
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
30 जुलाई 2025 बुधवार
✍️मनोज जायसवाल
——————–
संपादकीय
दिखावे की कैसी दूनिया !
सचमुच कभी कभी ऐसा लगता है दिखावा भी जरूरी हो गया है। आप अच्छे भले क्यों न हो लक्जरी बसों में यात्रा कर रहे हों तो एक अदद सा कंडक्टर भी आपसे मुंहजबानी लगाना नहीं चुकता। शांत एवं चुपचाप नीचे सामान्य से जुते दिखायी दें तो उसकी नजर में शायद कमजोरी का एहसास होता है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं होता और एक नहीं कई दफा तो ऐसे कंडक्टरों को गाली तो क्या थप्पड़ भी पड़ते ही रहते हैं। औकात से बढ़कर अनर्गल व्यवहार करें तो उनको और क्या सजा मिलेगी। ऐसा ही सरकारी आफिसों का भी है जहां काम कराने जाओ तो परिधान से ही अधिकारी अंदाजा लगा कर दबावपूर्ण व्यवहार करने लगता है इस गलतफहमी की सजा भी कई दफा मिली है। सबसे महत्वपूर्ण बात यहां यह बता दें कि इसमें से जो भी हो उन्हें भी सजा मिली है और किसी को नहीं मिली होगी तो गलत व्यवहार की सजा आगे के सफर में कहीं न कहीं मिल जाती है।परिधान के साथ कई लोग नीचे जुते से लेकर सामने वाले के आज कल तो मोबाईल सेट तक को ध्यान दिया जाता है। पहले के सामान्य मोबाईल सेट रखे हों उसे आज के एंडृाइड के जमाने में पिछड़ा समझा जाने लगा है। शायद यही कारण है कि सामान्य मोबाईल सेट में सुविधा के बाद भी जमाने के साथ चलना है करके एंडाईड सेट रखा जाने लगा है। इतना ही नहीं अब तो एपल का जमाना है‚मोबाईल के पीछे से ही जेब से सामने वाला अहसास करता है कि ये बडा आदमी है। यही हाल अब सोशल मीडिया का भी हो गया है मित्रों के बीच कभी बात निकलने पर फेस बुक,टवीटर,वाटृस एप एकाउंट की बात खुलती है और जिस मित्रों के पास ये सब नहीं उन्हें पिछड़ा समझा जाने लगा है। इन्हें भी सजा मिली है जब सामान्य ज्ञान के पर्चे या डिबेट होती है तब सोशल मीडिया वाला जवाब नहीं दे पाता जबकि सामान्य व्यक्ति जवाब दे जाता है तब आगे होने की पोल खुल जाती है।प्रशासनिक स्तर पर कभी सिविल डृेस में अधिकारी शापिंग के लिए या मार्निंग वाक से जब लोगों से चाय के ठेले या पान ठेले के पास सरोकार होते हैं तो पता चलता कि धरातल में आम बेबस इंसान किस तरह तंत्र की कमियों के चलते त्रस्त चल रहे हैं। आज के रोजमर्रा और व्यस्ततम जीवनचर्या में भला कौन अधिकारियों को अपना वेश बदलकर आम लोगों के सरोकार की खातिर इतना सब कुछ करने की सुझे। उन्हें अपने से फुर्सत मिले तब ना!
