आज की टॉप 10 खबर 03 जून 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
03 जून 2025 मंगलवार

✍️मनोज जायसवाल

—————

-आज के हमारे मेहमान  नरेंद्र यादव

-छात्र जीवन से राजनीति की पारी की शुरूआत करने वाले सहज,सरल,मिलनसार व्यक्तित्व के धनी नरेंद्र यादव आज भानुप्रतापपुर विधानसभा में कांग्रेस के वे सिपाही है, जो पार्टी के लिए हरदम साए की तरह रहते हैं। कर्मठता,संघर्ष की अपनी पहचान छात्र जीवन में चारामा महाविद्यालय की मांग को लेकर अपनी मुखरता का परिचय दिया जहां छात्र एवं अभिभावकों के हित की खातिर अपनी गिरप्तारी भी दी। एमएससी(मैथ्स) की उच्च शिक्षा ग्रहण करते जीवन के सभी गणितों का हल आज भी इनके पास है,तभी तो राजनीतिक क्षेत्र में कभी वे मुड कर भी ना देखे। 1993 में एनएसयुआई के ब्लाक अध्यक्ष, 1998 में युवक कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष,जिला महामंत्री,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य,पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार में गौ सेवा आयोग सदस्य के रूप में पार्टी संगठन से जुडे रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि निश्चित ही उन्हें आगे पार्टी संगठन में बडी जवाबदारी मिलेगी और मिलना भी चाहिए। बरगद जैसे विशाल परिवार में जन्मे नरेंद्र यादव की सियासी कर्मभूमि भी अपनी मिट्टी रही है‚सियासी जगत में उनकी लोकप्रियता उतनी ही निखर कर आयी है। चारामा में श्रीयादव परिवार का सबसे स्नेहिल नाता रहा है‚ आज नरेंद्र यादव अपने वो मुकाम पर है‚जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है‚कौन नहीं जानता नरेंद्र यादव को जिनकी लोकप्रियता का ही प्रतिफल की उनके पार्टी के कार्यकर्ता भी यह मानकर चल रहे हैं‚कि निश्चित ही उन्हें बडी जिम्मेदारी अवश्य मिलेगी।
—————–

01. जिले के थाना कोयलीबेड़ा के क्षेत्रांतर्गत ग्राम टेकापानी  में नक्सलियों का डम्प बरामद किया गया है‚जो पुलिस के लिए बडी सफलता है।

— सुन्दरराज पी.(भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, अमित तुकाराम कामले (भा.पु.से.) उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर, विपुल मोहन बाला उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर कन्हारगांव (भानुप्रतापपुर) के मार्गदर्शन आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। दिनांक 30 मई 2025 को नक्सल गस्त, सर्चिंग के दौरान पुलिस फोर्स को मिली बड़ी सफलता। थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेकापानी के जंगल में डीआरजी/जिला बल एवं 30/40वीं वाहिंनी बीएसएफ द्वारा संयुक्त नक्सल गस्त एरियाडॉमिनेशन के दौरान माओवादियों द्वारा डम्प किया हुआ BGL सेल विस्फोटक सामग्री, नक्सली वर्दी एवं मेडिकल सामग्री तथा दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से माओवादियों द्वारा ग्राम टेकापानी व बड़गांव के मध्य जंगल में डम्प किया गया था। माओवादियों द्वारा कोयलीबेड़ा से ताडोकी के मध्य निर्माणाधीन सड़क में सुरक्षा ड्यूटी में लगने वाले सुरक्षा बलों को जानमाल की क्षति पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर BGL जैसे घातक विस्फोटक, दवाईयां एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री को छुपाकर रखा गया था।

