
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
31 जुलाई 2025 गुरूवार
✍️मनोज जायसवाल
——————–
01.किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध। किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी होने के संबंध में दी मीडिया को जानकारी।
—प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण, आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास मंत्री मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज जिला कार्यालय कांकेर में प्रेसवार्ता लेकर राज्य में खाद एवं बीज की उपलब्धता, भंडारण और वितरण व्यवस्था की जानकारी दी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी होने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 02 अगस्त को 20वीं किश्त में प्रदेश के 25.47 लाख किसानों को 553.34 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। फरवरी 2019 से 20वीं किश्त को मिलाकर अब तक इस योजना के तहत किसानों को भुगतान राशि 9765.26 करोड रूपए हो जाएगी। मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री श्री नेताम ने कहा कि आप सभी अच्छी तरह जानते हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के अन्नदाता किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए अनेक अभिनव पहल की है और किसानों को राहत देने के लिए अनेक योजनाएं लागू किया है। श्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी जिलों में भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और वितरण कार्य नियमानुसार सुचारू रूप से जारी है। मंत्री श्री नेताम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अद्यतन स्थिति और आगामी किश्त के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले लाभ की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस योजना से लाखों किसानों को सीधा लाभ पहुंच रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने न केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया, बल्कि सिंचाई कर माफ करने और बकाया बोनस भुगतान जैसे निर्णयों को भी प्राथमिकता दी। उन्होंने बताया कि बीते दो खरीफ सत्रों में किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की गई और 13 लाख किसानों को 3716 करोड़ रूपए की बोनस राशि दी गई।राज्य सरकार ने दो लाख से अधिक वन पट्टाधारी और 32 हजार से अधिक विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को भी योजना में शामिल कर लाभान्वित किया है। मंत्री ने प्रदेश के सभी किसानों से अपील की है कि वे 02 अगस्त को आयोजित पीएम किसान दिवस समारोह में सक्रिय रूप से सहभागी बनें। पेसवार्ता ने मंत्री श्री नेताम ने बताया कि कांकेर जिले में 38869.35 क्विंटल धान बीज का भण्डारण किया गया था, जिसमें से अब तक 34756.60 क्विंटल धान का वितरण किसानों को किया जा चुका है। इसी प्रकार 25568.13 मेट्रिक टन यूरिया खाद् भण्डारित किया गया है, जिसमें से 20525.87 मेट्रिक टन खाद् का वितरण किया जा चुका है तथा वर्तमान में जिले में 5042.27 मेट्रिक टन यूरिया खाद कांकेर जिले में उपलब्ध है। इसी प्रकार डीएपी खाद 7024.15 मेट्रिक टन भण्डारित किया गया है, जिसमें 6002.05 मेट्रिक टन का वितरण किया गया और वर्तमान में 1022.10 मेट्रिक टन खाद उपलब्ध है। एनपीके 9129.55 मेट्रिक टन भण्डारित किया गया था, जिसमें से 7216.73 मेट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है तथा 1912.82 मेट्रिक टन एनपीके जिले में अभी उपलब्ध है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 जिले में 75559 बीमित कृषक है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कांकेर जिले में 82395 किसानों को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में 0.2784 लाख हेक्टेयर रकबे के लिए बीमित किसानों की संख्या 17575 है।
——————–