दिखावे की दूनियां में कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनकी क्या औकात है? क्या कर लेगा? एक आम आदमी के पास जितना अधिकार है वह अन्य के पास नहीं, बर्शतें वह पूरी तरह जागरूक हो और अंतिम समय तक दम न तोड़ते हुए किसी भी विषय पर अपनी लड़ाई जारी रखे। अन्याय के प्रति सभी को लडना चाहिए चाहे उनकी आर्थिक हालात कमजोर क्यों ना हो एक दिन सत्य की ही जीत होगी।
✍🏻मनोज जायसवाल
——————–
01.जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी से मिलेगा पिछड़े वर्ग को न्याय -नरेंद्र यादव
—कांग्रेस नेता एवं गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य नरेंद्र यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अब पिछड़े वर्ग को छलना बंद करें क्योंकि पिछड़ा वर्ग अब जाग चुका है और वह जानता है की उनको न्याय केवल कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी के जातिगत जनगणना और जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी एवं आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत के बंधन से मुक्त करने के कॉन्सेप्ट से मिलेगा। सभी जानते है की मोदी सरकार जनगणना को लगातार टालते आ रही थी और जातिगत जनगणना के विरोध में थीं लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूरे देश में जातिगत जनगणना के लिए माहौल बनाने के बाद मजबूरन दबाव में मोदी सरकार को झुकना पड़ा और अब जातिगत जनगणना का रास्ता साफ हुआ है। अब कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी की लड़ाई पिछड़े वर्ग को उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण दिलाने का है जिसमे सबसे बड़ी बाधा आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा है कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी की सोच है कि आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को हटाकर एस टी एस सी और ओबीसी को उनकी आबादी के हिसाब से पूरे देश में आरक्षण मिले। भारतीय जनता पार्टी अगर सच्चे में पिछड़े वर्ग की हितैषी है तो जातिगत जनगणना करवा कर आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को खत्म कर जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी के तहत आरक्षण लागू करे।यादव ने आगे कहा की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण के संबंध में जो विधेयक विधानसभा से पारित किया गया था वह राजभवन में आज तक किसके कारण से रुका हुआ है सब जानते हैं अगर भाजपा की नियत साफ है तो राजभवन में लंबित विधेयक को तुरत पास कराए। हम सभी जानते है की विधेयक राजभवन में लंबित होने के कारण पिछले पंचायत और नगरी निकाय चुनाव में ओबीसी समाज को भारी नुकसान उठाना पड़ा और कहीं कहीं तो आरक्षण शून्य हो गया । एक ओर पिछड़ा वर्ग द्वारा अपने लंबित मांगो को लेकर सरकार से लेकर राज्यपाल तक कई बार ज्ञापन पे ज्ञापन दिया जा चुका है,और कई सभा व आंदोलन के जरिए सरकार को चेताया गया है । लेकिन भाजपा सरकार द्वारा अभी तक कुछ पहल नहीं किया गया और दूसरी और पिछड़े वर्ग का संभागीय सम्मेलन में पिछड़े वर्ग का हितैषी होने का ढोंग कर रहे है।की उतनी हिस्सेदारी से मिलेगा पिछड़े वर्ग को न्याय !
——————–
02.स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिव्यांग बच्चों का ऑकलन शिविर प्रथम चरण का आयोजन आज चारामा बीआरसी भवन में रखा गया था,जिसमें दिव्यांगजनों ने सुविधा का लाभ लिया। हर शारीरिक व्याधि के विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद रहे। प्रभारी रामकमल सुखदेवे बीआरसी थे। इसी तरह शिविर 31 को दुर्गूकोंदल, 05 अगस्त बीआरसी कार्यालय नरहरपुर, 06 अगस्त को बीआरसी कार्यालय भानुप्रतापपुर, 08 अगस्त को बीआरसी कार्यालय पखांजूर में आयोजित है।
चित्र—बीआरसी चारामा में दिव्यांग प्रमाण पत्र की सुविधा का लाभ लेते दिव्यांगजन।
——————–
03.शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 01 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित।