—————–

02.“मोर गांव, मोर पानी महा अभियान“जल संरक्षण हेतु उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यकम आयोजित किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कांकेर जिले में ’मोर गांव, मोर पानी’ महाभयिन जोर-शोर से चलाया जा रहा है। उक्त संबंध में कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। वर्षा ऋतु जल संरक्षण का अभियान जन आंदोलन का रूप लेगा, जिसके लिए जिले की सभी 454 ग्राम पंचायतों में 04 दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम 05 जून तक आयोज़ित की जाएगी। जिले के सभी 454 ग्राम पंचायतों के सरपंचों, सचिवों, रोजगार सहायकों, बिहान समूह के सदस्यों और जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा जल संरक्षण और जल संचयन की उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी द्वारा बताया गया कि इस महा-अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीकों का प्रभावशाली उपयोग किया जा रहा है। इसमें भौगोलिक सूचना प्रणाली जीआईएस जैसी प्रणालियां प्रमुख हैं। इसका उपयोग कर जल संरक्षण से जुड़े कार्यों की बेहतर योजना और पारदर्शिता सुनश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस पहल में जनभागीदारी के माध्यम से अगले तीन वर्षों के लिए तकनीकी रूप से सुदृढ जल संरक्षण योजनाएँ तैयार करना है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित संकुल संगठनों के आधार पर जिले के प्रत्येक ब्लॉक को 4 क्लस्टरों में विभाजित किया जाएगा। यह क्लस्टर आधारित व्यवस्था प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाने में मदद कर रही है। इन योजनाओं के तहत महत्वपूर्ण कार्य जैसे चेक डेम निर्माण, फार्म पॉन्ड्स (खेत तालाब), कंटूर ट्रेंचिंग, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, वृक्षारोपण और आजीविका वृक्ष, सोक पिट, जल संग्रहण तालाबों का गहरीकरण, नाला उपचार आदि कार्य किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जल संरक्षण से संबंधित कार्य उच्चतम गुणवत्ता के साथ हो।

——————– 

03.साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश। “मोर गांव मोर पानी” अभियान की दी गई जानकारी।  नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिलायी गई शपथ।

— कलेक्टर   निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज सुबह समय-सीमा की बैठक आहुत की गई, जिसमें उन्हांने सुशासन तिहार के तहत प्राप्त लंबित मांगों और शिकायतों के शीघ्रता एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानर सर्वे कार्य को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए गए। उन्होंने आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए पीडीएस के नए भवनों का निर्माण बारिश से पूर्व प्रारंभ करने के निर्देश सम्बंधित जनपद सीईओ को दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को आय, जाति और निवास प्रमाण-पत्र से संबंधित आवेदनों की शीघ्र जांच कर प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें और जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दें।

——————— 

04.कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त हुए 41 आवेदन प्राप्त हुए इन आवेदनों का त्वरित निराकरण करने दिए निर्देश।

जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। आज आयोजित जनदर्शन में कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पीएम आवास दिलाने, पेंशन दिलाने, अंत्योदय राशन कार्ड बनाने, कृषि भूमि का पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने, विद्युत लाईन बंद होने, भवन का किराया राशि दिलाने, शासकीय भूमि आरक्षित करने, कब्जा हटाने, गैस सिलेण्डर दिलाने, कृषि कार्य हेतु रास्ता दिलाने, रिकार्ड दूरूस्त करने, शौचालय स्वीकृति करने, राशि दिलाने, त्रुटि सुधार करने जैसे विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे, सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी मौजूद थे।

————————

05.धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान। कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। धरती आबा अभियान के तहत जनजागरूकता शिविर का आयोजन 15 से 30 जून तक किया जायेगा।