02.आज साहित्य कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती कांकेर नगर के कायस्थ समाज भवन में पूरे धूमधाम से मनायी गयी। जिले भर से साहित्यकारों ने भाग लिया। इस पुण्य अवसर पर पांच काव्य संग्रह पुस्तकों का विमोचन किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार बहादुर लाल तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत सीईओ मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। नगर की ज्योतिष विदुषी एवं साहित्यकार,सर्जना महिमा साहित्य समिति की अध्यक्ष डॉ. गीता शर्मा उपस्थित हुयी। खंड शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद के साथ ही मीरा आर्ची,शिव श्रीवास्तव‚सुरेशचंद्र श्रीवास्तव‚राजेश शुक्ला‚सेवक निषाद‚ सहित बडी संख्या में कलमकार शामिल हुए।
——————–
03.सावन महोत्सव में सावन की परी रानी और महारानी आयोजन 2 अगस्त शनिवार को आयोजित होगी।
—सावन का महीना उत्सवों और उमंगों का प्रतीक होता है। इसी अवसर पर सृष्टि फाउंडेशन द्वारा सावन महोत्सव 2025 का आयोजन शनिवार 2 अगस्त 01 बजे से शहर के पुराना कम्युनिटी हॉल में “सावन की परी, रानी और महारानी” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य शहर की युवतियों एवं सभी महिलाओं में सांस्कृतिक चेतना, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक हरियाली से संबंधित गानों के साथ सावन के महीने में पवित्र हरे रंग आधारित वेशभूषा में पारंपरिक हरी पोशाकें पहनकर रैंप वॉक करते हुए अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व के साथ प्रश्नोत्तरी राउंड में अपने सामान्य जान का परिचय देना है । प्रतिभागियों में कुछ सावन से जुड़े नृत्य और गान तो कुछ महिलाएं कविता व शायरी के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दे सकते है।विशेष रूप से अनेक क्षेत्रों में अपने महत्वपूर्ण योगदान देना वाले निर्णायकों ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन पहनावे, आत्म-प्रस्तुति, रचनात्मकता और मंच पर प्रदर्शन के साथ उनके प्रश्नों के उत्तरों के आधार पर किया जाना है। अंत में विजेताओं को “सावन की परी”, “सावन की रानी” और “सावन की महारानी” की उपाधियाँ दी जाएंगी।इस आयोजन ने न केवल युवतियों को मंच देने का कार्य होगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव भी बढ़ाया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में युवतियों के लिए सावन की परी, महिलाओं के लिए दो श्रेणियों में सावन की रानी और वरिष्ठ महिलाओं के लिए सावन की महारानी की उपाधि रखी गई है।आयोजकों में ममता प्रसाद,विमी साहू,स्वाति पट्टवी, भावना हड़प,वर्षा पोया और कामेश्वरी साहू ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सावन महोत्सव के अंतिम पड़ाव में वॉयस ऑफ कांकेर का आयोजन भी रखा गया है जिसमें जिले से कोई भी इच्छुक प्रतिभागीयों को कराओके सिंगिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कम से कम एक दिन पहले अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
कार्यक्रम में सभी लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए आयोजकों से संपर्क कर पंजीयन करवाना अनिवार्य है।
——————–
04.जिला चिकित्सालय कांकेर में मरीजों से मिलने के लिए अब गेट पास टिकट
— शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध कोमलदेव चिकित्सालय कांकेर में मरीज से मिलने के लिए परिजनों को गेट पास टिकट जारी किया जाएगा, जो 04 अगस्त से प्रभावशील होगा। मरीज से परिजनों को मिलने का समय दोपहर 04 बजे से सायं 06 बजे निर्धारित की गई है। संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के लिए यह व्यवस्था एवं समय निर्धारित किया गया है।
——————–
05.पॉलिटेक्निक कांकेर में 07 दिवसीय छात्र प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ।
— कलेक्टर ने आज शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर में छात्रों के 07 दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें व्यापक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार कर विश्व पटल पर नाम रोशन करने के लिए आह्वान किया।कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासकीय क्षेत्र में रोजगार के अवसर सीमित है। साथ ही इंजीनियरिंग छात्रों को निजी क्षेत्रों में मिल रहे रोजगार के सुनहरे अवसर को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने अपने छात्र जीवन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय से बी.ए.एम.एस. की उपाधि ली, लेकिन कालान्तर में समाजसेवा में रूचि होने के कारण उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा सन् 2011 में उत्तीर्ण कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने। छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि इंजीयनिरिंग के क्षेत्र में नवाचार को अपनाते हुए एक अच्छे इंजीनियर बनें, साथ ही अपने लिए वृह्द स्तर पर उपलब्ध रोजगार की सम्भावनाओं और अवसरों को स्वीकार करें। कलेक्टर ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अवसरों का लाभ उठाने और एक उत्कृष्ट इंजीनियर बनने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी।प्रबोधन कार्यक्रम में शासकीय मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर श्री धीरज कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स दिए। उन्होंने एक अच्छे इंजीनियर के लिए भाषा के प्रस्तुतिकरण विषय पर प्रकाश डाला एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों से भलीभांति परिचित होने का आह्वान किया ताकि वे एक सफल इंजीनियर बन सकें। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने संस्था में बाउण्ड्रीवाल एवं नलकूप खनन के लिए सी.एस.आर. मद से त्वरित स्वीकित के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
——————–
06.‘‘पूना पर्रियान’’ (नई उड़ान) योजना संस्थान मूल्ला कैम्प से 35 युवा प्रतिभागियों का चयन। सिंगारभाट में 15 अगस्त से पूना पर्रियान प्रांरभ करने की योजना।
—कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की अभिनव पहल ‘‘पूना पर्रियान’’ के तहत जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र विकासखंड दुर्गकोंदल, कोयलीबेडा, अंतागढ, भानुप्रतापपुर क्षेत्र के ऐसे समस्त युवा एवं छात्रों जिसके लिए फिजिकल परीक्षा की आवश्यकता होती है, ऐसे युवाओं के लिए विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के ग्राम मूल्ला (चौगेल) में पूना पर्रियान (नई उड़ान) संस्था का प्रारंभ किया गया है। प्रथम चरण में स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से चयनित छात्र नियमित रूप से उपस्थित होकर शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। योजना को प्रारंभ हुए अभी पांच माह में ही इसका सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने बताया कि पूना पर्रियान भानुप्रतापपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं में से अग्निवीर के लिए 07 छात्रों ने लिखित परीक्षा पास किए हैं। इसी प्रकार से छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 12 प्रतिभागियों ने फिजिकल उत्तीर्ण किया है। एसएससी के माध्यम से 05 छात्र लिखित परीक्षा उत्तीर्ण तथा 01 छात्रा बीएसएफ के लिए फिजिकल पास किया है। 10 छात्रों ने नगर सेना के लिए लिखित परीक्षा दिए हैं जिसका रिजल्ट अभी नहीं आया है। इस प्रकार से इस कैम्प से 35 युवा छात्र-छात्राओं ने अपनी योग्यता साबित करते हुए सफलता की ओर अग्रसर है। यदि इन छात्रों को रोजगार की प्राप्ति होगी तो वे अपने परिवार का अच्छा से भरण पोषण कर सकेंगे, जिससे उनके पारिवार की स्थिति एवं जीवन स्तर में सुधार होगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अभिनव पहल पर भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम मूल्ला (चौगेल) में बंद पडे़ बीएसएफ कैम्प का जीर्णोद्धार कर 28 फरवरी 2025 से पूना पर्रियान (नई उड़ान) योजना का प्रारंभ किया गया है। जो युवा, छात्र अग्निवीर, बीएसएफ, पुलिस, सेना, वन रक्षक, फायर ब्रिगेड गार्ड की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश कुमार मंडावी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवा, छात्रों को योग्य प्रशिक्षकों के माध्यम से इन्हें अच्छी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ-साथ बच्चों के मेंटल एबिलिटी की भी तैयारी कराई जा रही है, जिसके सुखद परिणाम अब देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह जिले में चल रहे नवाचारों की समीक्षा की जा रही है, जिससे पालकों की मांग के अनुरूप जिला मुख्यालय कांकेर में पूना पर्रियान (नई उड़ान) योजना का शुभारंभ 15 अगस्त को करने की योजना बनाई गई है। जिला मुख्यालय कांकेर में भी छात्रों को सम्पूर्ण फिजिकल की तैयारी के साथ-साथ मेंटल एबिलिटी की भी तैयारी कराई जाएगी। युवाओं को प्रारंभ से ही सामान्य फिजिकल के साथ हॉर्स राईडिंग, योग, स्वीमिंग व अन्य फिजिकल की तैयारी भी कराई जाएगी। भविष्य में जिला स्तर पर सेना भर्ती कैम्प व पुलिस भर्ती कैम्प का आयोजन करने की भी कार्ययोजना है। पूना पर्रियान शाखा कांकेर वृहद खेल मैदान सिंगारभाट कांकेर में काराया जाएगा। इसके लिए इच्छुक छात्रों का पंजीयन प्रारंभ किया जा रहा है। इन बच्चों का फिजिकल हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट विशेषज्ञों द्वारा आयोजित किया जाएगा, इसमें जिले के विकासखण्ड कांकेर, नरहरपुर, चारामा के साथ-साथ अन्य विकासखण्ड के छात्र भी https:// forms. Gle/TGuNGmgibbsGT9z8 लिंक या बार कोड के माध्यम से भी भाग ले सकते हैं।
——————–
07.जिला कार्यालय में नियमित रूप से किया जाता है सामूहिक राष्ट्रगान।
— राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न कार्यालयों में नियमित रूप से राष्ट्रगान के साथ कार्यालयीन दायित्वों की शुरूआत की जाती है। इसी क्रम में आज सुबह 10 बजे कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की उपस्थिति में जिला कार्यालय परिसर में स्थित कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
——————–
08. कांकेर याद ए रफ़ी कार्यक्रम में कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सरस्वती वंदना से हुई शुरुवात सरस्वती कला मंच कांकेर द्वारा स्व. मोहम्मद रफी की स्मृति में गायन प्रतियोगिता । कृषि उपज मंडी परिसर में हो रहा है‚आयोजन। मोहन राव सेनापति का विशेष योगदान। प्रतिभागियों को दिए जाएंगे प्रथम‚द्वितीय‚तृतीय पुरस्कार।
——————–
09.शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में अवैध गतिविधियों में संलिप्त 12 आरोपीगणों पर सख्त कार्यवाही।
—मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ.ब.कांकेर आई.के. एलिसेला(भा.पु.से.) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा एवं अनु. अधिकारी पुलिस श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में शहर में दिन में पैदल, बाईक गस्त एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिग बढ़ाकर नशेड़ी, गजेडियो,नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले असामाजिक तत्वो पर सतत् निगरानी रखने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश पर शहर में निरन्तर पुलिसिंग गस्त कार्यवाही कर असमाजिक तत्वों एवं अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस थाना कांकेर द्वारा लगातार नागरिकों से संपर्क स्थापित कर शहर के कड़ी सुरक्षा के दौरान दिनांक 30.07.2025 को जरिये मोबाईल फोन के सूचना पर शहर के मोहल्लों भंडारीपारा, मनकेशरी, गोविन्दपुर, आमापारा भवानी चैंक, संजय नगर, एम.जी.वार्ड एवं टिकरापारा में सूचना पर एक्शन लेकर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर रेड कार्यवाही कर आरोपीगण 1.कमलेश पटेल पिता सखाराम पटेल उम्र 39 वर्ष पता मनकेशरी कांकेर 2. रामस्वरूप यादव पिता राम गोपाल यादव उम्र 50 वर्ष पता मनकेशरी कांकेर 3.गिरधारी प्रधान पिता स्व. राम प्रसाद उम्र 38 वर्ष पता भंडारीपारा कांकेर 4. बबलू शोरी पिता राम साय सोरी उम्र 20 वर्ष पता अघननगर कांकेर 5. विमल दुबे पिता मंगल दुबे उम्र 26 वर्ष पता अघननगर कांकेर 6. रोहन पोया पिता रमेश पोया उम्र 23 वर्ष पता ग्राम डुमाली कांकेर 7. दीपचंद देवांगन पिता रामजी देवांगन उम्र 22 वर्ष पता ग्राम सरंगपाल 8. नितेश सिन्हा पिता जालीन्धर उम्र 19 वर्ष ग्राम सरंगपाल कंाकेर 9.आवेश रजा पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 26 वर्ष पता लट्टीपारा कांकेर 10.उमन कावड़े पिता गज्जू कावड़े उम्र 18 वर्ष पता शांतिनगर कांकेर 11. शिव कुमार रिगरी पिता स्व. विनोद रिगरी उम्र 42 वर्ष पता ठेलकाबोड़ एवं 12. लव नेताम पिता अमृत नेताम उम्र 26 वर्ष पता झुनियापारा कांकेर के विरूद्ध अपराध धारा सदर का कृत्य करने पर वजह सबूत गिरफ्तार कर पृथक-पृथक शराबियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, जुआड़ियों के विरूद्ध जुआ प्रतिशेध अधि.2022 एवं असमाजिक तत्वों नशेड़ी, गंजेड़ीयों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान कार्यपालिक दण्डाधिकारी कांकेर के समक्ष पेश किया गया। उक्त अनावेदकगण के विरूद्ध जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल कांकेर दाखिल किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, उप निरी. मनोरथ जोशी, उप निरी. रामेश्वर चतुर्वेदी, सउनि वेदन सलामे, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश कृषान, आरक्षक राकेश बघेल एवं थाना कांकेर पेट्रोलिंग टीम आरक्षक अरूण मंडावी, लक्ष्मीनारायण सोरी का अहम भूमिका रहा है ।
——————–
10.सेवानिवृत्त पुुलिस अधिकारी/कर्मचारी को विदाई दी गई।
—31.07.2025 को जिला कांकेर में पदस्थ सुनील कुमार ढाबरे उप निरीक्षक एवं श्रीमती सुरेखा नेताम महिला प्रधान आरक्षक के सेवानिवृत्त होने पर उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में विदाई दी गई। सुनील कुमार ढाबरे जिला दन्तेवाड़ा में दिनांक 19.11.1991 को आरक्षक के पद पर नियुक्त होकर दिनांक 29.06.2005 को आरक्षक से प्रधान आरक्षक, दिनांक 14.12.2009 को प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक एवं दिनांक 09.06.2021 को सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुयेे। इस दौरान जिला दन्तेवाड़ा,सुकमा बीजापुर एवं कांकेर के नक्सल प्रभावित थाना भद्राकाली,किस्टाराम,गोलापल्ली,एर्राबोर,पोलमपल्ली के साथ-साथ थाना गीदम यातायात कांकेर में अपनी सेवायें दी। श्रीमती सुरेखा नेताम महिला प्रधान आरक्षक जिला बीजापुर में दिनांक 18.08.2004 को आरक्षक के पद पर नियुक्त होकर दिनांक 17.12.2021 को प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत हुई। इस दौरान जिला बीजापुर एवं कांकेर में अपनी सेवायें दी। इस अवसर पर श्री आई.के. एलिसेला (भा०पु०से०) उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा सुनील कुमार ढाबरे एवं श्रीमती सुरेखा नेताम के सेवाकाल पर प्रकाश डालते हुये,उनके द्वारा पुलिस विभाग में किये गये कार्यो की सराहना किये। सेवानिवृत्त पश्चात अपने अनुभव का लाभ समाज को देने प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये,प्रतीक चिन्ह,शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुनील कुमार ढाबेर, श्रीमती सुरेखा नेताम के परिवारजन एवम श्री आकाश श्रीमाल (भा०पु०से०) अति0 पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर,श्री दिनेश कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर,सुश्री विंकेश्वरी पिन्दे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांकेर,डॉ.मेखलेन्द्र प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक (बस्तर फाईटर) कांकेर, गोविंद वर्मा रक्षित निरीक्षक कांकेर एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
——————–
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-