—नगरपालिका परिषद कांकेर अंतर्गत आमापारा, माहुरबंदपारा, कंकालीनपारा, शीतलापारा और भंडारीपारा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन किये जाने हेतु 01 अगस्त तक जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट कांकेर में आवेदन आमंत्रित किया गया है। खाद्य अधिकारी कांकेर ने बताया कि उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह (जिसका पंजीयन तीन माह पूर्व का हो), वन सुरक्षा समिति एवं अन्य पंजीकृत सहकारी समिति (छ.ग. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1980 के तहत पंजीकृत) समिति आवेदन कर सकते हैं। उन्हांने बताया कि किसी संस्था, समूह को 02 से अधिक दुकान आबंटन की पात्रता नहीं है। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरकर बैंक खाता, जमा राशि की जानकारी की छायाप्रति, पंजीयन की छायाप्रति, संचालक मण्डल, संस्था का दुकान संबंधी सहमति प्रस्ताव जिला कार्यालय खाद्य शाखा में उक्त तिथि को अपरान्ह 12 बजे तक जमा कर सकते हैं।
——————–
04.कलेक्ट्रेट परिसर एवं आसपास के परिधि में धारा-163 लागू। धरना, प्रदर्शन, सभा, रैली, जुलूस, नारेबाजी इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित।
— कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के धारा 163 (1) (2) के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर तथा परिसर के आसपास 200 मीटर की परिधि में लोक शांति एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 01 अगस्त से 30 अक्टूबर 2025 तक कुल 90 दिवस की अवधि के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इस अवधि के दौरान कलेक्टर परिसर एवं परिसर की आसपास के 200 मीटर के दूरी को धरना, प्रदर्शन, सभा, रैली, जुलूस, नारेबाजी इत्यादि के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
————-
विशेष-
कांकेर नगर में कल 31जुलाई पर गतिविधियां
– कल अप. 3 बजे साहित्यिक मंच द्वारा साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती का आयोजन।
-कल नगर की सरस्वती कला मंच द्वारा पार्श्व गायक स्व.मोहम्मद रफी की स्मृति में गायन प्रतियोगिता का आयोजन कृषि उपज मंडी में रात्रि में आयोजित है। गौरतलब है कि इस आयोजन के लिए गायन प्रतियोगिता के लिए 54 प्रतिभागियों ने आडिशन दिया था,जिसमें से 32 का चयन हुआ है। पुरस्कार की व्यवस्था रखी गई है।
————-
05.एकलव्य आवासीय विद्यालयों में रिक्त सीटों पर लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश मेरिट के आधार पर चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी।
—जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 7वीं, 8वीं और कक्षा 9वीं में रिक्त सीटों पर लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। उक्त प्रवेश चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची के आधार पर चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है, जिसका अवलोकन जिले के सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों तथा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर में किया जा सकता है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कांकेर ने कहा है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में रिक्त सीटों पर लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थी संबंधित एकलव्य विद्यालय में 04 अगस्त तक समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लिए जाने पर प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर प्रदान किया जाएगा।
——————–
06.संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन 31 जुलाई को।
— नीति आयोग, आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत के सभा कक्ष में 31 जुलाई को अपरान्ह 02 बजे से ’‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह’’ का आयोजन किया गया है। कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने उक्त कार्यक्रम में संबंधित विभागीय अधिकारियों को अनिवार्यतः उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है।
——————–
07.किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी होने पर मनाया जाएगा ‘पीएम किसान दिवस’।
—प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 02 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 20वीं किश्त की राशि पात्र किसानों के खाते में अंतरित की जाएगी, जिसका प्रसारण वेब कास्ट के माध्यम से किया जाना है, भारत सरकार द्वारा उक्त दिवस को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उप संचालक कृषि ने बताया कि इसके तहत जिला एवं विकासखण्ड स्तर कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र, मंडी एवं कृषि विभाग के समन्वय से आयोजित किया जाएगा। साथ ही जनप्रतिनिधियों, कृषि वैज्ञानिकों तथा पुरस्कृत किसानों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा पंचायत एवं क्षेत्रीय सेवा सहकारी समिति में सरपंच, पंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रगतिशील कृषकों को आमंत्रित किए जाएंगे।