-भारत सरकार के निर्देशानुसार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा 02 अक्टूबर 2024 को धरती आबा जनजातीय अभियान की शुरूआत की गई है, जिसमें 17 केंद्रीय मंत्रालय के माध्यम से 25 महत्वपूर्ण गतिविधियों को शामिल किया गया है। बैठक में आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री जया मनु ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का लक्ष्य बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और आजीविका में महत्वपूर्ण अंतराल को दृष्टिगत रखते हुए जनजातीय क्षेत्रों और जनजातीय समुदायों के व्यापक विकास करना है। समन्वित दृष्टिकोण और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से योजना का उद्देश्य समग्र, टिकाऊ और समावेशी विकास सुनिश्चित करते हुए आदिवासी समुदायों को सेचुरेशन मोड में सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना में ऐसे ग्राम का चिन्हांकन किया गया है, जहां 500 या इससे अधिक अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनसंख्या निवासरत हों। जिले अंतर्गत कुल सात विकासखण्डों के कुल 552 जनजातीय ग्रामों को चिन्हांकित किया गया है। यह भी बताया गया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु धरती आबा अभियान के तहत जन जागरूकता एवं लाभार्थी संतृप्ति शिविर का आयोजन 15 से 30 जून तक किया जाएगा। योजना के तहत तात्कालिक गतिविधि लघुकालीन के तहत आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकलसेल बीमारी की जांच, जाति प्रमाण पत्र, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार दीर्घकालीन गतिविधि अंतर्गत पक्के घर (प्रधानमंत्री आवास योजना)-ग्रामीण, संपर्क सड़कें (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना), जल आपूर्ति-जल जीवन मिशन, सामुदायिक नल जल, घरों का विद्युतीकरण, नई सौर ऊर्जा योजना और ऑफ ग्रिड सोलर, मोबाईल चिकित्सा इकाईयां (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन), आयुष्मान कार्ड-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, एलपीजी कनेक्शन (प्रधानमंत्री उज्जवला योजना), आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना-पोषण अभियान, छात्रावास निर्माण- समग्र शिक्षा अभियान, पोषण वाटिकाएॅ- राष्ट्रीय आयुष मिशन, यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड/भारत नेट, स्किल इंडिया मिशन (मौजूदा योजनाएं), वनधन विकास केन्द्र-जनजातीय समूहों का प्रशिक्षण, डिजिटल पहल, सतत् कृषि को बढ़ावा-कृषि और किसान कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाएं कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसी प्रकार मछली पालन सहायता- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, पशुधन पालन-राष्ट्रीय पशुधन मिशन, क्षमता निर्माण- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, ट्राइबल होम स्टे-स्वदेश दर्शन, प्रधानमंत्री आदी आदर्श ग्राम योजना, ट्राइबल मल्टीपरपस मार्केटिंग सेंटर निर्माण, छात्रावास, आश्रम शाला, अजजा आवासीय विद्यालय में अधोसंरचना विकास, सिकलसेल रोग के लिये सक्षमता केन्द्र और परामर्श सहायता, वन अधिकार अधिनियम एवं सामुदायिक वन अधिकार प्रबंधन गतिविधियों हेतु सहायता प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को धरती आबा कार्यक्रम के जिले में सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया।

————————

06.शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण हेतु काउंसिलिंग कल 4 जून को पूर्वान्ह 09 बजे नरहरदेव उ.मा.वि.कांकेर तथा जिला पंचायत कांकेर सभागृह में किया जायेगा। नीचे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है,जिसका अवलोकन करें।

07.जिले के भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ द्वारा बंद सफल रहा। चमाचम बंद रही  व्यावसायिक प्रतिष्ठानें। कच्चे माईंस में भेदभाव का आरोप। पिछले सात दिनों से अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठे हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर चक्काजाम की दी चेतावनी।

08.गोंडवाना समाज समन्वय समिति भानुप्रतापपुर के तत्वाधान में दिनांक 4 एवं 5 जून 2025 को बुढालपेन करसाड एवं मांदरी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिला पंचायत सदस्य एवं गोंडवाना समाज समन्वय समिति के कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र टेकाम ने बताया है बूढहालेपन करसाड एवं मादरी महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय  , गोंडवाना समाज समन्वय समिति भानुप्रतापपुर के सयुंक्त मेजबानी में दो दिवसीय बुढादेव करसाड एवं मांदरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं।

09. चारामा विकासखंड के ग्राम गोटीटोला में तनाव। आज ग्राम के रूद्रप्रकाश पिता रामलाल साहू द्वारा चारामा थाना जाकर प्राथमिकी बाबत थाना प्रभारी के नाम दिया आवेदन।

10. केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गाडी अकेले ड्रायवर सवार थे‚जहां ड्रायवर की मौत हो गई। बांसकोट पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शुभ रात्रि……

——————
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *