत की गई है। कलेक्टर ने उक्त नियत तिथि में आयोजित सम्मिलन की विधि सम्मत कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
04. इधर चारामा जनपद पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष निर्वाचन निर्धारित आज 4 मार्च की तिथि को निरस्त किये जाते ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। इस संदर्भ में भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि भाजपा उनके लोगों को तोडने का प्रयास कर रही है। कोई बात नहीं 10 मार्च की तिथि निर्धारित किया है तो हमारे जाबांज कार्यकर्ता निर्वाचित जनपद सदस्य हमारे थे और हमारे रहेंगे।
05. वहीं कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी नरेंद्र यादव ने सोशल पोस्ट कर लिखा है- शर्म करो
एक देश एक चुनाव की बात करने वाले कांकेर जिले के जनपद अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष का चुनाव एक साथ नहीं करा पा रहे…
06. कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बिरेश ठाकुर ने भी इसी तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं, जो सोशल पर वायरल हो रही है।
07. शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर में प्रशिक्षण एवं नियोजन विभाग े द्वारा 01 मार्च को कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड रायपुर के लिए इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स की भर्ती हेतु हाइब्रिड मोड में केंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन किया गया। शासकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य ने बताया कि प्लसमेंट कैम्प में तकनीकी टीम एवं संस्था की ओर से प्रशिक्षण तथा नियोजन सेल के द्वारा कुल 22 प्रतिभागियों का इंटरव्यू लिया गया, जिसमें से 11 प्रतिभागी चयनित हुए, जो कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्था के पास आउट स्टूडेंट हैं। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) भारत में सूचीबद्ध सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनियों में से एक है, जिसके पास दुनिया भर में 75 से अधिक देशों में विद्युत पारेषण और वितरण (टीएंडडी), भवन और कारखाने, जल आपूर्ति और सिंचाई, रेलवे, तेल और गैस पाइपलाइन, शहरी गतिशीलता (फ्लाईओवर और मेट्रो रेल), राजमार्ग और हवाई अड्डों में परियोजनाओं का विविध पोर्टफोलियो है।
08. एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोडेजुंगा कांकेर में 07 मार्च को सुबह 11 से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 566 रिक्तियां के आधार पर भर्ती की जाएगी। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सिक्युरिटी गार्ड के 310 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 14, कारपेंटर के 25, मार्केटिंग के 18, सुपरवाइजर के 04, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 15, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50, वाहन चालक के 10, होम केयर के 100 और फायर मेन के 20 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना पृथक से फोन के माध्यम से आवेदक को दी जाएगी।
09. नगर के स्थानीय मिनी स्टेडियम में चल रहे कथा में आज महाराज इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती के श्रीमुख से कथा श्रवण करने काफी भीड रही।
10. पडोसी बालोद जिले के मुखर पत्रकार कृष्णा गंजीर गुरूर पर पटवारी द्वारा फर्जी रिर्पोट के चलते पांच माह तक जेल में सजा खानी पडी। न्यायालय में केस चला और अंततः कृष्णा गंजीर के पक्ष में फैसला आया।
इस केस में पत्रकार एवं परिवार को इस अवधि में काफी मानसिक परेशानियों का सामना करना पडा। समाज में उनकी प्रतिष्ठा खराब हुई। अब न्यायालय के फैसले के बाद पत्रकार कृष्णा गंजीर जो अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति बालोद का जिलाध्यक्ष हैं, ने स्वयं भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे पटवारी के विरूद्व एक करोड के मानहानि मुकदमा दायर करने की तैयारी कर ली है। पत्रकारों पर लगातार फर्जी रिर्पोट तो दर्ज किया जाता है,लेकिन साक्ष्य नहीं होने के चलते दायर करने वाला हार जाता है। इसे देखते हुए बिना गहन जांच के पत्रकारों पर रिर्पोट दर्ज नहीं किया जाना चाहिए। निश्चित रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून में यह बात प्रमुखता से लागू किया जाय।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