——————–
08.प्रयोगशाला परिचारक के लिखित भर्ती परीक्षा 03 अगस्त को। जिले के 24 परीक्षा केन्द्रों में 5534 परीक्षार्थी होंगे शामिल, नोडल अधिकारी नियुक्त।
—छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक (चतुर्थ श्रेणी) के रिक्त पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा रविवार 03 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले के लगभग 5534 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त परीक्षा हेतु जिले में 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही रोड अलबेलापारा कांकेर, शासकीय विष्णु प्रसाद शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा, शासकीय महिला आईटीआई कांकेर, शासकीय जिला शिक्षा संस्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र (डाईट) कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट और शासकीय कन्या छात्रावास हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट शामिल है। इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल कांकेर, शासकीय कन्या हाई स्कूल मांझापारा कांकेर, शासकीय हाई स्कूल शीतलापारा, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ईच्छापुर, कृषि कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर सिंगारभाट कांकेर, शासकीय हाई स्कूल बरदेभाठा, जुपिटर पब्लिक स्कूल माहुरबंदपारा कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आतुरगांव, जेपी इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिदेसर, शासकीय हाई स्कूल माकड़ी, शासकीय आईटीआई माकड़ी तथा शासकीय हाई स्कूल डुमाली को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
——————–
09.जिले के लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों के साथ इंडस्ट्रीज एवं बैंकर्स मीट का आयोजन। 01 अगस्त को सिटी सेंटर मॉल में।
—भारत सरकार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय द्वारा सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों की कार्य क्षमता को सुदृढ़ करने, आत्मनिर्भर बनाने, वित्तीय समाधान, सतत विकास तथा समय से एमएसएमई सेक्टर के उन्नयन हेतु ‘‘रेजिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस’’ योजना लागू की गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने जानकारी दी है कि जिले में उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु 01 अगस्त को सुबह 10 बजे सिटी सेंटर मॉल के द्वितीय तल के सभाकक्ष में उद्यमियों के साथ इंडस्ट्रीज एवं बैंकर्स मीट का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम हेतु इच्छुक उद्यमी निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर से सम्पर्क कर सकते हैं।
——————–
10.आत्मा प्रबंधन कमेटी की बैठक कृषि विभाग में आयोजित।
—कृषि विभाग के एक्सटेंशन रिफॉर्म्स आत्मा योजनान्तर्गत आत्मा प्रबंधन कमेटी का बैठक आयोजित किया गया। उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार कोमरा द्वारा आत्मा योजना के मुख्य गतिविधियों जैसे प्रशिक्षण, शैक्षणिक भ्रमण, प्रदर्शन, किसान गोष्ठी, कृषक अभिरूचि समूह का गठन तथा खाद्य सुरक्षा समूह के बारे में बताया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आत्मा) सह उप संचालक कृषि ने जानकारी दिया है कि आत्मा योजनांतर्गत खरीफ फसल प्रदर्शन हेतु रागी उड़द मूंग बीजए पशुपालन विभाग से मुर्गीपालन हेतु मुर्गी, रेशमपालन से कृमिपालन, मछलीपालन विभाग से सीड्स प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है। राज्य के अंदर शैक्षणिक भ्रमण प्रशिक्षण- 728, राज्य के बाहर- 238, जिले के अंदर- 1456 कृषकों को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर आत्मा प्रबंधन कमेटी के सदस्य कृषि विज्ञान केंद्र से बीरबल साहू, पशुपालन विभाग के उप संचालक सत्यम मिश्रा एवं एस.आर. चंद्रकार, मत्स्य पालन से बिन्दुराम नेताम, रेशम पालन से श्रीमती वेणी कश्यप, उद्यानिकी विभाग से एम.एस. ठाकरे, अनिल जांगडे, श्री सुधीर दादोरिया सहायक संचालक कृषि, कु. संगीता राय डी.पी.डी., देवेन्द्र कुंजाम एवं सलमान खान ए.टी.एम. उपस्थित रहे।
——————–
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-