
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
03 मई 2025 शनिवार
✍️मनोज जायसवाल
———————–
01.आज कांकेर के ग्राम कोकपुर में डंडसेना कलार समाज का वार्षिक खंड महासभा तथा सामाजिक भवन का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। उप मुख्यमंत्री अरूण साव के मुख्य आतिथ्य में आयोजन प्रारंभ हुआ था कि बिगडे मौसम में कुछ देर में मजबूत पंडाल गिर गया। जिसमें कोई जनधन की हानि नहीं हुई। इधर नगर में स्वागत के लिए लगायी गई बैनर होर्डिंग भी फट कर उड गई।
वीडियो— ग्राम कोकपुर में उप मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होने वाले पंडाल बिगडे अंधड तुफान से गिर गया।
02. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज जिला प्रवास के दौरान जनपद पंचायत कांकेर के ग्राम कोकपुर में 6.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित डड़सेना कलार समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा नगर पंचायत चारामा में सामुदायिक भवन हेतु 25 लाख रुपए और ग्राम कोकपुर में टीन शेड निर्माण के लिए 15 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की।
03. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सुशासन तिहार प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत आगामी 05 मई से आमजनता की समस्याओं व मांगों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। प्रभारी मंत्री श्री साव ने सभी जिला स्तर के अधिकारियां को निर्देशित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण औपचारिकतापूर्ण नहीं, गंभीरता से करें।
04.जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज दोपहर 12.30 बजे से आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कांकेर श्रेष्ठ जिला है, इसे और बेहतर बनाने की दिशा में सभी अधिकारियों को समन्वित प्रयास करना होगा। वे अपनी योग्यता, बुद्धिमता और क्षमता का पूर्ण उपयोग करते हुए शासन की मंशानुसार योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करें। श्री साव ने विशेष रूप से पेयजल, नगरीय विकास, शिक्षा, निर्माण कार्य, जल संरक्षण, आवास तथा स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया। साथ ही वर्षा ऋतु के पहले सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
05. बैठक में कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की जानकारी उप मुख्यमंत्री को दी। जिले के प्रभारी मंत्री श्री साव ने नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए नगर पंचायत भानुप्रतापपुर और पखांजूर में आवास निर्माण की धीमी गति पर असंतोष प्रकट करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। इसी तरह अटल परिसर निर्माण कार्य की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत घरेलू नल कनेक्शन, हैण्डपंप और जल जीवन मिशन के तहत जल प्रदाय योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। उन्होंने शत-प्रतिशत घरों में नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए। श्री साव ने अमृत सरोवर योजना पर विशेष रूप से फोकस करते हुए कहा कि जल संरक्षण के लिए सिर्फ प्रशासन ही नहीं, जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना होगा, ताकि भावी पीढ़ी सुरक्षित रह सके। उप मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के तहत निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए। इसके अलावा उन्हांने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए आवास प्लस 2.0 के तहत किए जा रहे सर्वे का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। इसके अलावा उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, नियद नेल्लानार योजना, नई नक्सल पुनर्वास नीति के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन सहित विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर एसपी श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला, डीएफओ हेमचंद पहारे, जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे सहित नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधिगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
06.कांकेर जिला मुख्यालय से महज 15 किमी दूर ग्राम मरकाटोला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां अलसुबह एक 17 वर्षीय छात्रा मंदिर में पूजा करने गयी थी। जहां एक व्यक्ति द्वारा कुल्हाडी से ताबडतोड वार कर हत्या कर दी। छात्रा की चीखपुकार से लोग सामने आए जबकि आरोपी भाग गया। लोगो के मुताबिक एक अधेड जो उनके ही यहां मिस्त्री का काम करता है,ने वार किया है। हत्या का कारण अभी अस्पष्ट है।
07. छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा उत्तर बस्तर कांकेर ज़िले के प्रभारी मंत्री अरुण साव के आज कांकेर नगर आगमन पर “जन सहयोग समाजसेवी संस्था” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी द्वारा सौजन्य भेंट करते हुए उनका हार्दिक स्वागत किया गया तथा हनुमान की सुंदर प्रतिमा से भेंट किया।
08. उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज रायपुर से कांकेर जाते समय अभनपुर में निर्माणाधीन रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभनपुर में ओवरब्रिज निर्माण की प्रगति का अवलोकन किया। श्री साव ने वहां मौजूद विभागीय अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से ओवरब्रिज निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता के बारे में पूछा। उन्होंने सड़क और ओवरब्रिज के निर्माण में अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समयावधि में सभी कार्यों को पूर्ण करने को कहा। अभनपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निरीक्षण के बाद उप मुख्यमंत्री श्री साव ने ग्राम भेलवाडीह पहुंचकर रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे के सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से गुणवत्ता के सभी मापदंडों और सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए।
09.जिले के ग्राम गितपहर में हुए हादसे में कु. दिव्या भारती उम्र 32 की मौत हो गई। प्रार्थी नारद सिन्हा की रिर्पोट पर मर्ग क्रं0 00/25 धारा-174 जा.फौ.नवीन धारा-194 बीएनएसएस के तहत पुलिस ने दर्ज किया। मृतिका घरेलू सामान खरीदने बाजार गई थी। मेन रोड स्टेडियम गितपहर के पास अज्ञात मोटर सायकल चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेण्ट करने से फौत हो जाने कि रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया गया।
10.अभी—अभी कांकेर नगर से आगे राजमार्ग 30 पर पप्पू ढाबा के पुल के पास बुलेरा एवं ट्रक के बीच जबर्दस्त एक्सीडेंट हुआ है।घटना में सीधे चल रहे ट्रक में बोलेरो घुस गया है। यातायात पुलिस द्वारा तत्काल घायल को अस्पताल रिफर किया गया है। हादसे में 63 वर्षीय बोलेराे चालक युवराज सिंह‚प्रयाग की मौत हो गई।अन्य चार घायलों का उपचार जिला अस्पताल कांकेर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये शादी समारोह कोंडागांव से आ रहे थे। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात रूक गया। यातायात पुलिस द्वारा द्वारा नियंत्रित किया गया। प्रशासन द्वारा हमेशा से ट्रेफिक नियमों का पालन करने सतर्कता बरते जाने की अपील एवं समझाईश दिया जाता रहा है।
वीडियो- कांकेर-केशकाल राजमार्ग 30 पप्पू ढाबा के पास एक खडी ट्रक में बुलेरो वाहन घुस गया। गंभीर घायल को मुस्तैद यातायात पुलिस द्वारा त्वरित रूप से अस्पताल रिफर किया गया है।
———————–
टीप- खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–